बी0एल0ओ0 / सुपरवाइजर जो आपके अधीनस्थ कार्यरत हैं, उनको सप्ताह के 03 दिवसों (गुरूवार, शुकवार एवं शनिवार) को निर्वाचन कार्य किये जाने हेतु विद्यालय से कार्य मुक्त करने संबंधी आदेश।

संबंधित कार्यालयाध्यक्ष / विभागाध्यक्ष को इस आशय से प्रेषित कि इस कार्यालय में बी0एल0ओ0 / सुपरवाइजर जो आपके अधीनस्थ कार्यरत हैं, उनको सप्ताह के 03 दिवसों (गुरूवार, शुकवार एवं शनिवार) को निर्वाचन कार्य किये जाने हेतु अपने स्तर से निर्देशित करें, यदि उक्त कार्मिकों को आपके विभाग से निर्वाचन कार्य हेतु 03 दिवसों (गुरूवार, शुक्रवार एवं शनिवार) के लिए अवमुक्त नहीं किया जाता है तो मा० आयोग के आदेशों / निर्देशों की अवहेलना मानते हुए संबंधित अधिकारी / कर्मचारी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही हेतु मा० भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली को संस्तुति कर दी जायेगी।

अर्थात

3 दिन गुरुवार,शुक्रवार और शनिवार को BLO विद्यालय से मुक्त रहेंगे….

Leave a Reply