निलम्बित शिक्षकों के प्रकरणों का 15 दिन के अंदर निस्तारण करते हुए सूचना प्रेषित किए जाने के संबंध में।

⛔️ निलम्बित शिक्षकों के प्रकरणों का 15 दिन के अंदर निस्तारण करते हुए सूचना प्रेषित किए जाने के संबंध में

⛔️ प्रदेश में 615 बेसिक शिक्षक निलम्बित, चल रही जांचों की समीक्षा करते हुए जल्द होगा निस्तारण

⛔️ समय से ज्यादा बेसिक शिक्षकों को निलम्बित रखा तो शिक्षाधिकारी खुद कार्रवाई के दायरे में आएंगे।

निलम्बित शिक्षकों के प्रकरणों का 15 दिन के अंदर निस्तारण करते हुए सूचना प्रेषित किए जाने के संबंध

लखनऊ : प्रदेश में निलम्बित शिक्षकों की बहाली में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की खैर नहीं। प्रदेश में 615 शिक्षक निलम्बित हैं। इन सबके खिलाफ चल रही जांचों की समीक्षा करते हुए इनका निस्तारण कराया जाएगा। वहीं समय से ज्यादा निलम्बन रखा तो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर कहा है कि लम्बे समय तक निलम्बन या फिर जांच की कार्रवाई चलते रहना विभाग और शिक्षक दोनों के लिए अहितकर है। इससे जहां शिक्षकों की कार्यक्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है वहीं विभाग भी शिक्षक की सेवाओं का लाभ नहीं ले पाता। निलम्बन की समय सीमा तय है। इसके बाद निलम्बन खत्म किया जाना चाहिए।

महानिदेशक ने कहा निलम्बन के सभी मामलों की जांच करते हुए 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट भेजी जाए। यदि किसी का भी निलम्बन समयसीमा से ज्यादा है तो उसकी समीक्षा भी करें।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.