कैबिनेट बैठक में परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों और अंशकालिक अनुदेशकों के हित में प्रस्ताव पारित

कैबिनेट बैठक में परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों और अंशकालिक अनुदेशकों के हित में प्रस्ताव पारित किए गए।

परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों को 1500/- रुपए प्रतिमाह मानदेय में ₹500 की वृद्धि तथा उनको वर्ष में एक बार एक जोड़ी ड्रेस के लिए ₹500 दिए जाएंगे

लखनऊ
यूपी कैबिनेट की प्रेस ब्रीफिंग शुरु

10 प्रस्तावों में 9 प्रस्ताव पास

9 प्रस्ताव पर यूपी कैबिनेट की लगी मुहर

यूपी 10 लाख लीटर इथेनॉल का प्रोडक्शन करेगा-सुरेश खन्ना

यूपी कैबिनेट ने इथेनॉल के उत्पादन को दी अनुमति-सुरेश खन्ना

विधानसभा की समिति बनी जिसमे बेबी रानी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह-सुरेश खन्ना

सुरेश खन्ना समिति अध्यक्ष होंगे

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर टोल सुरक्षा आदि से जुड़ा प्रस्ताव पास-नंद गोपाल नंदी

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की निविदा से जुड़ा प्रस्ताव पास-नंद गोपाल नंदी

एक्सप्रेस वे पर 6 एम्बुलेंस और 12 पेट्रोलिंग वाहन को मंजूरी-नंद गोपाल नंदी

बेसिक अनुदेशकों को 9 हजार का वेतनमान हुआ-संदीप सिंह

अनुदेशकों का 2000 वेतनमान बढा-संदीप सिंह

रसोइया का वेतन 1500 से 2000 हुआ-संदीप सिंह

पीडब्ल्यूडी में अनुरक्षण से जुड़ा प्रस्ताव पास-सुरेश खन्ना

पीजीआई के सामने जमीन चिकित्सा शिक्षा विभाग को ट्रांसफर-सुरेश खन्ना

रसोइयों-अनुदेशकों के मानदेय बढ़ाने का ऐलान, जानिए कितना बढा मानदेय|Announcement to increase MANDEY of Rasoiya and Anudeshak

Lucknow

➡रसोइयों-अनुदेशकों के मानदेय बढ़ाने का ऐलान

➡रसोइयों का 500 रुपए प्रति माह मानदेय बढ़ेगा

➡रसोइयों को राज्य सरकार 2 साड़ी भी देगी

➡रसोइयों को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा भी देंगे

➡अनुदेशकों का मानदेय 2000 रुपए/माह बढ़ेगा

➡रसोइया-अनुदेशक सम्मेलन में सीएम का ऐलान।


योगी सरकार का तोहफा: अनुदेशकों का मानदेय दो हजार रुपये बढ़ा, रसोइयों को साल में दो साड़ी सहित मिलेगा बीमा कवर


यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा के अनुदेशकों का मानदेय दो हजार रुपये बढ़ाने का एलान किया है। इसके अलावा स्कूल की हर रसोइये को साल में दो साड़ी, हेयर कैप और एप्रन दिया जाएगा।

इसके लिए अलावा रसोइये को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर बीमा भी मिलेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा के अनुदेशकों व रसोइयों के कार्यक्रम में इसकी घोषणा की है।