बेसिक शिक्षा के अध्यापकों को अवकाश के लिए करना होगा मानव संपदा पोर्टल पर ही आवेदन

बेसिक शिक्षा के अध्यापकों को अवकाश के लिए करना होगा मानव संपदा पोर्टल पर ही आवेदन

प्रयागराज : बेसिक शिक्षा के अध्यापकों को अब सभी तरह के अवकाश के लिए मानव संपदा पोर्टल पर ही आवेदन करना होगा। जो शिक्षक ऐसा नहीं करेंगे उनके अवकाश मंजूर नहीं होंगे। चार दिन तक के अवकाश की स्वीकृति प्रधानाध्यापक करेंगे जबकि उससे अधिक के लिए खंड शिक्षाधिकारी की अनुमति जरूरी होगी। चिकित्सकीयअवकाश के लिए भी यही प्रक्रिया होगी। यदि मेडिकल सर्टीफिकेट अपलोड किया है तो दो दिन के भीतर खंड शिक्षाधिकारी को सहमति या असहमति देनी होगी। उसके बाद यह प्रार्थनापत्र बीएसए के पोर्टल पर पहुंच जाएगा। वहां भी दो दिन के भीतर उसका निस्तारण करना जरूरी होगा। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि चिकित्सकीय अवकाश के लिए आवेदन किया गया है और दिनों की संख्या 42 से कम है तो उसे स्वीकृति दी जा सकती है। दोबारा यदि आवेदन किया तो दोनों बार के अवकाश के दिन यदि 42 से अधिक हैं तो उसकी मंजूरी बीईओ व बीएस स्तर से होगी। शिक्षक को ज्वानिंग पोर्टल के जरिए करनी होगी।

Leave a Reply