महानिदेशक महोदय की निरीक्षण आख्या- श्रावस्ती जनपद (1 एवं 2 मई 2023)

महानिदेशक महोदय की निरीक्षण आख्या- श्रावस्ती जनपद (1 एवं 2 मई 2023)Download LINK 👇👇👇

निरीक्षण आख्या- श्रावस्ती जनपद (1 एवं 2 मई 2023)

 

निपुण भारत मिशन/चहक कार्यक्रम School Readiness Activities विद्याप्रवेश सप्ताह-4,दिवस -3 दिनाँक 13-05-2023

निपुण भारत मिशन/चहक कार्यक्रम
School Readiness Activities
विद्याप्रवेश सप्ताह-4,दिवस -3
दिनाँक 13-05-2023

🔴बाल वाटिका और कक्षा 1

मॉर्निंग सर्कल टाइम (30 मिनट)
प्रार्थना,स्वागत, स्वस्थता जांच,शारीरिक गतिविधियां व बातचीत https://youtu.be/W4rnjsKiMfs
स्वतन्त्र खेल(30 मिनट) https://youtu.be/9AQ9tb4MkFY
भाषा तथा साक्षरता कौशल गतिविधि(30-35 मिनट)* ध्वनि पहचान(व,ल) https://youtu.be/VzS408Vo96A
अपनी भाषा में परिवेशीय चित्र पर चर्चा
https://youtu.be/p706jZQNve

कला सम्बन्धी गतिविधि 🙁 30 मिनट)
जानवरों के मुखौटे बनाकर अभिनय करना
कविता https://youtu.be/NgB30AUkkW4

ईवीएस/गणित/वैज्ञानिक सोच (30 मिनट)
पैटर्न बनाना https://youtu.be/tuj9Xd6Le14
बाहरी खेल : तितली की चाल का खेल(30 मिनट)
🛑गुड बाय सर्कल टाइम (30 मिनट)
https://youtu.be/aHqJc4C-cro
दिन भर की गतिविधियो पर चर्चा,बच्चे अभिभावकों के साथ गतिविधि साझा करें

🔴कक्षा 2

भाषा-कार्य योजना: साप्ताहिक शिक्षक संदर्शिका व कार्यपुस्तिका से
कालांश 1-मौखिक भाषा विकास
कविता https://youtu.be/WWZnougLrEs
चित्र पर चर्चा- बाज़ार
https://youtu.be/8HH3UuNVBgI
लेखन कार्य- चर्चा से जुड़ा चित्र बनाना
कविता https://youtu.be/W4rnjsKiMfs

कालांश 2-पुनरावृत्ति-पूर्व में सीखे गए वर्णों की पहचान
https://youtu.be/JDfFfb4K_sg
किसलय पाठ 6 ममता का घर
https://youtu.be/Hw_nkCfBEo8
लेखन कार्य – कार्यपुस्तिका पाठ 20
कालांश 3-बिग बुक से पठन ‘हाथी और बकरी’*
https://youtu.be/6aUzjZaVShY

🛑गणित
कालांश 1-शिक्षण योजना 3
1 से 5 तक की संख्याओं के प्रतीकों की समझ बना सके। https://youtu.be/HduCffzCEfE
कालांश 2-कार्यपुस्तिका पाठ 3 पृष्ठ 36
https://youtu.be/5TRM7Co-BoY
कालांश 3 अभ्यास गतिविधि 3
https://youtu.be/V2e3AOUDrAE

🔴कक्षा 3
भाषा-कार्य योजना: साप्ताहिक शिक्षक संदर्शिका व कार्यपुस्तिका से
🎯कालांश 1-मौखिक भाषा विकास– चित्र चार्ट खेल पर चर्चा
कविता https://youtu.be/S9ax4iNOVto
लेखन कार्य– चर्चा से जुड़ा चित्र बनाना

कालांश 2-डिकोडिंग पुनरावृत्ति-पूर्व में सीखे गए वर्णों की पहचान https://youtu.be/VzS408Vo96A

लेखनकार्य कार्यपुस्तिका पाठ 20
गतिविधि https://youtu.be/4PoQInVvgyI

🎯कालांश 3 प्रिंट से परिचय-बिग बुक मुर्गी के तीन चूज़े https://youtu.be/WQUi9mGLgn4

🛑गणित

कालांश 1 शिक्षण योजना 3 – 1 से 99 तक की संख्याओं को इकाई दहाई में समझ सकें
https://youtu.be/T5nwAlr5oj4

कालांश 2- कार्यपुस्तिका पाठ 3 पृष्ठ 36
https://youtu.be/n28M3n7Dlzs

कालांश 3 अभ्यास गतिविधि 3
https://youtu.be/EbVEDnphvlE

CBSE RESULTS- class 12th board exams result announced , देखने के लिए क्लिक करें👆

Result के लिए क्लिक करें👆

CBSE class 12th board exams result announced!
Check your result at👇 http://cbseresults.nic.in

प्रेरणा डीबीटी का 36वां वर्जन जारी- Prerna DBT App New Version 1.0.0.36 Launched / प्रेरणा डीबीटी एप का नया वर्जन Download या Updat करे

 डीबीटी का 36वां वर्जन जारी

👇👇👇
🔖 Prerna DBT App New Version 1.0.0.36 Launched / प्रेरणा डीबीटी एप का नया वर्जन Download या Updat करे

UPDATE LINK 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.technosys.StudentEnrollment

DBT : यूनिफार्म आदि का पैसा खातों में 20 मई तक पहुंचेगा

DBT : यूनिफार्म आदि का पैसा खातों में 20 मई तक पहुंचेगा

लखनऊ । कक्षा एक से 8 तक के बच्चों को ड्रेस, जूता- मोजा एवं बैग आदि की राशि 20 से मई से पूर्व डीबीटी के माध्यम से बच्चों के माता-पिता या अभिभावकों के खाते में पहुंच जाएगी।
 बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षा सत्र 2023-24 में ग्रीष्मावकाश से पहले ही अधिकतर छात्र – छात्राओं को डीबीटी (टायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से लाभान्वित करने की तैयारियां पूरी कर ली गई है।
पिछले वर्ष के वे छात्र-छात्राएं जो वर्तमान में पूर्व की कक्षा से प्रोन्नत होकर ऊपर की कक्षा में उसी विद्यालय में अध्ययनरत हैं, उन्हें प्रथम चरण में आगामी 20 मई के पूर्व ही ड्रेस आदि की रकम अभिभावक के खाते में भेज दी जाएगी ।
बीसी सखी मदद करेंगी
वर्ष 2023-24 से डीबीटी के माध्यम से भेजी गई राशि की निकासी सरल और सुगम बनाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से वीसी सखी योजना के साथ जोड़ा जा रहा है ताकि अभिभावकों को उनके घर पर ही धन निकासी की सुविधा उपलब्ध हो सके। इसका मकसद है कि अभिभावक स्थानीय बाजारों से अपने मन माफिक फिटिंग वाले ड्रेस आदि खरीद सकें।

अब 12 लाख में बनेंगे आंगनबाड़ी केंद्र, निर्माण की लागत को केंद्र सरकार ने बढ़ाया

अब 12 लाख में बनेंगे आंगनबाड़ी केंद्र, निर्माण की लागत को केंद्र सरकार ने बढ़ाया

लखनऊ। प्रदेश में आंगनबाड़ी केंद्र और उसमें शौचालयों के निर्माण में आड़े आ रही धन की कमी को सरकार ने दूर कर दिया गया है। दोनों तरह के निर्माण की लागत को केंद्र सरकार ने बढ़ा दिया है। आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण की लागत राशि को 8 लाख से बढ़ाकर जहां 12 लाख कर दिया गया है। वहीं, आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय के निर्माण की लागत में भी तीन गुना इजाफा करते हुए 36 हजार रुपये कर दिया गया है।
पहले शौचालय बनाने के लिए 12 हजार रुपये की लागत ही तय थी। इसी प्रकार आंगनबाड़ी केंद्रों पर 7000 रुपये को बढ़ाकर 10 हजार कर दरअसल, स्वच्छता एक्शन प्लान 2017 से 2020 के तहत उन सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में शौचालय बनाए जाने थे, जिनमें अब तक यह सुविधा नहीं थी। इसके लिए सरकार द्वारा प्रति शौचालय 12 हजार रुपया लागत तय थी। लेकिन, तय मानक के मुताबिक शौचालय बनाने के लिए यह धनराशि कम थी। इस वजह से तमाम आंगनबाड़ी केन्द्रों में शौचायलों का निर्माण अधूरा रह गया था।
इसके मद्देनजर बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से केन्द्रीय महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्रालय से शौचालय निर्माण की लागत राशि बढ़ाने का अनुरोध किया गया था। केन्द्र ने प्रति शौचालय की लागत 12 हजार से बढ़ाकर 36 हजार रुपये करते हुए प्रदेश सरकार को केद्रांश उपलब्ध करा दिया है। इसी तरह आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण लागत में भी 4 लाख की बढ़ोतरी की गई है। इसके लिए भी केद्रांश उपलब्ध करा दिया गया है।
पेयजल सुविधा के लिए मिलने वाले धन की कमी हुई दूर, भवनों के दिया गया है। सरकार के इस फैसले से निर्माण में 8 करीब तीन वर्ष से अधूरे पड़े शौचालयों लाख की लागत के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। राशि लगती थी

शिक्षकों से अपेक्षाएं बड़ी, सुविधाएं दूर की कौड़ी, पदोन्नति और अंतर जनपदीय तबादले का अब भी इंतजार,, चार माह बाद भी नहीं बन पाई वरिष्ठता सूची 

शिक्षकों से अपेक्षाएं बड़ी, सुविधाएं दूर की कौड़ी, पदोन्नति और अंतर जनपदीय तबादले का अब भी इंतजार,, चार माह बाद भी नहीं बन पाई वरिष्ठता सूची
लखनऊ। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों से विभाग की अपेक्षाएं तो बड़ी हैं, लेकिन उनको दी जाने वाली सुविधाओं पर ध्यान नहीं है। शिक्षक लंबे समय से अंतर जनपदीय तबादले और पदोन्नति का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में पदोन्नति प्रक्रिया शुरू की गई है, जो पूरा होने का नाम नहीं ले रही है।
शिक्षक बताते हैं कि दस साल पहले विभाग ने पदोन्नति की थी। इसके बाद से पदोन्नति नहीं हुई है। इससे बड़ी संख्या में शिक्षक बिना प्रमोशन पाए ही सेवानिवृत्त हो गए। पिछले वर्ष कार्यवाही शुरू तो हुई, लेकिन पूरी होने का नाम नहीं ले रही है। दिसंबर अंत से शुरू शिक्षकों की वरिष्ठता की कवायद भी अब तक पूरी नहीं हो पाई है।
 वरिष्ठता तय न होने से दो बार जिले के अंदर तबादले की प्रक्रिया शुरू करने की तिथि टाली गई है। प्राथमिक से उच्च प्राथमिक स्कूलों में पदोन्नति न होने का खामियाजा शिक्षक ही नहीं छात्र भी भुगत रहे हैं। कई विद्यालयों में गणित व विज्ञान के शिक्षक ही नहीं हैं। शिक्षकों से एप के जरिए काफी काम व डाटा अपलोड कराए जाते हैं। लेकिन टैबलेट खरीद की प्रक्रिया 2019 से अभी चल ही रही है। शिक्षक सबसे ज्यादा परिवार गणना से परेशान हैं। इन सबका असर बच्चों की पढ़ाई पर भी पड़ रहा है।
 
 
पहले की सुविधाओं पर चली कैंची
एक तरफ तो शिक्षकों को पदोन्नति, जिले के अंदर तबादले जैसी सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं। वहीं पहले से दी जा रही सुविधाओं पर भी कैंची चला दी गई है। प्रदेश में हर संवर्ग में अधिकारियों को पढ़ाई के लिए छुट्टी का प्रावधान है, लेकिन शिक्षकों के लिए यह सुविधा हाल ही में समाप्त कर दी गई। इसी तरह उनका प्रतिपूर्ति अवकाश भी समाप्त किया गया। शिक्षक काफी दिनों से चिकित्सा सुविधा देने की भी मांग कर रहे हैं। इस पर भी अब तक ठोस निर्णय नहीं हो पाया है।
वरिष्ठता संबंधी स्पष्ट प्रोफार्मा व निर्देश जारी किया गया था। उनकी नियुक्ति की मौलिक तिथि व इसमें एकरूपता होने पर गुणांक को आधार बनाना है। जल्द ही इसे फाइनल कर दिया जाएगा। इसके बाद जिले के अंदर तबादला प्रक्रिया शुरू होगी।-प्रताप सिंह बघेल, – सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद
वर्षों से वरिष्ठता व जिले के अंदर तबादले के लिए शिक्षक इंतजार कर रहे हैं। विभाग जान-बूझकर इसे लंबित कर रहा है। मेडिकल व सीयूजी मोबाइल की सुविधा देने के लिए काफी दिनों से मांग चल रही है, पर ध्यान हीं दिया जा रहा है। -अनिल यादव, प्रदेश अध्यक्ष, यूपी बीटीसी शिक्षक संघ

एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5 दिनांक 12.05 2023 सप्ताह 04दिवस 2

एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5
दिनांक 12.05 2023 सप्ताह 04दिवस 2

🔘बेसिक ग्रुप📋भाषा

🕰️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (15 मि)
https://youtu.be/7mIIk4Eed2U
🕰️बातचीत (10 मिनट) उड़ते फूल कहानी चित्र पर चर्चा https://youtu.be/awU_Hnb5L48

🕰️कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (20 मिनट)
*उड़ते फूल* कहानी सुनाना व चर्चा
https://youtu.be/awU_Hnb5L48
ध्वनि चेतना (05 मिनट) आवाज़ों से खेलना
https://youtu.be/Z49dTFDNpjc
लेखन (10 मिनट) रक्षाबंधन विषय पर चर्चा व राखी का चित्र
कविता https://youtu.be/W4rnjsKiMfs

📊 गणित
⏲️संख्या पूर्व गणितीय अवधारणाओं से परिचय ( 20 मिनट) हल्की व भारी वस्तु पर चर्चा
https://youtu.be/flzcuGjk-Pg

गणितीय बातचीत (10 मिनट)
स्कूल के अंदर बाहर की चीज़ें
⏲️संख्या पहचान (15 मिनट) तीली की सहायता से 9 से 1 गिन कर चार्ट में पहचान कर लिखना
https://youtu.be/9AQ9tb4MkFY
⏲️मौलिक/मूलभूत संक्रियाएँ (जोड़ व घटाव) (15 मिनट)
एक अंकीय घटाव के कम से कम 2 शाब्दिक सवालों पर मौखिक बातचीत व 1सवाल को मूर्त वस्तुओं द्वारा हल करना

🌄एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5

🔘एडवांस ग्रुप 📋भाषा

सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (05 मिनट) कविता – गर्मी आई
गतिविधि https://youtu.be/vsBJeOf0R7A
बातचीत- खीर कैसे बनाई जाती है
https://youtu.be/vE1KUpDMXWc

कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (15 मिनट)
ब्लैकबोर्ड और डस्टर कहानी पर प्रश्न बनाना https://youtu.be/4ywI1-y5RvY
शब्द भंडार के खेल (10 मिनट)
चावल शब्द पर माइंड मैप करें व शब्दो की सूची
गतिविधि https://youtu.be/7mIIk4Eed2U
लेखन (15 मिनट)
कहानी से सम्बंधित प्रश्नों के उत्तर लिखें
गणित
गणितीय बातचीत ( 20 मिनट) मौखिक रूप से संख्याओं की तुलना https://youtu.be/c46PeRbcPIw

संख्या पहचान (15 मिनट) 1 से 100 तक की संख्याओं में पैटर्न आधारित सवाल
गतिविधि https://youtu.be/93P-kHDlyAc

⏲️शाब्दिक सवाल (जोड़, घटाव, गुणा, भाग) (15 मिनट) 3 अलग तरह के घटाव के सवाल लिखना
अन्य दक्षताएं (आकृति, मापन और अनुमान) (10 मिनट) कोण के आधार पर समकोण न्यूनकोण अधिककोण त्रिभुज बनाना

निपुण भारत मिशन/चहक कार्यक्रम School Readiness Activities विद्याप्रवेश सप्ताह-4,दिवस -2 दिनाँक 12-05-2023

निपुण भारत मिशन/चहक कार्यक्रम
School Readiness Activities
विद्याप्रवेश सप्ताह-4,दिवस -2 दिनाँक 12-05-2023
🔴बाल वाटिका और कक्षा 1

🌄मॉर्निंग सर्कल टाइम (30 मिनट)
प्रार्थना,स्वागत, स्वस्थता जांच,शारीरिक गतिविधियां व बातचीत https://youtu.be/Pv_C18Q31WY
⚽स्वतन्त्र खेल(30 मिनट) https://youtu.be/4PoQInVvgyI
📘भाषा तथा साक्षरता कौशल गतिविधि(30-35 मिनट) ध्वनि पहचान(स,त)
https://youtu.be/VzS408Vo96A
बिगबुक से कहानी पढ़कर परिचित शब्द पहचानना https://youtu.be/bT4k1PDJCRg
🎨कला सम्बन्धी गतिविधि 🙁 30 मिनट)
चिपक कार्य https://youtu.be/Wv56wLkU7rU

📊ईवीएस/गणित/वैज्ञानिक सोच (30 मिनट)
चरणबद्दता,पिक्चर कार्ड के साथ रोटी बनाना
सुबह से रात तक आप क्या करते हैं?
https://youtu.be/_sCkNO9ez28
⚽बाहरी खेल : मेढ़क दौड़(30 मिनट)
🛑गुड बाय सर्कल टाइम (30 मिनट)
दिन भर की गतिविधियो पर चर्चा

🔴कक्षा 2

भाषा-कार्य योजना: साप्ताहिक शिक्षक संदर्शिका व कार्यपुस्तिका से

कालांश 1-मौखिक भाषा विकास- चित्र पर चर्चा- बाज़ार
https://youtu.be/8HH3UuNVBgI
लेखन कार्य- चर्चा से जुड़ा चित्र बनाना
कविता https://youtu.be/W4rnjsKiMfs

🎯कालांश 2-डिकोडिंग “म” वर्ण की पहचान
किसलय पाठ 6 ममता का घर
https://youtu.be/Hw_nkCfBEo8
लेखन कार्य – कार्यपुस्तिका पाठ 19
🎯कालांश 3-बिग बुक से पठन ‘हाथी और बकरी’
https://youtu.be/6aUzjZaVShY
🛑गणित
🎯कालांश 1-शिक्षण योजना 2
1 से 5 तक की संख्याओं की मात्रात्मक समझ बना सके। https://youtu.be/WUWKvxYB16o
🎯कालांश 2-कार्यपुस्तिका पाठ 1 पृष्ठ 35
https://youtu.be/5TRM7Co-BoY
🎯कालांश 3 अभ्यास गतिविधि 2

🔴कक्षा 3
भाषा-कार्य योजना: साप्ताहिक शिक्षक संदर्शिका व कार्यपुस्तिका से
🎯कालांश 1-मौखिक भाषा विकास – चित्र चार्ट खेल पर चर्चा
कविता https://youtu.be/LkkxDdkGZZo
लेखन कार्य-चर्चा से जुड़ा चित्र बनाना
🎯कालांश 2-डिकोडिंग म वर्ण की पहचान
पंखुड़ी पाठ 13 सीख https://youtu.be/P-QjDSdjdrQ
लेखनकार्य कार्यपुस्तिका पाठ 19
गतिविधि https://youtu.be/LTXq86HVCxo
कालांश 3 प्रिंट से परिचय-बिग बुक मुर्गी के तीन चूज़े https://youtu.be/WQUi9mGLgn4

🛑गणित
कालांश 1 शिक्षण योजना 2 – 1 से 50 तक की संख्याओं को आगे व पीछे के क्रम में गिन व लिख सकें
कालांश 2- कार्यपुस्तिका पाठ 2 पृष्ठ 35
https://youtu.be/zQK8DFumSsY
कालांश 3 अभ्यास गतिविधि 2
https://youtu.be/tuj9Xd6Le14

निम्नलिखित जनपदों की सूची वेबसाइट पर अपलोड है, इनमें से किन किन जनपद की वरिष्ठता सूची चयन गुणांक पर बनी है और किन किन जनपद की वरिष्ठता सूची जन्म तिथि पर बनी है, देखने के लिए क्लिक करें👇

 

  1. निम्नलिखित 22 जनपदों की सूची वेबसाइट पर अपलोड है,
    इनमें से किन किन जनपद की वरिष्ठता सूची चयन गुणांक पर बनी है और किन किन जनपद की वरिष्ठता सूची जन्म तिथि पर बनी है ????

1.) अम्बेडकर नगर
2.) बदायूं
3.) बलिया
4.) चंदौली
5.)चित्रकूट
6.)देवरिया
7.)गाजियाबाद
8.) गाजीपुर
9.)गोण्डा
10.)हाथरस
11.)कौशाम्बी
12.)ललितपुर
13.)मैनपुरी
14.)पीलीभीत
15.)श्रावस्ती
16.) महराजगंज
17.) झांसी
18.) शामली
19.) रामपुर
20.)प्रयागराज
21.)मुजफ्फरनगर
22.)सहारनपुर

Click here 👇👇👇

https://basicparishad.upsdc.gov.in/SeniortyList.aspx