69000 शिक्षक भर्ती उत्तरकुंजी प्रकरण पर अंतरिम राहत देते हुए माननीय न्यायालय ने किया ऑर्डर रिजर्व 3 जून को ऑर्डर सुनाया जाएगा, 69000 shikshak Bharti answer key lucknow highcourt case update

👉 अधिवक्ता रेडी हैं। फ्रेश केसेस सुने जा रहे हैं। केस जल्द ही टेक up होगा।
👉सरकार की ओर से AG उपस्थित।
👉सभी अधिवक्ताओं को भी कोर्ट लिंक प्राप्त हो गया है। सब वर्चुअल कोर्ट से जुड़ चुके हैं। केस की बारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
👉FML रेडी है। तब भी न जाने क्यों लिंक लाइव नहीं किया जा रहा है।
👉2 बजे जारी करने के आसार है। पर इतनी देर करने की आवश्यकता नहीं थी। चाहते तो दे सकते थे। लिस्ट रेडी है। लगता है आंसर की में “कुछ बड़ा होने वाला है” ऐसा BEC भी सोचे बैठी है।
👉69,000 शिक्षक भर्ती:-लखनऊ में महाधिवक्ता राघवेन्द्र जी रखेंगे सरकार के तरफ़ से अपना पक्ष।
केस कुछ ही क्षण में होगा शुरू।&शेष जानकारी बाद में
👉सभी अधिवक्ताओं को भी कोर्ट लिंक प्राप्त हो गया है। सब वर्चुअल कोर्ट से जुड़ चुके हैं। केस की बारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
👉महाधिवक्ता सहित सारे एडवोकेट्स तैयार अब से कुछ देर में ही उत्तरकुंजी प्रकरण पर प्रारम्भ होगी सुनवाई…
👉सुनवाई हुई शुरू
👉उत्तरकुंजी प्रकरण सुनवाई शुरू
👉 सभी अधिकारियों की केस पर पैनी नज़र बनी हुई है,फ़ैसले पर ही निर्भर करेगा सब कुछ।
👉नाथ सम्प्रदाय पर फिर छिड़ी बहस
👉जज साहब ने कसा व्यंग, किताबों को ही पढ़ ले पहले विभाग
👉मिश्रा सारे पॉन्ट्स लिख रहे है.
👉अभ्यर्थियों की तरफ जज साहब सहमत दिखते हुए.
👉69000 शिक्षकभर्ती टीम – सौरभ राजपूत:
👉भयंकर कटाक्ष- क्या नौनिहालो को गलत पढ़ा रहा है विभाग, नाथ सम्प्रदाय
👉अभ्यर्थियों की तरफ जज साहब सहमत दिखते हुए
👉डॉक्टर साहब ने बताया की हमें एक्सपर्ट रिपोर्ट नहीं दी गई है।
👉महाधिवक्ता जज को संतुष्ट करने की कोशिश करते हुए।
👉हर परिस्थिति के लिए रहे तैयार
👉विभाग की गलती का खामियाजा अभ्यर्थी क्यों भुगते- जज साहब
👉नाथसंप्रदाय और परिभाषा पर एक भी तार्किक साक्ष्य नही दे पाए एजी।कोर्ट ने कहाँ आपका विभाग शुरू से ही विवादों में घिरा रहा है।
👉कॉमन नम्बर क्यों न दिये जाय स्पष्ट करिये- जज साहब
👉नाथ पंथ
प्रति व्यक्ति आय
परिभाषा
संविधान सभा
👉इन 4 प्रश्नों पर कॉमन नंबर मिलने की प्रबल संभावना.
👉जोरदार घमासान जारी।
👉2 नंबर बढ़ने की प्रबल संभावना हो गए है।
👉विभागीय अधिकारियों से ज्यादा तो छात्र योग्य दिख रहे- जज साहब
👉बहस केवल परिभाषा नाथ पन्थ पर हो रही है.
👉मामला गंभीर। अब दो प्रश्नों पर बहस फोकस्ड।
👉डॉक्टर साहब बता रहे हैं जो साक्ष्य हैं वो scert के हैं और प्रामाणिक हैं ।।
👉मामला गंभीर। जांच के लिए नई एक्सपर्ट कमेटी गठित कर सकती है कोर्ट।
👉यदि AG राघवेंद्र सिंह यहां से इंटेरिम रिलीफ के बिना डेट निकलवा ले जाएं तो बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। मामला बेहद गम्भीर।
👉ये साक्ष्य scert की साईट पर मौजूद हैं आप देख सकते हैं – भदौरिया जी जज साहब से
👉सविंधान सभा पर बहस शूरू
👉आपको दोनों विकल्प नहीं रखने थे संविधान सभा में- जज साहब
👉अस्थाई/स्थाई उल्लिखित करना था- जज साहब
👉AG कोर्ट को अवगत कराते हुए कि इसी मामले पर Allahabad में अगली डेट दे दी गयी है ।
👉सभी अधिवक्ताओं ने जांच होने तक भर्ती पर स्टे की जोरदार मॉग की, सरकार भर्ती तेजी से कर रही है। सभी पद भरने के बाद पीडित अभ्यर्थियों को न्याय कैसे मिलेगा। जज साहब सहमत
👉अगर आप अगली तारीख पर बहस करना चाहते हैं तो तब तक हम प्रक्रिया स्थगित करने का आदेश पारित करेंगे- जज साहब
👉कुछ देर इंतजार करें।
👉अभी सुनवाई चल रही है ।
👉Scert के साक्ष्य स्वयं जज साहब दिखा रहे महाधिवक्त को
👉प्रमाणिक किताबों को अनदेखा नहीं कर सकता- जज साहब
👉प्रमाणिक किताबें गोरखनाथ बोल रही है- जज साहब
👉अदालत के गलत निर्णय की जिम्मेदारी जज की व किताबों के गलत सारांश की जिम्मेदारी विभाग की – जज साहब
👉अफवाहों से दूर रहें।
👉अंतिम चरण की बहस जारी है।
👉LP मिश्रा जी बहस कर रहे।
👉आउट ऑफ सिलेबस के बारे में आप क्या ख्याल है महाधिवक्ता- जज साहब
👉विभाग किताबें बदले, हम नम्बर देंगे- जज साहब
👉आउट ऑफ सिलेबस के बारे में आप क्या ख्याल है महाधिवक्ता- जज साहब
👉पूरे प्रश्न ही गोलमाल है कोई ऑउट ऑफ सिलेबस कोई आधा अधूरा- जज साहब
👉मित्रों, कोई डेट नही मिली है लंच के बाद पुन: बहस होगी। कुछ अपने बीच के ही लोग सोसल मीडिया पर घर बैठे अपबाह फैलाने का काम कर रहे है। हम जीत की तरफ अग्रसर है। धन्यवाद।।
👉लंच के बाद भी जारी रहेगी सुनवाई। आज ही आ सकता है फैसला।
👉69000 शिक्षक भर्ती, उत्तरमाला मामले में लंच बाद फिर जारी रहेगी सुनवाई।
👉सुनवाई शुरू हो चुकी है।
👉सभी साथी ऑनलाइन आ जाये ।।कॉमेंट्री शुरू करते है।
👉मीलॉर्ड 4 अंक कॉमन करिये- सुदीप सर
👉हम हरगिज़ नहीं हटेंगे न्याय मिलने तक सुदीप सर
👉विपक्ष के वकील 4 अंक कॉमन की मांग कर रहे
👉जज साहब केवल 2 अंक बढ़ाने की बात कह रहे
👉सुदीप सर 4 पर अड़े हुये
👉हम न्यायालय से अभ्यर्थियों के लिये न्याय मांग रहे, जब तक न्याय नही मिलेगा हम नहीं हटेंगे।
👉 सुदीप सर की जोरदार बहस
👉सुदीप सर पर कोर्ट सख्त
👉मीलॉर्ड आउट ऑफ सिलेबस भी देखिये- सुदीप सर
👉सुदीप सर की बातों से कोर्ट असन्तुष्ट
👉लंच के बाद जज साहब का रुख बदल गया है
👉सभी वकील एक सुर में 4 अंक कॉमन देने की माँग पर अड़ गए हैं।
👉69000 शिक्षकभर्ती टीम – सौरभ राजपूत:
पूरे प्रश्न दे दे क्या कॉमन – जज साहब
👉2 नम्बर बढ़ सकते है
👉कोर्ट के अधीन कमेटी गठित कर दूँ 4 प्रश्नों के लिए- जज साहब
👉सुदीप पर एक बार पुनः जज साहब सख्त
👉समिति को ट्रांसफर कर के आगे की डेट दी जाएगी
👉मीलॉर्ड आप आउट ऑफ सिलेबस पर क्यों ध्यान नहीं दे रहे , न्याय ले कर रहेंगे- सुदीप सा
👉एक बार फिर केस पर हमारी पकड़ मजबूत होती हुई
👉सुदीप की बातों से जज साहब पूरी तरह असन्तुष्ट ।सख्त लहजे में कहा आपके अनुसार नह दे सकते फैसला.
👉एक बार फिर केस पर हमारी पकड़ मजबूत होती हुई
👉सुदीप की बातों से जज साहब पूरी तरह असन्तुष्ट ।सख्त लहजे में कहा आपके अनुसार नह दे सकते फैसला
👉स्टे की संभावना कम
👉lp स्टार्ट
👉अभी डेट नही मिली अफवाहों पर ध्यान न दे
👉महाधिवक्ता बहस कर रहे।

👉मिश्रा जी कह रहे हैं कि आज मेरिट लिस्ट आ रही है तो unhe अंतरिम राहत (Stay) दिया जाए
👉AG साहब की महत्वपूर्ण बहस शुरू
👉AG सर बोलने की परमिशन मांग रहे हैं। डॉक्टर साहब लगातार IR की मांग कर रहे हैं बोल रहे हैं क्वेश्चन्स इंकॉररेक्ट तो हमारा कसूर क्या?
👉एजी साहब मोर्चा संभाले हुए पूरी कस लगा रहे।
👉एजी साहब कह रहे हैं कि सॉलिसिटर जनरल सीनियर एडवोकेट तुषार मेहता सर बहस करेंगे, समय दिया जाए।
👉अंतिम चरण में बहस अग्रसर

👉जज साहब ने कहा अपनी बात जल्द रखे AG महोदय

#69000

इंटरेरिम रिलीफ पर ऑर्डर रिजर्व

🙏

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.