अब 12 लाख में बनेंगे आंगनबाड़ी केंद्र, निर्माण की लागत को केंद्र सरकार ने बढ़ाया

अब 12 लाख में बनेंगे आंगनबाड़ी केंद्र, निर्माण की लागत को केंद्र सरकार ने बढ़ाया

लखनऊ। प्रदेश में आंगनबाड़ी केंद्र और उसमें शौचालयों के निर्माण में आड़े आ रही धन की कमी को सरकार ने दूर कर दिया गया है। दोनों तरह के निर्माण की लागत को केंद्र सरकार ने बढ़ा दिया है। आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण की लागत राशि को 8 लाख से बढ़ाकर जहां 12 लाख कर दिया गया है। वहीं, आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय के निर्माण की लागत में भी तीन गुना इजाफा करते हुए 36 हजार रुपये कर दिया गया है।
पहले शौचालय बनाने के लिए 12 हजार रुपये की लागत ही तय थी। इसी प्रकार आंगनबाड़ी केंद्रों पर 7000 रुपये को बढ़ाकर 10 हजार कर दरअसल, स्वच्छता एक्शन प्लान 2017 से 2020 के तहत उन सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में शौचालय बनाए जाने थे, जिनमें अब तक यह सुविधा नहीं थी। इसके लिए सरकार द्वारा प्रति शौचालय 12 हजार रुपया लागत तय थी। लेकिन, तय मानक के मुताबिक शौचालय बनाने के लिए यह धनराशि कम थी। इस वजह से तमाम आंगनबाड़ी केन्द्रों में शौचायलों का निर्माण अधूरा रह गया था।
इसके मद्देनजर बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से केन्द्रीय महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्रालय से शौचालय निर्माण की लागत राशि बढ़ाने का अनुरोध किया गया था। केन्द्र ने प्रति शौचालय की लागत 12 हजार से बढ़ाकर 36 हजार रुपये करते हुए प्रदेश सरकार को केद्रांश उपलब्ध करा दिया है। इसी तरह आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण लागत में भी 4 लाख की बढ़ोतरी की गई है। इसके लिए भी केद्रांश उपलब्ध करा दिया गया है।
पेयजल सुविधा के लिए मिलने वाले धन की कमी हुई दूर, भवनों के दिया गया है। सरकार के इस फैसले से निर्माण में 8 करीब तीन वर्ष से अधूरे पड़े शौचालयों लाख की लागत के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। राशि लगती थी

यूपी : प्ले स्कूल के रूप में नजर आएंगे आंगनबाड़ी केंद्र

यूपी : प्ले स्कूल के रूप में नजर आएंगे आंगनबाड़ी केंद्र

प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्र जल्द ही प्ले स्कूलों की तरह नजर आएंगे। यहां तीन से छह वर्ष तक के बच्चों को खेल-खेल में पढ़ना-लिखना सिखाया जाएगा। बच्चों को खेलने के लिए यहां खिलौने मिलेंगे।

आंगनबाड़ी केंद्रों को बच्चों के लिहाज से और खूबसूरत बनाया जाएगा, जिससे बच्चे भी आंगनबाड़ी केंद्रों के प्रति आकर्षित हो सकें। इसके लिए सरकार 16 करोड़ रुपये की लागत से आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री-स्कूल किट बांटेगी। इसमें खिलौने के साथ ही खेल-खेल में शिक्षा प्रदान करने वाले उपकरण शामिल रहेंगे।


आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए उन्हें चार्ट, टेबल व वाल पेंटिंग पर बनाई हंिदूी और अंग्रेजी की वर्णमाला, गिनती आदि सिखाएंगे। इसके अलावा प्रदेश के 31 जिलों में छह करोड़ रुपये की लागत से आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को एक्टिविटी बुक पहल, गतिविधि कैलेंडर आदि वितरित किए जाएंगे।

UP Aganwadi Workers Recruitment 2021 : यूपी आंगनवाड़ी के 53000 पदों पर भर्ती शुरू, पढ़ें आवेदन के 15 निर्देश

UP Aganwadi Workers Recruitment 2021 : उत्तर प्रदेश सरकार के बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से राज्य में 53000 आंगनवाड़ी वर्कर/मिनि आंगनवाड़ी वर्कर/आंगनवाड़ी हेल्पर्स भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। यूपी बाल विकास सेवा की वेबसाइट (balvikasup.gov.in) पर भर्ती नोटिफिकेशन/आवेदन के दिशा-निर्देश जारी हो चुके हैं। आवेदकों को आवेदन करने में कोई असुविधा न हो इसके लिए विभाग की ओर से स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पूर्व निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें लें क्योंकि बाद आवेदन में सुधार की अनुमति नहीं होगी।

आगे पढ़ें यूपी आंगनवाड़ी वर्कर्स भर्ती आवेदन के 15 निर्देश-

1 – आवेदिका द्वारा विभागीय वेबसाइट http://balvikasup.gov.in पर आन लाईन आवेदन किया जायेगा, इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी माध्यम से प्रेषित आवेदन स्वीकार नही किये जायेगें। विस्तृत दिशा निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदिका को कोई भी प्रविष्टि करने अथवा विकल्पों का चुनाव करने से पूर्व अनुदेशें को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना चाहिए। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय आवेदिका को सभी आवश्यक विवरण भरना अनिवार्य है। अनिवार्य विवरणों (क्षेत्रों) को * (तारांकित) चिन्ह से अंकित किया जाता है।

2- आवेदन करने की प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है।

3-चयन की कार्यवाही जनपद स्तर से सम्पादित की जानी है। अतः किसी भी शंका/समाधान हेतु जिलाधिकारी/जिला कार्यक्रम अधिकारी से समाधान करा सकते है।

4- ऑनलाइन आवेदन फार्म भरते समय सभी प्रविष्टियां हिन्दी में एवं नम्बर (अंक)को अंग्रेजी भाषा में भरा जायेगा। प्रविष्टियां भरने में विशेष चिन्हों (@,!,#,$,%,^,&,*,-,<,>,+<,+,.,) इत्यादि का प्रयोग नहीं किया जायेगा।

5- आवेदिका को निर्देशित किया जाता है कि वे आपने ऑनलाइन आवेदन से संबंधित व्यक्तिगत जानकारी, जैसे पंजीकरण संख्या/जन्मतिथि/आधार नम्बर/समान्य आई.डी आदि किसी अन्य व्यक्ति से साझा न करें।

6- आवेदिका कृपया ध्यान दें कि आनलाइन आवेदन जमा करने के बाद इसमें किसी भी स्तर के बदलाव की अनुमति नहीं होगी।

7- ऑनलाइन आवेदन पत्र हिन्दी भाषा में उपलब्ध है, जिसे आवेदिका द्वारा अंग्रेजी एवं हिन्दी(यूनीकोड) दोनों भाषाओं में भरा जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन पत्र चार भागों में भरा जाएगा।

8- पंजीकरण के भाग-I में उम्मीदवार की व्यक्तिगत विवरण अंकित करेगी। विवरण प्रस्तुत करने पर, आवेदिका से दिए गए विवरण की जांच करने और आवेदन पत्र में अंकित विवरण को संशोधन, यदि कोई हो, करने के लिए कहा जाएगा। उसके पश्चात इस स्तर पर एक पंजीकरण संख्या उत्पन्न की जाएगी। आवेदिका को यह सलाह भी दी जाती है कि भविष्य के संदर्भो के लिए पंजीकरण नंबर को करकरार रखा जान चाहिए।

9- पंजीकरण के भाग- II में, आवेदिका को शैक्षिक योग्यता को भरना होगा। ग्रेड/सीजीपीए और प्रतिशत की गणना स्वचालित रूप से की जाएगी।

10- पंजीकरण के भाग- III में, आवेदिका को फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे। स्कैन की गई फोटों JPG,JPEG,PNG प्रारूप में होनी चाहिए और पहले अपलोड होनी चाहिए। फोटोग्राफ का डिजिटल आकार 20KB से अधिक नही होना चाहिए। आवेदिका द्वारा अपनी फोटों अपलोड करने के बाद अपने स्कैन किए हुए हस्ताक्षर को JPG,JPEG,PNG प्रारूप में ही अपलोड करें, जिसका डिजिटल आकार 10KB से अधिक नही होना चाहिए।

11- पंजीकरण के भाग- IV में, आवेदिका को घोषणा के लिए सहमत होना होगा कि आवेदन की अंकित तिथि से पहले भविष्य में आवश्यक सुधार करने के लिए ’सेव ड्राफ्ट’ का बटन दबा सकता है। आवेदिका आपने आवेदन फार्म में अंकित प्रविष्टियों को देखने/परीक्षण करने के हेतु ड्राफ्ट का प्रिन्ट भी ले सकती है। आवेदिका द्वारा ’फाइनल सबमिट’ बटन दबाने के उपरान्त आवेदन फार्म में कोई संशोधन नही किया जाएगा।

12- आवेदिका के आवेदन फार्म के सफलतापूर्वक जमा होने के पश्चात, आवेदिका के पंजीकृत मोबाईल नंबर पर एक स्वचालित संदेश प्रेषित किया जायेगा।

13-महत्वपूर्ण सूचना “आवेदिका द्वारा आवेदन पत्र भर देने मात्र से आवेदिका को पात्रता एवं चयन का अधिकार प्राप्त नही होगा। आवेदिका केा अपने अभिलेखों के सत्यापन के उपरान्त ही चयन प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। सक्षम प्राधिकारी द्वारा आवेदिका से उनके मूल अभिलेख सत्यापन हेतु मांगे जाने पर उसे नियत समय तक प्रस्तुत करने का दायित्व आवेदिका का होगा।’

14- किसी भी पूछताछ या सहायता के लि संपर्क यहां संपर्क करें-
टोल फ्री नम्बर: – 1800 180 5500
ई-मेल आई डी. [email protected]

15- आवेदिका द्वारा उपरोक्त समस्त महत्वपूर्ण अनुदेशों को पढ़ने तथा समझने के उपरान्त सहमति की दशा में नीचे अंकित बटन (YES) को दबाना होगा। इसके बाद आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसे भर सकते हैं।

यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2021 Notification 👇 https://basicshikshak.com/anganbadi-worker-bharti-shasanadesh-2021/

आवेदन फॉर्म का लिंक – Apply here👇

http://balvikasup.gov.in/BalVikasUP2/NewRegistrationInstruction.aspx

यूपी : आंगनबाड़ियां प्ले ग्रुप की तर्ज पर सजेंगी, प्री-प्राइमरी के लिए किया जाएगा तैयार

प्रदेश की आंगनबाड़यों को प्ले ग्रुप की तर्ज पर सजाया जाएगा। यहां वे सारे सामान मौजूद रहेंगे जो बच्चों को आकर्षित करेंगे। यहां प्ले स्कूल की तरह रंगबिरंगे ब्लॉक, फ्लैश कार्ड, चार्ट, प्लास्टिक के अक्षर आदि मौजूद रहेंगे।  

प्रदेश के 1.45 लाख प्री स्कूल किट खरीदी जा रही है। हर किट में प्लास्टिक ब्लॉक, पहेलियों (पजल)के चार सेट, स्लेट, रंगीन चॉक, अक्षरों के चार्ट, 15 क्रेयान रंगों के 5 सेट, दो कैंचियां, गोंद, प्लास्टिक के अक्षर समेत अन्य कई चीजें इसका हिस्सा होंगी। इसे रखने के लिए एक बक्सा भी इस किट का हिस्सा होगा। इसके पीछे मकसद यह है कि छोटे बच्चे यहां बैठने के लिए प्रेरित हों और उनकी दिलचस्पी पढ़ने में बढ़े। खेल खेल में पढ़ाई का खाका भी खींचा जा रहा है।

77 हजार ANGANWADI KENDRA सौर ऊर्जा से होंगे जगमग, सभी केंद्रों का PRE PRIMARY केंद्र के रूप में किया जाना है विकास

77 हजार Anganwadi Kendra सौर ऊर्जा से होंगे जगमग, सभी केंद्रों का PRE PRIMARY केंद्र के रूप में किया जाना है विकास