परिषदीय विद्यालयों में 68500 एवं 69000 सहायक अध्यापक प्रक्रिया में नियुक्त अध्यापकों के अभिलेख सत्यापन और देयको के सम्बन्ध में मांगी गई सूचना

परिषदीय विद्यालयों में 68500 एवं 69000 सहायक अध्यापक प्रक्रिया में नियुक्त अध्यापकों के अभिलेख सत्यापन और देयको के सम्बन्ध में मांगी गई सूचना

वर्ष 2022-23 में परिषदीय प्राथमिक विद्यालय /उच्च प्राथमिक विद्यालय / कम्पोजिट विद्यालयों में कम्पोजिट स्कूल ग्राण्ट हेतु बजट निर्देश के सम्बन्ध में

वर्ष 2022-23 में परिषदीय प्राथमिक विद्यालय /उच्च प्राथमिक विद्यालय / कम्पोजिट विद्यालयों में कम्पोजिट स्कूल ग्राण्ट हेतु बजट निर्देश के सम्बन्ध में

2 वर्ष बाद एक बार फिर 69000 शिक्षक भर्ती मे होगा विद्यालय आवंटन, देखें आदेश

2 वर्ष बाद एक बार फिर 69000 शिक्षक भर्ती मे होगा विद्यालय आवंटन, देखें आदेश

जिलावार प्रमोशन सूची- जिलों के जूनियर बेसिक स्कूल के शिक्षकों की वरिष्ठता सूची वरिष्ठता क्रम के अनुसार जारी

वरिष्ठता सूची डाउनलोड लिंक



04 जिलों के जूनियर बेसिक स्कूल के शिक्षकों की वरिष्ठता सूची वरिष्ठता क्रम के अनुसार जारी

जनपद की वरिष्ठता सूची सबसे पहले जिले की वेबसाइट nic पर अपलोड होगी..

जिले की वेबसाइट के लिए जिले का नाम इंग्लिश में लिखकर उसके आगे.nic.in लगा लें जैसे बाराबंकी की barabanki.nic.in pratapgarh.nic.in और लखनऊ की lucknow.nic.in है

दिनांक 13 मार्च 2023 से 31 मार्च 2023 के मध्य सभी जनपदों में विशेष निरीक्षण अभियान चलाए जाने के संबंध में महानिदेशक का आदेश।

दिनांक 13 मार्च 2023 से 31 मार्च 2023 के मध्य सभी जनपदों में विशेष निरीक्षण अभियान चलाए जाने के संबंध में महानिदेशक का आदेश।

NPS और OPS हुआ पुराना,
अब नया आ रहा है GPS ( Garnteed Pension Scheme) अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक में क्लिक करें👇

NPS और OPS हुआ पुराना,
अब नया आ रहा है GPS ( Garnteed Pension Scheme)



आंध्रा की जगनमोहम सरकार इस नए वैरिएंट को लांच करने की तैयारी में है, जिसमे केंद्र सरकार भी बहुत रुचि दिखा रही है।

इसमे OPS और NPS को मिक्स किया जा रहा है,

*GPS* में OPS के जैसे पेंसन की गारंटी, और NPS के जैसे कॉन्ट्रिब्यूशन ।

10% की कटौती पर 33% अंतिम वेतन की कटौती, 14% कटौती पर 40% की गारंटी।
लेकिन ये भी फिक्स रहेगा NPS के जैसे।


GPS = ( OPS + NPS)
————————–
2

राजस्थान में शिक्षामित्र व अनुदेशकों का मानदेय सरकार ने 9 वर्ष के सेवाकाल पर 29600 रू व 18 साल के सेवाकाल पर 51600 रू .

राजस्थान में शिक्षामित्र व अनुदेशकों का मानदेय सरकार ने 9 वर्ष के सेवाकाल पर 29600 रू व 18 साल के सेवाकाल पर 51600 रू कर दिया हैl

बेसिक शिक्षकों की जारी हुई वरिष्ठता सूची, NIC के पोर्टल पर कुछ ही जिलों की सूची दिखी

बेसिक शिक्षकों की जारी हुई वरिष्ठता सूची, NIC के पोर्टल पर कुछ ही जिलों की सूची दिखी

लखनऊ। परिषदीय स्कूलों के सहायक शिक्षकों की अनंतिम वरिष्ठता सूची सोमवार देर शाम जारी कर दी गई। हालांकि शिक्षकों की शिकायत रही कि एनआईसी के पोर्टल पर कुछ ही जिलों की सूची दिखी।

प्रदेश के 4.20 लाख शिक्षक कई सालों से प्रमोशन और तबादले का इंतजार कर रहे हैं। पिछले दिनों विभाग ने वरिष्ठता सूची जारी करने का निर्णय लिया था। डेडलाइन के बाद तैयार तीसरी सूची देर शाम एनआईसी द्वारा तैयार पोर्टल पर अपलोड कर दी गई।


वरिष्ठता सूची फाइनल होने के बाद जिले के अंदर तबादला की प्रक्रिया गति पकड़ेगी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल के अनुसार अनंतिम वरिष्ठता सूची पर 10 मार्च तक आपत्ति दर्ज कराई जाएगी। इसके बाद बीएसए 13 मार्च तक निस्तारण करेंगे। पांच अप्रैल को वरिष्ठता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। हालांकि वरिष्ठता सूची में टीईटी और नॉन टीईटी शिक्षकों को लेकर अभी पेंच फंसा हुआ है।

C/P

http://basicparishad.upsdc.gov.in/

Site शुरू हो गई है।

09 मार्च को सम्पूर्ण प्रदेश में होली का अवकाश संबंधी सचिव बेसिक शिक्षा परिषद का आदेश जारी, देखें

09 मार्च को सम्पूर्ण प्रदेश में होली का अवकाश संबंधी सचिव बेसिक शिक्षा परिषद का आदेश जारी, देखें

KVS PRT की ANSWER KEY हुई जारी। Download Link here👇

KVS PRT की ANSWER KEY हुआ जारी।

अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अपना रोल नम्बर और DOB भरकर अपना ANSWER KEY डाऊनलोड कर सकते हैं.
https://cbseit.in/cbse/2023/kvskey3/