विद्यालय में कम्पोजिट ग्रांट की धनराशि खर्च का विवरण उपलब्ध कराने हेतु प्रारूप

विद्यालय में कम्पोजिट ग्रांट की धनराशि खर्च का विवरण उपलब्ध कराने हेतु प्रारूप

केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आज से आवेदन

नई दिल्ली: केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिला इस बार संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के जरिये होगा, जिसके लिए बुधवार से छात्र आवेदन कर सकेंगे। विद्यार्थी छह मई तक आवेदन कर सकेंगे। यह परीक्षा एमसीक्यू ( मल्टीपल च्वाइस क्यूशचन) के साथ-साथ कम्प्यूटर बेस्ड होगी, जो 13 भाषाओं में आयोजित होगी।




परीक्षा जुलाई के पहले और दूसरे हफ्ते में प्रस्तावित की गई है। सीयूईटी के आयोजन का जिम्मा शिक्षा मंत्रलय ने एनटीए (नेशनल टे¨स्टग एजेंसी) को दिया गया है। परीक्षा के लिए एनटीए की ओर से दो स्लाट तैयार किए गए है। इनमें से एक 195 मिनट का और दूसरा 225 मिनट का होगा।

गर्मी का कहर:- परिषदीय स्कूलों के समय परिवर्तन के संबंध में प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन

गर्मी का कहर:- परिषदीय स्कूलों के समय परिवर्तन के संबंध में प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन

विद्यालय तैयारी मॉड्यूल के अंतर्गत कक्षा 1 में 12 सप्ताह के गतिविधि कैलेंडर संचालन के सम्बंध में आदेश जारी, देखें 12 सप्ताह के गतिविधि चार्ट।

विद्यालय तैयारी मॉड्यूल के अंतर्गत कक्षा 1 में 12 सप्ताह के गतिविधि कैलेंडर संचालन के सम्बंध में आदेश जारी, देखें 12 सप्ताह के गतिविधि चार्ट।

राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय द्वारा जारी पत्र (पत्रांक- प्री-प्राइमरी शिक्षा/6077/2021-22 दिनांक 31 मार्च 2022 ) के अनुसार

🔴 समय सारणी

तीन माह के विद्यालय तैयारी/बाल वाटिका कार्यक्रम के संचालन की समय सारणी।



➡️ 01अप्रैल से 20 अप्रैल तक – कक्षा 1 में बच्चों का नामांकन एवं चहक के अन्तर्गत अभिभावकों का उन्मुखीकरण।

➡️ 25 अप्रैल से 14 मई तक– कक्षा 1 में विद्यालय तैयारी गतिविधि कैलेण्डर में दिए गए कैलेण्डर में दिए गए सप्ताह 1,2 एवं 3 की गतिविधि का संचालन।

➡️ 16 मई से 14 जून तक– ग्रीष्मावकाश

➡️ 16 जून से 25 जून तक– *lतीन सप्ताह की गतिविधियों का दोहराव।

➡️ 27 जून से 30 जुलाई तक–गतिविधि कैलेण्डर के 4 से 8 सप्ताह की गतिविधियों का संचालन।

➡️ 01 अगस्त से 27 अगस्त तक – गतिविधि कैलेण्डर के 9 से 12 सप्ताह की गतिविधियों का संचालन।

➡️ 01 सितम्बर से 15 सितम्बर तक– प्रगति आकलन एवं अभिभावकों के साथ चहक द्वितीय चरण पर क्रियान्वयन।

विद्यालय तैयारी मॉड्यूल के अंतर्गत कक्षा 1 में 12 सप्ताह के गतिविधि के चार्ट👇

UPTET : उ0प्र0 शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का परिणाम इसी सप्ताह

UPTET : उ0प्र0 शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का परिणाम इसी सप्ताह

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) का परिणाम इसी सप्ताह घोषित होगा। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से प्रस्ताव भेजा जा चुका है। संशोधित उत्तरकुंजी और परिणाम इसी हफ्ते आने की उम्मीद है। 22 दिसंबर के शासनादेश के अनुसार 23 फरवरी को संशोधित उत्तरकुंजी और 25 फरवरी को परिणाम घोषित होना था।

विधानसभा चुनाव के कारण परिणाम जारी नहीं हो सके थे। चुनाव के बाद शपथग्रहण और मंत्रिमंडल गठन में समय लग गया। सूत्रों के अनुसार परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने तैयारी पूरी कर ली है। शासन की अनुमति मिलने के बाद परिणाम जारी कर दिया जाएगा।

68500 शिक्षक भर्ती : जिला आवंटन के लिए शिक्षकों के आवेदन फंसे, नहीं खुल रही वेबसाइट

68500 शिक्षक भर्ती : जिला आवंटन के लिए शिक्षकों के आवेदन फंसे, नहीं खुल रही वेबसाइट


✍️ क्लिक करके आवदेन से जुड़ी जानकारी, आदेश आदि के लिए यह पोस्ट देखें


68,500 शिक्षक भर्ती के चयनितों को पसंदीदी जिला न मिलने का मामला तूल पकड़ चुका है। ऐसे में बेसिक शिक्षा परिषद ने चयनित अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए वाट्सएप नंबर 8005379280 जारी किया है।

जिन अभ्यर्थियों का आवेदन फार्म भरने में डाटा नाटफाउंड प्रदर्शित हो रहा है, वो उक्त नंबर पर चार अप्रैल को दोपहर 12 बजे तक प्रत्यावेदन भेज दें। ऐसे अभ्यर्थियों के आवेदन फार्म पांच अप्रैल को भरे जाएंगे।


हाल ही में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने गाइड लाइन जारी की, जिसके तहत हाई कोर्ट में याचिका दायर करने वाले शिक्षकों को जिला आवंटन के लिए ऑनलाइन आवेदन का मौका दिया गया।




परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 68500 शिक्षक भर्ती के तहत चयनित मेरिटोरियस रिजर्व कैटेगरी (एमआरसी) के अभ्यर्थी मनपसंद जिला आवंटन के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। जनपद आवंटन के लिए अधिकतर शिक्षकों के फॉर्म नहीं खुल पा रहे हैं, जबकि फॉर्म भरने के लिए दो दिन शेष रह गए हैं। इस मसले पर चयनित सहायक अध्यापकों ने रविवार को शिक्षा निदेशालय में बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन में विभिन्न जनपदों से शामिल सहायक अध्यापक शनी कुमार सिंह, आलोक शुक्ला, नवीन सिंह, सचिन गौतम, श्यामू वर्मा, सुनील प्रजापति, अश्विनी गुप्ता, अखिलेश यादव, शैलेंद्र मणि, अभिषेक प्रताप सिंह का कहना है कि ऑनलाइन आवेदन में विसंगति के कारण जिला आवंटन की प्रक्रिया फंस गई है। 68500 शिक्षक भर्ती में शिक्षकों का जनपद आवंटन गलत तरीके से किया गया था।

✍️ क्लिक करके आवदेन से जुड़ी जानकारी, आदेश आदि के लिए यह पोस्ट देखें

मनपसंद जिले का किया जाना है चयन
हाल ही में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने गाइड लाइन जारी की, जिसके तहत हाई कोर्ट में याचिका दायर करने वाले शिक्षकों को जिला आवंटन के लिए ऑनलाइन आवेदन का मौका दिया गया, लेकिन समस्या यह है कि अधिकतर शिक्षकों का जनपद आवंटन के लिए फॉर्म नहीं खुल पा रहा है।

शिक्षकों का कहना है कि सचिव कार्यालय से भी उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है। उनकी मांग है कि व्हाट्सएप में प्रत्यावेदन और याचिकाओं से संबंधित विवरण न लेकर सभी याचिकाकर्ताओं के ऑनलाइन आवेदन के लिए फॉर्म खोल दिया जाए, जिससे सभी शिक्षक जल्द से जल्द आवेदन कर अपने पसंदीदा जनपद का चुनाव कर सकें।

अगर तकनीकी दिक्कत है तो सभी शिक्षकों के लिए ऑनलाइन आवेदन का विकल्प खोल देना चाहिए। इसके बाद जिलों में काउंसलिंग के माध्यम से उनका सत्यापन करा लिया जाए। अगर कोई शिक्षक याची नहीं है और गलत तरीके से लाभ लेने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

✍️ क्लिक करके आवदेन से जुड़ी जानकारी, आदेश आदि के लिए यह पोस्ट देखें


एक दिन बढ़ाई आवेदन की तिथि
बेसिक शिक्षा परिषद ने एमआरसी अभ्यर्थियों के जिला आवंटन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि पांच अप्रैल तक बढ़ा दी है। पहले चार अप्रैल तक आवेदन मांगे गए थे।

मध्यान भोजन योजनातर्गत विद्यालयों में किचन उपकरण मध्यमिक है किए जाने हेतु वित्तीय स्वीकृति जारी किए जाने के संबंध में, जाने कितनी छात्र संख्या पर कितनी भेजी जाएगी रकम

मध्यान भोजन योजनातर्गत विद्यालयों में किचन उपकरण मध्यमिक है किए जाने हेतु वित्तीय स्वीकृति जारी किए जाने के संबंध में, जाने कितनी छात्र संख्या पर कितनी भेजी जाएगी रकम

बेसिक शिक्षा विभाग:- क्या 16 मई से बंद होंगे,बेसिक के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल, देखें राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय द्वारा जारी calendar

16 मई से बंद होंगे,बेसिक के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल

68500 जिला आवंटन :- MRC 68500 गलत जिला आवंटन का लिंक हुआ एक्टिव

क्लिक करें

http://upbasic.upsdc.gov.in/

क्लिक करें🖕

NISHTHA FLN 3.0 : निष्ठा प्रशिक्षण के सभी कोर्स माड्यूल दोबारा हुए Live, प्रशिक्षण लिंक देखें और एक क्लिक में करें ज्वाइन। All 12 Module Re-Launch

NISHTHA FLN 3.0 : निष्ठा प्रशिक्षण के सभी कोर्स माड्यूल दोबारा हुए Live, प्रशिक्षण लिंक देखें और एक क्लिक में करें ज्वाइन। All 12 Module Re-Launch

🛑Start Date : 01 April 2022
⚫ End Date: 31 May 2022


सभी छूटे/अपूर्ण प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से पूर्ण करें

BSA, DIET प्राचार्य, BEO, KRP, SRG, ARP, DIET मेंटर, शिक्षक संकुल, निष्ठा एडमिन/कोऑर्डिनेटर एवं अन्य सभी सदस्य कृपया ध्यान दें:


जैसा की आप अवगत है कि, निष्ठा प्रशिक्षण प्रदेश में 15 october 2021 से दीक्षा पोर्टल के माध्यम से शुरू किया गया है ।

इसी क्रम मे 01 April 2022 से May तक सभी 12 मॉड्यूल्स दोबारा Live किए जा रहें हैं, सभी BSA, DIET प्राचार्य, BEO, SRG, KRP, ARP, DIET मेंटर एवं निष्ठा एडमिन/कोऑर्डिनेटर इस अनिवार्य प्रशिक्षण से सभी छूटे शिक्षकों को जोड़ना सहुनिश्चित करें। प्रशिक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ निम्वत है-

प्रशिक्षण लिंक व अन्य सहायतार्थ लिंक 👇


🔴 Module 1 https://diksha.gov.in/learn/course/do_31350640194554265614601


🔴 Module 2 https://diksha.gov.in/learn/course/do_31350641440355942414625


🔴 Module 3 https://diksha.gov.in/learn/course/do_31350641683132416013617


🔴 Module 4 https://diksha.gov.in/learn/course/do_31350641842424217614645


🔴 Module 5 https://diksha.gov.in/learn/course/do_31350641981415424014671


🔴 Module 6 https://diksha.gov.in/learn/course/do_31350642535915520014698


🔴 Module 7 https://diksha.gov.in/learn/course/do_31350702635927961615919


🔴 Module 8 https://diksha.gov.in/learn/course/do_31350703000687411215162


🔴 Module 9 https://diksha.gov.in/learn/course/do_31350703152697344015981


🔴 Module 10 https://diksha.gov.in/learn/course/do_31350703348822016015186


🔴 Module 11 https://diksha.gov.in/learn/course/do_31350708011082547216390


🔴 Module 12 https://diksha.gov.in/learn/course/do_31350703496709734416030

🛑महत्वपूर्ण

1. प्रशिक्षण से पहले सभी users अपना दीक्षा ऐप playstore से अनिवार्य रूप से update कर लें ।

2.अपनी दीक्षा प्रोफाइल में district, block, school का चयन कर update कर लें । ( https://youtu.be/8sHuHUrkBxQ वीडियो लिंक का प्रयोग कर प्रोफाइल अपडेट करने की प्रक्रिया को समझ सकते हैं)



⚫ Dashboard Link- https://rebrand.ly/upnishthadashboard


⚫ Nishtha FLN प्रशिक्षण क्या है और इसको कैसे करें:
Video Link: https://youtu.be/6dz6izD0R1Y