जूनियर बेसिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापक/अध्यापिकाओं की अनन्तिम ज्येष्ठता सूची के सम्बन्ध में।

जूनियर बेसिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापक/अध्यापिकाओं की अनन्तिम ज्येष्ठता सूची के सम्बन्ध में।

शिक्षक प्रशिक्षण(दीक्षा), उत्तर प्रदेश- शिक्षकों / रिसोर्स पर्सन की क्षमता वृद्धि हेतु दीक्षा के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण

शिक्षक प्रशिक्षण(दीक्षा), उत्तर प्रदेश

समस्त BSA, DIET प्राचार्य, BEO, KRP, SRG, ARP, DIET मेंटर एवं अन्य सभी सदस्य कृपया ध्यान दें:

निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बच्चों में भाषा, गणितीय दक्षता एवं लीडरशिप विकास पर विशेष बल दिया गया है। इसी क्रम में शिक्षकों / रिसोर्स पर्सन की क्षमता वृद्धि हेतु दीक्षा के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण 08 अगस्त 2022 से प्रारम्भ किया गया है।

सभी BSA, DIET प्राचार्य, BEO, SRG, KRP, ARP, DIET मेंटर इस अनिवार्य प्रशिक्षण से सभी को अनिवार्य रूप से जोड़ना सुनिश्चित करें।

प्रशिक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ निम्वत है-

Weekly Courses :
End Date: 19 March

भाग की समझ
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_3137515730158469121727

गुणा की समझ

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_3137515707709030401768
—————————————————
Nishtha (Pre-Primary Relaunch) Links:
End Date: 31 May

Course 1: प्रारंभिक वर्षों का महत्व-B2
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31373278795633459213035

Course 2 : – खेल-आधारित सीखने के परिवेश का नियोजन-B2
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31373279123111936016347

Course 3 : – समग्र विकास के लिए खेल-आधारित गतिविधियाँ-B2
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31373280035061760016369

Course 4 : – अभिभावकों एवं समुदायों के साथ भागीदारी-B2
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31373280154788659216393

Course 5 : – स्कूल के लिए तैयारी-B2
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31373280283851161616421

Course 6 : – जन्म से 3 साल – विशेष आवश्यकताओं के लिए प्रारंभिक हस्तक्षेप-B2
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31373280522772480016449
—————————————————
नोट (महत्वपूर्ण):
1. निष्ठा प्रशिक्षण(प्री-प्राइमरी) के री-लांच से सम्बन्धित निर्देश https://rb.gy/fn8ase से प्राप्त कर सकते हैं।
2. निष्ठा प्रशिक्षण(प्री-प्राइमरी), प्रथम स्तर पर शिक्षा विभाग से केवल ARP, डाइट फैकल्टी एवं शिक्षक संकुल को ही यह प्रशिक्षण करना है।
3. सभी दीक्षा प्रोफाइल में District, Block, School का चयन कर update कर लें । (https://youtu.be/8sHuHUrkBxQ वीडियो लिंक का प्रयोग कर प्रोफाइल अपडेट करने की प्रक्रिया को समझ सकते हैं )

आज्ञा से,
महानिदेशक,
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश

69000शिक्षक भर्ती आदेश , पढ़े विस्तार से

69000-®-शिक्षक भर्ती आदेश , पढ़े विस्तार से

कुछ लोग 67867 की चयन सूची को रद्द बता रहे…

(सूची को रद्द न करते हुए उसे रिविजिट किया जाए…रिविजिट करने का कारण दोहरा आरक्षण को रखा गया है,एक बार जिन्होंने ATRE परीक्षा मे आरक्षण ले लिया है उन्हे चयन सूची बनाते समय आरक्षित वर्ग मे हि रखा जाए उन्हे अनारक्षित पद पर नही रखा जाएगा)

6800 चयन सूची को रद्द कर दिया गया है।

(इस चयन सूची का कोई वैधानिक आधार नहीं सिद्ध हो पाया।)

चयनित को न छेड़ता हुए 3 माह के अंदर पुनः लिस्ट विधि सम्मत संसोधित करेगी सरकार।

हाई कोर्ट लखनऊ

69000 शिक्षक भर्ती पर सुप्रीम आर्डर

पूरी लिस्ट फिर से बनेगी , जो बाहर होगा उस पर सरकार पालिसी के तहत निर्णय ले,6800 लिस्ट रद्द,3 माह में पूरी प्रक्रिया करने का निर्देश

6800 बहुप्रतीक्षित आदेश

⛔️ दोहरा आरक्षण खारिज

👉 6800 रद्द

67867+6696 सूची को 3 महीने में पुनरीक्षण कीजिये।

जो सहायक अध्यापक कार्य कर रहे हैं उनको बिना डिस्टर्ब किए

💐

69000 शिक्षक भर्ती उच्च न्यायालय एकल पीठ :–

6800 की सूची रद्द , ATRE में जिन्होंने आरक्षण का लाभ लिया है, उन्हें पुनः आरक्षण का लाभ नहीं, 69000 की दोनों चयन सूचियों को आरक्षण नियमावली के प्रावधानों के अनुसार रिवाइज करें इस कार्य के होने तक कार्यरत शिक्षकों को डिस्टर्ब नहीं किया जायेगा । तीन माह के अंदर 69000 की नई चयन सूची तैयार करे विभाग , जो वर्तमान में चयनित चयन सूची में न आये उस पर नियमावली के प्रावधानों के अनुसार राज्य सरकार निर्णय ले।

69000 शिक्षक भर्ती– 6800 बहुप्रतीक्षित आदेश

6800 बहुप्रतीक्षित आदेश


⛔️ दोहरा आरक्षण खारिज
 6800 रद्द
67867+6696 सूची को 3 महीने में पुनरीक्षण कीजिये।
जो सहायक अध्यापक कार्य कर रहे हैं उनको बिना डिस्टर्ब किए

C/P

महत्वपूर्ण- समस्त प्र.अ./इं.प्र.अ. निम्न सूचनाएं ”सपोर्टिव सुपरविजन” के दौरान अपने पास अवश्य रखें–

महत्वपूर्ण

समस्त प्र.अ./इं.प्र.अ. निम्न सूचनाएं ” सुपरविजन” के दौरान अपने पास अवश्य रखें–


👉🏻 कुल नामांकन-
बालक=
बालिका=
दिव्यांग बच्चों की संख्या=

👉🏻 भ्रमण के दौरान कुल उपस्थिति
बालक=
बालिका=

👉🏻 कुल शैक्षिक स्टॉफ
पुरुष=
महिला=

👉🏻 भ्रमण के दौरान भौतिक उपस्थिति
पुरुष=
महिला=

👉🏻 लास्ट PTM (अभिभावक,शिक्षक बैठक) की तिथि रजिस्टर के अनुसार=

👉🏻 समस्त शिक्षकों की *शिक्षण योजना, शिक्षक डायरी* अद्यतन की उपलब्धता=

👉🏻 खेल कूद सामग्री की उपलब्धता (सामग्री की संख्या)

👉🏻 सक्रिय पुस्तकालय (किताबों की संख्या)

👉🏻 बच्चों को दिए जाने वाले गृहकार्य की स्थिति

👉🏻 समय सारिणी की उपलब्धता

👉🏻 बच्चों का लेखन कार्य

👉🏻 बच्चों की नियमित उपस्थिति की कार्य योजना

👉🏻 शिक्षकों द्वारा गृह भ्रमण

👉🏻 निपुण/प्रेरणा तालिका भरे जाने की स्थिति ( भ्रमणकर्ता द्वारा फोटो अपलोड करनी होती है)

👉🏻 विद्यालय को *निपुण* बनाने हेतु कार्य योजना

👉🏻 कक्षा में विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई कितनी (संख्या) प्रिंट रिच सामग्री का प्रदर्शन दीवारों पर किया गया है,
*कविता पोस्टर*=
*कहानी पोस्टर*=
*गणित पोस्टर*=

👉🏻 विभाग द्वारा प्रेषित *सहायक शिक्षण सामग्री* की उपलब्धता (संख्या),
*चित्र चार्ट*=
*बिग बुक*=
*चित्र कहानी पोस्टर*=
*गणित किट*=
*गणित पोस्टर*=
*गणित कार्ड और बोर्ड*=
*लाइब्रेरी की किताबें*=
*स्पोर्ट्स सामग्री संख्या*=
*ब्लूटूथ स्पीकर*=
रीडिंग कॉर्नर=

विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए पीएचडी अनिवार्य नहीं है और यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) में योग्यता पर्याप्त

विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए पीएचडी अनिवार्य नहीं है और यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) में योग्यता पर्याप्त

हैदराबाद: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष प्रो. एम जगदीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए पीएचडी अनिवार्य नहीं है और यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) में योग्यता पर्याप्त होगी.

शुक्रवार को उस्मानिया विश्वविद्यालय (ओयू) परिसर में नवनिर्मित यूजीसी-एचआरडीसी भवन का उद्घाटन करने वाले यूजीसी अध्यक्ष ने कहा कि एक देश-एक डेटा पोर्टल विकसित किया जा रहा है, जिसमें यूजीसी के सभी दिशानिर्देश और अन्य विवरण होंगे।


प्रोफेसर कुमार ने कहा कि पारंपरिक मोड में शिक्षाविदों के साथ-साथ अगले शैक्षणिक वर्ष से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सीधे राष्ट्रीय डिजिटल विश्वविद्यालय के माध्यम से छात्रों तक पहुंचाई जाएगी।
तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन के चेयरमैन प्रो. आर लिंबाद्री ने कहा कि नया भवन ओयू में मौजूदा बुनियादी ढांचे के लिए एक बढ़िया अतिरिक्त है और यह देश भर में उच्च शिक्षा में शिक्षण बिरादरी में बहुत योगदान देगा।


ओयू के कुलपति प्रो. डी रविंदर ने विश्वविद्यालय की पहल और प्रगति के बारे में बताया और कहा कि महिला संकाय सदस्यों के लिए 50 प्रतिशत प्रशासनिक पद निर्धारित किए गए हैं।

नोडल टीचर्स, स्पेशल एजुकेटर्स को और सजग करने हेतु यूट्यूब लाइव सेशन का आयोजन दिनांक 13 मार्च 2023 को अपराह्न 1.30 से 2.30 बजे तक – यू ट्यूब लाइव का लिंक 👇

समस्त AD(B), BSA, BEO , DC(IED), SRG, ARP, KGBV Wardan, Nodal Teachers एवं SPECIAL EDUCATORS



कृपया तत्काल ध्यान दें।
समावेशी शिक्षा एवं डिसबिलिटी स्क्रीनिंग के संबंध में सभी एडी बेसिक, बीएसए, आरबीएसके टीम, बीईओ, डीसी(समेकित), केजीबीवी वार्डन, नोडल टीचर्स, स्पेशल एजुकेटर्स को और सजग करने हेतु यूट्यूब लाइव सेशन का आयोजन दिनांक 13 मार्च 2023 को अपराह्न 1.30 से 2.30 बजे तक किया जा रहा है।
यू ट्यूब लाइव का लिंक : https://youtube.com/live/fTXj1mWo84w?feature=share
कृपया उक्त यूट्यूब सेशन में सभी संबंधित को शत प्रतिशत समय से प्रतिभाग कराया जाना सुनिश्चित करें।

आज्ञा से
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा

पीटीएम(PTM)- Parents Teacher Meeting:- बैठक एजेंडा के मुख्य बिंदु,बैठक का आयोजन कैसे करें अधिक जानकारी के लिए लिंक में क्लिक करें👇👇👇

पीटीएम(PTM)- Parents Teacher Meeting:- बैठक एजेंडा के मुख्य बिंदु,बैठक का आयोजन कैसे करें अधिक जानकारी के लिए लिंक में क्लिक करें

‘बाबू’ बन गए परिषदीय शिक्षक, कैसे पढ़ाएं

बाबू’ बन गए परिषदीय शिक्षक, कैसे पढ़ाएं

फतेहपुर/खागा, आरटीई एक्ट के मुताबिक प्राथमिक शिक्षकों को चुनाव, जनगणना व आपदा कार्यों के अतिरिक्त अन्य गैर शैक्षणिक कार्य नहीं लिए जा सकते हैं लेकिन धरातल पर कानून का पालन होता नहीं दिख रहा है। बच्चों को शिक्षा देने की बजाए परिषदीय स्कूलों के शिक्षक इन दिनों अपने स्मार्टफोन से बाबुओं का काम करने में जुटे हैं। इन हालात में बच्चों की शिक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अभिभावक भी शिक्षकों के ऐसे हालात की जानकारी पर अवाक हैं।

बेसिक शिक्षा विभाग जब से अपने कामों को आनलाइन मोड में करने लगा है तब से अधिकांश बेसिक शिक्षक मोबाइल फोन पर व्यस्त मिलते हैं। डीबीटी, आधार सत्यापन, प्रेरणा पोर्टल, साक्षरता परीक्षा की फीडिंग व यू डायस में बच्चों का विवरण भरने से लेकर यू ट्यूब सेशन ज्वाइन करने जैसे काम शिक्षकों द्वारा किए जा रहे हैं। ऐसे में कैसे बच्चों को पढ़ाएंगे आसनी से समझा जा सकता है।

20 मार्च से वार्षिक गृह परीक्षाओं का आयोजन होना है लेकिन शिक्षकों के पास बच्चों को पढ़ाने के समय नहीं है। शिक्षक 19 मार्च को होने वाली साक्षरता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। एनआईएलपी ऐप पर निरक्षरों की फीडिंग, रजिस्ट्रेशन प्रपत्र भराने के साथ परीक्षा की तैयारी की जा रही है। 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को पढ़ाने का जिम्मा संभालने वाले शिक्षक अब 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की साक्षरता का कामकाज भी देख रहे हैं। यूडायस प्लस में बच्चों का आनलाइन विवरण भी काफी समय जाया कर रहा है।

बुुद्धिजीवी बोले, शिक्षकों पर लदे काम से कैसी शिक्षा

पूरे मामले पर बुुद्धिजीवी कहते हैं कि डीबीटी, आधार सत्यापन, प्रेरणा पोर्टल, साक्षरता परीक्षा की फीडिंग व यू डायस में बच्चों का विवरण भरने जैसे कायोको शैक्षणिक कार्य कैसे माना जा सकता है। इन कार्यों से बच्चों को कहां शिक्षा प्राप्त हो रही है। साफ तौर पर कहा कि पढ़ाई के अलावा शिक्षकों से कराए जा रहे कार्यों को क्लर्कों से कराया जाना चाहिए लेकिन अधिकांश बेसिक स्कूलों में क्लर्क छोड़िए, सफाईकर्मी व चपरासी भी नहीं हैं। ऐसे में केवल और केवल बच्चों की पढ़ाई ही प्रभावित हो रही है।