रसोइयों-अनुदेशकों के मानदेय बढ़ाने का ऐलान, जानिए कितना बढा मानदेय|Announcement to increase MANDEY of Rasoiya and Anudeshak

Lucknow

➡रसोइयों-अनुदेशकों के मानदेय बढ़ाने का ऐलान

➡रसोइयों का 500 रुपए प्रति माह मानदेय बढ़ेगा

➡रसोइयों को राज्य सरकार 2 साड़ी भी देगी

➡रसोइयों को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा भी देंगे

➡अनुदेशकों का मानदेय 2000 रुपए/माह बढ़ेगा

➡रसोइया-अनुदेशक सम्मेलन में सीएम का ऐलान।


योगी सरकार का तोहफा: अनुदेशकों का मानदेय दो हजार रुपये बढ़ा, रसोइयों को साल में दो साड़ी सहित मिलेगा बीमा कवर


यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा के अनुदेशकों का मानदेय दो हजार रुपये बढ़ाने का एलान किया है। इसके अलावा स्कूल की हर रसोइये को साल में दो साड़ी, हेयर कैप और एप्रन दिया जाएगा।

इसके लिए अलावा रसोइये को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर बीमा भी मिलेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा के अनुदेशकों व रसोइयों के कार्यक्रम में इसकी घोषणा की है।

Leave a Reply