ब्रेकिंग न्यूज़- उत्तर प्रदेश के संस्कृत विद्यालयों में निकली संविदा पर शिक्षकों की भर्ती

ब्रेकिंग न्यूज़
उत्तर प्रदेश के संस्कृत विद्यालयों में निकली संविदा पर शिक्षकों की भर्ती

देश में सबसे अभागे यूपी के शिक्षामित्र, छह साल से दस हजार रुपये मानदेय पर कर रहे गुजारा, अन्य कई राज्यों में ज्यादा मिल रहा मानदेय

देश में सबसे अभागे यूपी के शिक्षामित्र, छह साल से दस हजार रुपये मानदेय पर कर रहे गुजारा, अन्य कई राज्यों में ज्यादा मिल रहा मानदेय
 
 
 
प्रयागराज । बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में दो दशक से अधिक समय से बच्चों को पढ़ा रहे उत्तर प्रदेश के एक लाख से अधिक शिक्षामित्र पूरे देश में सबसे अभागे हैं। सर्व शिक्षा अभियान के तहत दो दशक पहले पूरे देश में तकरीबन 7.5 लाख संविदा शिक्षक (शिक्षामित्र ) रखे गए थे।
इस दौरान कई राज्यों में ये संविदा शिक्षक पूर्ण शिक्षक बन गए हैं तो तमाम राज्यों में इनका मानदेय बढ़ गया है, लेकिन यूपी के शिक्षामित्र साल में 11 महीने दस हजार रुपये मानदेय पर बच्चों का भविष्य संवारने में लगे हैं। पिछले तकरीबन छह साल में इनके मानदेय में भी कोई वृद्धि नहीं हुई है।
➡️ महाराष्ट्र में बस्तीशाला शिक्षक, हिमाचल में पैट (प्राइमरी असिस्टेंट टीचर) और मध्यप्रदेश में शिक्षाकर्मी के रूप में नियमित शिक्षक बना दिया गया है। बिहार में 2006 में ही समायोजित कर दिया गया था और फिलहाल इन्हें 35 से 48 हजार रुपये तक मानदेय मिल रहा है। वर्तमान में राजस्थान में नौ और 18 साल की सेवा पूरी कर चुके शिक्षा अनुदेशकों को क्रमशः 29600 व 51000 मासिक पारिश्रमिक जबकि हरियाणा में गेस्ट टीचर के पद पर कार्यरत संविदा शिक्षकों को 34580 रुपये मिल रहे हैं। पंजाब में 11 हजार मानदेय मिल रहा है और 10 वर्षों का अनुभव रखने वाले अस्थाई शिक्षकों को नियमित करने प्रक्रिया चल रही है।
👉 उत्तराखंड में शिक्षामित्रों को 20 हजार तो पश्चिम बंगाल में 15 हजार मानदेय दिया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने 25 जुलाई 2017 को 1.37 लाख शिक्षामित्रों के सहायक अध्यापक पद पर समायोजन को निरस्त कर दिया था। उसके बाद शिक्षामित्रों ने 12 माह का मानदेय देने, सेवाकाल 62 वर्ष करने, मानदेय बढ़ाने, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा आदि मांगों को लेकर आंदोलन किया था। जिसके बाद प्रदेश सरकार ने अगस्त 2017 में मानदेय 3500 रुपये से बढ़ाकर 10 हजार कर दिया था।
एमडीएम की परिवर्तन लागत भी 32 प्रतिशत तक बढ़ी
पिछले छह साल में केंद्र सरकार ने आठवीं तक के स्कूलों में निःशुल्क बंटने वाले | मिड-डे-मील की परिवर्तन लागत (कन्वर्जन कास्ट) में 32 फीसदी तक की वृद्धि कर दी है। प्राथमिक विद्यालय के एक बच्चे पर 5.45 जबकि उच्च प्राथमिक में 8.17 रुपये परिवर्तन लागत के लिए मिल रहे हैं। लेकिन शिक्षामित्रों का मानदेय नहीं बढ़ा। 2017 में सीएम योगी ने उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में शिक्षामित्रों की समस्याओं के समाधान के लिए हाईपावर कमेटी गठित की थी। लेकिन कमेटी की रिपोर्ट आज तक सार्वजनिक नहीं हो सकी है।
➡️ जुलाई 2017 में शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त होने के बाद दस हजार मानदेय निर्धारित किया गया था, परंतु छ: वर्ष से कोई वृद्धि नहीं हुई है। शिक्षामित्र आखिर कब तक शिक्षक के बराबर कार्य करने के बाद भी दस हजार मानदेय में ही जीवन यापन करेंगे। – कौशल कुमार सिंह, प्रदेश मंत्री, प्राथमिक शिक्षामित्र संघ
 
 
 
फैक्ट फाइल
■ 26 मई 1999 को यूपी में शिक्षामित्र योजना लागू हुई।
■ अक्तूबर 2005 में मानदेय 2250 रुपये से बढ़कर 2400 हुआ।
■ 15 जून 2007 को मानदेय 2400 रुपये से बढ़कर 3000 हुआ।
■ 11 जुलाई 2011 को शिक्षामित्रों के दो वर्षीय प्रशिक्षण का आदेश ।
■ 23 जुलाई 2012 को कैबिनेट ने समायोजन का निर्णय लिया।
■ 19 जून 2014 को प्रथम बैच में 60442 शिक्षामित्रों का समायोजन।
■ 19 जून 2014 को प्रथम बैच में 60442 शिक्षामित्रों का समायोजन।
■ 8 अप्रैल 2015 को 77075 शिक्षामित्रों का समायोजन किया गया।
■ 6 जुलाई 2015 को सुप्रीम कोर्ट ने समायोजन पर रोक लगाई।
■ 12 सितंबर 2015 को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने समायोजन निरस्त किया।
■ 7 दिसंबर 2015 को सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाई।
■ 25 जुलाई 2017 को सुप्रीम कोर्ट ने समायोजन को गैरकानूनी ठहराया।
■ अगस्त 2017 में मानदेय 3500 से बढ़कर 10 हजार रुपये किया गया।

बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षा अधिकारियों के तबादले

 

बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षा अधिकारियों के तबादले

प्राचार्य स्तर के शिक्षा अधिकारी स्थानांतरित

नव भारत साक्षरता कार्यक्रम (NILP) के अन्तर्गत जनपदों को आवंटित धनराशि के व्यय हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश के संबंध में।

नव भारत साक्षरता कार्यक्रम (NILP) के अन्तर्गत जनपदों को आवंटित धनराशि के व्यय हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश के संबंध में।

UPSC CSE 2022 Final Results घोषित 1 2 3 4 सभी रैंक महिलाओं ने हासिल की इशिता किशोर – प्रथम

UPSC CSE 2022 Final Results घोषित
1 2 3 4 सभी रैंक महिलाओं ने हासिल की

इशिता किशोर – प्रथम

Download link 👇

 

UPSC FINAL RESULT

सितंबर 2021 से मानव सम्पदा में हाजिरी भेजने/भरने की प्रक्रिया में निम्नलिखित संशोधन किए गए है, कृपया इन्हें ध्यान पूर्वक पढ़ें उसके बाद ही आगे बढ़ें।

सितंबर 2021 से मानव सम्पदा में हाजिरी भेजने/भरने की प्रक्रिया में निम्नलिखित संशोधन किए गए है, कृपया इन्हें ध्यान पूर्वक पढ़ें उसके बाद ही आगे बढ़ें।

1. माह की अटेंडेंस में अब विद्यालय स्तर से शिक्षकों की अस्वीकृत छुट्टियों की जानकारी व अनधिकृत रूप से अनुपस्थित शिक्षकों का विवरण ही भेजा जाएगा। स्वीकृत छुट्टी की जानकारी नहीं भेजी जाएगी।

2. अस्वीकृत छुट्टी का विवरण भरने की स्थान पर अटेंडेंस ऑप्शन के तहत मानव सम्पदा के लीव मॉड्यूल में दर्ज छुट्टियों की जानकारी को सेव किया जाएगा।

3. अस्वीकृत छुट्टी के विवरण के अतिरिक्त विद्यालय से बिना सूचना के या अनधिकृत रूप से अनुपस्थित शिक्षकों का विवरण अटेंडेंस मॉड्यूल के तहत ऐड अनऑथराइज्ड अब्सेंटीज ऑप्शन द्वारा भरा जाएगा।

4. समस्त विद्यालय के प्रधानाचार्य उपरोक्त ऑप्शन के तहत अस्वीकृत छुट्टी की जानकारी व अनऑथराइज्ड अब्सेंटीज भरकर व्यू ऑप्शन से माह की अटेंडेंस व्यू करने के पश्चात लॉक करेंगे।

5. बीईओ व लेखाधिकारी स्तर की प्रक्रिया पूर्ववत बनी रहेगी।

6.अटेंडेंस भरने की प्रक्रिया सर्वप्रथम एक्सट्रेक्ट लीव ऑप्शन का उपयोग करके छुट्टियों का विवरण संरक्षित करें।

➡️ इसके बाद अगर कोई कर्मचारी अनधिकृत रूप से अनुपस्थित हो तो ऐड अनऑथराइज्डअब्सेंटीज ऑप्शन का उपयोग करके उसकी सूचना दर्ज करें।अनधिकृत छुट्टियों को डिलीट किया जा सकता है जिसका ऑप्शन लॉक अटेंडेंस पृष्ठ पर उपलब्ध है

➡️ सभी प्रविष्टियों को भली भांति जांच लें। जाँचने के उपरांत अटेंडेंस लॉक करें

➡️ अटेंडेंस की रिपोर्ट प्रिंट करने या देखने के लिए व्यू अटेंडेंस ऑप्शन पर जाएँ और अटेंडेस से संबन्धित सूचना का अवलोकन करें।

चार माह के जद्दोजहद के बाद अन्तत: पोर्टल पर अपलोड हुई शिक्षकों की ज्येष्ठता सूची

चार माह के जद्दोजहद के बाद अन्तत: पोर्टल पर अपलोड हुई शिक्षकों की ज्येष्ठता सूची

 

➡️लखनऊ। चार महीने के भारी जद्दोजहद के बाद अन्तत: शनिवार को प्रदेश के सभी जिलों के प्राइमरी के शिक्षकों की ज्येष्ठता सूची पोर्टल पर अपलोड हो गई। शुक्रवार की देर शाम तक दो जिले की सूची अपलोड होनी बाकी थी जो आज सुबह अपलोड हो गई। ज्येष्ठता सूची के अपलोड हो जाने के बाद अब शिक्षकों के पदोन्नति की उम्मीद बढ़ गई है। हालांकि कुछ जिलों में सूची में मिली गड़बड़ियों के खिलाफ शिक्षकों की नाराजगी सामने आने लगी है। विशेषकर सम्भल जिले में सबसे अधिक शिक्षकों ने सूची का विरोध किया है क्योंकि वहां जन्म तिथि के आधार पर सूची तैयार कर दी गयी है जबकि चयन गुणांक के आधार पर सूची तैयार की जानी थी।

➡️यहां यह उल्लेखनीय है कि बीते 20 फरवरी तक शिक्षकों की ज्येष्ठता सूची पोर्टल पर अपलोड की जानी थी जो आज हुई है। इस चार महीने की अवधि के दौरान ज्येष्ठता सूची पोर्टल पर अपलोड करने के लिए कई तिथियां तय की गई लेकिन हर सूची पूर्ण नहीं होने के कारण तिथियां आगे बढ़ाई जाती रही। कुल 11 बार तिथियां निर्धारित की गई लेकिन उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद को हर बार इसे बढ़ानी पड़ी। अन्त में आज 20 मई को सभी जिलों की सूची तैयार होकर पोर्टल पर अपलोड कर दी गई। विदित हो कि ज्येष्ठता सूची फाइनल हुए बिना शिक्षकों की पदोन्नति नहीं हो सकती है। चूंकि प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों के कई सालों से प्रोन्नति नहीं हुई है लिहाजा शिक्षकों को सूची का बेसब्री से इंतजार था। इस साल फरवरी में प्रोन्नति की प्रक्रिया शुरू हुई लेकिन उससे पहले की (ज्येष्ठता सूची तैयार करने की ) प्रक्रिया को पूरी करने में ही भारी लापरवाही बरती गई। ज्येष्ठता सूची फाइनल करने के लिए डेट पर डेट घोषित की जाती रही लेकिन हर बार समय बढ़ाना पड़ रहा था।

वरिष्ठता सूची देखने के लिए किल्क करें
👇

गर्मी की छुट्टियों के बाद टैबलेट के जरिये सेल्फी वाली हाजिरी लगानी होगी👇

गर्मी की छुट्टियों के बाद टैबलेट के जरिये सेल्फी वाली हाजिरी लगानी होगी

गाजियाबाद। जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति और पढ़ाई के लिए बेहतर योजनाएं तैयार की जा रही हैं। इसी क्रम में परिषदीय स्कूलों में अब प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को टैबलेट से लैस करने की तैयारी की जा रही है। इनके जरिए शिक्षकों को लाइव लोकेशन से सेल्फी वाली उपस्थिति दर्ज करनी होगी।

जिले में 446 परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल हैं। इन स्कूलों में शासन स्तर से सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को 1-1 टैबलेट दिया जाएगा, जिससे उन्हें ऑनलाइन हाजिरी लगानी होगी। साथ में ऑन द स्पॉट सेल्फी भी अपलोड करनी होगी। शासन स्तर से टैबलेट देने के लिए टेंडर की प्रक्रिया को पूरा किया जा चुका है। योजना के मुताबिक गर्मी की छुट्टियों के बाद सभी स्कूलों में टैबलेट पहुंचा दिए जाएंगे। टैबलेट मिलते ही सभी की हाजिरी इससे लग सकेगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा का कहना है कि इससे शिक्षकों की मनमानी पर रोक लगेगी। शिक्षा के स्तर में भी सुधार हो सकेगा।

विभागीय निर्देशों की जानकारी हो सकेगी

बीएसए विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि शासन की ओर से प्रधानाध्यापकों को दिए जा रहे टैबलेट केवल उपस्थिति दर्ज करने के लिए ही नहीं है। इस टैबलेट के माध्यम सरकार की ओर से सभी योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध होती रहेगी। इसके साथ ही विभागीय आदेश- निर्देश भी ऑनलाइन मिलेंगे।

पुरानी फोटो अपलोड नहीं कर सकेंगे

जिला समन्वयक प्रशिक्षण अरविंद कुमार शर्मा ने बताया कि शिक्षकों को लोकेशन मोड़ के साथ ऑनलाइन हाजरी लगानी होगी। टैबलेट ऑन करते ही वह स्वत लोकेशन ले लेगा। इसके बाद ही उपस्थिति दर्ज होगी। सबसे पहले प्रधानाध्यापक की हाजिरी होगी। इसके बाद स्कूल के समस्त शिक्षकों की हाजिरी लगेगी। शिक्षक गडुबड़ी न कर पाए इसके लिए भी पूरा ध्यान रखा गया है। टैबलेट में जिस सॉफ्टवेयर से हाजिरी लगाई जाएगी। उसमें फोटो खींचने के लिए भी एक विकल्प दिया गया है, जिसके जरिए फोटो खींच कर अपलोड की जाएगी। इस सॉफ्टवेयर फि को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि इस पर कोई भी पुरानी फोटो अपलोड नहीं हो सकेगी।

खंड शिक्षा अधिकारी 50 हजार रिश्वत लेते दबोचा

 

खंड शिक्षा अधिकारी 50 हजार रिश्वत लेते दबोचा

आगरा। बरौली अहीर ब्लाक में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह गुरुवार को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़े गए। गंगरौआ प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक प्रदीप कुमार ने एक महीने पहले रिश्वत मांगने की विजिलेंस में शिकायत की थी।

विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया। पकड़े जाने पर उसके हाथ-पैर कांपने लगे। टीम ने नोट सहित पकड़ा था। गंगरौआ विद्यालय में तैनात शिक्षक प्रदीप यादव का ढाई लाख रुपये एरियर बना। पर बीईओ प्रमोद सिंह उनकी फाइल आगे नहीं बढ़ा रहे थे। मंजूरी के एवज में 50 हजार रुपये रिश्वत मांगी।

UPTET SUPER TET प्रमाणपत्र , BTC, DEled, UP Board Result, CBSE Board Result VERIFICATION LINK: वेबसाइट लिंक

 

UPTET प्रमाणपत्र VERIFICATION LINK: वेबसाइट लिंक

यहाँ वर्षवार रिजल्ट की pdf दी जा रही आप सम्बन्धित लिंक पर क्लिक कर रिजल्ट डाउनलोड/चेक कर सकते हैं-

UPTET 2011
https://results.upmsp.edu.in/TetResult2011.aspx

UPTET 2013
http://www.examregulatoryauthorityup.in/pdf2/PRI_RESULT_2013.pdf

UPTET 2014
http://www.examregulatoryauthorityup.in/pdf2/PRI_RESULT_2014.pdf

UPTET 2015
http://www.examregulatoryauthorityup.in/pdf2/PRI_RESULT_2015.pdf

UPTET 2016
http://www.examregulatoryauthorityup.in/pdf2/PRI_RESULT_2016.pdf

UPTET 2017
http://www.examregulatoryauthorityup.in/pdf2/PRI_RESULT_2017.pdf

UPTET 2018
http://www.examregulatoryauthorityup.in/pdf2/uptet2018.pdf

UPRI-UPTET 2017
http://www.examregulatoryauthorityup.in/pdf2/UPTET_2017_UPRI.pdf

UPRI-UPTET 2016
http://www.examregulatoryauthorityup.in/pdf2/UPTET_2016_UPRI.pdf

UPRI-UPTET 2015
http://www.examregulatoryauthorityup.in/pdf2/UPTET_2015_UPRI.pdf

UPRI-UPTET 2014
http://www.examregulatoryauthorityup.in/pdf2/UPTET_2014_UPRI.pdf

UPRI-UPTET 2013
http://www.examregulatoryauthorityup.in/pdf2/UPTET_2013_UPRI.pdf

👉BTC प्रमाणपत्र VERIFICATION LINK
http://btcexam.in/
👉DELED प्रमाणपत्र VERIFICATION LINK
http://btcexam.in/
👉UP BOARD हाईस्कूल व इंटर प्रमाणपत्र VERIFICATION LINK
https://results.upmsp.edu.in/

👉UP जाति, निवास, विकलाग‌, आय, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र VERIFICATION LINK👇👇

http://164.100.181.16/ssdgsap/certVerify.aspx

Online Document Verification Links : ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन लिंक्स

👉Highschool & Intermediate

UP Board : 2003-2020
https://results.upmsp.edu.in/

🌍👉 CBSE Board : 2004-2020
http://cbseresults.nic.in/

👉 BTC 2013 Batch in PDF
👉 BTC 2014 Batch in PDF
http://www.examregulatoryauthorityup.in/RESULT.aspx

👉 BTC 2015 Batch
http://btcexam.in

👉 UPTET 2013 to 2018 in PDF
http://www.examregulatoryauthorityup.in/HOME.aspx

👉 ATR 2019 (SuperTET)
http://atrexam.upsdc.gov.in/tet_regno.aspx

👉 Graduation

👉 AKTU / GBTU / UPTU : B.Tech
https://erp.aktu.ac.in/webpages/oneview/oneview.aspx

👉 VBSPU Jaunpur
http://exam.vbspu.ac.in/result/index.html

👉 Dr. B.R. AMBEDKAR UNIVERSITY AGRA.
https://dbrauaaems.in/OnlineStu_Verify_Login.aspx