SSC : STENOGRAPHER “C” और “D”के स्किल टेस्ट में 90 अन्य पास , एसएससी ने पुनर परीक्षण किया और इन अभ्यर्थियों को अभिलेख सत्यापन के लिए बुलाने का निर्णय लिया

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति (ONE LINER): 11 मार्च से 17 मार्च 2019 पूरे सप्ताह की सभी महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स एक साथ प्राप्त करें और अपने को करें अपडेट

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना ने 11 मार्च 2019 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संयुक्त रूप से बांग्लादेश में जितने परियोजनाओं का उद्घाटन किया- चार

• जिस देश में साल 2013 में आधिकारिक तौर पर लुप्त घोषित की गई चीते की ‘फॉर्मोसन क्लाउडेड’ प्रजाति करीब 36 साल बाद देखी गई है- ताइवान

• मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षण को मौजूदा 14 प्रतिशत से बढ़ाकर जितने प्रतिशत करने वाले अध्यादेश को मंज़ूरी दे दी है-27 प्रतिशत

• भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने वर्ष 2018-19 और वर्ष 2019-20 के दौरान अल्पकालिक फसल ऋण को लेकर जितने फीसदी की ब्याज सहायता (सब्सिडी) के संदर्भ में बैंकों के लिए नियमों को अधिसूचित किया– दो फीसदी

• केंद्र सरकार ने कैंसर के इलाज में काम आने वाले जितने गैर-अनुसूचित दवाओं के अधिकतम खुदरा मूल्य में 87 प्रतिशत तक कमी कर दी है-390

• वह स्थान जहां आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गोल्डन सिटी गेट टूरिज़्म अवार्ड्स-2019 में भारत के पर्यटन मंत्रालय ने टीवी सिनेमा स्पॉट की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार जीता है – बर्लिन

• वह गाइडेड रॉकेट प्रणाली जिसका भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन द्वारा हाल ही में सफल परीक्षण किया गया है – पिनाक

• वह देश जिसने 2014-18 के दौरान सबसे अधिक हथियार आयात किये हैं – सऊदी अरब

• कला क्षेत्र से जुड़ी इन शख्सियत को हाल ही में पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया – तीजन बाई

• बांध पुनर्वासऔर सुधार परियोजना के तहत विश्व बैंक ने भारत के 220 बांधों के लिए इतनी सहायता राशि देने की घोषणा की है – 137 मिलियन डॉलर

• वह विमान जिसे भारत सहित 45 देशों ने प्रतिबंधित कर दिया है – बोइंग 737 मैक्स 8

• इन्हें हाल ही में मिज़ोरम का पहला लोकायुक्त नियुक्त किया गया है – सी. लालसावता

• वह संगठन जिसने हाल ही में युद्धकालीन दवाओं की श्रृंखला तैयार की है – DRDO

• वह राज्य जहां हाल ही में मुख्यमंत्री आँचल अमृत योजना शुरू की गई है – उत्तराखंड

• वह आईआईटी संस्थान जिसके लिए SPARC योजना के तहत सात अनुसंधान प्रस्तावों का चयन किया गया है – आईआईटी मंडी

• जिस देश में 11 साल में करीब 88,000 लोगों पर हुए अध्ययन में सामने आया है कि वायु प्रदूषण में ज़्यादा देर तक रहने के कारण इंसानों में डायबिटीज़ का खतरा बढ़ सकता है- चीन

• जिस आईआईटी के छात्रों ने नकली नोट का पता लगाने वाले स्मार्टफोन ऐप का कोड डेवलप किया है- आईआईटी खड़गपुर

• चीनी सरकारी मीडिया के मुताबिक, चीन और जिस देश ने संयुक्त रूप से विकसित किए गए JF-17 लड़ाकू विमान को अपग्रेड करना शुरू कर दिया है- पाकिस्तान

• ऐक्सिस बैंक ने ग्लोबल टेक्नोलॉजी प्रोवाइडर एसकेएफ की भारतीय यूनिट के चेयरमैन राकेश मखीजा को जितने साल के लिए गैर-कार्यकारी पार्ट टाइम चैयरमैन बनाया है- तीन साल

• पुरातत्वविदों ने हाल ही में जिस राज्य में करीब 5,000 साल पुराने कब्रगाह की खोज की है जिसमें 250 से ज़्यादा कब्रें हैं- गुजरात

• भारत और ओमान के बीच द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास श्रृंखला को इस नाम से आयोजित किया गया है – अल नागाह-III

• दक्षिण भारत का वह स्थान जहां की हलदी को जीआई टैग हासिल हुआ है – इरोड

• जीव विज्ञानियों द्वारा इंडोनेशिया के एक द्वीप में खोजी गई बीटल्स (Beetles) की प्रजातियों की संख्या – 103

• भारतीय शोधकर्ताओं द्वारा केरल के दक्षिणी-पश्चिमी घाट में इस जीव की नई प्रजाति की खोज की गई – मेंढक

• वह देश जिसने हाल ही में स्टीफन हॉकिंग के सम्मान में ‘ब्लैक होल कॉइन’ जारी किया है – ब्रिटेन

• भारत और जिस देश ने एक संयुक्त बयान जारी कर बताया कि दोनों देशों ने सुरक्षा और नागरिक परमाणु सहयोग बढ़ाने के लिए भारत में 6 परमाणु बिजली संयंत्र लगाने का फैसला किया है- अमेरिका

• वह भारतीय क्रिकेटर जिसने अपनी 200वीं वनडे पारी में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज़ 8000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं-रोहित शर्मा

• एचडीएफसी बैंक 13 मार्च 2019 को जितने लाख करोड़ रुपये के बाज़ार पूंजीकरण को पार करने वाली तीसरी भारतीय कंपनी बन गई-6 लाख करोड़ रुपये

• जिस देश की सरकार ने वायु प्रदूषण का सामना करने के लिए कई बिल पास किए हैं जिनमें प्रदूषण को सामाजिक आपदा के तौर पर स्वीकारा गया है- दक्षिण कोरियाई

• वह देश जिसने एक बार फिर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अज़हर को ग्लोबल आतंकी (Global Terrorist) घोषित होने से बचा लिया है- चीन

• सुप्रीम कोर्ट ने 2013 आईपीएल स्पॉट-फिक्सिंग मामले में बीसीसीआई द्वारा जिस क्रिकेटर पर लगाया गया आजीवन प्रतिबंध हटा दिया है- श्रीसंत

• कर्नाटक में लिंगायत समुदाय की जिस पहली महिला जगदगुरु और बसवा धर्म पीठ प्रमुख का 14 मार्च 2019 को बेंगलुरु के अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया- माते महादेवी

• कार्मिक मंत्रालय के आदेश के मुताबिक, एम.आर. कुमार को जितने साल के लिए देश की सबसे बड़ी व सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है-5 साल

भारत ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर पर चर्चा के दौरान पाकिस्तान से मांग की है कि वह ऐतिहासिक करतारपुर गुरुद्वारे तक जाने के लिए प्रतिदिन जितने भारतीय और भारतीय मूल के श्रद्धालुओं को वीज़ा मुक्त प्रवेश की सुविधा दे-5,000 भारतीय

• आईपीएल 2019 से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने जिस पूर्व भारतीय कप्तान को टीम के सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया है– सौरव गांगुली

• संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा इस नाम से जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वायु प्रदूषण से भारत में 1.24 मिलियन लोगों की मृत्यु हुई है – GEO-6

• इन दिन विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है – 15 मार्च

• वह देश जहां एक आतंकी ने दो मस्जिदों पर हमला करके 49 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है – न्यूज़ीलैंड

• वह बैंक जिसे भारतीय रिज़र्व बैंक ने प्राइवेट बैंक घोषित किया है –आईडीबीआई

• वह राज्य जहां वेस्ट नील वायरस का पहला मामला सामने आया है – केरल

• चुनाव आयोग द्वारा जारी घोषणा के अनुसार लोकसभा चुनाव 2019 इतने चरणों में कराये जायेंगे – सात

• वह राज्य जिसके राज्यपाल द्वारा हाल ही में ओबीसी को 27% आरक्षण दिया गया है – मध्य प्रदेश

• वह देश जहां वैज्ञानिकों के एक दल ने ओर्का व्हेल की प्रजाति का पता लगाया है जो दुर्लभ किलर व्हेल की नई प्रजाति हो सकती है – चिली

• चुनाव आयोग द्वारा अभिनेता-नेता कमल हासन की मक्कल नीति मय्यम (एमएनएम) पार्टी को दिया गया चुनाव चिन्ह है – टॉर्च

• केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में मंजूर की गई सूरत मेट्रो रेल परियोजना की अनुमानित लागत है – 12,000 करोड़ रुपये

• वह जापानी महिला जिसे 116वर्ष की आयु में विश्व की सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति के ख़िताब से नवाजा गया है – काने तकाना

• राष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल मूल्य प्राधिकरण (एनपीपीए) द्वारा हाल ही में 390 गैर-अनुसूचित कैंसर दवाओं के दाम में की गई कमी का प्रतिशत है – 87%

• इन्हें हाल ही में फिलिस्तीन के न्य प्रधानमंत्री के रूप में नामित किया गया – मोहम्मद शतयेह

• भारत का वह स्थान जहां मिलने वाले मरयूर गुड़ को हाल ही में जीआई टैग मिला है – इडुक्की

• चुनाव आयोग द्वारा की गई घोषणा के अनुसार भारत में लोकसभा की इतनी सीटों के लिए सात चरणों में अप्रैल से मई के बीच चुनाव कराये जायेंगे – 543

RRB Group D और NTPC की भर्ती प्रक्रिया में हुए अहम बदलाव, जानिए हर डिटेल

RRC Group D, RRB NTPC और पैरामेडिकल की भर्ती प्रक्रिया में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं. ग्रुप डी में पीईटी दो चरणों में होगी. पहले चरण में एक तय वजन को लेकर तय दूरी तक जाना होगा. वहीं वजन उठाने वाले टेस्ट के बाद दूसरे चरण में दौड़ होगी

नई दिल्ली: रेलवे ने RRC Group D, RRB NTPC और पैरामेडिकल की भर्ती प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए हैं. रेलवे ने इन तीनों कैटेगरी के तहत होने वाली भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किए हैं और इसके संबंध में RRB वेबसाइट्स पर नोटिफिकेशन जारी किया है. RRB द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आरआसी ने नोटिफिकेशन के पैरा नंबर 14.2 – शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) में एक और प्वॉइंट जोड़ा है. पीईटी दो चरणों में होगी. पहले चरण में उम्मीदवारों को एक तय वजन को लेकर तय दूरी तक जाना होगा. वहीं वजन उठाने वाले टेस्ट के बाद दूसरे चरण में दौड़ होगी. वजन उठाने वाले टेस्ट में परीक्षार्थियों को कमर की ऊंचाई वाले एक बेंच/प्लेटफॉर्म से एक रेत की बोरी उठानी होगी और उसे उठाकर तय दूरी तक ले जाना होगा. इसका अलावा RRB GROUP D में एक और बदलाव हुआ है, ग्रुप डी नोटिफिकेशन के पैरा नंबर 16.1 में एक और प्वाइंट जोड़ा गया है. इस प्वाइंट में लिखा है कि अगर सर्टिफिकेट या मार्कशीट पर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं लिखा हुआ है तो उम्मीदवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान रजिस्ट्रेशन नंबर की जगह रोल नंबर लिख सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया नोटिफिकेशन चेक करें.

मतदान से 48 घंटे पहले घोषणा पत्र जारी करने पर चुनाव आयोग ने लगाया प्रतिबंध

चुनाव आयोग ने राजनीतिक पार्टियों द्वारा मतदान से 48 घंटे पहले घोषणा पत्र जारी करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। राजनीतिक पार्टियों के घोषणा पत्र जारी करने की प्रक्रिया को भी चुनाव आयोग ने अब ‘आदर्श आचार संहिता’ (मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट) के अंतर्गत शामिल कर दिया है। जिसके बाद अब राजनीतिक पार्टियों को अपना घोषणा पत्र जारी करते समय भी ‘आदर्श आचार संहिता’ के नियमों का पालन करना पड़ेगा। चुनाव आयोग के प्रमुख सचिव नरेन्द्र एन बुतोलिया ने सभी राजनीतिक दलों और राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को एक दिशानिर्देश जारी कर कहा कि यह समयसीमा एक या एक से अधिक चरण वाले चुनाव में समान रूप से लागू होगी।

चुनाव प्रचार थमने के बाद नहीं जारी होगा घोषणापत्र
इसमें चुनाव आचार संहिता के खंड आठ में घोषणापत्र जारी करने की प्रतिबंधित समयसीमा के प्रावधान शामिल करते हुए साफ किया गया है कि एक चरण वाले चुनाव में मतदान से पूर्व प्रचार थमने के बाद की अवधि में कोई घोषणापत्र जारी नहीं होगा। वहीं एक से अधिक चरण वाले चुनाव में भी प्रत्येक चरण के मतदान से पहले 48 घंटे की अवधि में घोषणापत्र जारी नहीं किए जा सकेंगे। आयोग के एक अधिकारी ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर साफ किया कि यह प्रावधान क्षेत्रीय दलों पर भी समान रूप से लागू होगा। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि क्षेत्रीय राजनीतिक दल संबद्ध क्षेत्र के मतदान से पहले प्रचार बंद होने के दौरान घोषणापत्र जारी नहीं कर सकेंगे।

यह व्यवस्था भविष्य में भी होने वाले चुनावों में रहेगी
यह व्यवस्था भविष्य में सभी चुनावों के दौरान लागू होगी। गौरतलब है कि प्रचार अभियान थमने के बाद 48 घंटे की प्रचार प्रतिबंधित अवधि में घोषणापत्र को भी मतदाताओं को लुभाने के लिए किए जाने वाले प्रचार का ही एक स्वरूप मानते हुये आयोग ने यह व्यवस्था की है। विगत 10 मार्च को आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया था तब से पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू है। लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होकर 19 मई तक चलेगा। चुनाव की पूरी प्रकिया सात चरणों में होगी और नतीजे 23 मार्च को आएंगे। इस बीच आयोग ने घोषणा पत्र जारी करने की भी समय सीमा तय कर दी है।

Loksabha Election 2019: EVM-VVPAT की परीक्षा में 116 प्रोफेसर-इंजीनियर फेल, जानें कैसे

जल निगम, बिजली व सिंचाई विभाग में इंजीनियर, डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर लेक्चरार, इंटर कालेज के विज्ञान के अध्यापक। क्या ये पढ़े-लिखे लोग वीवी पैट व ईवीएम की सामान्य कार्यप्रणाली भी नहीं समझ पाएंगे। कोई भी यह मानने को तैयार नहीं होगा। लेकिन शनिवार को ईवीएम व वीवी पैट के प्रशिक्षण के बाद हुए टेस्ट में इंजीनियर,प्रोफेसर व अध्यापक फेल हो गए। यह देखकर प्रशासन भी दंग रह गया। जबकि इन सभी को प्रशासन ईवीएम-वीवी पैट के गुर सिखाकर आगे पीठासीन अधिकारियों और मतदान कर्मियों को ईवीएम व वीवी पैट में महारथी बनाना है।

50 फीसदी लोग हुए फेल, कारण बताओ नोटिस

मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण लेने वाले करीब 50 फीसदी लोग फेल हो गए। पास होने वालों में भी कई ग्रेस नम्बर से पास हुए। 252 लोगों में से 116 फेल हो गए। इंजीनियर और डिग्री व इंटर कॉलेज के अध्यापकों की इस तकनीकी ज्ञान को देखकर जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने सख्त नारजगी जताई। उन्होंने फेल होने वाले इंजीनियरों और लेक्चरार को कारण बताओ नोटिस जारी किया। साथ ही विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी।

भारत का सबसे छोटा पोलिंग बूथ, एक वोटर के लिए चुनाव आयोग करने जा रहा है ऐसा

अरुणाचल प्रदेश के ह्यूलियांग विधानसभा के मालोगम गांव में एक वोटर के लिए चुनाव आयोग एक अस्थायी पोलिंग स्टेशन बनाएगा.

एक वोट से सरकारें बदल जाती हैं. लोकतंत्र में एक वोट की भी कीमत है. चुनाव आयोग का ध्यान रहता है कि किसी को भी वोट करने में असुविधा न हो. अरुणाचल प्रदेश के ह्यूलियांग विधानसभा के मालोगम गांव में एक वोटर के लिए चुनाव आयोग एक अस्थायी पोलिंग स्टेशन बनाएगा. एक महिला वोटर 11 अप्रैल को विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए वोट डालेंगी. बता दें, पिछले लोकसभा चुनाव में दो वोटरों ने यहां से वोट डाला था. इसे भारत का सबसे छोटा पोलिंग बूथ बताया जा रहा है.
अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट लोकसभा क्षेत्र में ये बूथ है. जिसके बारे में चुनाव अधिकारी को बताया गया. जिसके बाद उन्होंने बताया कि मालोगाम विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ पर केवल एक वोटर है. जिसके लिए अस्थायी पोलिंग बूथ बनाया जाएगा.

GATE 2019 Result: नतीजे gate.iitm.ac.in पर घोषित, ये रहा Direct Link

GATE 2019 Result declared: आईआईटी मद्रास (इंडियन इंस्टीट्यूट टेक्नोलॉजी, मद्रास) ने गेट 2019 परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षार्थी रिजल्ट gate.iitm.ac.in पर चेक कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक रिजल्ट 16 मार्च को घोषित किए जाने की संभावना था लेकिन आईआईटी मद्रास ने नतीजे एक दिन पहले ही (15 मार्च) को घोषित कर दिए। गेट ने सभी 14 पेपरों का रिजल्ट जारी किया है। आईआईटी मद्रास ने एक दिन पहले ही परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी की थी।

आईआईटी मद्रास की तरफ से गेट 2019 एग्जाम का आयोजन 2, 3, 9 और 10 फरवरी 2019 को किया गया था। गेट का स्कोर तीन साल के लिए मान्य रहता है। इस टेस्ट को आप कितनी भी बार दे सकते हैं। इसके प्रयासों की संख्या की कोई सीमा नहीं है

हेवी ट्राफिक के चलते हो सकता है वेबसाइट खुलने में देरी हो, लेकिन उम्मीदवार धैर्य रखते हुए थोड़ी थोड़ी देर में कोशिश करते रहें।

GATE 2019 Result: यूं करें चेक
– gate.iitm.ac.in पर जाएं।
– GATE 2019 Result के लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद नया लॉग इन पेज खुलेगा। यहां आप अपनी लॉग इन डिटेल्स डालें।
– सब्मिट करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा।

RRB Recruitment 2019: रेलवे NTPC 35,277 भर्ती नोटिफिकेशन में किए गए ये 7 बदलाव , अप्लाई करने से पहले ध्यान से पढ़े सभी अभ्यार्थी।।

RRB NTPC Recruitment 2019 , 35277 Vacancies : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) में ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट पदों पर भर्तियों के लिए कुछ दिन पहले जो नोटिफिकेशन जारी किया था, उसमें कुछ बदलाव किए हैं। ये बदलाव जनरल कैटेगरी के गरीब लोगों के लिए आरक्षण (ईडब्ल्यूएस रिजर्वेशन) के नियमों, परीक्षा प्रक्रिया के विभिन्न चरणों में आरक्षित वर्गों, आईटीआई के तहत सूचना पाने जैसी प्रावधानों से जुड़े हुए हैं। आपको बता दें कि RRB NTPC के तहत 35,277 पदों पर वैकेंसी निकली गई हैं। इनमें जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पद शामिल हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2019 है।

RRB NTPC 2019 notification ने किए गए ये बदलाव-

1. अगर कोई परीक्षार्थी OBC/SC/ST/EWS/PwBD कैटेगरी के उम्मीदवार के तौर पर 1st stage CBT क्वालिफाई करता है तो उसे अगले चरण में भी OBC/SC/ST/EWS/PwBD कैटेगरी के तौर पर ही शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
2. ऐसे उम्मीदवार जो ईडब्ल्यूएस रिजर्वेशन (जनरल कैटेगरी के गरीब लोगों के लिए 10 फीसदी आरक्षण या 10 फीसदी सवर्ण आरक्षण) के तहत आवेदन कर रहे हैं उन्हें सक्षम अथॉरिटी द्वारा जारी किया गया आय एवं संपत्ति प्रमाण पत्र (इनकम एंड एसेट सर्टिफिकेट) डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि पर दिखाना होगा। ये आय एवं संपत्ति प्रमाण पत्र वित्तीय वर्ष 2017-2018 का होना चाहिए क्योंकि रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2019 है।
पहले के नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑनलाइन एप्लीकेशन की अंतिम तिथि तक ये सर्टिफिकेट आवेदक के पास होना जरूरी थी क्योंकि इसकी डिटेल्स ऑनलाइन एप्लीकेशन में मांगी गई थी।

3. ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आय एवं संपत्ति प्रमाण पत्र कौन जारी कर सकता है? इसके लिए सक्षम अथॉरिटी की लिस्ट आरआरबी एनटीपीसी विज्ञापन के Annexure III में दी गई है।

4. अगर कोई उम्मीदवार ईडब्ल्यूएस कैटेगरी आरक्षण पाने के नियमों पर खरा नहीं उतरता है तो इस कैटेगरी के तहत उसका आवेदन परीक्षा प्रक्रिया में आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। हालांकि अगर वह उम्मीदवार जनरल कैटेगरी (अनारक्षित कैटेगरी) आवेदक की योग्यता को पूरा करता है तो उसे जनरल कैटेगरी का मान लिया जाएगा।

5. रेलवे भर्ती बोर्ड ने स्क्राइब के लिए शर्त हटा दी है। पहले विज्ञापन में कहा गया था कि PwBD ( Persons With Benchmark Disability) उम्मीदवारों के स्क्राइब की अकादमिक योग्यता PwBD उम्मीदवार से एक स्टेप कम होनी चाहिए। लेकिन अब नोटिफिकेशन से यह शर्त हटा दी गई है।

6. वह नियम भी हटा दिया गया है जिसमें यह कहा गया था कि भर्ती प्रक्रिया पूरी होने तक कोई जानकारी हासिल करने के लिए (यहां तक कि जो आरटीआई एक्ट के तहत मांगी गई हो) दायर किए गए आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। इस शर्त को भी हटा दिया गया है।
7. MD के मतलब को ‘Muscular Dystrophy’ की जगह अब ‘Multiple Disabilities’ पढ़ा जाए।

लोकसभा चुनाव 2019: प्रथम चरण के चुनाव की तैयारियां पूरी, 18 से नामांकन

प्रथम चरण के चार लोकसभा सीटों औरंगाबाद, जमुई, नवादा, गया में चुनाव तैयारियों को चुनाव आयोग ने अंतिम रूप दे दिया है। शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि गया में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। इसमें संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए गए।

प्रथम चरण के चुनाव को लेकर 18 मार्च को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। 25 मार्च तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। 26 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 28 तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इस चरण के लिए 11 अप्रैल को मतदान होगा।

सिंह ने बताया कि पूरे राज्य में चुनाव को लेकर एहतियातन कार्रवाई की जा रही है। कई स्थानों पर स्थायी नाकेबंदी की गयी है और वहां से आने-जाने वालों की तलाशी ली जा रही है। राज्य में 543 लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए हैं और निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन हर जगह चौकस है।

यूपी : पॉलीटेक्निक की प्रवेश परीक्षा अब 28 मई को

प्रदेश की राजकीय, अनुदानित एवं निजी क्षेत्र की पॉलीटेक्निक संस्थाओं में सत्र 2019-20 में प्रवेश के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा लोकसभा चुनाव के कारण अब 28 मई को होगी। आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि भी 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है। 

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एसके वैश्य ने बताया कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में यह प्रवेश परीक्षा पहले 28 अप्रैल को होने वाली थी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है, जिसकी अंतिम तिथि 14 मार्च निर्धारित की गई थी। छात्रहित में आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 14 मार्च से बढ़ाकर 31 मार्च 2019 कर दी गई है। इससे प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को अधिक अवसर प्राप्त हो सकेगा। 

उन्होंने बताया कि जिन छात्र-छात्राओं ने पहले आवेदन किया था तथा उनके आवेदन में किसी सुधार की जरूरत है तो वे एक अप्रैल से चार अप्रैल 2019 तक अपने लॉगिन के माध्यम से परिषद की वेबसाइट पर जाकर सुधार कर सकते हैं।