चार माह के जद्दोजहद के बाद अन्तत: पोर्टल पर अपलोड हुई शिक्षकों की ज्येष्ठता सूची

चार माह के जद्दोजहद के बाद अन्तत: पोर्टल पर अपलोड हुई शिक्षकों की ज्येष्ठता सूची

 

➡️लखनऊ। चार महीने के भारी जद्दोजहद के बाद अन्तत: शनिवार को प्रदेश के सभी जिलों के प्राइमरी के शिक्षकों की ज्येष्ठता सूची पोर्टल पर अपलोड हो गई। शुक्रवार की देर शाम तक दो जिले की सूची अपलोड होनी बाकी थी जो आज सुबह अपलोड हो गई। ज्येष्ठता सूची के अपलोड हो जाने के बाद अब शिक्षकों के पदोन्नति की उम्मीद बढ़ गई है। हालांकि कुछ जिलों में सूची में मिली गड़बड़ियों के खिलाफ शिक्षकों की नाराजगी सामने आने लगी है। विशेषकर सम्भल जिले में सबसे अधिक शिक्षकों ने सूची का विरोध किया है क्योंकि वहां जन्म तिथि के आधार पर सूची तैयार कर दी गयी है जबकि चयन गुणांक के आधार पर सूची तैयार की जानी थी।

➡️यहां यह उल्लेखनीय है कि बीते 20 फरवरी तक शिक्षकों की ज्येष्ठता सूची पोर्टल पर अपलोड की जानी थी जो आज हुई है। इस चार महीने की अवधि के दौरान ज्येष्ठता सूची पोर्टल पर अपलोड करने के लिए कई तिथियां तय की गई लेकिन हर सूची पूर्ण नहीं होने के कारण तिथियां आगे बढ़ाई जाती रही। कुल 11 बार तिथियां निर्धारित की गई लेकिन उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद को हर बार इसे बढ़ानी पड़ी। अन्त में आज 20 मई को सभी जिलों की सूची तैयार होकर पोर्टल पर अपलोड कर दी गई। विदित हो कि ज्येष्ठता सूची फाइनल हुए बिना शिक्षकों की पदोन्नति नहीं हो सकती है। चूंकि प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों के कई सालों से प्रोन्नति नहीं हुई है लिहाजा शिक्षकों को सूची का बेसब्री से इंतजार था। इस साल फरवरी में प्रोन्नति की प्रक्रिया शुरू हुई लेकिन उससे पहले की (ज्येष्ठता सूची तैयार करने की ) प्रक्रिया को पूरी करने में ही भारी लापरवाही बरती गई। ज्येष्ठता सूची फाइनल करने के लिए डेट पर डेट घोषित की जाती रही लेकिन हर बार समय बढ़ाना पड़ रहा था।

वरिष्ठता सूची देखने के लिए किल्क करें
👇

BASIC Teacher Promotion News – दस बार दी हिदायत, फिर भी वरिष्ठता सूची में तमाम कमियां

दस बार दी हिदायत, फिर भी वरिष्ठता सूची में तमाम कमियां
परिषदीय शिक्षकों के प्रमोशन के लिए दस बार हिदायत देने के बावजूद जिलों से अपलोड की जा रही वरिष्ठता सूची में तमाम कमियां हैं। कहीं नियम विरुद्ध तरीके से शिक्षकों की जन्मतिथि के आधार पर वरिष्ठता तय कर दी गई है तो कहीं टीईटी का ब्योरा ही दर्ज नहीं है। कुछ जिलों ने एक मई 2018 को नियुक्त शिक्षकों की सेवा पांच साल मानते हुए वरिष्ठता सूची में शामिल कर लिया है। वरिष्ठता सूची नियमानुसार न होने के कारण प्रमोशन में विवाद तय माना जा रहा है।
शुक्रवार दोपहर तक 75 जिलों में से 32 की वरिष्ठता सूची अपलोड हो सकी थी। बाराबंकी ने जन्मतिथि के आधार पर वरिष्ठता सूची तैयार कर दी है, जबकि नियमावली के मुताबिक ज्येष्ठता सूची अध्यापक की मौलिक नियुक्ति तिथि और चयन गुणांक से तय होती है। हाथरस और रामपुर में एक मई 2018 को 12460 शिक्षक भर्ती के तहत नियुक्त शिक्षकों की सेवा के पांच वर्ष पूरे मान लिए गए हैं, जबकि मैनपुरी में एक मई 2018 को नियुक्त शिक्षकों के पांच वर्ष पूरे नहीं माने गए हैं। प्रयागराज की वरिष्ठता सूची का क्रम गड़बड़ है। क्रम संख्या 5323 के बाद 5933 व 6794 है। कौशाम्बी में किस शिक्षक ने टीईटी की है और किसने नहीं, इसका जिक्र नहीं है।
अब 16 तक अपलोड होगी सूची
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने आठ मई को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को 11 मई तक वरिष्ठता सूची अपलोड करने के निर्देश दिए थे। लेकिन तय समय तक 32 जिले ही पोर्टल पर सूची दे सके। इसे देखते हुए सचिव ने 11वीं बार मौका देते हुए सूची अपलोड करने की अंतिम तिथि 16 मई तक बढ़ा दी है। सभी बीएसए को इस आशय का प्रमाणपत्र देना होगा कि ज्येष्ठता सूची में कोई त्रुटि नहीं है

निम्नलिखित जनपदों अंतिम वरिष्ठता सूची आज दिनांक 28 अप्रैल 2023 को एक बार फिर अपलोड

निम्नलिखित जनपदों की वरिष्ठता सूची आज दिनांक 28 अप्रैल 2023 को एक बार फिर अपलोड

1.अलीगढ़
2.अम्बेडकरनगर
3.अमेठी
4.बलिया
5.बरेली
6.देवरिया
7.फतेहपुर
8.गौतमबुद्धनगर
9.हमीरपुर
10.हापुड़
11.हाथरस
12.झांसी
13.लखीमपुर खीरी
14.लखनऊ
15.मऊ
16.मुजफ्फरनगर
17.रामपुर
18.सहारनपुर
19.शाहजहांपुर
20.उनाव

👇👇👇

https://basicparishad.upsdc.gov.in/SeniortyList.aspx

 

जिलावार प्रमोशन सूची- जिलों के जूनियर बेसिक स्कूल के शिक्षकों की वरिष्ठता सूची वरिष्ठता क्रम के अनुसार जारी

वरिष्ठता सूची डाउनलोड लिंक



04 जिलों के जूनियर बेसिक स्कूल के शिक्षकों की वरिष्ठता सूची वरिष्ठता क्रम के अनुसार जारी

जनपद की वरिष्ठता सूची सबसे पहले जिले की वेबसाइट nic पर अपलोड होगी..

जिले की वेबसाइट के लिए जिले का नाम इंग्लिश में लिखकर उसके आगे.nic.in लगा लें जैसे बाराबंकी की barabanki.nic.in pratapgarh.nic.in और लखनऊ की lucknow.nic.in है

बेसिक शिक्षकों की जारी हुई वरिष्ठता सूची, NIC के पोर्टल पर कुछ ही जिलों की सूची दिखी

बेसिक शिक्षकों की जारी हुई वरिष्ठता सूची, NIC के पोर्टल पर कुछ ही जिलों की सूची दिखी

लखनऊ। परिषदीय स्कूलों के सहायक शिक्षकों की अनंतिम वरिष्ठता सूची सोमवार देर शाम जारी कर दी गई। हालांकि शिक्षकों की शिकायत रही कि एनआईसी के पोर्टल पर कुछ ही जिलों की सूची दिखी।

प्रदेश के 4.20 लाख शिक्षक कई सालों से प्रमोशन और तबादले का इंतजार कर रहे हैं। पिछले दिनों विभाग ने वरिष्ठता सूची जारी करने का निर्णय लिया था। डेडलाइन के बाद तैयार तीसरी सूची देर शाम एनआईसी द्वारा तैयार पोर्टल पर अपलोड कर दी गई।


वरिष्ठता सूची फाइनल होने के बाद जिले के अंदर तबादला की प्रक्रिया गति पकड़ेगी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल के अनुसार अनंतिम वरिष्ठता सूची पर 10 मार्च तक आपत्ति दर्ज कराई जाएगी। इसके बाद बीएसए 13 मार्च तक निस्तारण करेंगे। पांच अप्रैल को वरिष्ठता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। हालांकि वरिष्ठता सूची में टीईटी और नॉन टीईटी शिक्षकों को लेकर अभी पेंच फंसा हुआ है।

C/P

http://basicparishad.upsdc.gov.in/

Site शुरू हो गई है।

आज से पोर्टल पर अपलोड होगी सहायक अध्यापकों की ज्येष्ठता सूची, 13 मार्च से पोर्टल पर दर्ज कर सकेंगे आपत्ति, सम्पूर्ण समय सारिणी सह आदेश देखें

आज से पोर्टल पर अपलोड होगी सहायक अध्यापकों की ज्येष्ठता सूची, 13 मार्च से पोर्टल पर दर्ज कर सकेंगे आपत्ति, सम्पूर्ण समय सारिणी सह आदेश देखें

आज शाम 4 बजे से वरिष्ठता सूची लिंक 👇👇 पर उपलब्ध होनी शुरू होंगी,
जो कि 10 मार्च मध्यरात्रि तक उपलब्ध रहेंगी,

लिंक : www.basicparishad.upsdc.gov.in

■13 से 20 मार्च तक आपत्ति जताई जाएंगी,

■30 मार्च तक निस्तारण किया जाएगा,

■5 अप्रैल को अन्नतिम वरिष्ठता सूची जारी की जाएगी,

■10 अप्रैल तक रिक्त पदों पर पदोन्नति की जाएगी,

■15 से 20 अप्रैल तक स्कूल आवंटन किया जाएगा,

■29 अप्रैल तक कार्य मुक्ति एवम कार्यभार ग्रहण किया जाएगा।

पदोन्नति हेतु ज्येष्ठता सूची तैयार कर प्रकाशित करने की अंतिम तिथि पुनः बढ़ाए जाने का आदेश जारी

पदोन्नति हेतु ज्येष्ठता सूची तैयार कर प्रकाशित करने की अंतिम तिथि पुनः बढ़ाए जाने का आदेश जारी