प्रतापगढ़ :जिलाधिकारी ने मॉडल उच्च प्राथमिक विद्यालय सुखपालनगर एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सदर का किया औचक निरीक्षण, ABRC/अध्यक्ष सदर प्रभाकर सिंह को निलंबित करने का दिया निर्देश

जिलाधिकारी ने मॉडल उच्च प्राथमिक विद्यालय सुखपालनगर एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सदर का किया औचक निरीक्षण

————————
निरीक्षण के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में व्याप्त गन्दगी व पुस्तक, जूता-मोजा का वितरण न होने पर जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को खण्ड शिक्षा अधिकारी के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने के दिये निर्देश,
———————-
शिक्षक/शिक्षिकाओं की सेवा पुस्तिका ए0बी0आर0सी0 प्रभाकर सिंह के आवास पर मिलने पर जिलाधिकारी ने ए0बी0आर0सी0 को निलम्बित करने के दिये निर्देश
—————-
जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने आज मॉडल उच्च प्राथमिक विद्यालय सुखपालनगर एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सदर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में व्याप्त गन्दगी मिलने व छात्र-छात्राओं को वितरण हेतु आयी पाठ्य पुस्तक व जूता-मोजा खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में काफी संख्या में रखा हुआ पाया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी सुधीर सिंह को अब तक इसका वितरण क्यों नही किया गया के सम्बन्ध में जानकारी ली तो वह सन्तोषजनक उत्तर नही दे सके जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह को निर्देशित करते हुये कहा कि खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने ए0बी0आर0सी0 प्रभाकर सिंह से चिकित्सकीय अवकाश पंजिका, सर्विस सत्यापन, अवकाश पंजिका, मातृत्व अवकाश पंजिका के सम्बन्ध में जानकारी ली तो वह कोई भी अभिलेख उससे सम्बन्धित उपलब्ध नही करा सके। जिलाधिकारी ने अध्यापक/अध्यापिकाओं की सेवा पुस्तिका के सम्बन्ध में जानकारी ली तो ए0बी0आर0सी0 प्रभाकर सिंह द्वारा बताया गया कि कुछ अध्यापक/अध्यापिकाओं की सेवा पुंस्तिका कार्यालय में उपलब्ध है शेष सेवा पुस्तिका हमारे आवास पर है। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि ए0बी0आर0सी0 प्रभाकर सिंह के विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाये और इन्हें खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कुण्डा से सम्बद्ध की कार्यवाही भी की जाये।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मॉडल उच्च प्राथमिक विद्यालय सुखपालनगर में उपस्थित छात्र/छात्राओं के सम्बन्ध में जानकारी ली तो कक्षा-6 में पंजीकृत 30 छात्रों में 18 छात्र उपस्थित और कक्षा-7 में 32 पंजीकृत छात्र मेंं से 17 और कक्षा-8 में पंजीकृत 32 छात्र में से 18 छात्र उपस्थित रहे। इस प्रकार कुल पंजीकृत 94 मे ंसे 53 छात्र मौके पर उपस्थित पाये गये जबकि इन छात्र/छात्राओं के अध्ययन कार्य हेतु विद्यालय में छः अध्यापकों की तैनाती की गयी है। जिस पर जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालय में निर्धारित संख्या के अनुरूप यदि छात्र/छात्रा उपस्थित नही हो रहे है तो जो अतिरिक्त संख्या में शिक्षक हो उन्हें अन्यत्र विद्यालय में तैनात किया जाये। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लेखाकार, कम्प्यूटर आपरेटर जो भी संविदा कर्मचारी तैनात किये गये है यदि वह कार्यालय में उपस्थित नही हो रहे है तो उनके विरूद्ध सेवा समाप्ति की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे।
——————–
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.