बेसिक स्कूलों को इसी सत्र में मिलेगा टैबलेट, शासन ने बेसिक शिक्षा विभाग को शिक्षकों की सूची अपडेट करने को कहा

गोरखपुर। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित जिले के 2504 परिषदीय विद्यालयों को इसी सत्र में टैबलेट की सौगात मिलने वाली है। इसे लेकर शासन ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों से उनके जिले में मौजूद विद्यालयों पर कार्यरत शिक्षकों की सूची तलब की है। आने बाले दिनों में टैबलेट का इस्तेमाल न सिर्फ बच्चों की ई-लर्निंग बल्कि शिक्षकों की बायोमीट्रिक प्रणाली से उपस्थिति दर्ज कराने के लिए भी किया जाएगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश पर प्रथम चरण में इसका परीक्षण चल रहा है। इसके लिए लखनऊ के 15 विद्यालय पहले ही चयनित किए जा चुके हैं। धीरे-धीरे प्रदेश के अन्य जनपदों में भी परीक्षण कर इसका वितरण सुनिश्चित कराया जाएगा।

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन और बच्चों तक उच्चीकृत शिक्षा पहुंचाने के नजरिए से शासन ने शिक्षकों को टैबलेट वितरित करने का मन बनाया है। शासन स्तर से शिक्षकों की सूची मांगी गई है। उसे जल्द ही भेज दिया जाएगा। – बीएन सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

परिषदीय स्कूलों को मिलेगा टैबलेट, ऑनलाइन दर्ज होगी हाजिरी : प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को दिसंबर तक मिलेगा लाभ

प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद से संबद्ध प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में टैबलेट का वितरण दिसंबर से शुरू हो जाएगा टैब मिलते ही शिक्षकों की उपस्थिति भी ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। शिक्षकों को टैब मिलने के बाद एप के माध्यम से समय से उपस्थिति दर्ज करानी होगी। कोरोना काल में विद्यालयों में बच्चों को भी बुलाये जाने का विचार शुरू हो गया है।

इस बारे में 15 अक्टूबर के बाद निर्णय लिया जा सकता है। जो शिक्षक अब तक मनमाने तरीके से स्कूल आते-जाते हैं, उन पर अंकुश लगेगा। समय से नहीं पहुंचने वालों पर कार्रवाई होगी। टैब के माध्यम से एप पर उपस्थिति दर्ज कराने के लिए सभी शिक्षकों का नाम उसमें फीड किया जाएगा। इस टैब की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक की होगी प्रधानाचार्य के अवकाश पर होने की दशा में स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक की जिम्मेदारी होगी कि वह टैब के जरिए उपस्थिति दर्ज करें। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होने से समय से नहीं पहुंचने वाले शिक्षकों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

2556 स्कूलों को मिलेंगे टैबलेट, प्राथमिक और जूनियर हाई स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को शासन स्तर से बहुत जल्द टैबलेट मिलने की उम्मीद

2556 स्कूलों को मिलेंगे टैबलेट, प्राथमिक और जूनियर हाई स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को शासन स्तर से बहुत जल्द टैबलेट मिलने की उम्मीद