शिक्षकों का तबादला, समायोजन 28 से

शिक्षकों का तबादला, समायोजन 28 से


शिक्षक / शिक्षिकाओं द्वारा पदोन्नति पोर्टल पर लॉगिन करने हेतु यहाँ क्लिक करें 👆

प्रयागराज। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के जिले के अंदर तबादले व समायोजन की प्रक्रिया 28 अप्रैल से शुरू होगी। इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को तीन अप्रैल को पत्र लिखा है। विभाग ने इसकी समयसारिणी पूर्व ही जारी कर दी थी। मजे की बात यह है कि 2022-23 सत्र के तबादले व समायोजन की प्रक्रिया 2023-24 सत्र शुरू होने के बाद शुरू की जा रही है।

जिले के अंदर तबादले की अब भी बाट जोह रहे बेसिक शिक्षक, माह भर बाद भी नहीं खुला ट्रांसफर पोर्टल

जिले के अंदर तबादले की अब भी बाट जोह रहे बेसिक शिक्षक, माह भर बाद भी नहीं खुला ट्रांसफर पोर्टल

27 जुलाई को आया था शासनादेश, 10 दिन बाद खुलना था पोर्टल


👉 देखें आदेश

👉 बेसिक शिक्षकों के जिले के अंदर समायोजन / तबादले की प्रक्रिया 10 दिन में होगी शुरू


जिले के अंदर तबादले की बाट जोह रहे शिक्षकों का इंतजार बढ़ता जा रहा है। 27 जुलाई को आए शासनादेश में 10 दिन बाद स्थानांतरण का पोर्टल खोला जाना था। लगभग माह भर बाद भी पोर्टल नहीं खुला है। करीब सात साल से जिले के अंदर शिक्षकों के स्थानांतरण प्रक्रिया नहीं हुई।

शासन स्तर से 27 जुलाई को जनपद के अंदर स्थानांतरण और समायोजन का आदेश आया था। इसमें निशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के मानक के अनुसार प्रत्येक विद्यालयों में शिक्षक छात्र अनुपात सुनिश्चित करने के लिए सरप्लस शिक्षकों को आवश्यकता वाले विद्यालयों में समायोजित करना और शिक्षकों का ब्लॉक से ब्लॉक में स्थानातरण किया जाना था।


छात्र शिक्षक अनुपात के लिए 30 अप्रैल 2022 को छात्र संख्याको आधार मानकर ही यह संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन किए जाने के निर्देश थे। इसके अनुसार शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन लेकर उनको भाराक के अनुसार प्राथमिकता दी जानी थी। इसी क्रम में शिक्षकों के विवरण मानव संपदा पोर्टल पर संशोधित भी किए जाने की प्रक्रिया अपनाई गई थी।


ऑनलाइन आवेदन के लिए एनआईसी पर 10 कार्य दिवसों के अंदर पोर्टल खुलने का स्पष्ट आदेश था लेकिन एक माह होने को है, अभी तक पोर्टल का कुछ अता-पता नहीं है। इससे शिक्षकों में नाराजगी भी है।

अंत: जनपदीय स्थानांतरण – तबादला चाहने वाले शिक्षकों के लिए झटका, अंत: जनपदीय स्थानांतरण पर लगी रोक

तबादला चाहने वाले शिक्षकों के लिए झटका, अंत: जनपदीय स्थानांतरण पर लगी रोक


लखनऊ : शिक्षकों के जिले के अंदर तबादलों में अभी थोड़ा समय लगेगा। इससे पहले 68500 शिक्षक भर्ती के 4000 शिक्षकों को तैनाती के बाद ही तबादले की वेबसाइट खोली जाएगी। स्कूल में जिस शिक्षक की वजह से आरटीई का मानक गड़बड़ हुआ होगा उसे ही तबादले के लिए चुना जाएगा।

शिक्षकों के जिले के अंदर तबादले किए जाने हैं। ये चार हजार शिक्षक अपने तैनाती वाले जिले में कार्यभार ग्रहण करेंगे और इनका डाटा मानव संपदा पोर्टल पर अपडेट होगा। इसके बाद ही स्कूलों में रिक्तियों की संख्या स्पष्ट होगी।
68500 सहायक अध्यापक भर्ती के तहत चयनित लगभग 4000 (मेरिटोरियस रिजर्व कैटेगरी-एमआरसी) शिक्षकों को हाईकोर्ट के आदेश पर मनचाहे जिले आवंटित किए गए हैं। जब ये अपना कार्यभार ग्रहण कर लेंगे इसके बाद ही तबादले किए जाएंगे।

पहले चरण में मई में 2908 शिक्षकों को तैनाती दी गई और दूसरे चरण में जुलाई में 1024 शिक्षकों को मनचाहा जिला आवंटित किया गया। दरअसल, इस भर्ती में मेरिट में ऊपर आए शिक्षकों को दूरदराज का जिला मिला और कम मेरिट वालों को उनके गृह जनपद या पसंदीदा जिले में तैनाती दी गई।

जिस ब्लॉक में पढ़ा रहे वहीं होगा शिक्षकों का समायोजन , ब्लॉक बदलने का सपना टूटा, तैयारी शुरू

जिस ब्लॉक में पढ़ा रहे वहीं होगा शिक्षकों का समायोजन , ब्लॉक बदलने का सपना टूटा, तैयारी शुरू

बुलन्दशहर : शिक्षकों के समायोजन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। शासन से इस बार के समायोजन में शिक्षकों को राहत भी दी है। समायोजन दूसरे ब्लॉक में नहीं होगा जिस ब्लॉक में वह पढ़ा रहे हैं उसी ब्लॉक के दूसरे स्कूलों में उनका समायोजन होगा। स्कूल महानिदेशक ने इसके लिए बीएसए को आदेश जारी कर दिए हैं। विभाग द्वारा अब समायोजन संबंधित विसंगतियों को दूर किया जा रहा है।

बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ा रहे शिक्षकों का शासन के आदेश पर समायोजन होना है। स्कूल महानिदेशक के आदेश आने के बाद विभाग द्वारा तैयारियों को शुरू कर दिया है। समायोजन में सरप्लस शिक्षकों को एकल स्कूलों में भेजा जाएगा, यानि छात्र व शिक्षक के अनुपात को देखते हुए अब शिक्षकों को समायोजित किया जाएगा। शासन ने समायोजन में शिक्षकों को एक बड़ी राहत दी है। बताया गया कि समायोजन ब्लॉक से ब्लॉक में होगा और यदि उस ब्लॉक में जगह नहीं होगी तो फिर शिक्षक को दूसरे ब्लॉक में भेजा जाएगा। समायोजन मानव संपदा पोर्टल से सीधा ऑनलाइन होगा विभाग के पास समायोजित शिक्षकों की सूची आएगी। स्कूल महानिदेशक ने एक और आदेश जारी शिक्षकों की विसंगतियों को दूर करने के लिए कहा है, इसमें छात्र संख्या, विषयवार स्कूलों में शिक्षक, गणित एवं विज्ञान के शिक्षक तो नहीं हट रहे हैं आदि बिंदुओं पर पूरी रिपोर्ट देखने के बाद विभाग सबसे पहले विसंगितयों को दूर करेगा, कितने शिक्षक सरप्लस हैं इसकी पूरी रिपोर्ट वहीं से निकलेगी।

ब्लॉक बदलने का सपना टूटा

समायोजन में शिक्षक ब्लॉक बदलना चाहते थे, मगर काफी शिक्षकों का ब्लॉक बदलने का सपना टूट गया है। सबसे ज्यादा मारा-मारी, सिकंदराबाद, बीबीनगर, गुलावठी, बुलंदशहर में है, दूर-दराज ब्लॉक के शिक्षक यहां आने चाहते थे, मगर अब ब्लॉक से ब्लॉक में समायोजन होगा तो इन शिक्षकों के हाथ निराशा लगी है। दानपुर, अरनियां, ऊंचागांव, पहासू, डिबाई व अनूपशहर से शिक्षक अपना ब्लॉक बदलकर जिला मुख्यालय के नजदीक ब्लॉक में आना चाहते थे।

समायोजन ब्लॉक से ब्लॉक में होगा, यदि उस ब्लॉक में जगह नहीं होगा तो फिर दूसरे ब्लॉक में शिक्षकों को भेजा जाएगा। समायोजन संबंधित विसंगितयों को दूर किया जा रहा है। इस पर कार्य चल रहा है। स्कूल महानिदेशक से सीधा ऑनलाइन शिक्षकों का समायोजन किया जाएगा।

-बीके शर्मा, बीएसए

अंतः जनपदीय स्थानांतरण / समायोजन प्रक्रिया हेतु मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों के विवरण के संबंध में सचिव परिषद का आदेश जारी

अंतः जनपदीय स्थानांतरण / समायोजन प्रक्रिया हेतु मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों के विवरण के संबंध में सचिव परिषद का आदेश जारी

जनपद के अंदर समायोजन प्रक्रिया बन्द किये जाने के संबंध में आदेश जारी 👇


जनपद के अंदर समायोजन प्रक्रिया बन्द किये जाने के संबंध में आदेश जारी

शिक्षकों के समायोजन में बरती गईं अनियमितताएं, फाइलें तलब

शिक्षकों के समायोजन में बरती गईं अनियमितताएं, फाइलें तलब

कन्नौज : सरप्लस शिक्षकों की समायोजन प्रक्रिया पर रोक, 9 अगस्त तक कोर्ट ने मांगा जवाब

कन्नौज : सरप्लस शिक्षकों की समायोजन प्रक्रिया पर रोक, 9 अगस्त तक कोर्ट ने मांगा जवाब

प्रयागराज जिले के परिषदीय विद्यालयों में समायोजन के लिए 25 शिक्षकों ने भरा विकल्प