22 जिलों के बीएसए ने नहीं भेजी अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की रिपोर्ट, 30 को सूची जारी होने पर सन्देह

22 जिलों के बीएसए ने नहीं भेजी अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की रिपोर्ट, 30 को सूची जारी होने पर सन्देह

परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की सूची जारी होने के दो दिन पहले तक प्रदेश के 22 जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट बेसिक शिक्षा परिषद को नहीं भेजी है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से बेसिक शिक्षा अधिकारियों को 27 दिसंबर तक आवेदन पत्रों का सत्यापन करके 28 दिसंबर तक डाटा लॉक करने का निर्देश दिया था। प्रदेश के 22 जिले से रिपोर्ट नहीं मिलने से अब 30 दिसंबर तक अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की सूची जारी होने को लेकर सवाल खड़ा हो गया है।

प्रदेश के अलीगढ़, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बाराबंकी, बस्ती, भदोही, देवरिया, फिरोजाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, महराजगंज, मेरठ, प्रतापगढ़, रायबरेली, सहारनपुर, सिद्घार्थनगर, सोनभद्र के बीएसए की ओर से डाटा लॉक करने के बाद सचिव बेसिक बेसिक शिक्षा परिषद को अपनी रिपोर्ट नहीं भेजी।
स्कूलों की ओर से रिपोर्ट नहीं भेजे जाने से अब 30 दिसंबर तक एनआईसी की ओर से सूची जारी को लेकर सवाल खड़ा हो गया है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल की ओर से अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए आवेदन 18 से 21 दिसंबर के बीच आवेदन का समय दिया गया था। बेसिक शिक्षा अधिकारियों को अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों की काउंसलिंग करके आवेदन पत्रों का सत्यापन करने को कहा था। आवेदन पत्रों का सत्यापन करके 28 दिसंबर तक डाटा लॉक करने का निर्देश दिया था। 28 दिसंबर को तिथि खत्म होने के बाद भी प्रदेश के 22 जिलों की रिपोट्र नहीं मिली है.

यूपी में अगले साल शुरू होगी 15 हजार शिक्षकों की भर्ती

प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी ) और प्रवक्ता (पीजीटी ) के 15 हजार से अधिक पदों पर संशोधित विज्ञापन अगले साल ही आ सकेगा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने 31 दिसंबर तक संशोधित विज्ञापन जारी करने की बात कही थी लेकिन तकनीकी अड़चन के कारण देरी हो रही है।

सूत्रों के अनुसार जनवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह में दोबारा ऑनलाइन आवेदन शुरू हो सकते हैं । 18 नवंबर को हुई बैठक में तदर्थ शिक्षक एवं फ्रेश अभ्यर्थियों के लिए अंक देने के दो भिन्न-भिन्न मापदंड होने और जीव विज्ञान विषय सम्मिलित नहीं होने के कारण चयन बोर्ड ने 29 अक्तूबर को शिक्षकों के 15508 पदों के लिए जारी विज्ञापन निरस्त कर दिया था।


छह महीने में भर्ती करना चुनौतीः

टीजीटी-पीजीटी के 15 हजार से अधिक पदों की नियुक्ति प्रक्रिया छह महीने में पूरी करना चयन बोर्ड के लिए चुनौती होगी। सुप्रीम कोर्ट ने संजय सिंह के मामले में जुलाई 2021 से पहले खाली पदों पर भर्ती पूरी करने के निर्देश दिए हैं। बोर्ड को पहले आवेदन लेने से लेकरपरीक्षा कराने तक का समय लगता था। बहुत जल्दी करने पर भी छह महीने में परिणाम घोषित करना आसान नहीं होगा।

यूपी के बेसिक स्कूलों को मिलने वाले टैबलेट का यह होगा कॉन्फ़िगरेशन: इन सुविधाओं से युक्त होगा मिलने वाला टैबलेट

परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत नवनियुक्त सहायक अध्यापको के शैक्षिक अभिलेखों के शक्षिक/ प्रशिक्षण/ अभिलेखों के सत्यापन हेतु विभिन्न बोर्डों/विश्वविद्यालयों द्वारा लिये जाने वाले सत्यापन शुल्क का विवरण

परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत नवनियुक्त सहायक अध्यापको के शैक्षिक अभिलेखों के शक्षिक/ प्रशिक्षण/ अभिलेखों के सत्यापन हेतु विभिन्न बोर्डों/विश्वविद्यालयों द्वारा लिये जाने वाले सत्यापन शुल्क का विवरण

परिषदीय विद्यालयों में टेबलेट वितरण हेतु कार्यवाही तेज़, निर्धारित विद्यालयों में डेमो/परीक्षण हेतु महानिदेशक स्कूल शिक्षा का आदेश जारी

परिषदीय विद्यालयों में टेबलेट वितरण हेतु कार्यवाही तेज़, निर्धारित विद्यालयों में डेमो/परीक्षण हेतु महानिदेशक स्कूल शिक्षा का आदेश जारी

अंतर्जनपदीय स्थानांतरण 68500 के अंतर्गत नियुक्त शिक्षकों को किया गया बाहर, लिंक पर क्लिक करके चेक करें अपने आवेदन की स्थिति

रजिस्ट्रेशन नंबर फीड कर अपने सामान्य अंतर्जनपदीय स्थानांतरण आवेदन की स्थिति एवं भारांक देखने हेतु क्लिक करे

सामान्य ट्रांसफर आवेदन का भारांक एवं स्टेटस देखने हेतु यहां क्लिक करें

http://upbasiceduparishad.gov.in/ApplicationStatus.aspx

NISHTHA TRAINING : निष्ठा प्रशिक्षण के माड्यूल 16, 17 और 18 की लिंक एक साथ, क्लिक कर जॉइन करें दीक्षा एप पर प्रशिक्षण, 15 जनवरी है अंतिम तिथि

निष्ठा प्रशिक्षण के माड्यूल 16, 17 और 18 की लिंक एक साथ, क्लिक कर जॉइन करें दीक्षा एप पर प्रशिक्षण, 15 जनवरी है अंतिम तिथि

कोर्स का लिंक 👇 नीचे मॉड्यूलवार दिए गए हैं, क्लिक करके देखें। 

निष्ठा (दीक्षा) प्रशिक्षण 
➡️ दिनांक 01 जनवरी से 15 जनवरी 2021
कोर्स का लिंक 👇
👉 मॉड्यूल 16
01 से 15 जनवरी 2021 तक
UP_मापदंड-पूर्व-व्यावसायिक शिक्षा (उत्तर प्रदेश)
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31317811832992563211

गतिविधि और प्रश्नोत्तरी का लिंक👇👇👇👇
https://youtu.be/XklChmqvieI

गतिविधि और प्रश्नोत्तरी का लिंक👇👇👇👇
https://youtu.be/Up3sBGxGERI

👉 मॉड्यूल 18
01 से 15 जनवरी 2021 तक
UP_अधिकारों की समझ, यौन शोषण और पाॅक्सो अधिनियम 2012 (उत्तर प्रदेश)
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31317812044958924812

गतिविधि और प्रश्नोत्तरी का लिंक👇👇👇👇
https://youtu.be/gT1hY1S98xQ

*सभी प्रशिक्षण निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें*


उपर्युक्त तीनो कोर्स/प्रशिक्षण को आप सीधे लिंक के माध्यम से भी जाकर कर सकते है या दीक्षा पोर्टल के सर्च बार मे कोर्स का नाम डालें और सर्च करने के बाद कोर्स आ जाएगा, उस कोर्स पर क्लिक करके प्रशिक्षण शुरू कर सकते है।

UPTET 2020 APPLICATION: शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटेट के आवेदन में होगा बदलाव, यह हो सकते हैं बदलाव

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया अब नए साला में ही शुरू होने के आसार हैं। वजह, शासन ने अभी तक प्रस्ताव पर मुहर नहीं लगाई है। सोमवार को परीक्षा संस्था व एनआइसी की बैठक है, इसमें आनलाइन आवेदन लेने की समय सारिणी तय हो सकती है। देरी से निर्णय का असर परीक्षा तारीख पर पड़ सकता है। पहले परीक्षा फरवरी के अंत में कराने की तैयारी थी। UPTET 2020 कराने पर शासन पहले ही सहमति दे चुका है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव से इसका विस्तृत प्रस्ताव मांगा गया था। परीक्षा संस्था ने एक सप्ताह पहले ही प्रस्ताव भेज दिया, जिसमें 28 दिसंबर से 28 जनवरी 2021 तक आनलाइन आवेदन लेने का कार्यक्रम तय किया था, साथ ही परीक्षा की तारीख 28 फरवरी तय हुई थी। शासन ने इसका आदेश अब तक जारी नहीं किया है, बल्कि 28 दिसंबर को बैठक बुलाई गई है। इसमें एनआइसी से समय सारिणी को लेकर मंथन होगा और उसके बाद शासनादेश जारी किया जाएगा। ऐसे में इस परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन अब नए साल में ही लिए जाने के संकेत हैं। प्रस्ताव में जिलों में स्थित विश्वविद्यालय व महाविद्यालय को भी जिलाधिकारी की सहमति से परीक्षा केंद्र बनाने तथा प्रमाणपत्र की वैधता आजीवन करने सहित कई बदलाव भी किए गए हैं।

प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका को परेशान कर रहा शोहदा, नहीं हो रही कार्रवाई

गोरखपुर। चौरीचौरा में सरदारनगर ब्लॉक के एक प्राथमिक स्कूल में तैनात शिक्षिका को गांव का रहने वाला शोहदा परेशान कर रहा है। पीड़िता ने कई बार पुलिस कंट्रोल रूम व स्थानीय पुलिस से शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। शिक्षिका की जानकारी देने पर बीएसए ने एसएसपी को पत्र लिख मामले की जानकारी दी है।

जानकारी के अनुसार, एसएसपी को पत्र लिखकर बीएसए ने बताया है कि सरदानगर क्षेत्र के प्राथमिक स्कूल में तैनात सहायक अध्यापिका को गांव का रहने वाला शंभू सिंह परेशान करता है। आते-जाते अभद्रता करता है। सहायक अध्यापिका से वह रुपये की मांग करता है। जिसकी शिकायत उसने ग्राम प्रधान और चौरीचौरा थाना प्रभारी से की। मदद नहीं मिलने पर डायल 112 पर फोन किया, लेकिन आरोपित के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसके डर से अध्यापिका स्कूल जाने से डर रही है। पुलिस के साथ डायल 112 पर शिक्षिका ने कब-कब सूचना दी है इसकी भी अधिकारियों को बताया गया है। 

जाने अनुदेशक एवं शिक्षामित्र साल में कितना और कैसे ले सकते हैं आकस्मिक अवकाश, देखें आदेश

जाने अनुदेशक एवं शिक्षामित्र साल में कितना और कैसे ले सकते हैं आकस्मिक अवकाश, देखें आदेश