69000 शिक्षक भर्ती कटऑफ केस अपडेट : लखनऊ हाइकोर्ट खण्डपीठ से सुनवाई की पल-पल अपडेट के लिए इसी लिंक को रिफ्रेश करते रहें

👉11:15 केस टेक अप हुआ। कुछ ऑब्जेक्शन टीम की तरफ से और दाखिल किए गए। केस 5 मि की सुनवाई के बाद रुका अब यह थोड़ी देर बाद सप्लीमेंट्री में फिर से यही केस सुना जाएगा।

👉एडवोकेट जनरल बहस के लिए तैयार।

👉कुछ देर बाद 69,000 शिक्षक भर्ती मामला कोर्ट न.-1 में सुना जाएगा सरकार की तरफ से महाधिवक्ता जी कोर्ट में सरकार का पक्ष रखने हेतु उपस्थित

विशेष:-इससे पहले CJ बेंच में आज 4 नंबर पर लगा केस भी इसी में टैग कर दिया गया।

👉बीएड एंट्री केस की आज की सुनवाई खत्म अब यह केस जुलाई में लगने की उम्मीद, डेट मिलने पर कन्फर्म किया जायेगा.

👉69000 शिक्षक भर्ती पासिंग मार्क केस 12:30 बजे से कोर्ट न0 1 में सुना जाएगा।

👉 केश शुरु

👉 चंद्रा सर आर्गुमेंट कर रहे है

👉 चंद्रा सर डॉयस पर मौजूद हैं बहस शांतिपूर्वक शुरू हो चुकी है

👉 चंद्रा सर और LP मिश्रा में बहस याचिका के मुख्य बिंदुओं को रख रहे हैं जज के सामने 🙏लंबी और विस्तारपूर्वक पोस्ट बाद में

भारांक मुद्दे को भी लपेट लिया गया है ATRE परीक्षा में इतना तगड़ा भारांक किसतरह अहित कर रहा है चंद्रासर द्वारा बेच के समक्ष प्रस्तुत

👉जज साहब- परीक्षा के ठीक बाद पासिंग मार्क क्यों लगाया

👉वेटेज पर हमला, क़्वालिटी टीचिंग की बात

👉 32599 डब्ल्यूपीसी पे रेलाई जारी है, इसी याचिका के दम पे भारांक और दो क्रमागत मौकों की बात कहा गया था अपैक्स मे

👉 कटऑफ क्रॉस करने वाले SM को मिले भारांक योग्य शिक्षामित्रों से नहीं है आपत्ति, योग्यता का अवमूल्यन संस्था ना करे Allow :- चंद्रा सर

👉 कोर्ट में 2.15 पर सुनवाई पुनः
शुरू होगी।

👉 A G सर 60/65 पर ही भर्ती करने को परमिशन मांग रहे।

👉 लंच हुआ, लंच के बाद पुनः केस टेक अप होगा।

👉स्पेशल अपील 69000 भर्ती पर सुनवाई पुनः शुरू.. AG साहब की बहस जारी…..
👉AG सर कोर्ट को सहमत करने का प्रयास करते हुए 🙏 अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए कुछ लोगों की आपत्ति पर लाखों का हित क्यों रोकना?
👉उपेंद्र नाथ मिश्रा सर से असहमत है कोर्ट लेकिन उनका तर्क है कि बीएड को शामिल करने के कारण उठाया गया है कटऑफ इसलिए अनुचित है कटऑफ🙏

👉 उपेंद्र नाथ मिश्रा सर से असहमत है कोर्ट लेकिन उनका तर्क है कि बीएड को शामिल करने के कारण उठाया गया है कटऑफ इसलिए अनुचित है कटऑफ

👉 जज साहब के हाथ मे SPLA 156/2019राघवेंद्र ,शिवेंद्र एंड others रिमार्क सारे लिस्ट किये जा रहे हैं

👉 अभ्यर्थी संख्या व अनुमान का हवाला

👉 मिश्रा सर का तर्क पूरी शिक्षक भर्ती परीक्षा को बता रहे हैं गैरजरूरी

👉 शिक्षामित्र टेट पास हैं इसके बावजूद बाहर होने के कगार पर हैं ।

👉 परीक्षा नोडल एजेंसी द्वारा नहीं सुझाया गया बस सरकार ने लगाया है ।

👉 उपेन्द्रनाथ मिश्रा जी का बीएड पर आर्गुमेंट कम्प्लीट…अब कटऑफ पर एचएन सिंह साहब बहस कर रहे हैं….

👉 HN सिंह सर कोर्ट के समक्ष कुछ न्यायिक दस्तावेजों का हवाला देकर कह रहे हैं अगर शिक्षक शीघ्र चाहिए तो कैसे मिलेंगे बीएड को 6 माह का ब्रिज कोर्स कब कराएंगे ??

👉 Hn सर बता रहे है योग्यता तय करने का अधिकार ncte के पास है। राज्य सरकार के पास नही और पहला हक़ btc वालो का बनता है बीएड वालो तो 6 महीने का ब्रिज कोर्स करने के बाद ही वैलिड होंगे।

👉 AG साहब ने क्वालिटी एजूकेशन को लेकर काफी दमदार बहस की जिसे जज साहब बडी गौर से सुनते रहे लेकिनबाद में AG साहब से पासिंग बाद में लगाने का कारण पूछा । पूछा किस कारण से पासिंग मूल विज्ञापन में न लगाकर परीक्षा के बाद लगाया गया ।

👉एच एन सिहं साहब ने कहा शिक्षा मित्रों पर सरकार कुंठा निकाल रही है
👉 परिहार साहब आर्गुमेंट किया शुरू

👉HN SINGH की बहस खत्म
👉 परीक्षा में मिनिमम पासिंग मार्क्स कट ऑफ पर चल रही जबरदस्त बहस
👉जज साहब सवाल-बीएड को शामिल करने के लिए नियमावली में पेपर के बाद संशोधन क्यों किया गया.
👉बहस जारी
👉HN सिंह सर बता रहे है योग्यता तय करने का अधिकार NCTE का है इसलिए प्राथमिक अधिकार बीटीसी का है बीएड का इंट्री अवैध है!

👉 69000 शिक्षक भर्ती: मुद्दा 40/45

🔥आज 12:30 बजे से कोर्ट नम्बर 1 में चली मैराथन सुनवाई रही अधूरी…

🔥कल 30 मई को फिर से लगातार फ्रेस केस के बाद सुनवाई रहेगी जारी….

📌📌69000 शिक्षक भर्ती कटऑफ केस कोर्ट अपडेट👇

🔥 आज पासिंग मार्क मुद्दे पर 12:30 pm से सुनवाई कोर्ट न0-1 में हुई। सभी पक्ष और विपक्ष के वकीलों के तर्कों को कोर्ट ने नोट कर लिया। सरकार की तरफ से सिंगल जज के जजमेंट पर स्टे के साथ साथ रिजल्ट जारी करने की मांग की गई।
कोर्ट ने दोनों पक्षो की दलीलों को ऑन दी रिकॉर्ड लेते हुए कल फ्रेस केस केस के बाद शेष प्रोसिडिंग को पूरा करते हुए अंतरिम आदेश पारित करने पर सहमति जताई।

कल कोर्ट इस मामले में अपना अंतरिम आदेश पारित कर देगी

Leave a Reply