RRB : बेरोजगारों से भर्ती फीस के नाम पर रेलवे बोर्ड ने वसूले 9 अरब रुपए

RRB : बेरोजगारों से भर्ती फीस के नाम पर रेलवे बोर्ड ने वसूले 9 अरब रुपए

RRB Group D और NTPC की भर्ती प्रक्रिया में हुए अहम बदलाव, जानिए हर डिटेल

RRC Group D, RRB NTPC और पैरामेडिकल की भर्ती प्रक्रिया में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं. ग्रुप डी में पीईटी दो चरणों में होगी. पहले चरण में एक तय वजन को लेकर तय दूरी तक जाना होगा. वहीं वजन उठाने वाले टेस्ट के बाद दूसरे चरण में दौड़ होगी

नई दिल्ली: रेलवे ने RRC Group D, RRB NTPC और पैरामेडिकल की भर्ती प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए हैं. रेलवे ने इन तीनों कैटेगरी के तहत होने वाली भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किए हैं और इसके संबंध में RRB वेबसाइट्स पर नोटिफिकेशन जारी किया है. RRB द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आरआसी ने नोटिफिकेशन के पैरा नंबर 14.2 – शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) में एक और प्वॉइंट जोड़ा है. पीईटी दो चरणों में होगी. पहले चरण में उम्मीदवारों को एक तय वजन को लेकर तय दूरी तक जाना होगा. वहीं वजन उठाने वाले टेस्ट के बाद दूसरे चरण में दौड़ होगी. वजन उठाने वाले टेस्ट में परीक्षार्थियों को कमर की ऊंचाई वाले एक बेंच/प्लेटफॉर्म से एक रेत की बोरी उठानी होगी और उसे उठाकर तय दूरी तक ले जाना होगा. इसका अलावा RRB GROUP D में एक और बदलाव हुआ है, ग्रुप डी नोटिफिकेशन के पैरा नंबर 16.1 में एक और प्वाइंट जोड़ा गया है. इस प्वाइंट में लिखा है कि अगर सर्टिफिकेट या मार्कशीट पर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं लिखा हुआ है तो उम्मीदवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान रजिस्ट्रेशन नंबर की जगह रोल नंबर लिख सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया नोटिफिकेशन चेक करें.