परिषदीय शिक्षकों को जल्द मिलेगा बढ़ा हुआ DA (महंगाई भत्ता), एक साल में कम से कम इतने का मिलेगा फायदा, ऐसे लगायें हिसाब

यूपी के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत बेसिक शिक्षा परिषद के सभी शिक्षकों व कर्मचारियों को जल्द बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) मिलने की उम्मीद है. 

अभी हाल ही में केंद्र सरकार के अधीन कार्यरत सभी कर्मचारियों को 31% DA ( महगाई भत्ता) की घोषणा केंद्र सरकार द्वारा की चुकी है. हम आपको यह भी बता दें कि बेसिक शिक्षकों तथा अन्य राज्य कर्मचारी अभी भी 28% महंगाई भत्ता सरकार द्वारा दिया जा रहा है.. संक्षित में विवरण नीचे दिया जा रहा है. 

वर्तमान में मिलने महंगाई भत्ता (DA) – 28%

1 जुलाई 2021 से बढाकर दिए जाने वाला DA (जो अभी बढ़ा कर नहीं दिया गया है )- 3%

कुल मिलना चाहिए : 28+3= 31%


यह रुका हुआ DA सरकार द्वारा जल्द ही घोषित किया जायेगा. यह अगले माह दिसंबर तक मिलने की उम्मीद है.  चुनाव के नजदीक होने से यूपी सरकार द्वारा इसका भुगतान राज्य कर्मचारियों के साथ ही साथ शिक्षकों को भी 31% DA से वेतन देगी। 
आगामी वर्ष 1 जनवरी  2022 से पुनः DA के बढ़ने का टाइम आ जायेगा. लेकिन ये भी तय समय के 2-3 महीने बाद ही घोषित हो पाएगा। पहले केंद्र बढ़ोतरी की घोषणा करती है उसके धीरे-2 राज्य सरकारें भी अपने कर्मचारियों को लाभ देतीं है। इसलिए 2-3 माह का समय लग जाता है। पर इस निश्चित रहें सरकार DA  के साथ बकाया एरियर भी देगी। 


एक साल में कम से कम इतने का मिलेगा फायदा 
उदाहरण:👇न्यूनतम सैलरी 18000 रुपये पर फायदे का गण‍ित इस तरह से होगा- 


1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                     18,000 रुपये

2. नया महंगाई भत्ता (31%)                       5580 रुपये/महीने

3. अब तक महंगाई भत्ता (28%)                  5040 रुपये/महीने

4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                       5580-5040 = 540 रुपये/महीने

5. सालाना सैलरी में इजाफा                       540X12= 6480 रुपये

नोट: इसी तरह से अपनी बेसिक सैलरी पता करने के बाद शिक्षक हिसाब लगा लें कि कितना बढ़ जायेगा आपका वेतन. 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.