आज से पोर्टल पर अपलोड होगी सहायक अध्यापकों की ज्येष्ठता सूची, 13 मार्च से पोर्टल पर दर्ज कर सकेंगे आपत्ति, सम्पूर्ण समय सारिणी सह आदेश देखें

आज से पोर्टल पर अपलोड होगी सहायक अध्यापकों की ज्येष्ठता सूची, 13 मार्च से पोर्टल पर दर्ज कर सकेंगे आपत्ति, सम्पूर्ण समय सारिणी सह आदेश देखें

आज शाम 4 बजे से वरिष्ठता सूची लिंक 👇👇 पर उपलब्ध होनी शुरू होंगी,
जो कि 10 मार्च मध्यरात्रि तक उपलब्ध रहेंगी,

लिंक : www.basicparishad.upsdc.gov.in

■13 से 20 मार्च तक आपत्ति जताई जाएंगी,

■30 मार्च तक निस्तारण किया जाएगा,

■5 अप्रैल को अन्नतिम वरिष्ठता सूची जारी की जाएगी,

■10 अप्रैल तक रिक्त पदों पर पदोन्नति की जाएगी,

■15 से 20 अप्रैल तक स्कूल आवंटन किया जाएगा,

■29 अप्रैल तक कार्य मुक्ति एवम कार्यभार ग्रहण किया जाएगा।

NILP एप पर 15 प्लस आयु वर्ग के निरक्षर व्यक्तियों का सर्वे संबंधित सूचना

NILP एप पर 15 प्लस आयु वर्ग के निरक्षर व्यक्तियों का सर्वे संबंधित सूचना

सभी प्रधानाध्यापक/ इंचार्ज प्रधानाध्यापक ध्यान दें 15 प्लस आयु वर्ग के निरक्षर व्यक्तियों का सर्वे करके उनको NILP एप पर रजिस्टर करना है। NILP एप पर निरक्षर व्यक्तियों का सर्वे करने के लिए सभी विद्यालयों में सर्वेयर रजिस्टर किए जा चुके हैं। एप पर सर्वेयर को सर्वे कैसे करना है उस प्रक्रिया को स्टेप वाइज ध्यान से देखें ।

1- सर्वप्रथम NILP ऐप को प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर लेंगे तत्पश्चात ऐप को ओपन करेंगे आपको यहां चार ऑप्शंस दिखेंगे जिसमें से आपको FOR SURVEY पर जाकर नेक्स्ट करना है फिर सर्वेयर का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर इंटर किया जायेगा और OTP प्राप्त करके इंटर कर देंगे ।

2- ओपन करने के पश्चात स्कूल नेम आएगा यहां से सारी डिटेल्स चेक कर लेंगे।

3-ओपन हुए होमपेज में नीचे Quick actions में survey वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे।

4-अब एक फॉर्म आपके सामने ओपन हो जाएगा इसमें फैमिली हेड डिटेल्स की जानकारी आपसे पूछेगा।अब आपके सामने तीन प्रकार की केस आएंगी ध्यान से देखें….

5-किसी परिवार में मुखिया साक्षर हो परिवार का अन्य सदस्य निरक्षर हो।

6- अगर कोई व्यक्ति घर का मुखिया हो और वह वालंटियर बनना चाहता है तो आप VT volunter को चुनेंगे।

7- अगर कोई व्यक्ति घर का मुखिया हो और वह निरक्षर भी हो तब आप नर learner को सेलेक्ट करेंगे।)

8- यहां आपको मुखिया की जानकारी इन तीनों के केसों में भरनी ही होगी।

ओपन हुए फॉर्म में सर्वप्रथम

मुखिया का नाम
पिता का नाम
माता का नाम
घर का पता
शैक्षिक स्थिति
उम्र
मोबाइल नंबर
लिंग
दिव्यांग है की नही
पहचान का प्रकार(राशन कार्ड ,वोटर कार्ड etc आधार कार्ड का ऑप्शन नहीं मिलेगा।)
पहचान संख्या
कैटेगरी ( यहां obc का ऑप्शन नहीं मिलेगा उनको gen में ही सेलेक्ट करेंगे)
प्रोफेशन टाइप आदि बारी बारी से भर लेंगे ।

नोट –अगर किसी व्यक्ति के डाटा में कोई त्रुटि हो गई है तो उसको एडिट भी किया जा सकता है इसके लिए आपको सर्वे option के नीचे शो हो रहे हैं ऑप्शन मैनेज रिकॉर्ड पर जाकर चेंज कर सकते है। जिस व्यक्ति का डाटा आपको चेंज करना है उसके नाम को चूज कर लेंगे तथा नाम के सामने बने पेंसिल पर क्लिक करके आप अपडेट कर सकते हैं।

2013 से 2018 तक UPTET का एग्जाम दिया हो और आज तक अपनी मार्कशीट और सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।

अगर किसी ने 2013 से 2018 तक UPTET का एग्जाम दिया हो और आज तक अपनी मार्कशीट और सर्टिफिकेट न लाया हो और अब प्रमोशन में ज़रूरत के चलते मार्कशीट/सर्टिफिकेट चाहिए तो

इस लिंक 👇🏻

http://www.examregulatoryauthorityup.in/

पर जाकर अपना एग्जाम का साल चुने और आपको एक 15000 20000 पेज का एक डॉक्यूमेंट डाउनलोड होगा जिसमें सभी क्वालिफाइड कैंडिडेट्स की लिस्ट है, उसने अपना नाम और मार्क्स देख सकते हैं।

CTET 2022 का रिजल्ट हुआ जारी
अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से सीटेट का रिजल्ट देख सकते है.

CTET 2022 का रिजल्ट हुआ जारी


अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से सीटेट का रिजल्ट देख सकते हैं
👇

👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
https://cbseresults.nic.in/ctet/CtetDec22.htm

UPPCS:- लोक सेवा आयोग द्वारा प्रारंभिक परीक्षा हेतु नोटिफिकेशन हुआ जारी है

UPPCS:- लोक सेवा आयोग द्वारा प्रारंभिक परीक्षा हेतु नोटिफिकेशन हुआ जारी है

स्‍टूडेन्‍ट पुलिस कैडेट प्रोग्राम के संचालन के संबध में

स्‍टूडेन्‍ट पुलिस कैडेट प्रोग्राम के संचालन के संबध में

अंतः जनपदीय स्थानांतरण / सरप्लस समायोजन हेतु संशोधित टाइम टेबल जारी, माह मई-जून में पूर्ण होगी प्रक्रिया

अंतः जनपदीय स्थानांतरण / सरप्लस समायोजन हेतु संशोधित टाइम टेबल जारी, माह मई-जून में पूर्ण होगी प्रक्रिया