आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए जल्द शुरू होंगी भर्तियां


आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए जल्द शुरू होंगी भर्तियां

डीएलएड : दो वर्षीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम हेतु अब तक 27 हजार पंजीकरण और 13 हजार आवेदन। 

डीएलएड दो वर्षीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम हेतु अब तक 27 हजार पंजीकरण और 13 हजार आवेदन।

सीएम योगी स्कूल चलो अभियान में होंगे शामिल, किसी भी स्कूल का कर सकते हैं औचक निरीक्षण

सीएम योगी स्कूल चलो अभियान में होंगे शामिल, किसी भी स्कूल का कर सकते हैं औचक निरीक्षण, एक जुलाई से शारदा के तहत आयोजित कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधि करेंगे प्रतिभाग।

कक्षाओं में रुचिकर व प्रशिक्षण में विभाजित होगा पाठ्यक्रम,  6 ,7, 8 के पाठ्यक्रम में जुड़ेंगे लर्निंग आउटकम, डीएलएड में सेमेस्टरवार पाठ्यक्रम विभाजन के निर्देश। 

कक्षाओं में रुचिकर व प्रशिक्षण में विभाजित होगा पाठ्यक्रम, 6 से 8 के पाठ्यक्रम में जुड़ेंगे लर्निंग आउटकम, डीएलएड में सेमेस्टरवार पाठ्यक्रम विभाजन के निर्देश।

Watch “उत्तर प्रदेश शिक्षक स्थानांतरण : शासन को भेजा प्रस्ताव, जाने कौन ले पायेगा मन चाही जगह ट्रांसफर” on YouTube

डाक्टर महेंद्र देव जी को मिला अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) प्रयागराज का प्रभार ।

डाक्टर महेंद्र देव जी को मिला अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) प्रयागराज का प्रभार ।

शिक्षकों का समायोजन वेबसाइट पर जारी करने का दिया आदेश

प्रयागराज: शिक्षकों की कमी बच्चों की पढ़ाई में आड़े न आए उसके मद्देनजर बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में समायोजन के आदेश हुए हैं। पूरा जोर परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर करके पठन-पाठन दुरुस्त करने पर है। समायोजन को लेकर अभी तक हुए कार्यो का ब्योरा विद्यालयवार छात्रों की वास्तविक उपस्थिति के साथ परिषद की वेबसाइट में अपलोड करने का फरमान जारी हुआ है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने प्रदेश के समस्त बीएसए को समायोजन का ब्योरा वेबसाइट में अपलोड करने के साथ सारी सूचना ई-मेल के जरिए 28 जून शुक्रवार की शाम चार बजे तक परिषद कार्यालय को भेजने का निर्देश दिया है। कहीं बच्चों की संख्या के अनुरूप शिक्षक कम होते हैं। कहीं शिक्षकों की संख्या बच्चों के अनुपात में अधिक होती है। पढ़ाई पटरी पर नहीं आ पाती। मौजूदा शिक्षा सत्र में यह गड़बड़ी दूर करने के लिए शिक्षकों के समायोजन का काम तेजी से किया जा रहा है। इसके लिए 17 जून को शासन का आदेश हुआ है। समायोजन कार्य 15 जुलाई तक पूरा करने का लक्ष्य है। परिषद की सचिव रूबी सिंह ने गुरुवार को आदेश जारी किया है।

बीएड की बची 81 हजार सीटों के लिए जमा होगी पूरी फीस

बरेली : बीएड में प्रवेश के लिए दो राउंड की काउंसिलिंग पूरी हो चुकी है। शुक्रवार से पूल काउंसिलिंग के पंजीकरण शुरू होंगे। अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन करते समय ही बीएड की पूरी फीस 52 हजार रुपये जमा करनी होगी। बीएड के दो चरणों में 1.32 लाख सीटों पर प्रवेश हो चुके हैं। प्रदेश में अभी 81 हजार सीटें खाली हैं, जिन्हें पूल काउंसिलिंग से भरने की प्रक्रिया चलेगी। प्रवेश परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी इसमें भाग लेंगे। काउंसिलिंग के पंजीकरण शुक्रवार-28 जून से एक जुलाई तक होंगे। तीन, चार और पांच जुलाई तक अभ्यर्थियों को कॉलेज च्वाइस का मौका दिया जाएगा। अभ्यर्थी जो कॉलेज चुनेंगे उन कॉलेजों में उन्हें रिक्त सीटों पर रैंक के आधार पर प्रवेश मिलेगा। छह जुलाई को आवंटित सीटों पर प्रवेश की अंतिम सूची घोषित की जाएगी। बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने किया था। राज्य प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो. बीआर कुकरेती ने बताया कि पूल काउंसिलिंग के लिए शुक्रवार से पंजीकरण होंगे।

स्थानांतरण की सुस्त प्रक्रिया से शिक्षक खफा

प्रयागराज : अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में स्थानांतरण की सुस्त प्रक्रिया से शिक्षक खफा हैं। उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चेतनारायण गुट) का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक से मिला। नेतृत्व कर रहे संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष महेश चंद्र यादव ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप शिक्षकों व प्रधानाचार्यो का स्थानांतरण नहीं किया जा रहा है।