69000 सहायक अध्यापक भर्ती के तहत नियुक्ति पूरी करवाने को सोशल मीडिया पर एकजुटता

परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के तहत आरक्षित और विशेष आरक्षित वर्ग के लिए पांच जनवरी को जारी 6800 की चौथी सूची में शामिल अभ्यर्थी अपनी भर्ती पूरी कराने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हो गए हैं। इन अभ्यर्थियों ने सभी 18 मंडल में अपने व्हाट्सएप ग्रुप बनाए हैं ताकि भर्ती पूरी होने तक समन्वय बना रहे। किसी प्रकार की समस्या पर निराकरण कर सकें।



आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने इस भर्ती में आरक्षण नियमों की अनदेखी के आरोप लगाए तो अफसरों ने नकार दिया। इसके बाद इन अभ्यर्थियों ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग में अपील कर दी। वहां सुनवाई के बाद आरक्षण की अनदेखी की पुष्टि होने के बाद आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी अपने हक के लिए लखनऊ में धरने पर डट गए। सरकार ने आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की मांगें मानते हुए चौथी सूची तो जारी कर दी। लेकिन जिला आवंटन, काउंसिलिंग या नियुक्ति पत्र वितरण से पहले ही चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई और प्रक्रिया रुक गई। अभ्यर्थी इस सूची से भी संतुष्ट नहीं है। वे 19 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.