एक तीर से कई निशाने लगाए शिक्षक संगठन ने सरकार और शिक्षक संगठन में शुरू हुआ शह और मात का खेल

एक तीर से कई निशाने लगाए शिक्षक संगठन ने
सरकार और शिक्षक संगठन में शुरू हुआ शह और मात का खेल

लखनऊ।।29|5|2021

पिछले कई दिनों से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मृत हुए शिक्षको की संख्या पर न केवल प्रदेश अपितु अंतराष्ट्रीय स्तर पर उत्तरप्रदेश की भाजपा सरकार घिरती नजर आई है।जहां एक ओर उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ दिनेशचन्द्र शर्मा शिक्षको की संख्या 1621 बता रहे वही मंत्री जी 3।सरकार से मृत शिक्षको के आश्रित के लिए एक करोड़ व नौकरी की मांग संघ ने रखी है जिसमे सरकार हीलाहवाली कर रही।वही संगठन की एक नई पेशकश ने सरकार को असमंजस में डाल दिया है।संगठन नेअपनी माँग पूरी होने तक संघर्ष जारी रखने का एलान करते हुए सभी शिक्षको का एक दिन का वेतन देने का एलान कर दिया ताकि अपने शिक्षक भाइयों की कुछ आर्थिक मदद हो सके।अब सरकार यदि कटौती करती है तो जग हसाई होगी और नही काटती तो तब भी यही बात आएगी की खुद भी नही दे पा रहे और शिक्षक खुद दे रहे तब भी दिक्कत।दूसरी तरफ यदि कटौती करती है तो कितनो को देती है 3 शिक्षको को या 1621 को।
यदि 3 को देती जिनकी मृत्य सरकार ने स्वीकार की है तो संगठन ने 1621 को देने की मांग की है और यदि 1621 को देती है तो सरकार गलत।
ऐसी कई और छुपी तकनीकी बातों ने सरकार को असमंजस में डाल दिया है।सरकार से गलबहियां किये कुछ संगठनों ने सरकार के इशारे पर उक्त संगठन के निर्णय का विरोध भी इधर उधर की बाते कर प्रारम्भ कर दिया है।विशेषग्यो की माने तो सरकार जल्दी वेतन कटौती को तैयार नही होगी।
सरकार से आमने सामने की लड़ाई लड़ रहे एकमात्र संगठन उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के इस दांव कैसे सरकार निपटती है ये तो वक्त बताएगा पर इतना जरूर है कि जैसे सरकार को संगठन की एक मांग मानकर पीछे हटना पड़ा और अनुकंपा नियुक्ति को चतुर्थ श्रेणी से हटाकर तृतीय करना पड़ा वैसे ही कुछ इस मामले में भी करना पड़ेगा।

कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत प्रदेश के कक्षा 1 से 8 तक समस्त परिषदीय /सहायता प्राप्त/मान्य प्राप्त/कस्तूरबा विद्यालय एवं अन्य बोर्ड के विद्यालयों में पठन-पाठन रहेगा 20 मई तक स्थगित, देखें यह आर्डर

कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत प्रदेश के कक्षा 1 से 8 तक समस्त परिषदीय /सहायता प्राप्त/मान्य प्राप्त/कस्तूरबा विद्यालय एवं अन्य बोर्ड के विद्यालयों में पठन-पाठन रहेगा 20 मई तक स्थगित, देखें यह आर्डर

मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना का निधन, कोरोना वायरस से थे पीड़ित, सुधीर चौधरी ने दी जानकारी

मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना की कोरोना से मौत हो गई है। लंबे समय तक जी न्यूज में एंकर रहे रोहित सरदाना इन दिनों आज तक न्यूज चैनल में एंकर के तौर पर काम कर रहे थे। रोहित सरदाना की मौत को लेकर पत्रकार सुधीर चौधरी ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है। सुधीर चौधरी ने ट्वीट किया, ‘अब से थोड़ी पहले जितेंद्र शर्मा का फोन आया। उसने जो कहा सुनकर मेरे हाथ काँपने लगे। हमारे मित्र और सहयोगी रोहित सरदाना की मृत्यु की ख़बर थी। ये वायरस हमारे इतने क़रीब से किसी को उठा ले जाएगा ये कल्पना नहीं की थी। इसके लिए मैं तैयार नहीं था। यह भगवान की नाइंसाफ़ी है…। ॐ शान्ति।’

लंबे समय से टीवी मीडिया का चेहरा रहे रोहित सरदाना इन दिनों ‘आज तक’ न्यूज चैनल प्रसारित होने वाले शो ‘दंगल’ की एंकरिंग करते थे।

प्रदेश भर के 550 अध्यापकों की जिंदगी निगल गया कोरोना, पंचायत चुनाव की वजह से हजारों अध्यापक कोरोना से हुए संक्रमित

कोरोना संक्रामित लोगों का इलाज व बचाव करते समय कोरोना से मृत्यु होने पर उन कार्मिकों के आश्रितों को मिलेंगे 50 लाख रुपये एकमुश्त, यूपी सरकार का शासनादेश देखें

कोरोना संक्रामित लोगों का इलाज व बचाव करते समय कोरोना से मृत्यु होने पर उन कार्मिकों के आश्रितों को मिलेंगे 50 लाख रुपये एकमुश्त, यूपी सरकार का शासनादेश देखें

All BSAs please note – I have been instructed to inform that all schools will remain closed for students till 30th April

All BSAs please note – I have been instructed to inform that all schools will remain closed for students till 30th April…Teachers will continue to come to schools for critical administrative activities as instructed earlier and we have to ensure strictly that covid protocol is followed… Official instructions will follow from shasan soon..Please ensure 100% compliance and pass on the instructions…Best wishes and take care…We will win the battle against covid together as a team…

मध्यप्रदेश : कोरोना के चलते 8वीं तक के स्कूल 31 मार्च तक बंद

मध्यप्रदेश: कोरोना के चलते 8वीं तक के स्कूल 31 मार्च तक बंद

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिबराज सिंह चौहान ने महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूलों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा, आगामी सत्र एक अप्रैल 2021 से प्रारंभ होगा। पहली कक्षा से आठकों तक प्रोजेक्ट वर्क के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा। कक्षा 10वीं एवं 12वों की बोर्ड परीक्षाएं होंगी तथा इनको कक्षाएं शीघ्र प्रारंभ होंगो। कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य सावधानियों का पूरा पालन किया जाएगा। कक्षा 9वीं एवं 11 के विद्यार्थियों को सप्ताह में एक या दो दिन स्कूल बुलवाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में मार्गदशन के लिए शिक्षाविदों को एक समिति बनाई जाए। देश के अन्य राज्यों को शिक्षा पद्धति का अध्ययन कर प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ शिक्षा पद्धति लागू की जाए।

जनवरी-फरवरी में देश में लगने लगेगा कोरोना का टीका, 50-60 फीसद आबादी का ही टीकाकरण

जनवरी-फरवरी में देश में लगने लगेगा कोरोना का टीका, 50-60 फीसद आबादी का ही टीकाकरण

नई दिल्ली : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि देश में इस महीने के अंत तक या अगले माह जनवरी में कोरोना का टीका उपलब्ध हो जाएगा और इसे आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिल सकेगी। जनवरी के अंत या फरवरी के शुरुआत में टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि भारत के पास दो-तीन टीके के विकल्प है।


एम्स निदेशक ने बताया कि पूरे देश को टीकाकरण की जरूरत नहीं है, क्योंकि 50 से 60 फीसद आबादी का टीकाकरण करने के बाद कोरोना वायरस की चेन टूट सकती है। उन्होंने बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक के टीके का तीसरे चरण में ट्रायल चल रहा है। इस महीने के अंत तक ये उपलब्ध हो जाने चाहिए और नए साल की शुरुआत में इसके आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिल जानी चाहिए। रूस में निर्मित टीके का भी ट्रायल चल रहा है। फरवरी तक उसे मंजूरी मिल सकती है, जिससे हमारे पास ज्यादा विकल्प और ज्यादा खुराक उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के प्रशिक्षण पर काम चल रहा है। जिन लोगों को टीका सबसे पहले लगाया जाएगा, उसकी सूची तैयार की जा रही है। पहली खुराक के बाद दूसरी खुराक तीन हफ्ते बाद दी जाएगी, उसके लिए भी तैयारी की जा रही है, ताकि दूसरी खुराक न छूटे। टीकाकरण का पहला मकसद मौतों को रोकना है।

अलीगढ़ : बीएसए कोरोना संक्रमित, ऑफिस के कर्मचारी होम क्वारंटाइन

बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सारे कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है, इसके साथ ही उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वह घर से ही विभागीय कार्यों को पूरा करें। बीएसए कार्यालय में कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित आने के बाद सभी को सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है।


कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी कर्मचारी घर से काम करेंगे, शासन के निर्देशानुसार सभी को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी जा रही है। -डॉ.लक्ष्मीकांत पांडेय, बेसिक शिक्षा अधिकारी।


कर्मचारियों को घर पर रहकर काम करने के निर्देश दिए हैं, इसके साथ ही घर में काम करने वाले कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा भी दी है। इसके साथ ही बचे हुए कर्मचारियों की स्वास्थ्य विभाग की सहायता से जांच
बीएसए के कोरोना संक्रमित आने के बाद विभाग में जांच कैंप लगाकर पूरे स्टाफ की जांच की गई थी। जिसके बाद बीएसए कार्यालय के कइ कर्मचारी संक्रमित पाए गए थे। ऐसे में विभागीय अधिकारियों ने सुरक्षा के चलते सभी कराई जा रही है।

अब शिक्षक बताएंगे मरीज का स्वास्थ्य, कंट्रोल रूम में बैठेंगे शिक्षक

अब शिक्षक बताएंगे मरीज का स्वास्थ्य, कंट्रोल रूम में बैठेंगे शिक्षक

संक्रमित मरीज होने के बाद परिवार के सदस्य बात करने को तरस रहे थे तथा हालचाल भी नहीं जान पा रहे थे। अब कोरोना इसके लिए इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में शिक्षकों को बैठाया गया । शिक्षक रोजानामरीजों से फोन पर बात करेंगे और जानकारी नोट करेंगे। फिर परिवार के सदस्यों व मरीज को एक दूसरे के बारे में जानकारी देंगे। गुरुवार को डीएम कुमार प्रशांत ने एडीएम वित्त एवं राजस्व नरेंद्र बहादुर के साथ इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक की। डीएम ने सीएमओ डॉ. यशपाल सिंह को निर्देश दिए कि सर्विलांस चिकित्सा टीम समय से निर्धारित प्रारूप पर किए गए कार्यों की डिटेल उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम में वॉलिंटियर्स की ड्यूटी लगाई जाए तथा शिक्षक यहां बैठेंगे।

उनका कार्य होगा कि एल-1, एल- 2 में के भर्ती मरीजों से फोन पर वार्ता कर खांसी, जुकाम, कफ एवं तापमानजानकारियां लें। इसके बाद वह संबधित मरीज के परिवार सदस्यों को फोन करेंगे। परिवार वालों को बताएंगे कि मरीज का कैसा स्वास्थ्य है स्वास्थ्य में क्या दिक्कत है और उपचार क्या चल रहा है। जिससे परिवार के सदस्यों संतुष्ट रह सकें और परेशान न हों।

मरीजों का डाटा ऑनलाइन फीड होगा
इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम में कोरोना की सभी डिटेल बोर्ड पर दर्ज रहे। मरीजों का डाटा यही पर ऑनलाइन पोर्टल पर फीड होता रहे। इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम, सर्विलांस और कान्टेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष ध्यान रखा जाए । डोर टू डोर सर्वे और कांटेक्ट ट्रेसिंग में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

शिफ्ट किया गया कंट्रोल रूमइंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम अब एडीएम प्रशासन की बिल्डिंग में छत पर खाली पड़े कक्ष में शिफ्ट किया गया है। अब वहां दो कक्षों में टीम कंट्रोल रूम आसानी से चला सकेंगे। वहीं यहीं से जिले भर को रवाना होने वाली टीमें भी जाएंगी।
इस नंबर पर करें कॉल कोरोना महामारी में कलेक्ट्रेट स्थितइंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम खोला है। जिसका फोन नम्बर 05832 266114 है इस पर लोग कोरोना महामारी संबधित शिकायत कर पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।