प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में वर्ष 2013 की प्रधानाचार्य भर्ती के लिए साक्षात्कार की तैयारी शुरू कर दी है। एक पद पर सात अभ्यर्थियों को बुलाया जाना है। इस तरह 599 पदों के लिए कुल 4193 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में बुलाया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों की मेरिट तैयार कराकर जल्द बुलावा पत्र भेजा जाएगा। आठ साल से रुकी यह भर्ती अब शुरू हुई है। ऐसे में आवेदन करने वाले कई शिक्षक इन आठ वर्षों में सेवानिवृत्त हो चुके हैं।
आवेदन करने वाले उन शिक्षकों को कोर्ट के आदेश से साक्षात्कार में नहीं बुलाया जाएगा जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं या जनवरी-2022 में सेवानिवृत्त होने वाले हैं। इस भर्ती के लिए करीब 25 हजार आवेदन आए थे। अब इस भर्ती प्रक्रिया को शुरू करते हुए चयन बोर्ड ने आवेदन पत्रों को टाइप कराकर वेबसाइट पर अपलोड कर अभ्यर्थियों से विवरण का सत्यापन करने और त्रुटियों को साक्ष्य के साथ सुधारने को कहा है।
इसके लिए अभ्यर्थियों को आठ जनवरी तक का समय दिया गया है। इधर, सेवानिवृत्त हो चुके अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों की छंटनी भी चयन बोर्ड करा रहा है कि ताकि साक्षात्कार में सेवारत को ही बुलाया जाए। इससे पद भी खराब नहीं होंगे। आवेदन पत्रों की छंटनी के बाद मेरिट के आधार पर साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। एक पद पर जिन सात अभ्यर्थियों को बुलाया जाना है, उसमें दो वरिष्ठ शिक्षक उसी विद्यालय के होंगे, जहां के लिए पद अधियाचित हुआ है। इसके अलावा पांच अन्य अभ्यर्थी होंगे। इस भर्ती को जल्दी कराने के लिए कुछ अभ्यर्थियों ने हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी, ऐसे में चयन बोर्ड ने हाई कोर्ट में जवाब दाखिल किया हुआ है कि 31 जनवरी तक साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी करा ली जाएगी।
Month: January 2022
69 हजार शिक्षक भर्ती चयन सूची जारी होने में विलम्ब
69 हजार शिक्षक भर्ती में अन्य पिछड़ा वर्ग से की जाने वाली 6000 पदों पर भर्ती के लिए अभी तक चयन सूची जारी नहीं हो पाई है।
कार्मिक विभाग की राय मिलने के बाद ही सूची जारी की जाएगी। इसकी चयन सूची 30 दिसम्बर 2021 को जारी की जानी थी और तीन से पांच जनवरी तक काउंसिलिंग होनी थी लेकिन पूरी प्रक्रिया को कार्मिक विभाग की अनुमति न मिलने के कारण तीन जनवरी को सूची जारी करने का ऐलान किया गया लेकिन सूची चार जनवरी तक जारी नहीं हो पाई है।
सरकारी विभागों में खाली पदों पर भर्ती की मांग लेकर बेरोजगारों ने सड़कों पर बजाई थाली, जानिए किस विभाग में कितने पद हैं रिक्त
सरकारी विभागों में खाली पदों पर भर्ती की मांग लेकर सैकड़ों बेरोजगार युवाओं ने मंगलवार की रात विभिन्न मोहल्लों में सड़क पर उतरकर थाली बजाई। सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए उसी प्रकार ताली-थाली कार्यक्रम किया गया, जिस प्रकार प्रधानमंत्री के आह्वान पर कोरोना को भगाने के लिए लोगों ने थाली बजाई थी।
व्हाट्सएप ग्रुपों पर थाली बजाने की अपील वायरल हुई और देखते ही देखते सैकड़ों युवा मंगलवार रात 9 से 11 बजे के बीच सड़कों पर उतर आए। सलोरी, गोविंदपुर, छोटा बघाड़ा और अल्लापुर आदि डेलीगेसी में प्रतियोगी छात्र हाथ में थाली लेकर बजाते दिखे। कई छात्र बाइक पर बैठकर थाली बजाते घूमते देखे गए। युवाओं का दावा है कि बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में सहायक अध्यापकों के 97 हजार पद खाली हैं।
सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों के 27 हजार, राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के 12 हजार, पुलिस विभाग में 52 हजार, लेखपाल समेत समूह ग के 50 हजार पद खाली हैं। उच्च प्राथमिक स्कूलों में शारीरिक शिक्षकों के 48 हजार के अलावा तकनीकी संवर्ग आदि में भर्ती नहीं हो रही। विधानसभा चुनाव की अधिसूचना कभी भी जारी हो सकती है इसलिए कोई चयन प्रक्रिया शुरू होने के आसार नहीं हैं।
अप्रैल-मई में होगी यूपी बोर्ड की परीक्षा : कोरोना की तीसरी लहर से प्रभावित हो सकती है परीक्षा
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2022 अप्रैल-मई में आयोजित की जाएगी। परिषद की ओर से विधानसभा चुनाव की तिथियां घोषित होने के बाद परीक्षा कार्यक्रम तैयार किया जाएगा। प्रदेश में विधानसभा चुनाव फरवरी-मार्च में प्रस्तावित है। परीक्षा के लिए करीब 55 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है। बोर्ड की ओर से इस वर्ष भी पाठ्यक्रम 30 प्रतिशत कम किया गया है।
यूपी बोर्ड की ओर से अप्रैल-मई में बोर्ड परीक्षा कराने की तैयारी की जा रही है। परिषद के अधिकारी ने बताया कि परीक्षा का कार्यक्रम आचार संहिता लागू होने के बाद तैयार किया जाएगा। परीक्षा का कार्यक्रम जारी करते समय कोरोना संक्रमण की स्थिति का आकलन भी किया जाएगा। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच परीक्षा का कार्यक्रम प्रभावित हो सकता है।
ज़िले में दो शिक्षकों के प्रमाण-पत्र संदिग्ध मिले, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जारी किया नोटिस
ज़िले में दो शिक्षकों के प्रमाण-पत्र संदिग्ध मिले, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जारी किया नोटिस
ज़िले में दो शिक्षकों के प्रमाण-पत्र संदिग्ध मिले, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जारी किया नोटिस
जिले के बैरिया और सीयर के प्राथमिक विद्यालय में तैनात दो शिक्षकों के अंक पत्र और प्रमाण पत्र संदिग्ध मिले हैं। उन पर कूटरचित अंक व प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी पाने का आरोप है।बीएसए बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह ने दोनों शिक्षकों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अंदर जवाब तलब किया है। उन्होंने पूछा है कि क्यों न उनकी सेवा समाप्त कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी जाएं।
बीएसए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने नोटिस में उल्लेख किया है कि अपर पुलिस अधीक्षक स्पेशल टास्क फोर्स लखनऊ द्वारा अवगत कराया गया है कि बेसिक शिक्षा विभाग की मानव संपदा पोर्टल पर समान नाम, पिता का नाम व जन्मतिथि वाले शिक्षकों की जांच एनआइसी से समन्वय स्थापित कर की गई। इसमें शिक्षा क्षेत्र बैरिया के प्राथमिक विद्यालय शहीद पर तैनात सहायक अध्यापक बाल कृष्ण यादव पुत्र हरिकेश यादव व शिक्षा क्षेत्र सीयर के प्रावि वाराडीह पर तैनात शिक्षक ओमप्रकाश यादव पुत्र बांकेलाल यादव का अंक व प्रमाण पत्र संदिग्ध पाया गया है। दोनों शिक्षकों द्वारा नियुक्ति के समय प्रस्तुत दस्तावेज सत्यापन में कूटरचित मिला है। एक सप्ताह के अंदर दोनों शिक्षकों को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी है। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई निश्चिंत है।
पहले से 10 फर्जी शिक्षकों को खोज रही एसटीएफ : जिले के 10 फर्जी शिक्षकों को पहले से एसटीएफ खोज रही है। महानिदेशालय ने बीएसए को पत्र भेजे 10 शिक्षकों के शैक्षिक दस्तावेजों और नियुक्ति संबंधित प्रपत्रों को तलब किया था। उनमें से अभी तक एक की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। धन की रिकवरी के मामले में भी विभाग के हाथ कुछ नहीं लगा है। 14 ऐसे शिक्षकों की सूची जारी की गई थी, जिनके पैन नंबर में गड़बड़ी पाई गई थी। सूची में अलग-अलग शिक्षा क्षेत्रों के 10 उच्च प्राथमिक व प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों, सहायक अध्यापकों एवं शिक्षामित्रों के नाम शामिल हैं।
यह बोले अधिकारी : फर्जीवाड़े के मामले मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से पकड़ में आ रहे हैं। जिन शिक्षकों का अभिलेख सत्यापित नहीं पाया है, उनकी सूची शासन से आ रही है। उनकी जांच कर कार्रवाई की जा रही है। अभी दो शिक्षकों को नोटिस जारी की गई है। – शिवनारायण सिंह, बीएसए
मिशन रोजगार के अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा दिनांक 08-01- 2022 को प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालय हेतु नव चयनित प्रवक्ताओं /सहायक अध्यापकों के ऑनलाइन पदस्थापन नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में अभ्यर्थियों के उपस्थिति के संबंध में
मिशन रोजगार के अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा दिनांक 08-01- 2022 को प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में नव चयनित प्रवक्ताओं /सहायक अध्यापकों के ऑनलाइन पदस्थापन नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में अभ्यर्थियों के उपस्थिति के संबंध में
UPPSC:- Staff Nurse RESULT/Sister स्टाफ नर्स /सिस्टर का रिजल्ट देखनें के लिए क्लिक करें।
Staff Nurse RESULT/Sister:- स्टाफ नर्स /सिस्टर का रिजल्ट देखनें के लिए क्लिक करें।
सभी प्रकार के आयकर आगरण प्रपत्र डाउनलोड करें,आयकर विवरणी वर्ष 2021-22:- अपना ग्रेड पे व बेसिक पे को चयन करते हुए अपने आयकर योग्य धनराशि देख सकते है Download PDF
आयकर विवरणी वर्ष 2021-22:- अपना ग्रेड पे व बेसिक पे को चयन करते हुए अपने आयकर योग्य धनराशि देख सकते है,
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मिनी आंगनबाड़ी तथा सहायिकाओं का मानदेय वृद्धि करने के सम्बन्ध में शासनादेश जारी, जानिए कितना बढ़ा मानदेय
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मिनी आंगनबाड़ी तथा सहायिकाओं का मानदेय वृद्धि करने के सम्बन्ध में शासनादेश जारी, जानिए कितना बढ़ा मानदेय
अनुदेशकों के 2504 पदों पर लिखित परीक्षा से होगी भर्ती
लखनऊ : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में अनुदेशकों व फोरमैन अनुदेशकों के 2504 पदों पर जल्द भर्ती होगी। व्यावसायिक शिक्षा विभाग की ओर से उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) को इन पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन भेज दिया गया है। यह जानकारी व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने दी। सोमवार को लोक भवन के मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि उप्र आइटीआइ (अनुदेशक और फोरमैन अनुदेशक) सेवा नियमावली -2021 लागू कर भर्ती में पारदर्शिता के लिए कई ठोस उपाय किए गए हैं।
प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी) द्वारा तय की गई गाइड लाइन के अनुसार योग्यता का निर्धारण किया गया है। क्राफ्ट इंस्ट्रेक्टर ट्रेनिंग स्क्रीम (सीआइटीएस) को अनुदेशक के पद पर भर्ती के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। इसकी परीक्षा पास होना जरूरी होगा। अनुदेशक पद पर भर्ती अब लिखित परीक्षा के माध्यम से भर्ती होगी। अनुदेशक पद पर भर्ती के लिए 80 प्रतिशत अंक लिखित परीक्षा के होंगे और 20 प्रतिशत अंक सीआइटीएस परीक्षा में मिले अंकों के जोड़े जाएंगे। इस तरह 100 अंकों की मेरिट तैयार की जाएगी।
वहीं आउटसोर्सिंग के माध्यम से प्रोग्राम मैनेजर के पदों पर भर्ती कर कौशल विकास की ट्रेनिंग को और मजबूत बनाया जाएगा। स्टेट प्रोग्राम मैनेजर के छह पदों पर भर्ती होगी। इन्हें 88 हजार रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा। इसी तरह 75 जिला प्रोग्राम मैनेजर के पद पर भर्ती होगी। इन्हें 35 हजार रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा। वहीं, ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर के 822 पदों पर भर्ती होगी। इन्हें 23 हजार रुपये प्रति माह मानेदय दिया जाएगा।