दुखद:- उत्कृष्ट प्राथमिक विद्यालय पहरवापुर विकासखंड मलवा जनपद फतेहपुर में 7 माह में हुई चौथी बार चोरी की घटना
दु:खद घटना :- दिनांक 04/05/2020 उत्कृष्ट प्राथमिक विद्यालय पहरवापुर ,थाना कल्यानपुर,विकासखंड मलवां,जनपद फतेहपुर में सात माह में यह चौथी बार चोरी की घटना घटित हुई है।हर बार चोरी ,तोड़फोड़, इंटरएक्टिव स्मार्ट क्लास तक को नस्ट करना, अभिलेख नष्ट करना सिलेंडर बर्तन आदि गायब करना आम बात है । हम फिर से उनकी व्यवस्था करते हैं। परन्तु प्रत्येक कार्य की एक सीमा होती है।
आज फिर से …….. ताला, लॉक टूटे और कमरों के पंखे आदि गायब हुए। लगता है कमरे में भूचाल आया हो।
आखिर कब तक धैर्य रखें। बताइए….
हर बार हम जहर का घूंट पीकर अपने आप को फिर से खड़ा करते हैं। तिनका -तिनका जोड़ कर विद्यालय में संसाधन उपलब्ध कराने की कोशिश करते हैं। बार-बार एक झटके में नष्ट हो जाता है। विगत वर्षों में प्रत्येक वर्ष में एक बार ये घटना घटित हुआ करती थी।
पिछले आठ माह में आज चौथी बार चोरी!!!!!!
पिछली चोरी में इंटरैक्टिव स्मार्ट क्लास जिसका उद्घाटन माननीय जिला अधिकारी महोदय ने खुद ही किया था उसको भी चोर नष्ट करके गए थे!आज तक न चोर मिला न सामान।
प्रदेश स्तर के उत्कृष्ट विद्यालय की ये दशा है। फिर… और क्या कहें। शायद अब हमारे धैर्य की पराकाष्ठा है।
आज ये बात हम अपने मन में रख ही न सके। इस लिए ये पोस्ट आप सब से साझा कर रहे हैं।
प्राथमिक विद्यालय पहरवापुर
मलवां फतेहपुर