learning Outcomes परीक्षा को शुचिता पूर्वक संपन्न कराने के लिये जनपद/ब्लॉक/स्कूल स्तर पर सभी तैयारियां (IMPORTANT INSTRUCTIONS)

सभी BSAs, DCs, पर्यवेक्षक एवं शिक्षकगण कृपया ध्यान दें –
उम्मीद है कल दिनांक 08/11/2019 को होने वाली learning Outcomes परीक्षा को शुचिता पूर्वक संपन्न कराने के लिये जनपद/ब्लॉक/स्कूल स्तर पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी होगी तथा सभी को अपनी भूमिका भली भांति अवगत करा दिया होगा। इस संदेश के माध्यम से सभी शिक्षकों को अवगत कराना चाहूंगा कि बेसिक शिक्षा विभाग सच में बच्चों की वास्तविक अधिगम स्तर का आकलन करना चाहता है, जिससे कि प्राप्त परिणाम के आधार पर बच्चों में लर्निग आउटकम के सापेक्ष अधिगम सुनिश्चित करने के लिए ठोस कार्ययोजना बनायी जा सके तथा शिक्षकों को विभाग द्वारा मदद किया जा सके। परीक्षा में आये परिणाम के आधार पर किसी भी शिक्षक को किसी भी प्रकार का जवाबदेही तय नहीं किया जाएगा। अतः अपने अपने विद्यालय में नकल विहीन परीक्षा आयोजित करायें जिससे कि प्राप्त परिणाम से विभाग को और शिक्षकों को आगे की रणनीति तय करने में मदद मिल सके।

कल की परीक्षा के लिए सभी अभिभवकों को सूचित किया जाए कि अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें तथा शिक्षक समुदाय में व्यापक प्रचार-प्रसार करें जिससे बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित हो सके।

BSAs कृपया ध्यान दें-

परीक्षा को शुचिता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जनपद स्तर पर कॉल सेंटर की स्थापना सुनिश्चित करें।

समय से ब्लॉक् एवं विद्यालय पर प्रश्न पत्र को पहुंचाना सुनिश्चित किया जाये।

किसी भी प्रकार की विचलन की स्थिति में SPO के नोडल अधिकारी को अवगत कराया जाए।

पूर्व में दिए गए शासनादेश/निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए।

प्रत्येक विद्यालय में समय से परीक्षा सम्पन्न हो यह सुनिश्चित किया जाये।

प्राप्तांको की फीडिंग के यूजर मैन्युअल दिनाँक 9 नवम्बर तक जनपद/ब्लॉक को उपलब्ध करा दिया जायेगा।

इस संदेश को शिक्षकों तक भी पहुँचाया जाये।

All the Best…

बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.