शिक्षक प्रशिक्षण(दीक्षा), उत्तर प्रदेश- शिक्षकों / रिसोर्स पर्सन की क्षमता वृद्धि हेतु दीक्षा के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण

शिक्षक प्रशिक्षण(दीक्षा), उत्तर प्रदेश

समस्त BSA, DIET प्राचार्य, BEO, KRP, SRG, ARP, DIET मेंटर एवं अन्य सभी सदस्य कृपया ध्यान दें:

निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बच्चों में भाषा, गणितीय दक्षता एवं लीडरशिप विकास पर विशेष बल दिया गया है। इसी क्रम में शिक्षकों / रिसोर्स पर्सन की क्षमता वृद्धि हेतु दीक्षा के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण 08 अगस्त 2022 से प्रारम्भ किया गया है।

सभी BSA, DIET प्राचार्य, BEO, SRG, KRP, ARP, DIET मेंटर इस अनिवार्य प्रशिक्षण से सभी को अनिवार्य रूप से जोड़ना सुनिश्चित करें।

प्रशिक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ निम्वत है-

Weekly Courses :
End Date: 19 March

भाग की समझ
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_3137515730158469121727

गुणा की समझ

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_3137515707709030401768
—————————————————
Nishtha (Pre-Primary Relaunch) Links:
End Date: 31 May

Course 1: प्रारंभिक वर्षों का महत्व-B2
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31373278795633459213035

Course 2 : – खेल-आधारित सीखने के परिवेश का नियोजन-B2
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31373279123111936016347

Course 3 : – समग्र विकास के लिए खेल-आधारित गतिविधियाँ-B2
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31373280035061760016369

Course 4 : – अभिभावकों एवं समुदायों के साथ भागीदारी-B2
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31373280154788659216393

Course 5 : – स्कूल के लिए तैयारी-B2
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31373280283851161616421

Course 6 : – जन्म से 3 साल – विशेष आवश्यकताओं के लिए प्रारंभिक हस्तक्षेप-B2
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31373280522772480016449
—————————————————
नोट (महत्वपूर्ण):
1. निष्ठा प्रशिक्षण(प्री-प्राइमरी) के री-लांच से सम्बन्धित निर्देश https://rb.gy/fn8ase से प्राप्त कर सकते हैं।
2. निष्ठा प्रशिक्षण(प्री-प्राइमरी), प्रथम स्तर पर शिक्षा विभाग से केवल ARP, डाइट फैकल्टी एवं शिक्षक संकुल को ही यह प्रशिक्षण करना है।
3. सभी दीक्षा प्रोफाइल में District, Block, School का चयन कर update कर लें । (https://youtu.be/8sHuHUrkBxQ वीडियो लिंक का प्रयोग कर प्रोफाइल अपडेट करने की प्रक्रिया को समझ सकते हैं )

आज्ञा से,
महानिदेशक,
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.