बेसिक शिक्षा की सूरत संवारेंगे एक दर्जन संस्थान, नवम्बर 2022 से एक साल तक के लिए इन संस्थानों के साथ अनुबंध

बेसिक शिक्षा की सूरत संवारेंगे एक दर्जन संस्थान, नवम्बर 2022 से एक साल तक के लिए इन संस्थानों के साथ अनुबंध

लखनऊ । प्रदेश के 12 शोध संस्थान और विवि बेसिक शिक्षा विभाग के साथ काम करेंगे। ये संस्थान विभाग की योजनाओं का आकलन करेंगे। इनमें गिरी शोध संस्थान, जीबी पंत शोध संस्थान के साथ कई विश्वविद्यालयों के समाज कार्य विभाग शामिल हैं। नवम्बर 2022 से एक साल तक के लिए इन संस्थानों के साथ अनुबंध किया गया है।

इन संस्थाओं की रिपोर्ट पर नीतियों में बदलाव किया जाएगा। इन्हीं संस्थानों के मार्फत बेसिक शिक्षा विभाग अपने परिषदीय स्कूलों में चल रही डीबीटी योजना का सर्वे पूरे प्रदेश में कराएगा। यह सर्वे इस वर्ष के अंत में करवाया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने 12 संस्थानों को सम्बद्ध किया है।


इसमें प्रयागराज स्थित गोविंद बल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान, लखनऊ स्थित गिरि विकास अध्ययन संस्थान, आगरा स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, कानपुर स्थित शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विवि, बुंदेलखण्ड विवि, ज्योतिबा फूले रूहेलखण्ड विवि, लखनऊ विवि, अयोध्या स्थित राम मनोहर लोहिया विवि के समाज कार्य व समाज शास्त्रत्त् विभागों को समग्र शिक्षा द्वारा नवम्बर 2022 से फरवरी, 2023 तक सम्बद्ध किया गया है।


ये संस्थान डीबीटी के अलावा मिड डे मील के तहत संचालित कार्यक्रमों, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों, ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण लक्ष्य आदि का भी रियल टाइम मूल्यांकन करेंगे। एक संस्थान द्वारा एक त्रैमास में 20 दिन फील्ड में भ्रमण कर पांच जिलों का मूल्याकन का काम किया जाएगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.