बलरामपुर:- बिना सूचना जनपद के बाहर गए समस्त अध्यापक एवं कर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही किए जाने का आदेश, तत्काल पहुंचे जनपद : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलरामपुर

बलरामपुर:- बिना सूचना जनपद के बाहर गए समस्त अध्यापक एवं कर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही किए जाने का आदेश, तत्काल पहुंचे जनपद : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलरामपुर

बहुप्रतीक्षित 69000 शिक्षक भर्ती का कल 6/05/2020 दिन बुधवार को रिजर्व ऑर्डर होगा जारी

🔊बड़ी खबर* *👉बहुप्रतीक्षित 69000 शिक्षक भर्ती का कल 6/05/2020 दिन बुधवार को रिजर्व ऑर्डर होगा जारी* *👉ईस्वर से कामना 90 97 विजयी होकर व अमर होकर आए कल माननीय पंकज कुमार जैसवाल और माननीय करुणेश सिंह पंवार जी की द्व पीठ करेगी 410000 बच्चों के भविष्य का फैसला

बड़ी खबर :-69 हजार शिक्षक भर्ती का ऑर्डरआज होगा जारी,देखे आदेश

बड़ी खबर :-69 हजार शिक्षक भर्ती का ऑर्डर आज होगा जारी

हिंदुस्तान खबर :- सितंबर के अंत तक भारत में हो सकते हैं को कोरोना संक्रमण के 111 करोड़ मामले: अमेरिकी संस्था, सरकार द्वारा बताए गए नियमों का करें कड़ाई से पालन

अमेरिकी संस्था सीडीडीईपी ने जारी की रिपोर्ट

कक्षा 1 से 8 की उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा प्रकाशित इंटरेक्टिव PDF पुस्तकें करें डाउनलोड  और सुनें भी। 

कक्षा 1 से 8 की उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा प्रकाशित इंटरेक्टिव PDF पुस्तकें करें डाउनलोड और सुनें भी। ।

Textbooks for UP Basic Education Published by SCERT Class 1-8

★ यदि डाउनलोड में दिक्कत हो तो आप Link 1 (EPUB) या Link 2 (PDF) पर क्लिक करके भी कर सकते हैं डाउनलोड।

1:- सभी भाषाओं में यहां से प्राप्त करें कक्षा वार एवं विषय वार सभी कक्षा 1 से 8 तक की पुस्तकें:- Click Here

★ यदि डाउनलोड में दिक्कत हो तो आप Link 1 (EPUB) या Link 2 (PDF) पर क्लिक करके भी कर सकते हैं डाउनलोड।

NEET- JEE Main Exam 2020 Dates Live Update: 18 से 23 जुलाई तक होंगी जेईई मेन की परीक्षाएं- केंद्रीय शिक्षामंत्री ‘निशंक’

NEET- JEE Main Exam 2020 Dates Live Update: 18 से 23 जुलाई तक होंगी जेईई मेन की परीक्षाएं- केंद्रीय शिक्षामंत्री ‘निशंक’

NEET- JEE Main Exam 2020 Dates Update: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज वेबिनार के जरिए देशभर के छात्रों से रूबरू हुए और सीबीएसई की शेष परीक्षाओं, नीट, जेईई मेन 2020 की तिथियों को लेकर छात्रों की आशंकाएं दूर कीं। उन्होंने इस दौरान नीट 2020 परीक्षा 26 जुलाई 2020 और जेईई मेन 18-23 जुलाई को आयोजित कराने का ऐलान किया है। उन्होंने जेईई एडवांस को अगस्त महीने में कराए जाने की संभावना व्यक्त की। लाइव संवाद के दौरान, भोपाल, लखनऊ, पंजाब, कश्मीर और यूएई से छात्रों ने अपने सवाल रखे और शंकाओं का समाधान पाया।

यह वेबिनार आज 12PM बजे वेबिनार शुरू हुआ और 12:55PM तक चला जिसमें हजारों छात्रों ने भाग लिया।

12:50PM – NEET 26 जुलाई को होगी। एचआरडी मंत्री रमेश पोखरिया निशंक ने इस मौके पर सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए पूरे मन से तैयारी पर जुट जाने का अह्वान किया।

12:45 PM – 18 – 23 जुलाई के बीच होंगी जेईई मेन (JEE Main 2020 ) की परीक्षाएं, जेईई एडवांस की परीक्षाएं अगस्त में संभव- केंद्रीय शिक्षामंत्री ‘निशंक’

12:40 PM – सीबीएसई की परीक्षाओं तिथियों के बारे में एक -दो दिन में जल्द ही कोई फैसला लिया जाएगा- एचआरडी मंत्री

12:38 PM – सीबीएसई के 83 विषयों या परीक्षा कराई जाने वाले 29 विषयों की सूची छात्र सीबीएसई की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

12:36 PM – आईआईटी, आईआईएम आदि कई संस्थानों के छात्रों लिए हेल्पलाइन बनाई गई है। कोई छात्र यदि अपनी कोई उपलब्धि शेयर करना चाहता है तो युक्ति पोर्टल पर जाकर शेयर कर सकते हैं। स्वयं, स्वयं प्रभा पोर्टल पर मौजूद पाठ्य सामग्री का इस्तेमाल किया जा सकता है।

12:32 PM – 9वीं के छात्र अतुल लखनऊ से पूछा कि उन्हें क्रिकेट की तैयारी के लिए बाहर जाना था लेकिन अब वह घर पर हैं। इस पर शिक्षामंत्री ने कहा कि वे अपने पूरे परिवार के साथ बात करें, उनसे पुरानी कहानियां, किस्से सुनें। सभी छात्रों से उम्मीद है कि वे रोज अपनी डायरी जरूर लिख रहे होंगे।

12:25PM – कोरोना महामारी को देखते हुए एनआईटी, आईआईटी को कहा है कि हर साल जो फीस बढ़ाई जाती है वे ऐसे भीषणतम समय में किसी प्रकार की फीस न बढ़ाएं। इस वर्ष प्रतिवर्ष की फीस बढ़ोत्तरी को टालने के लिए संस्थानों से अपील की गई है। – एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक

12:15PM – जिन लोगों के पास इंटरनेट नहीं है या नेट स्लो है (ग्रामीण इलाकों में) वे दूरदर्शन पर चलाए जा रहे विशेष कार्यक्रमों की मदद ले सकते हैं- शिक्षामंत्री निशंक

12:12PM- एमपी की छात्रा भव्या के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र दीक्षा पोर्टल की मदद ले सकते हैं।

12:10PM – आठवीं तक के छात्रों को उनके इंटरनल एसेसमेंट के मार्क्स के आधार पर पास किया जाएगा। बोर्ड परीक्षाओं के रह गए कुछ पेपर का सवाल है तो मौजूदा हालात सामान्य होने पर परीक्षाएं कराई जाएंगी। जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

12:00PM – केंद्रीय मंत्री लाइव हुए चुके हैं। उन्हेांने कहा पूरी दुनिया इस दौरान कोरोना के संकट से जूझ रही है। आपको यहां लगातार छात्रों के हित से जुड़ी बातें दे रहे हैं, आप चाहें तो यहां लाइव भी सुन सकते हैं।

Interacting with students from across India #EducationMinisterGoesLive https://t.co/nMNqRz0per

ग्राम पंचायतों में ‘ऑपरेशन कायाकल्य’ के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में ग्राम पंचायत में मौजूद निधियों के माध्यम से अवस्थापना सुविधाओं के निर्माण अथवा जीर्णोद्धार में प्रयुक्त धनराशि के सम्बन्ध में

ग्राम पंचायतों में ‘ऑपरेशन कायाकल्य’ के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में ग्राम पंचायत में मौजूद
निधियों के माध्यम से अवस्थापना सुविधाओं के निर्माण अथवा जीर्णोद्धार में प्रयुक्त धनराशि के
सम्बन्ध में।

परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कला शिक्षा, स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा तथा कार्य शिक्षा के पद पर संविदा पर तैनात अंशकालिक अनुदेशकों के नवीनीकरण के सम्बन्ध में

परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कला शिक्षा, स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा तथा कार्य
शिक्षा के पद पर संविदा पर तैनात अंशकालिक अनुदेशकों के नवीनीकरण के सम्बन्ध में ।

लॉकडाउन के चलते कार्यस्थलों के लिए राष्ट्रीय दिशा निर्देश जारी:- कार्यालय या काम जाने वाले व्यक्तियों हेतु अनिवार्य

लॉकडाउन के चलते कार्यस्थलों के लिए राष्ट्रीय दिशा निर्देश जारी:- कार्यालय या काम जाने वाले व्यक्तियों हेतु अनिवार्य

कार्यस्थलों के लिए राष्ट्रीय दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, जो 4 मई 2020 से प्रभावी हैं। कार्यालय या काम जाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आप इनका पालन कर रहे हैं। खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें…

खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) भर्ती परीक्षा समेत अब तक स्थगित हुईं 6 भर्ती परीक्षाएं, मई के अंत में नया परीक्षा कैलेंडर

खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) भर्ती परीक्षा समेत अब तक स्थगित हुईं 6 भर्ती परीक्षाएं, मई के अंत में नया परीक्षा कैलेंडर

अब तक स्थगित हुईं 6 भर्ती परीक्षाएं देखें सूची

👉 22 मार्च को प्रस्तावित खंड शिक्षाघिकारी (बीईओ)
👉 05 अप्रैल को प्रस्तावित कम्प्यूटर सहायक भर्ती परीक्षा,
👉20 अप्रैत से प्रस्तावित पीसीएस 2019 मेंस
👉03 मई को प्रस्तावित आरओ-एआरओ 2016 प्री- परीक्षा
👉सीधी भर्तियों के इंटरव्यू
👉आरओ-एआरओ 2017 में सफल अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन कार्यक्रम रुका

और दो परीक्षाएं कल स्थगित की थी अब कुल मिलाकर 8 परीक्षाएं स्थगित हो चुकी हैं. जिसके बारे में जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं.

लॉकडाउन के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि मई के अंत में UPPSC नया परीक्षा कैलेंडर जारी करेगा.