छात्र का इमोशनल अत्याचार: गुरुजी, अंग्रेजी में कमजोर हूं पास कर दो

यूपी बोर्ड की परीक्षा में अंक पाने के लिए छात्रों ने गुरुजनों पर इमोशनल अत्याचार का हथकंड़ा अपनाने से भी नहीं चूके हैं। राजधानी में मूल्यांकन के लिए आई कॉपी में तरह तरह से बहाने दिए गए हैं। राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज में हाईस्कूल अंग्रेजी की एक कॉपी के मूल्यांकन के दौरान एक गुरुजन को एक पत्र मिला। पत्र में लिखा गया,’ गुरुजी अंग्रेजी थोड़ी कमजोर है। अगर फेल हो गई तो शादी टूट जाएगी।  

मेरे पापा बहुत गुस्से वाले हैं। मुझे मार डालेंगे। प्लीज पास कर दो वरना मेरी हत्या का पाप आपको लगेगा।’इस मूल्यांकन केन्द्र पर एक दिन पहले गणित के कॉपी के मूल्यांकन के दौरान एक परीक्षक को पांच-पांच सौ रुपये के नोट मिले थे। 

कॉपी जांचने नहीं पहुंचे गुरुजन 
कॉपियां जांचने में गुरु जी का मन नहीं लग रहा है। बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन को शुरू हुए गुरुवार को पांच दिन हो गए हैं। लेकिन अभी भी करीब 45 प्रतिशत परीक्षक अनुपस्थित चल रहे हैं। तरह- तरह के बहाने बनाकर शिक्षक कॉपियां जांचने से बचना चाह रहे हैं। परीक्षकों की अनुपस्थिति से कॉपियों का मूल्यांकन समय पर होना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है। मूल्यांकन प्रकिया शुरू होने के 15 दिन के भीतर सभी कॉपियां चेक हो जानी चाहिए। राजकीय इण्टर कॉलेज निशातगंज में 1165 परीक्षक नियुक्त हुए हैं जिसमें से अभी तक केवल 499 परीक्षक ही कॉपी जॉचने पहुंचे हैं। वहीं अमीनाबाद इंटर कॉलेज में 1243 परीक्षक में से 741 परीक्षक ही पहुंचे हैं। राजकीय इण्टर कॉलेज हुसैनाबाद में 549 परीक्षक में से 305 परीक्षक आ रहे हैं। जुबली इण्टर कॉलेज में 606 परीक्षक में से 414 परीक्षक हीं कॉपी जांच रहे हैं।  

गृह विज्ञान के परीक्षकों की अधिक किल्लत : सबके अधिक किल्लत गृह विज्ञान के शिक्षकों की है। राजकीय इण्टर कॉलेज निशातगंज में 110 परीक्ष्कों की नियुक्ति हुई है जिसमें से सिर्फ 42 शिक्षक ही आ रहे हैं। वहीं हुसैनाबाद इंटर कॉलजे में गृहविज्ञान के 23 परीक्षकों में से अभी तक केवल सात परीक्षक ही कॉपियां जाचंने आ रहे हैं। 

कम पैसा मिलने से बना रहे दूरी : शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यूपी बोर्ड में कम पैसा होने कारण शिक्षक कॉपियां जॉचने से कतराते हैं। हाईस्कूल की एक कॉपी जॉचने में 11 रुपए और इण्डरमीडिएट के लिए 13 रुपए का भुगतान किया जा रहा है। जो कि बेहद कम है। वहीं अन्य बोर्ड में एक कॉपी के मूल्यांकन के लिए करीब 30 रुपए तक का भुगतान किया जाता है। 
 

लोकसभा चुनाव के कारण जेईई मेन की तिथियां बदलीं

जेईई मेन 2019 की परीक्षा तिथियां लोकसभा चुनाव के कारण बदल दी गई हैं। अब पेपर-01 की ऑफलाइन परीक्षा 7 अप्रैल को और ऑनलाइन परीक्षा 8,9,10 और 12 अप्रैल को होगी। पूर्व में यह परीक्षा 7 से 20 अप्रैल तक होनी थी। 20 मार्च से संशोधित प्रवेशपत्र डाउनलोड किए जा सकेंगे। चुनाव तिथियों के कारण जेईई एडवांस्ड की भी तिथि बदल सकती हैं। यह परीक्षा फिलहाल 19 मई को प्रस्तावित है। इसी तरह बीएड की परीक्षा 11 अप्रैल को और नीट यूजी 5 मई को है। इन तिथियों में भी संशोधन की संभावना है। 
एनटीए की जेईई यूनिट के अनुसार आर्थिक रूप से पिछडे़ (ईडब्ल्यूएस) वर्ग में आरक्षण पाने के लिए फार्म भरे जा सकते हैं। यह फार्म जेईई मेन की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है। यह भी निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी प्रमाणपत्र को अपलोड नहीं करना है। फार्म 15 मार्च तक प्रत्येक स्थिति में भरना होगा। ऐसा न करने पर इसका लाभ नहीं मिलेगा। एनटीए की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिन छात्रों ने जेईई मेन 2019 (जनवरी) में फार्म भरा था या अप्रैल 2019 के लिए फार्म भरा है, वह चाहें तो अपने फार्म में 15 मार्च तक संशोधन कर सकते हैं। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे एक बार वेबसाइट पर जाकर अपने तथ्यों का सत्यापन कर लें। 

Latest current affairs, update yourself with latest news ..

  1. हाल ही में निम्नलिखित में से किस राज्य में राइस नॉलेज बैंक की शुरुआत की गई है?
    a.    बिहार
    b.    असम✔️
    c.    मिज़ोरम
    d.    पश्चिम बंगाल
  2. केंद्र सरकार ने हाल ही में किसे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा का गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया है?
    a.    आर डी सिन्हा
    b.    विवेक शर्मा
    c.    आशुतोष झा
    d.    हसमुख अधिया✔️
  3. हाल ही में किस विभाग के तहत केंद्र सरकार के स्वामित्व वाली कंपनियों (CPSEs) की गैर-प्राथमिक परिसंपत्तियों के मौद्रीकरण में तेज़ी लाने हेतु एक विशेष सेल स्थापित करने की योजना बनाई गई है?
    a.    CII
    b.    DIPAM✔️
    c.    NSIC
    d.    CCEA
  4. हाल ही में किस राज्य ने विश्व बैंक के साथ व्यय प्रबंधन में सुधार लाने में सहायता प्रदान करने के लिए 25.2 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं?
    a.    तेलंगाना
    b.    झारखंड
    c.    ओडिशा
    d.    छत्तीसगढ़✔️
  5. उत्तराखंड आपदा रिकवरी परियोजना के लिए किस अंतरराष्ट्रीय संस्था के साथ 96 मिलियन अमेरिकी डॉलर की अतिरिक्त वित्तीय सहायता हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये हैं?
    a.    संयुक्त राष्ट्र
    b.    यूनिसेफ
    c.    विश्व बैंक✔️
    d.    एशियाई बैंक
  6. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, थलसेना की कितने शाखाओं में महिला अफसरों को स्थाई कमीशन दिया जाएगा?
    a.    10✔️
    b.    08
    c.    05
    d.    04
  7. निम्न में से किस देश के साथ व्यापार युद्ध और आर्थिक मंदी के संकेतों के बीच दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन ने 2019 के लिए जीडीपी वृद्धि दर का लक्ष्य घटा दिया है?
    a.    भारत 
    b.    पाकिस्तान
    c.    अमेरिका✔️
    d.    नेपाल
  8. फोर्ब्स के मुताबिक, फेसबुक को-फाउंडर मार्क ज़करबर्ग को पछाड़कर 21 वर्षीय किस देश की टीवी स्टार काइली जेनर सबसे कम उम्र में सेल्फ मेड अरबपति बन गई हैं?
    a.    अमेरिका✔️
    b.    नेपाल
    c.    चीन
    d.    रूस
  9. संयुक्त राष्ट्र (यूएन) रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर में प्रदूषित हवा में सांस लेने के कारण हर घंटे करीब कितने लोगों की मौत हो रही है?
    a.    1200
    b.    800✔️
    c.    1500
    d.    100
  10. पुलवामा हमले के बाद अमेरिका ने पाकिस्तानी नागरिकों को मिलनेवाली वीजा अवधि को 5 साल से घटाकर कितने महीने का कर दिया है?
    a.    12 महीना
    b.    20 महीना
    c.    03 महीना✔️
    d.    15 महीना

लखनऊ यूनिवर्सिटी की मदद से चुनाव आयोग करेगा वोटरों को जागरूक, कराए जाएंगे विभिन्न सर्वे चुनाव आयोग ने समाजशास्त्र विभाग को जिम्मेदारी सौंपी..

RPF एसआई और कांस्टेबल परीक्षा के कट ऑफ मार्क्स 2019 जारी, देखें क्या आप भी शामिल है इस लिस्ट में , देखें अपना रिजल्ट

रेलवे सुरक्षा बल एवं रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएफ एवं आरपीएसएफ) द्वारा सब इंस्पेक्टर/कांस्टेबल परीक्षा के जरनल कट ऑफ अंक घोषित किए गए हैं। परीक्षा के कट ऑफ अंक रेलवे सुरक्षा बल एवं रेलवे सुरक्षा विशेष बल की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। परीक्षा के कट ऑफ सभी समूहों- ग्रुप ए, बी, सी, डी, ई और एफ के लिए जारी किए गए हैं। आरपीएफ एसआई परीक्षा के लिए उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अपने परीक्षा के कटऑफ की जांच कर सकते हैं। सब इंस्पेक्टर/कांस्टेबल परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर जरूर पढ़े।

सब इंस्पेक्टर/कांस्टेबल कटऑफ लिस्ट के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

1- परीक्षा कटऑफ के लिए CLICK HERE

2- परीक्षा कटऑफ के लिए CLICK HERE

📌अधिकारिक वेबसाइट के लिए CLICK HERE

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 04 मार्च से 11 मार्च 2019, सप्ताह भर की करंट अफेयर्स जाने , करें अपने को अपडेट।।

• उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी को जिस मंदिर समिति का सदस्य नियुक्त किया है- बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर

• सुप्रीम कोर्ट ने 08 मार्च 2019 को अयोध्या मामले को आपसी बातचीत से सुलझाने के लिए मध्यस्थता को मंज़ूरी देते हुए जितने सदस्यीय पैनल का गठन किया है- तीन

• जिस राज्य के राज्यपाल के. राजशेखरन ने अपने 9 महीने के कार्यकाल के बाद 08 मार्च 2019 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया- मिज़ोरम

• वित्त मंत्रालय ने सार्वजनिक उपक्रमों (पीएसयू) और पेमेंट ऑफ ग्रैच्युटी ऐक्ट के तहत ना आने वाले कर्मचारियों की जितने लाख रुपये तक की ग्रैच्युटी टैक्स फ्री कर दी है-20 लाख रुपये

• वह राज्य जहां हाल ही में ‘युवाश्री अर्पण’ योजना आरंभ की गई है – पश्चिम बंगाल

• वह राज्य जहां केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में कीरू पनबिजली परियोजना में निवेश को मंजूरी दी है – जम्मू-कश्मीर

• इन्हें हाल ही में प्रतिष्ठित प्रित्जकर पुरस्कार-2019 के लिए चयनित किया गया है – अराता इसोजाकी

• वह देश जिसके साथ भारत ने 10 साल के लिए पनडुब्बी लेने हेतु तीन अरब डॉलर का समझौता किया है – रूस

• वह राज्य जिसे स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार-2019 में प्रथम स्थान हासिल हुआ – इंदौर

• भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण ने हाल ही में देश भर में जितने जीपीएस स्टेशनों की स्थापना की-22

• वह शहर जिसमें 15000 करोड़ रुपये के निवेश के जरिए एक आभूषण पार्क बनाया जाएगा- मुंबई

• पत्रिका ‘नेचर क्लाइमेट चेंज’ में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक, मनुष्यों द्वारा भूमि प्रयोग बढ़ाए जाने से आगामी 50 वर्ष में जितने प्रजातियों पर विलुप्त होने का खतरा बढ़ने की आशंका है-1700

• हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहली बार इस राशि का सिक्का जारी किया गया – 20 रु.

• दिल्ली सरकार द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए लॉन्च किया गया कॉमन मोबिलिटी एप्प – One Delhi

• मेनका गांधी द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक सुधारों को प्रेरित करने वाली महिलाओं की असाधारण उपब्धियों को किस नाम से चलाए गये अभियान के तहत सम्मानित किया गया – वेब वंडर वुमेन

• रक्षा मंत्रालय के अनुसार, थलसेना की जितने शाखाओं में महिला अफसरों को स्थाई कमीशन दिया जाएगा-10

• फोर्ब्स के मुताबिक, फेसबुक को-फाउंडर मार्क ज़करबर्ग को पछाड़कर 21 वर्षीय जिस देश की टीवी स्टार काइली जेनर सबसे कम उम्र में सेल्फ मेड अरबपति बन गई हैं- अमेरिका

• पुलवामा हमले के बाद अमेरिका ने पाकिस्तानी नागरिकों को मिलनेवाली वीजा अवधि को 5 साल से घटाकर जितने महीने का कर दिया है-3 महीना

• केंद्र सरकार ने इन्हें हाल ही में बैंक ऑफ बड़ौदा का गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया है – हसमुख अधिया

• वह राज्य जिसमें हाल ही में राइस नॉलेज बैंक की शुरुआत हुई है – असम

• वह राज्य जिसने विश्वक बैंक के साथ व्यबय प्रबंधन में सुधार लाने में सहायता प्रदान करने के लिए 25.2 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ता क्षर किए – छत्तीसगढ़

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 05 मार्च 2019 को जिस राज्य से ‘प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना’ का शुभारंभ किया-गुजरात

• भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में कर्णाटका बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज़ बैंक और जिस बैंक पर कुल 11 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया है- करूर वैश्य बैंक

• अमेरिका स्थित इंटरनैशनल फूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्टडी के मुताबिक, पराली जलाने के कारण होने वाले वायु प्रदूषण से जिस देश को सालाना 2 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान होता है- भारत

• रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार ने जिस राज्य में अदाणी पावर की 14,000 करोड़ रुपये की विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज़) परियोजना को मंज़ूरी दे दी है- झारखंड

• ग्रीनपीस द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार जिसे विश्व का सबसे प्रदूषित शहर बताया गया है – गुरुग्राम

• वह स्थान जहां से प्रधानमंत्री मोदी द्वारा हाल ही में ‘वन नेशन, वन कार्ड’ योजना का शुभारंभ किया गया – अहमदाबाद

UPSC Civil Services: आवेदन का आखिरी दिन नजदीक, आरक्षण के लिए इस तारीख तक बनवा लें EWS सर्टिफिकेट

नई दिल्ली: यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा (UPSC Civil Services Prelims Exam) के लिए आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक है. आवेदन की आखिरी तारीख 18 मार्च 2019 है. जिन लोगों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे यूपीएससी की वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. UPSC ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. UPSC की वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के तहत आवेदन कर रहे हैं वे अपना EWS Certificate 1 अगस्त तक बनवा लें. बता दें कि सिविल सर्विसेज की प्रीलिम्स परीक्षा (UPSC Civil Services Prelims Exam) 2 जून 2019 को आयोजित की जाएगी. जबकि मेन परीक्षा 20 सितंबर 2019 को होगी. यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा के माध्यम से IAS, IPS, IFS, IRS जैसे प्रतिष्ठित पदों पर भर्ती की जाती है.

यूपी बोर्ड परीक्षकों के पारिश्रमिक में 3 रुपये की बढ़ोतरी, पहली बार परीक्षकों के लिए जलपान भत्ता

लोकसभा चुनाव से पहले शिक्षक नेताओं की ओर से बनाया गया दबाव कामयाब रहा। शासन ने यूपी बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन शुल्क में तीन रुपये की वृद्धि की है।
परीक्षा केंद्र, मूल्यांकन केंद्र एवं संकलन केंद्रों पर काम करने वाले प्रधानाचार्यों, शिक्षकों, तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के पारिश्रमिक दरों में भी वृद्धि की गई है। साथ ही पहली बार मूल्यांकन केंद्र पर प्रतिदिन 20 रुपये की दर से जलपान व्यय तय किया गया है।

हाईस्कूल के परीक्षकों का प्रति कॉपी शुल्क आठ से बढ़ाकर 11 रुपये और इंटरमीडिएट के परीक्षकों का प्रति कॉपी शुल्क 10 से बढ़ाकर 13 रुपये किया गया है। उप प्रधान परीक्षक को अब प्रतिदिन 300 की जगह 400 रुपये दिए जाएंगे।
प्रयोगात्मक परीक्षक प्रति छात्र छह रुपये से बढ़ाकर आठ रुपये किया गया है। मूल्यांकन परीक्षकों की निर्धारित पारिश्रमिक सीमा 12500 प्रति परीक्षक से 20 हजार रुपये प्रति परीक्षक कर दिया गया है।

शिक्षक संगठनों ओर से बोर्ड परीक्षा एवं मूल्यांकन के पारिश्रमिक एवं भत्ते में वृद्धि की मांग लगातार कई वर्षों से चल रही थी, अब चुनावी वर्ष में सरकार ने यह मांग पूरी की है। इस बाबत शासन के संयुक्त सचिव जय शंकर दुबे की ओर से प्रदेश के शिक्षा निदेशक माध्यमिक एवं सचिव यूपी बोर्ड को पत्र भेजा गया है।

इसके अलावा शासन ने सवारी भाड़ा, प्रश्नपत्र निर्माण कार्य, प्रश्नपत्र का अंग्रेजी अनुवाद, परिमार्जन कार्य, स्थानीय विषय विशेषज्ञ का वाहन व्यय, मूल्यांकन केंद्र से संबंधित आकस्मिक व्यय, समीक्षा, अनुचित साधन निस्तारण समिति के सदस्यों के मानदेय सहित केंद्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक, लिपिक, बंडल वाहक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, मुख्य नियंत्रक, सह उपनियंत्रक, कोठारी, तृतीय श्रेणी कर्मचारी, कक्ष नियंत्रक के भत्ते में भी बढ़ोतरी की है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चेतनारायण गुट की बैठक में फैसले का स्वागत किया गया। संघ के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह, मनोज कुमार सिंह ने कहा कि अब मूल्यांकन कार्य में तेजी आएगी।

RRC Recruitment 2019: रेलवे में ग्रुप डी की एक लाख नई भर्ती के लिए ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें

ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां:

प्रकाशन की तिथि: 23.02.2019
ऑनलाइन आवेदन शुरु 12.03.2019 17.00 बजे तक
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख: 12.04.2019 23.59 बजे तक
इन माध्यमों ले आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख और समय
नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई: 23.04.2019 23.59 बजे तक
एसबीआई चालान: 18.04.2019, दोपहर एक बजे तक
फाइनल सब्मिशन: 26.04.2019 23.59 बजे तक
सीबीटी टेस्ट
सितंबर-अक्टूबर

Lok Sabha Election 2019 : 7 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव, 23 मई को आएंगे नतीजे

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा (Lok Sabha Election 2019 Date, Schedule) कर दी है. इस बार 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे और 23 मई को नतीजे आएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त ने चुनाव तिथियों की घोषणा करते हुए कहा कि सभी एजेंसियों से राय ली. चुनाव खर्चे पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. त्‍योहारों का ध्‍यान रखा गया. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में 90 करोड़ लोग वोट डालेंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हम चुनाव के लिए काफी पहले से ही तैयारी कर रहे थे. सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के चुनाव आयुक्त से बात की. उन्हें तैयारी करने के लिए कह दिया गया था. लॉ एंड ऑर्डर की सिचुएशन भी जांची गई. यह सब करने के बाद ही आज हम चुनाव की घोषणा करने की स्थित में हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयोग ने कहा कि इस बार ईवीएम मशीनों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. आज से ही आचार संहिता लागू हो गई है. किसी भी तरह की नियम उल्लघन पर कार्रवाई. सभी उम्मीदवारों को अपनी संपति और शिक्षा का ब्यौरा देना होगा. फॉर्म 26 भरना होगा. उन्होंने कहा कि लाउड स्पीकर का इस्तेमाल रात 10 से सुबह छह तक बंद रखना होगा. हमारा फोकस ध्वनि प्रदूषण को कम करना है. सीआरपीएफ को बड़ी संख्या में तैनात किया जाएगा.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस बार एक ऐप भी लांच होगा, जिसकी मदद से कोई भी मतदाता किसी भी नियम उल्लंघन को कैमरे में कैद कर सीधे हमें भेजा सकेगा. उन्होंने कहा कि इस बार समाधान वेब पोर्टल भी होगा, आम जनता इस पोर्टल के जरिये फीडबैक दे पाएगी. साथ ही सभी बूथ पर सीसीटीवी कैमरा होगा. चुनाव आयुक्त ने कहा कि मतदाताओं तक पहुंचने के लिए हर तरह की कोशिश की गई है. हम एक भी मतदाता नहीं छोडना चाहते हैं. सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाएगी. सोशल मीडिया पर कैंपेनिंग का खर्चा भी जोड़ा जाएगा.
आपको बता दें कि मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 3 जून को खत्म हो जाएगा. साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी पहली ऐसी पार्टी बनी थी जो तीन दशकों में पहली पूर्ण बहुमत पाई थी. बीजेपी को 282 सीटें मिली थीं. जबकि एनडीए को 336 सीटें मिली थीं. वहीं कांग्रेस इस चुनाव में बुरी तरह से हारी थी और उसे मात्र 44 सीटें मिली थीं. कांग्रेस की हालत ऐसी थी कि उसे विपक्ष की नेता की कुर्सी पाने के लिए जरूरी 10 फीसदी सीटें भी नहीं मिली थीं. फिलहाल आचार संहिता लगने के बाद अब सरकार कोई भी नीतिगत फैसला नहीं ले पाएगी.