22 हजार अभ्यर्थी ही प्रभावित, इसलिये परिणाम जारी करने की मिले अनुमति : महाधिवक्ता

69000 shikshak bharti : ORDER वेबसाइट पर अपलोड हुआ , आर्डर मे कोर्ट ने कहा है कि सरकार चाहे तो परीक्षा की फाइनल Answer key जारी कर सकती है उस पर objection ले सकती है, पूरी जानकारी के लिए ऑर्डर का हिंदी रूपान्तरण पढ़े

*69000 भर्ती BREAKING*

*ORDER* वेबसाइट पर अपलोड हुआ ..आर्डर मे कोर्ट ने कहा है कि सरकार चाहे तो परीक्षा की *फाइनल Answer key* जारी कर सकती है उस पर
objection ले सकती है

*लेकिन रिजल्ट तब तक जारी नहीं करेंगी*
*जब तक मामला कोर्ट से फाइनल नहीं हो जाता* ..
केस जुलाई के 2 nd सप्ताह पुनः सुना जायेगा
15 जुलाई तक न ही कोई रिजल्ट जारी होगा न ही कोई आगे process बढ़ेगा ।
कुल मिलाकर कोर्ट से कोई राहत नही मिल सकी

……………………………………………………………

ऑर्डर का हिंदी रूपान्तरण :

उपर्युक्त विशेष अपीलों की विषय-वस्तु वही और प्रमुख विशेष अपील जा रहा है विशेष अपील २०१९ के १५६ नहीं शेष विशेष के साथ जुड़ा हुआ है अपील. सुने श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह, विद्वान अधिवक्ता श्री ए. एन. त्रिवेदी द्वारा जनरल असिस्टेड, अतिरिक्त मुख्य राज्य के लिए स्थाई वकील, श्री प्रशांत चंद्र, विद्वान वरिष्ठ वकील सुश्री मेहा रश्मि की सहायता से अपीली वकील श्री एच. एन. सिंह ने सीखा वरिष्ठ वकील, श्री ए. एन. त्रिपाठी, विद्वान वकील की सहायता से उत्तरदाताओं के लिए, श्री एच. जी. परीहर, वरिष्ठ वकील सीखा और श्री संदीप दीक्षित, रिट के लिए विद्वान वकील याचिकाकर्ताओं-उत्तरदाताओं, छुट्टी की मंजूरी के सवाल पर अपील, प्रवेश और अंतरिम राहत । इस बात पर विचार करते हुए कि अपीलोकर्ताओं को प्रभावित व्यक्ति जिन्हें विद्वान के समक्ष निवेदन नहीं किया गया एकल ंयायाधीश, छुट्टी अपील के लिए आवेदन की अनुमति है और अपील दायर करने के लिए अनुमति दी जाती है । स्वीकार. श्री प्रशांत चंद्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता की सहायता से सीखा सुश्री Meha Rashimi द्वारा प्रस्तुत किया है कि फिक्सिंग पात्रता अंक राज्य सरकार का एकमात्र विशेषाधिकार है और यह न्यायालय के समक्ष उसकी निंदा नहीं की जा सकती । उसने खींचा है माननीय न्यायालय शीर्ष द्वारा निर्धारित कानून पर हमारा ध्यान उत्तर प्रदेश बनाम आनन्द कुमार राज्य के मामले में न्यायालय यादव २०१८ (13) SCC ५६० और प्रस्तुत है कि सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा 06.01.2019 को आयोजित की गई थी । जिसमें अपीर्कर्ताओं ने रिट पिटीशन सहित अन्य लोगों के साथ याचियों ने परीक्षा में उपस्थित होकर जवाब परीक्षा के प्रश्नपत्र की चाबियां अपलोड की गईं परीक्षा नियामक द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर 08.01.2019 पर अधिकार । सहायक की पासिंग शिक्षक भर्ती परीक्षा केवल क्वालीफाइंग है और भर्ती के लिए प्रक्रिया का बाद में लाभ उठाया जाना है और कोई अभी चयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । विद्वान एकल न्यायाधीश कि सरकार के आदेश दिनांकित 07.01.2019 कानून की नजर में टिकाऊ नहीं है मनमाना और संविधान के अनुच्छेद 14 का उल्लंघन भारत के रूप में यह एक अनुचित वर्गीकरण करता है देकर एक समान स्थित के दो समूहों के लिए अलग उपचार लगातार दो परीक्षाओं में दिखाई दे रहे व्यक्ति और वहां कोई वैध कारण है और काफी के लिए औचित्य है बिना किसी आपत्ति के साथ गठजोड़ को प्राप्त करने की मांग की और में गलती सरकार के दिनांक 07.01.2019 के आदेश को रद्द करना । श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह, विद्वान अधिवक्ता जनरल, श्री ए. एन. त्रिवेदी द्वारा सहायता प्राप्त, अतिरिक्त प्रमुख सीखा राज्य के लिए स्थायी परामर्शदाता ने यह निवेदन किया है कि कुल उत्तर प्रदेश राज्य में उपलब्ध रिक्तियों की संख्या 69000/-और वर्तमान में अपील की कुल प्रभावित गुच्छा में अभ्यर्थी 6900/-जबकि इलाहाबाद उच्च न्यायालय में केवल (i) 15000/-अभ्यथयों को प्रभावित किया जाता है और इसलिए वे चयन की अपनी पूरी प्रक्रिया को पूरा करने की अनुमति दी । श्री H.N. सिंह, एक में वरिष्ठ वकील सीखा विशेष अपील प्रस्तुत की गई कि विद्वान एकल न्यायाधीश ने कानून के अनुसार निर्णय को सही तरीके से पारित किया है । तथापि, माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय के अनुसार कि इस मामले की सुनवाई अंतत जुलाई, २०१९ में हो सकती है और इस बीच, प्रक्रिया पर जाने की अनुमति दी जा सकती है के रूप में से आपत्तियां मंगाने के बाद उत्तर कुंजी का प्रकाशन अभ्यर्थियों को स्वयं दो माह से अधिक समय लगेगा । डॉ. एल. पी. मिश्रा ने एक अपील में वकील को सीखा निवेदन किया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य के मामले में न्यायालय और अन्य बनाम आनन्द कुमार यादव, और कोई पात्रता नहीं 15.07.2017 के बाद लगातार भर्तियों को जोड़ा जा सकता है और यदि यह नियमों के अंतर्गत विहित है तो भी अर्हक अंक निर्धारित नहीं किए जा सकते, ताकि प्रभाव को निष्प्रभावी किया जा सके । माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय और शिक्षा मित्र (रिट याचिक) जो सांविधिक 20 के माध्यम से संशोधित के रूप में १९८१ के नियमों में पर्चे और 22 वें संशोधन और प्रस्तुत किया है कि राज्य नहीं कर सकते के अंतिम निर्णय तक परिणाम घोषित करने की अनुमति दी जाए विशेष अपील । विद्वान वकील के निवेदन पर विचार करने के बाद पक्षकारों के लिए हमारा विचार है कि इस मामले में विचार. इसलिए एक अंतरिम उपाय के रूप में, यह बशर्ते कि राज्य इस प्रक्रिया को पूरा करे अर्थात आपत्तियां आदि मंगाने के बाद अंतिम उत्तर कुंजी प्रकाशित करें लेकिन अंतिम परिणाम ंयायालय की छुट्टी के बिना घोषित नहीं किया जाएगा या जब तक कि विशेष अपीलों को अंतिम रूप से निपटा नहीं दिया जाता । जुलाई के दूसरे सप्ताह में सूची, २०१९ । [रजनीश कुमार, जे] । [पंकज कुमार जायसवाल, जे] ।

आर्डर का हिन्दी रूपान्तरण

69000 शिक्षक भर्ती कटऑफ ऑर्डर विशेष : कब आयेगा ऑर्डर,देखें

*लखनऊ बेंच कोर्ट अपडेट*
*दिनाँक-30/05/2019*

प्रदेश भर के सभी अभ्यर्थियों आपको अवगत कराना है,की आज 69000 शिक्षक भर्ती का ऑर्डर न ही ओपन कोर्ट में सुनाया गया और न ही अपलोड हुआ। कल शाम तक ऑर्डर अवश्य अपलोड हो जाएगा।

69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती : सरकार ने एकल पीठ के फैसले को दी चुनौती, दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने सुरक्षित किया फैसला

69000 शिक्षक भर्ती कटऑफ केस अपडेट : लखनऊ हाइकोर्ट खण्डपीठ से सुनवाई की पल-पल अपडेट के लिए इसी लिंक को रिफ्रेश करते रहें

👉11:15 केस टेक अप हुआ। कुछ ऑब्जेक्शन टीम की तरफ से और दाखिल किए गए। केस 5 मि की सुनवाई के बाद रुका अब यह थोड़ी देर बाद सप्लीमेंट्री में फिर से यही केस सुना जाएगा।

👉एडवोकेट जनरल बहस के लिए तैयार।

👉कुछ देर बाद 69,000 शिक्षक भर्ती मामला कोर्ट न.-1 में सुना जाएगा सरकार की तरफ से महाधिवक्ता जी कोर्ट में सरकार का पक्ष रखने हेतु उपस्थित

विशेष:-इससे पहले CJ बेंच में आज 4 नंबर पर लगा केस भी इसी में टैग कर दिया गया।

👉बीएड एंट्री केस की आज की सुनवाई खत्म अब यह केस जुलाई में लगने की उम्मीद, डेट मिलने पर कन्फर्म किया जायेगा.

👉69000 शिक्षक भर्ती पासिंग मार्क केस 12:30 बजे से कोर्ट न0 1 में सुना जाएगा।

👉 केश शुरु

👉 चंद्रा सर आर्गुमेंट कर रहे है

👉 चंद्रा सर डॉयस पर मौजूद हैं बहस शांतिपूर्वक शुरू हो चुकी है

👉 चंद्रा सर और LP मिश्रा में बहस याचिका के मुख्य बिंदुओं को रख रहे हैं जज के सामने 🙏लंबी और विस्तारपूर्वक पोस्ट बाद में

भारांक मुद्दे को भी लपेट लिया गया है ATRE परीक्षा में इतना तगड़ा भारांक किसतरह अहित कर रहा है चंद्रासर द्वारा बेच के समक्ष प्रस्तुत

👉जज साहब- परीक्षा के ठीक बाद पासिंग मार्क क्यों लगाया

👉वेटेज पर हमला, क़्वालिटी टीचिंग की बात

👉 32599 डब्ल्यूपीसी पे रेलाई जारी है, इसी याचिका के दम पे भारांक और दो क्रमागत मौकों की बात कहा गया था अपैक्स मे

👉 कटऑफ क्रॉस करने वाले SM को मिले भारांक योग्य शिक्षामित्रों से नहीं है आपत्ति, योग्यता का अवमूल्यन संस्था ना करे Allow :- चंद्रा सर

👉 कोर्ट में 2.15 पर सुनवाई पुनः
शुरू होगी।

👉 A G सर 60/65 पर ही भर्ती करने को परमिशन मांग रहे।

👉 लंच हुआ, लंच के बाद पुनः केस टेक अप होगा।

👉स्पेशल अपील 69000 भर्ती पर सुनवाई पुनः शुरू.. AG साहब की बहस जारी…..
👉AG सर कोर्ट को सहमत करने का प्रयास करते हुए 🙏 अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए कुछ लोगों की आपत्ति पर लाखों का हित क्यों रोकना?
👉उपेंद्र नाथ मिश्रा सर से असहमत है कोर्ट लेकिन उनका तर्क है कि बीएड को शामिल करने के कारण उठाया गया है कटऑफ इसलिए अनुचित है कटऑफ🙏

👉 उपेंद्र नाथ मिश्रा सर से असहमत है कोर्ट लेकिन उनका तर्क है कि बीएड को शामिल करने के कारण उठाया गया है कटऑफ इसलिए अनुचित है कटऑफ

👉 जज साहब के हाथ मे SPLA 156/2019राघवेंद्र ,शिवेंद्र एंड others रिमार्क सारे लिस्ट किये जा रहे हैं

👉 अभ्यर्थी संख्या व अनुमान का हवाला

👉 मिश्रा सर का तर्क पूरी शिक्षक भर्ती परीक्षा को बता रहे हैं गैरजरूरी

👉 शिक्षामित्र टेट पास हैं इसके बावजूद बाहर होने के कगार पर हैं ।

👉 परीक्षा नोडल एजेंसी द्वारा नहीं सुझाया गया बस सरकार ने लगाया है ।

👉 उपेन्द्रनाथ मिश्रा जी का बीएड पर आर्गुमेंट कम्प्लीट…अब कटऑफ पर एचएन सिंह साहब बहस कर रहे हैं….

👉 HN सिंह सर कोर्ट के समक्ष कुछ न्यायिक दस्तावेजों का हवाला देकर कह रहे हैं अगर शिक्षक शीघ्र चाहिए तो कैसे मिलेंगे बीएड को 6 माह का ब्रिज कोर्स कब कराएंगे ??

👉 Hn सर बता रहे है योग्यता तय करने का अधिकार ncte के पास है। राज्य सरकार के पास नही और पहला हक़ btc वालो का बनता है बीएड वालो तो 6 महीने का ब्रिज कोर्स करने के बाद ही वैलिड होंगे।

👉 AG साहब ने क्वालिटी एजूकेशन को लेकर काफी दमदार बहस की जिसे जज साहब बडी गौर से सुनते रहे लेकिनबाद में AG साहब से पासिंग बाद में लगाने का कारण पूछा । पूछा किस कारण से पासिंग मूल विज्ञापन में न लगाकर परीक्षा के बाद लगाया गया ।

👉एच एन सिहं साहब ने कहा शिक्षा मित्रों पर सरकार कुंठा निकाल रही है
👉 परिहार साहब आर्गुमेंट किया शुरू

👉HN SINGH की बहस खत्म
👉 परीक्षा में मिनिमम पासिंग मार्क्स कट ऑफ पर चल रही जबरदस्त बहस
👉जज साहब सवाल-बीएड को शामिल करने के लिए नियमावली में पेपर के बाद संशोधन क्यों किया गया.
👉बहस जारी
👉HN सिंह सर बता रहे है योग्यता तय करने का अधिकार NCTE का है इसलिए प्राथमिक अधिकार बीटीसी का है बीएड का इंट्री अवैध है!

👉 69000 शिक्षक भर्ती: मुद्दा 40/45

🔥आज 12:30 बजे से कोर्ट नम्बर 1 में चली मैराथन सुनवाई रही अधूरी…

🔥कल 30 मई को फिर से लगातार फ्रेस केस के बाद सुनवाई रहेगी जारी….

📌📌69000 शिक्षक भर्ती कटऑफ केस कोर्ट अपडेट👇

🔥 आज पासिंग मार्क मुद्दे पर 12:30 pm से सुनवाई कोर्ट न0-1 में हुई। सभी पक्ष और विपक्ष के वकीलों के तर्कों को कोर्ट ने नोट कर लिया। सरकार की तरफ से सिंगल जज के जजमेंट पर स्टे के साथ साथ रिजल्ट जारी करने की मांग की गई।
कोर्ट ने दोनों पक्षो की दलीलों को ऑन दी रिकॉर्ड लेते हुए कल फ्रेस केस केस के बाद शेष प्रोसिडिंग को पूरा करते हुए अंतरिम आदेश पारित करने पर सहमति जताई।

कल कोर्ट इस मामले में अपना अंतरिम आदेश पारित कर देगी

69000 shikshak bharti : सरकार की स्पेशल अपील 29 मई को चीफ जस्टिस बेंच में फ्रेश 2 न० पर लगा

आज पासिंग मार्क केस की सी0जे0 बेंच में हुई सुनवाई की रिपोर्ट, अगली डेट 29 मई व उसका ऑर्डर हुआ जारी, देखें ऑर्डर

*आज पासिंग मार्क केस की सी0जे0 बेंच में हुई सुनवाई की रिपोर्ट:*

69000 शिक्षक भर्ती में 40/45 पासिंग अंक प्रकरण आज सबसे पहले ही नम्बर पर सी0जे0कोर्ट में टेक अप हुआ। टीम की तरफ से वकीलों का पैनल मौजूद था। सुनवाई के दौरान टीम के वकीलों ने कोर्ट को अवगत कराया कि 23 मई को इसी कोर्ट ने सभी मामलों को 29 मई को एक साथ सुने जाने का अंतरिम आदेश पारित किया है।

*सी0जे0 कोर्ट ने इस बात का संज्ञान लेते हुए सरकार सहित सभी अपील को 29 मई 2019 को एक साथ सुनने का निर्देश दिया।*

*®टीम रिज़वान अंसारी।।*
(टेट सेवा समिति-उ0प्र0)

69000 शिक्षक भर्ती विशेष : आज देर शाम सरकार की तरफ से लखनऊ डबल बैंच में सिंगल बैंच के ऑर्डर के विरोध में और 60/65% के बचाव में डबल बैंच में याचिका हुई फाइल

➡आखिर उत्तर प्रदेश सरकार का 69000 शिक्षक भर्ती में 40/45 प्रतिशत पासिंग मार्क के विरुद्ध प्रकरण में लखनऊ पीठ में पदार्पण हो ही गया।

➡लीगल प्रोसीडिंग के अनुसार सरकार ने आज टीम रिज़वान के अधिवक्ताओं को नोटिस रिसीव करा दिया। नोटिस रिसीव होने के बाद ही कोई पार्टी स्पेशल अपील फ़ाइल करती है।

➡हालांकि आज सरकार की स्पेशल अपील फ़ाइल नही हुई है। कल सीजे कोर्ट में ही परमीशन टू फ़ाइल हो जाएगी।

➡सरकार पूरी तैयारी के साथ स्पेशल अपील में आ रही है।

*®टीम रिज़वान अंसारी।।*
(टेट सेवा समिति-उ0प्र0)

मुद्दा 60% 65% पासिंग मार्क 23 तारीख को 48 नम्बर पर चीफ जस्टिस CJ की बेंच में पहुंचा, देखें कॉज लिस्ट

👉 मुद्दा 60% 65% पासिंग मार्क 23 तारीख को 48 नम्बर पर चीफ जस्टिस CJ की बेंच में पहुंचा
👉CJ मुख्य जस्टिस ऑफ उत्तर प्रदेश , गोविंद माथुर सर और जसप्रीत सिंह की बेंच करेगी 23 तारीख को सुनवाई
👉23 तारीख की कॉज लिस्ट हुई जारी
👉ईस्वर से दुआ करो कि अपना केस टेक अप हो सके क्योंकि केस 48 नम्बर पर लगा हुआ है अगर सब कुछ ठीक रहा तो संभवतः लंच बाद हो सकेगी सुनवाई और उसी दिन बहुप्रतिछित 69000 शिक्षक भर्ती ले सकेगी एक नया मोड़ ।
धन्यवाद 🖋

*🚩69000 शिक्षक भर्ती पासिंग मार्क मुद्दा चीफ जस्टिस की कोर्ट में:-*

23 मई को 69000 शिक्षक भर्ती में 40/45 प्रतिशत पासिंग मार्क के खिलाफ अभियोजित अब तक 15 स्पेशल अपील की सुनवाई नियत हो गई है।
*इन सभी स्पेशल अपील की सुनवाई लखनऊ खण्डपीठ, मा0 चीफ जस्टिस की कोर्ट में, मा0चीफ जस्टिस गोविंद माथुर जी एवं मा0 जस्टिस जसप्रीत सिंह जी की डिवीजन बेंच में फ्रेस केस के बाद डेली कॉज में 48 नम्बर पर होगी।*

मा0चीफ जस्टिस 23 मई से लखनऊ पीठ में बैठेंगे। चूंकि मामला बड़ा और संवेदनशील है इसलिए ये केस चीफ जस्टिस कोर्ट में लिस्टेड हो गया है।
23 मई के पहले विपक्षी पार्टी को टीम के ऑब्जेक्शन पर अपना रेजॉइंडर फ़ाइल करना है। रेजॉइंडर पर कोर्ट के कंसीडरेशन के आधार पर इन स्पेशल अपील की मेन्टेनबिलिटी तय होगी।
यदि 23 मई के पहले विपक्षी का रेजॉइंडर दाखिल हो गया तो जबरदस्त बहस होने की पूर्ण संभावना है। क्योंकि यही बहस ही 40/45 के विरोधियों की याचिकाओं की स्वीकार्यता/अस्वीकार्यता पर मुहर लगाएगी।

*ये केस अब हार/जीत के अलावा प्रतिष्ठा का भी मुद्दा बन चुका है। इसलिए अब सभी को इसमे जागरूक और सतर्क रहना होगा। टीम अपनी पूरी तैयारी और पूरे पैनल के साथ 23 मई को कोर्ट में आप सभी का सुरक्षा कवच बनकर प्रेजेंट रहेगी। आप अपने हिस्से का सहयोग जारी रखें,हम अपनी कर्तव्यनिष्ठता पर अडिग हैं।*

*★लड़ने वाले ही जीतते हैं।*

®टीम रिज़वान अंसारी।।

C/p