68500 जिला आवंटन में चयनित जनपद से अभ्यर्थियों को कार्यमुक्ति , आवंटित जनपद में अभ्यर्थियों को उपस्थिति दर्ज कराने के संबंध में आदेश जारी

68500 जिला आवंटन में चयनित जनपद से अभ्यर्थियों को कार्यमुक्ति , आवंटित जनपद में अभ्यर्थियों को उपस्थिति दर्ज कराने के संबंध में आदेश जारी

68500 शिक्षक भर्ती : जिला आवंटन के लिए शिक्षकों के आवेदन फंसे, नहीं खुल रही वेबसाइट

68500 शिक्षक भर्ती : जिला आवंटन के लिए शिक्षकों के आवेदन फंसे, नहीं खुल रही वेबसाइट


✍️ क्लिक करके आवदेन से जुड़ी जानकारी, आदेश आदि के लिए यह पोस्ट देखें


68,500 शिक्षक भर्ती के चयनितों को पसंदीदी जिला न मिलने का मामला तूल पकड़ चुका है। ऐसे में बेसिक शिक्षा परिषद ने चयनित अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए वाट्सएप नंबर 8005379280 जारी किया है।

जिन अभ्यर्थियों का आवेदन फार्म भरने में डाटा नाटफाउंड प्रदर्शित हो रहा है, वो उक्त नंबर पर चार अप्रैल को दोपहर 12 बजे तक प्रत्यावेदन भेज दें। ऐसे अभ्यर्थियों के आवेदन फार्म पांच अप्रैल को भरे जाएंगे।


हाल ही में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने गाइड लाइन जारी की, जिसके तहत हाई कोर्ट में याचिका दायर करने वाले शिक्षकों को जिला आवंटन के लिए ऑनलाइन आवेदन का मौका दिया गया।




परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 68500 शिक्षक भर्ती के तहत चयनित मेरिटोरियस रिजर्व कैटेगरी (एमआरसी) के अभ्यर्थी मनपसंद जिला आवंटन के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। जनपद आवंटन के लिए अधिकतर शिक्षकों के फॉर्म नहीं खुल पा रहे हैं, जबकि फॉर्म भरने के लिए दो दिन शेष रह गए हैं। इस मसले पर चयनित सहायक अध्यापकों ने रविवार को शिक्षा निदेशालय में बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन में विभिन्न जनपदों से शामिल सहायक अध्यापक शनी कुमार सिंह, आलोक शुक्ला, नवीन सिंह, सचिन गौतम, श्यामू वर्मा, सुनील प्रजापति, अश्विनी गुप्ता, अखिलेश यादव, शैलेंद्र मणि, अभिषेक प्रताप सिंह का कहना है कि ऑनलाइन आवेदन में विसंगति के कारण जिला आवंटन की प्रक्रिया फंस गई है। 68500 शिक्षक भर्ती में शिक्षकों का जनपद आवंटन गलत तरीके से किया गया था।

✍️ क्लिक करके आवदेन से जुड़ी जानकारी, आदेश आदि के लिए यह पोस्ट देखें

मनपसंद जिले का किया जाना है चयन
हाल ही में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने गाइड लाइन जारी की, जिसके तहत हाई कोर्ट में याचिका दायर करने वाले शिक्षकों को जिला आवंटन के लिए ऑनलाइन आवेदन का मौका दिया गया, लेकिन समस्या यह है कि अधिकतर शिक्षकों का जनपद आवंटन के लिए फॉर्म नहीं खुल पा रहा है।

शिक्षकों का कहना है कि सचिव कार्यालय से भी उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है। उनकी मांग है कि व्हाट्सएप में प्रत्यावेदन और याचिकाओं से संबंधित विवरण न लेकर सभी याचिकाकर्ताओं के ऑनलाइन आवेदन के लिए फॉर्म खोल दिया जाए, जिससे सभी शिक्षक जल्द से जल्द आवेदन कर अपने पसंदीदा जनपद का चुनाव कर सकें।

अगर तकनीकी दिक्कत है तो सभी शिक्षकों के लिए ऑनलाइन आवेदन का विकल्प खोल देना चाहिए। इसके बाद जिलों में काउंसलिंग के माध्यम से उनका सत्यापन करा लिया जाए। अगर कोई शिक्षक याची नहीं है और गलत तरीके से लाभ लेने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

✍️ क्लिक करके आवदेन से जुड़ी जानकारी, आदेश आदि के लिए यह पोस्ट देखें


एक दिन बढ़ाई आवेदन की तिथि
बेसिक शिक्षा परिषद ने एमआरसी अभ्यर्थियों के जिला आवंटन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि पांच अप्रैल तक बढ़ा दी है। पहले चार अप्रैल तक आवेदन मांगे गए थे।

68500 गलत जिला आवंटन :- माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में योजित विशेष अपील सं०-274 / 2020 अमित शेखर भारद्वाज बनाम उ०प्र० राज्य व 02 अन्य बनाम सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद व अन्य (सम्बद्ध कुल 36 विशेष अपील) के संबंध में।

68500 गलत जिला आवंटन :- जनपद आवंटन हेतु NIC को सचिव का आदेश

68,500 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को मिलेगी मनचाही जगह तैनाती, दूसरे चरण में चयनित 6 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को मिलेगा फायदा

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद में 68,500 सहायक अध्यापक भर्ती के दूसरे चरण में चयनित करीब छह हजार से अधिक अभ्यर्थियों को मनचाहे जिले में तैनाती दी जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने विभाग के निदेशक और परिषद के सचिव को अभ्यर्थियों से पुनः तैनाती विकल्प लेकर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

परिषद में 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में पहले चरण में करीब 42 हजार अभ्यर्थी चयनित हुए थे। इसके बाद उत्तर पुस्तिकाओं की जांच पर सवाल उठे थे।

हाईकोर्ट के आदेश पर सरकार ने उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच कराई तो करीब छह हजार अभ्यर्थियों का और चयन हुआ था। दूसरे चरण में चयनित अभ्यर्थियों को अपनी पसंद के जिलों में तैनाती के लिए के अवसर न मिलने पर उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। यहां से अभ्यर्थियों के पक्ष में फैसला आने पर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया है कि एससी अभ्यर्थियों को उनकी पसंद के जिले में तैनाती का अवसर दिया जाए। साथ ही ओबीसी और सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों से तीन विकल्प लेकर उन्हें किसी एक जिले में तैनाती दी जाए।

68500 जिला आवंटन प्रकरण, डबल बेंच का ऑर्डर रिजर्व, देखें आदेश

68500 जिला आवंटन प्रकरण, डबल बेंच का ऑर्डर रिजर्व, देखें आदेश

प्रिय 68500 शिक्षक साथियों,

अपने टीम पैनल के सभी अधिवक्ताओं से वार्ता उपरांत।। किसी ने कुछ सुना, किसी ने कुछ कहा, निष्कर्ष यह निकला कि
🔴 एमआरसी जो 29 अगस्त 2019 तक writ petition मैं शामिल था चाहे वह फाइल टैग हो या ना हो चाहे वह पेंडिंग भी क्यों ना हो बस 29 अगस्त 2019 आर्डर आने से पहले वह याची बन चुका हो।।।

🔴General अभ्यर्थी को उन्हीं को कंसीडर करने को कहा गया है जो रिट पिटिशन 29 aug 2019 या IA यदि कोई उसमें शामिल हो और एलाऊ हो चुकी हो। और साथ में वह व्यक्ति डबल बेंच में अपीलार्थी भी रहा हो।।

शर्त:-एमआरसी भर्ती 29 अगस्त 2019 तक रिट पिटिशन में पेंडिंग या टैग याचिका में सम्मिलित रहा हो।।

शर्त:-General अभ्यर्थी जो 29 अगस्त 2019 तक writ पिटिशन में पेंडिंग या टैग याचीका में सम्मिलित और साथ डबल बेंच में अपीलार्थी भी रहा हो।। सिर्फ वही लाभ का पात्र होगा।।।

टाइम बाउंड भी होगा।।

🔴कोर्ट आदेश अनुसार वर्तमान में समस्त उत्तर प्रदेश में रिक्त पदों को ध्यान में रखा जाएगा।

🔴सभी को प्रथम तीन choice में जनपद आवंटित किया जाएगा ।।

नोट: –आर्डर रिजर्व हो चुका है जो 10 दिन तक की समय सीमा में डिलीवर होने की उम्मीद रहेगी और उस वक्त आर्डर में जो आएगा। वह अंतिम मान्य होगा क्योंकि फाइनल होते हुए संशोधन हो सकता है।

महत्वपूर्ण: –साथियों, आर्डर आज नहीं लिखाया गया है सिर्फ मौखिक रूप से से हल्का सा बताया गया है।।

विशेष:-जब तक ऑर्डर लिखित रूप में ना जाए धैर्य रखिए। किसी को भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।
आपकी समस्या का समाधान अवश्य किया जाएगा।।

उपरोक्त की पुष्टि order आ जाने के बाद ही होगी। यह सिर्फ अधिवक्ताओं के वार्ता अनुसार आंकलन पर आधारित प्रमुख अंश है।

जय हिंद

C/P