SSC MTS की 7099 वैकेंसी 2019: जानें यूपी , बिहार समेत तमाम राज्यों में कितनी भर्तियां, देखें पूरी लिस्ट👇

SSC MTS Vacancy 2019: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने एमटीएस रिजल्ट जारी करने के एक दिन बाद बुधवार को एमटीएस की संभावित वैकेंसी भी जारी कर दी है। इस भर्ती के तहत कुल 7099 भर्तियां की जाएंगी। इसमें 5415 वैकेंसी 18 से 25 आयु वर्ग के तहत भरी जाएंगी जबकि 1684 वैकेंसी 18 से 27 आयु वर्ग के तहत भरी जाएंगी। कुल 7099 भर्तियों में से 3382 वैकेंसी अनारक्षित होंगी। 2052 वैकेंसी ओबीसी, 517 एससी वर्ग के लिए, 584 एसटी और 564 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। वैकेंसी नोटिस के मुताबिक आयु वर्ग 18 से 25 के वर्ग में नॉर्थ वेस्ट रीजन में एमटीएस की 51, नॉर्थ रीजन में 1534, सीआर रीजन में 910, ईस्टर्न रीजन में 856, नॉर्थ ईस्टर्न रीजन में 180, मध्य प्रदेश रीजन में 83, वेस्टर्न रीजन में 1395, साउथ रीजन में 274, कर्नाटक केरल रीजन में 132 वैकेंसी है। 

SSC MTS परिणाम दो आयु वर्ग में घोषित किया गया है। 18 से 25 आयु वर्ग के लिए निर्धारित पदों के लिए 84778 और 18 से 27 आयु वर्ग के लिए निर्धारित पदों के लिए 26384 अभ्यर्थियों को सफल किया गया है। इस प्रकार दोनों आयु वर्ग के लिए 111162 अभ्यर्थी सफल किए गए हैं। हालांकि कुछ अभ्यर्थी ऐसे भी हैं, जो दोनों आयु वर्ग में सफल हुए हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को 18 से 25 आयु वर्ग के पदों पर चयन में वरीयता दी जाएगी। परीक्षा में अनारक्षित और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 30, ओबीसी के लिए 25 और एससी-एसटी के लिए 20 प्रतिशत न्यूनतम कटऑफ अंक की बाध्यता रखी गई थी, इससे कम अंक पाने वालों को अयोग्य घोषित कर दिया गया है।

पहले पेपर की परीक्षा में सफल अभ्यर्थी अब दूसरे पेपर की परीक्षा में शामिल होंगे। दूसरे पेपर की परीक्षा पूर्व में 17 नवंबर को प्रस्तावित थी लेकिन परिणाम में हुई देरी की वजह से परीक्षा को स्थगित कर 24 नवंबर की तिथि तय की गई है। बता दें कि एमटीएस केंद्रीय मंत्रालयों और दफ्तरों में चतुर्थ श्रेणी का पद है। इसके लिए ऑनलाइन यानी कम्प्यूटर आधारित परीक्षा 2 से 22 अगस्त 2019 तक हुई थी।

देश के 34 राज्यों के 146 शहरों में बने 337 परीक्षा केंद्रों पर 38.58 लाख परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी लेकिन इनमें से 49.73 यानी 1919004 परीक्षा में शामिल हुए थे। सिविल लाइंस स्थित एसएससी मध्य क्षेत्र दफ्तर के अंतर्गत आने वाले यूपी और बिहार के 1248183 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था। दोनों राज्यों के 19 शहरों में परीक्षा के लिए 107 केंद्र बनाए गए थे। आयोग ने अलग-अलग कारणों से 12 अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन निरस्त किया है। साथ ही यह भी जानकारी दी गई है कि परीक्षा में एक समान अंक पाने वाले अभ्यर्थियों में जिसकी आयु ज्यादा होगी, उसे वरीयता दी जाएगी। अगर दोनों आयु भी एक समान हुई तो नाम के पहले अक्षर के आधार पर चयन किया जाएगा।

Leave a Reply