69000 शिक्षक भर्ती: 40/45 प्रतिशत पासिंग मार्क के विरुद्ध योजित विशेष अनुज्ञा याचिका (SLP) की स्थिति

आज सुबह से इस बात की चर्चा जोरों पर रही कि इलाहाबाद पीठ में 40/45 प्रतिशत पासिंग मार्क के खिलाफ स्पेशल अपील दाखिल हो गयी। जिसकी सुनवाई आज हुई।
ये स्पेशल अपील- 566/2019, MALKA E IRAM & OTHRS
03 मई को दाखिल हुए थी। आज मा0चीफ जस्टिस कोर्ट में फ्रेस केस न0-5 पर लिस्टेड थी। ऐन मौके पर फ्रेस केस मा0चीफ जस्टिस की कोर्ट से अलग होकर मा0 जस्टिस सुधीर अग्रवाल और मा0जस्टिस राजबीर सिंह की कोर्ट में ट्रांसफर कर दिए गए। इसी कोर्ट में इस केस की सुनवाई हुई।
चूंकि इस स्पेशल अपील में न तो किसी को प्रॉपर रेस्पोंडेंट पार्टी बनाया गया न ही किसी पार्टी को नोटिस रिसीव कराया जो कि मा0 सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित सिविल प्रोसीजर कोड के विरुद्ध थी, इसलिए अधूरी याचिका की वजह से बिना किसी मेरिट के खारिज कर दी गई। विदित हों कि इसी रेस्पोंडेंट पार्टी की प्रॉपर फाइलिंग न होने की वजह से टीम रिज़वान अंसारी ने लखनऊ पीठ का डबल बेंच का आदेश मा0 सुप्रीम कोर्ट से रद्द करवा दिया था।

टीम की चारो तरफ नजर है।कहीं से भी 40/45 पासिंग मार्क का अहित नही होने दिया जाएगा। विरोधी जहाँ जहाँ 40/45 के विरुद्ध जाएगा उसकी यही दशा होगी।

आप सभी निश्चिन्त रहें,टीम आपकी सुरक्षा के लिए 24×7 तत्पर है।

®टीम रिज़वान अंसारी।।
(टेट सेवा समिति-उ0प्र0)

Copied from Social media

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.