UPSC Civil Services: आवेदन का आखिरी दिन नजदीक, आरक्षण के लिए इस तारीख तक बनवा लें EWS सर्टिफिकेट

नई दिल्ली: यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा (UPSC Civil Services Prelims Exam) के लिए आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक है. आवेदन की आखिरी तारीख 18 मार्च 2019 है. जिन लोगों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे यूपीएससी की वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. UPSC ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. UPSC की वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के तहत आवेदन कर रहे हैं वे अपना EWS Certificate 1 अगस्त तक बनवा लें. बता दें कि सिविल सर्विसेज की प्रीलिम्स परीक्षा (UPSC Civil Services Prelims Exam) 2 जून 2019 को आयोजित की जाएगी. जबकि मेन परीक्षा 20 सितंबर 2019 को होगी. यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा के माध्यम से IAS, IPS, IFS, IRS जैसे प्रतिष्ठित पदों पर भर्ती की जाती है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.