विद्यालय प्रबन्ध समितियों के सदस्यों के प्रशिक्षण हेतु जनपहल हस्तपुस्तिका एवं जनपहल प्रशिक्षण मॉड्यूल के मुद्रण के संबंध में।

विद्यालय प्रबन्ध समितियों के सदस्यों के प्रशिक्षण हेतु जनपहल हस्तपुस्तिका एवं जनपहल प्रशिक्षण मॉड्यूल के मुद्रण के संबंध में।

रसोइयों-अनुदेशकों के मानदेय बढ़ाने का ऐलान, जानिए कितना बढा मानदेय|Announcement to increase MANDEY of Rasoiya and Anudeshak

Lucknow

➡रसोइयों-अनुदेशकों के मानदेय बढ़ाने का ऐलान

➡रसोइयों का 500 रुपए प्रति माह मानदेय बढ़ेगा

➡रसोइयों को राज्य सरकार 2 साड़ी भी देगी

➡रसोइयों को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा भी देंगे

➡अनुदेशकों का मानदेय 2000 रुपए/माह बढ़ेगा

➡रसोइया-अनुदेशक सम्मेलन में सीएम का ऐलान।


योगी सरकार का तोहफा: अनुदेशकों का मानदेय दो हजार रुपये बढ़ा, रसोइयों को साल में दो साड़ी सहित मिलेगा बीमा कवर


यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा के अनुदेशकों का मानदेय दो हजार रुपये बढ़ाने का एलान किया है। इसके अलावा स्कूल की हर रसोइये को साल में दो साड़ी, हेयर कैप और एप्रन दिया जाएगा।

इसके लिए अलावा रसोइये को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर बीमा भी मिलेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा के अनुदेशकों व रसोइयों के कार्यक्रम में इसकी घोषणा की है।

यूपी SI की परीक्षा में उत्तीर्ण 20 हजार अभ्यर्थियों के डी. वी./पीएसटी करवाये जाने के सम्बंध में आदेश जारी

यूपी SI की परीक्षा में उत्तीर्ण 20 हजार अभ्यर्थियों के डी. वी./पीएसटी करवाये जाने के सम्बंध में आदेश जारी।

अपने विद्यालय में अध्यनरत छात्र/छात्रा का DBT Status(खाते में पैसा पहुँचा कि नहीं / किस खाते में पैसा पहुँचा है ) जानने के लिये निम्न Steps Follow करें

अपने विद्यालय में अध्यनरत छात्र/छात्रा का DBT Status(खाते में पैसा पहुँचा कि नहीं / किस खाते में पैसा पहुँचा है ) जानने के लिये निम्न Steps Follow करें- 


1. Type www.prernaup.in


2. लेफ्ट साइड पर दिये _teacher login new_
पर क्लिक करें
3. अपने रजिस्टर मोबाइल नम्बर से लॉगिन करें
4. पेज खुलने पर लेफ्ट साइड पर दिये _Direct Beneficiary Transfer_ पर क्लिक करें |
यहाँ आपको आपके विद्यालय का पूरा डॉटा मिल जायेगा जिसका विवरण कुछ इस प्रकार होगा 
Current Status से यहाँ बच्चे का status है कि वह पूर्व से इस विद्यालय में अध्यनरत है अथवा उसका प्रवेश इसी वर्ष हुआ है |

पहले चरण में 14 जिलों में लगेगा बिना सुई का टीका जाइकोव-डी, कोरोना से बचाव के लिए चार तरह के टीके उपलब्ध

लखनऊ : प्रदेश में जल्द बिना सुई के लगाए जाने वाले जाइडस कैडिला के टीके जाइकोव-डी की खुराक लोगों को दी जाएगी। इस टीके को लगाने पर दर्द नहीं होता। इस वैक्सीन को पहले चरण में यूपी में 14 जिलों में लगाया जाएगा। यह टीका भी मुफ्त लगाया जाएगा। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए चार तरह के टीके उपलब्ध होंगे। अभी कोवैक्सीन, कोविशील्ड और स्पूतनिक के टीके लगाए जा रहे हैं।



राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के महाप्रबंधक, टीकाकरण एवं मातृ स्वास्थ्य डा. मनोज शुक्ल के अनुसार पहले चरण में जिन 14 जिलों में यह वैक्सीन लगाई जाएगी उसमें लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, कानपुर, मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज, सहारनपुर और वाराणसी शामिल है।

जाइडस कैडिला की जाइकोव-डी वैक्सीन तीन-तीन डोज वाली होती है। इसे 28-28 दिनों के अंतराल पर लगाया जाता है। बिना सुई के एप्लीकेटर द्वारा फार्माजेट तकनीक से इस टीके के लगने से दर्द नहीं होता। फिलहाल केंद्र की ओर से करीब 12 लाख से अधिक टीके की पहली खेप मिलने की उम्मीद है। इसे 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगाया जाएगा।

कोरोना से बचाव के लिए 1.40 करोड़ किशोरों को लगेंगे टीके

लखनऊ : प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के 1.40 करोड़ किशोरों को टीके लगाए जाएंगे। तीन जनवरी से किशोरों को वैक्सीन लगाए जाने की शुरुआत होगी। साथ ही 1.87 करोड़ बुजुर्गाें में से बीमार बुजुर्गों को 10 जनवरी से सतर्कता डोज लगाई जाएगी। साथ ही 20 लाख हेल्थ केयर व फ्रंटलाइन वर्करों को प्रिकाशन (सतर्कता) डोज लगाई जाएगी।

राज्य टीकाकरण अधिकारी डा. अजय घई ने बताया कि 15 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक की उम्र के किशोरों का डाटा तैयार कर लिया गया है। केंद्र से विस्तृत गाइड लाइन मिलते ही टीकाकरण सत्र भी तय कर दिए जाएंगे। प्रदेश में अभी 18 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 14.74 करोड़ लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं। अभी तक 12.58 करोड़ लोगों ने टीके की पहली और इसमें से सात करोड़ लोगों ने दोनों डोज लगवा ली है। वहीं, अब तक टीका न लगवाने वाले 2.16 करोड़ लोगों को अभियान चलाकर बुलाया जा रहा है।

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 30 दिसम्बर 2021 को लखनऊ में चुनाव की तैयारियों और शांति व्यवस्था की समीक्षा बैठक के सम्बंध

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 30 दिसम्बर 2021 को लखनऊ में चुनाव की तैयारियों और शांति व्यवस्था की समीक्षा बैठक के सम्बंध

Expected Income Tax Payable (F.Y. 2021-22) Pdf :- बेसिक शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के ग्रेड-पे/ लेवल का वित्तीय वर्ष 2021-22 टैक्स निर्धारण हेतु आयकर आगणन में सहायतार्थ, Download करे PDF

सभी प्रकार के आयकर आगरण प्रपत्र डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें🖕

उपरोक्त पीडीएफ फाइल में सभी ग्रेड-पे/लेवल (ग्रेड-पे 4200/लेवल-6, ग्रेड-पे 4600/लेवल-7,ग्रेड-पे 4800/लेवल-8, ग्रेड-पे 5400/लेवल-9) में कार्यरत शिक्षकों एवं (ग्रेड-पे 1800/लेवल-1, ग्रेड-पे 1900/लेवल-2, ग्रेड-पे 2000/लेवल-3, ग्रेड-पे 2000/लेवल-3, ग्रेड-पे 2400/लेवल-4) में कार्यरत शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का वित्तीय वर्ष 2021-22 कर-निर्धारण वर्ष 2022-22 के लिए आयकर आगणन में सहायता हेतु अनुमानित आय की गणना कर आयकर आगणित किया गया है।

उक्त पीडीएफ में आप-
1. कॉलम सं0 2 से अपना ग्रेड-पे चुन लें।
2. कॉलम सं0 3 से अपने एच0आर0ए0 की श्रेणी चुन लें।
3. कॉलम सं0 4 से अपनी श्रेणी अर्थात जीपीएफ अथवा एनपीएस कट रहा है तो NPS ‘Y’ या एनपीएस नहीं कट रहा है तो NPS ‘N’ चुन लीजिये।
4. कॉलम सं0 5 से अपनी श्रेणी में जुलाई 2021 मंे प्राप्त मूल वेतन चुन लीजिये।
5. आयकर आगणन देखने के उपरान्त कॉलम सं0 19 के माध्यम से आपको कितने निवेश की आवश्यकता है? देख सकते हैं।
6. कॉलम सं0 19 के आधार पर निवेश करने पर आपको आयकर में कितनी बचत होगी यह कॉलम सं0 20 से जान सकते हैं।
उपरोक्त पीडीएफ फाइल में अंकित डाटा सावधानी पूर्वक सही अंकित करने का प्रयास किया है फिर भी यदि कोई विसंगति आप पाते हैं तो पीडीएफ फाइल में अंकित मोबाइल नंबर पर बता सकते हैं। जिससे अपेक्षित संशोधन किया जा सके।

Winter Holiday Live Update 2021 :- भीषण शीतलहर के चलते अभी तक इन जिलों में जारी हुए छुट्टियों के आदेश, देखें, लेटेस्ट अपडेट के लिए पोस्ट को रिफ्रेश करते रहें

पीलीभीत :- बढ़ते शीतलहर के प्रकोप के दृष्टिगत 2 जनवरी तक जिले के आठवीं तक के स्कूलों में शिक्षण कार्य स्थगित, आदेश देखें | Winter Holiday till 2 Jan in Pilibhit

सुल्तानपुर

चित्रकूट :- अत्यधिक ठंड व कोहरे के चलते 29 दिसम्बर तक बन्द रहेंगे जिले के आठवीं तक के स्कूल, आदेश देखें | Chitrakoot Winter Holiday till 29 Dec

उरई

महोबा

मिर्जापुर

प्रतापगढ़

भीषण ठंड के कारण इन जिलो के प्रशासन ने आठवीं तक के स्कूलों में की तीन दिन के अवकाश की घोषणा, किस जिले का मामला है जाने | Winter Holiday Declared in Hapur

भीषण ठंड के कारण जिला प्रशासन ने आठवीं तक के स्कूलों में की तीन दिन के अवकाश की घोषणा, किस जिले का मामला है जाने | Winter Holiday Declared in Hapur

🚩हापुड़। एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। रविवार को आसमान में बादल छाये रहे और प्रदूषण का स्तर बढ़ गया। हालांकि देर शाम हुई बूंदाबांदी के बाद ठिठुरन बढ़ गई। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों के बच्चों के 29 दिसंबर तक अवकाश की घोषणा कर दी। इस दौरान शिक्षक स्कूल पहुंचेंगे और ऑन लाइन कक्षाएं लेंगे।

🚩 चित्रकूट: अत्यधिक ठण्ड व कोहरे के दृष्टिगत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चित्रकूट महोदय के आदेशानुसार विद्यालय में बच्चों को न बुलाया जाये जबकि विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक विद्यालय में उपस्थित रहते हुए DBT में NOT सीडेड व सस्पेक्टेड स्टूडेंट्स के सम्बंध में तथा EAT MIS की अपेक्षित कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करते हुये अन्य सभी आवश्यक कार्य संपादित करेंगें! — BSA चित्रकूट




पिछले कुछ दिन ठिठुरन के बाद तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही थी। रविवार को सुबह से ही आसमान में बादल छा गए, जिसके कारण धूप हल्की रही। देर शाम बूंदाबांदी के बाद मौसम में ठिठुरन बढ़ गई। शीत लहर की आशंका के चलते जिलाधिकारी के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता ने तीन दिन 27,28 और 29 दिसंबर तक सभी परिषदीय, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्कूलों के बच्चों के अवकाश की घोषणा की है। हालांकि बूंदाबांदी से प्रदूषण के स्तर में कमी नहीं आई है। रविवार को जिले का अधिकतम एक्यूआई 390 दर्ज किया गया। यह स्तर मरीजों के साथ-साथ स्वस्थ व्यक्ति के लिए भी बेहद खतरनाक है। चिकित्सकों के अनुसार पिछले पांच दिनों में सांस के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है। चिकित्सकों का कहना है कि वायु प्रदूषण बढने के कारण श्वसन तंत्र में संक्रमण और अस्थमा से पीड़ित मरीज बढ़ रहे हैं। लोगों को आंखों में खुजली के साथ जलन महसूस हो रही है। इसके अलावा गले में खरास जलन और सिरदर्द की शिकायतें भी हो रही हैं।

चिकित्सक डॉ गौरव मित्तल का कहना है कि प्रदूषण के उच्च स्तर के संपर्क में आने से स्वस्थ व्यक्ति को संक्रमण और एलर्जी की शिकायत हो सकती है। प्रदूषण स्वस्थ व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी खराब कर देता है। लोगों को लोगों को कोरोना संक्रमण के साथ-साथ बढ़ते प्रदूषण के स्तर से भी बचना होगा। प्रदूषण अधिक बढने से दिल के दौरे और स्ट्रोक की घटनाएं बढ़ जाती हैं।

प्रदूषण के प्रभाव को कम करने के लिए करें ये उपाय
प्रदूषण के प्रभाव को कम करने के लिए सुबह शाम बाहर जाने से बचें। अगर बाहर जाना जरूरी हो तो मास्क लगाकर ही निकलें।
 ठंडे पेय पदार्थों से परहेज करें और धूम्रपान न करें।
 यदि कोई सांस का मरीज इन्हेलर ले रहा है तो उसे नियमित लेते रहें।
 घर आने के बाद गुनगुने पानी से गरारे करें। जिससे प्रदूषित कणों के शरीर के अंदर जाने की संभावना को कम किया जा सके।

पानी ज्यादा से ज्यादा पिएं। गुनगुना पानी पीने की आदत डालें। बाहर से आने पर मुंह जरूर धोएं।
इन रोगों के बढ़ रहे मरीज
वायरल निमोनिया, अस्थमा और छाती में संक्रमण जैसे मरीजों के अलावा सांस लेने में कठिनाई, खांसी, बुखार, कफ , नींद न आने जैसी परेशानियां भी लोगों को हो रही हैं। इसके अलावा आंखों में जलन की भी लोगों को शिकायत हो रही है।

भविष्य निधि खाता:- खुद हस्तांतरित कर सकेंगे EPFO, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने ऑनलाइन प्रक्रिया को बनाया आसान


भविष्य निधि खाता खुद हस्तांतरित कर सकेंगे, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने ऑनलाइन प्रक्रिया को आसान बनाया

यदि आपने हाल ही में नौकरी बदली है और अपने ईपीएफ खाते को नई कंपनी में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इस प्रक्रिया को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने काफी आसान कर दिया है। आप ईपीएफओ की वेबसाइट पर लॉग इन कर पीएफ खाते को खुद ही ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते हैं। बस आपको ऑनलाइन ट्रांसफर प्रक्रिया को छह चरणों में पूरा करना होगा। ईपीएफओ के सभी सदस्य इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

कहीं चक्कर काटने की जरूरत नहीं: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की इस नई सुविधा से कर्मचारी को पुराने नियोक्ता या मौजूदा कंपनी में किसी के पास चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए जरूरी है कि पीएफ खाता आधार नंबर से लिंक हो। साथ ही मोबाइल नंबर और अन्य जरूरी जानकारियां भी अपडेट होनी चाहिए।

इन चरणों को पूरा करना होगा
1-  सबसे पहले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की वेबसाइट (www.epfindia.gov.in) पर जाएं। यहां सर्विसेज सेक्शन में दिए फॉर इम्प्लाइज’ लिंक पर क्लिक करें। इससे यूनिफाइड मेंबर पोर्टल खुल जाएगा। यहां यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगइन करें।

2-  इससे आपका प्रोफाइल पेज खुल जाएगा। यहां ‘ऑनलाइन सर्विस लिंक पर जाएं और वन मेंबर वन अकाउंट (ट्रांसफर रिक्वेस्ट) विकल्प पर क्लिक करें। यहां वर्तमान नियुक्ति से जुड़ी निजी जानकारी और पीएफ अकाउंट को वेरिफाई करें।

3-  इसके बाद आप ‘ गेट डिटेल्स’ के विकल्प पर क्लिक करें। इससे आपकी पिछली नियुक्ति के पीएफ खाते का ब्योरा खुल जाएगा। अपने ऑनलाइन क्लेम फॉर्म को अटेस्ट करने के लिए पिछले नियोक्ता और वर्तमान नियोक्ता में से चुनने का विकल्प मिलेगा। आप इसे ऑथराइज्ड सिग्नेिटरी होल्डिंग की उपलब्धता के आधार पर चुनें।

4-  दोनों में से किसी भी नियोक्ता को चुनकर मेंबर आईडी या यूएएन दें।

5-  आखिर में ‘गेट ओटीपी विकल्प पर क्लिक करें। इससे खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा। इसे दर्ज कर सब्मिट करें।

6-  इसके बाद ऑनलाइन आवेदन जमा करने के 10 दिन के भीतर चुनी गई कंपनी या संस्थान को पीडीएफ फॉर्मट में पीएफ खाते के ऑनलाइन ट्रांसफर आवेदन की सेल्फ अटेस्ट कॉपी जमा करें। कंपनी का अप्रूवल मिलने के बाद पीएफ खाते को वर्तमान कंपनी के साथ नए पीएफ खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

नॉमिनी जोड़ने की अंतिम तिथि नजदीक
पीएफ खाते को आधार कार्ड से लिंक करने और इससे नॉमिनी को जोड़ना को अनिवार्य कर दिया गया है। इसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। अगर ईपीएफओ सदस्य नॉमिनी नहीं जोड़ते हैं तो उन्हें मिलने वाले कई तरह के लाभ रुक जाएंगे।