बेसिक स्कूलों को इसी सत्र में मिलेगा टैबलेट, शासन ने बेसिक शिक्षा विभाग को शिक्षकों की सूची अपडेट करने को कहा

गोरखपुर। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित जिले के 2504 परिषदीय विद्यालयों को इसी सत्र में टैबलेट की सौगात मिलने वाली है। इसे लेकर शासन ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों से उनके जिले में मौजूद विद्यालयों पर कार्यरत शिक्षकों की सूची तलब की है। आने बाले दिनों में टैबलेट का इस्तेमाल न सिर्फ बच्चों की ई-लर्निंग बल्कि शिक्षकों की बायोमीट्रिक प्रणाली से उपस्थिति दर्ज कराने के लिए भी किया जाएगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश पर प्रथम चरण में इसका परीक्षण चल रहा है। इसके लिए लखनऊ के 15 विद्यालय पहले ही चयनित किए जा चुके हैं। धीरे-धीरे प्रदेश के अन्य जनपदों में भी परीक्षण कर इसका वितरण सुनिश्चित कराया जाएगा।

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन और बच्चों तक उच्चीकृत शिक्षा पहुंचाने के नजरिए से शासन ने शिक्षकों को टैबलेट वितरित करने का मन बनाया है। शासन स्तर से शिक्षकों की सूची मांगी गई है। उसे जल्द ही भेज दिया जाएगा। – बीएन सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

Leave a Reply