बूथ लेवल अधिकारियों(BLO) एवं सुपरवाइजरों के पराश्रिमिक को बढ़ाकर क्रमशः ₹ 12000 एवं 24000 रु प्रतिवर्ष के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी का आदेश

बूथ लेवल अधिकारियों(BLO) एवं सुपरवाइजरों के पराश्रिमिक को बढ़ाकर क्रमशः ₹ 12000 एवं 24000 रु प्रतिवर्ष के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी का आदेश

शिक्षिका के खिलाफ दर्ज एफआईआर निरस्त हुई,बीएलओ ड्यूटी को कोर्ट ने माना गैर शैक्षणिक कार्य

🔴 शिक्षिका के खिलाफ दर्ज एफआईआर निरस्त हुई,बीएलओ ड्यूटी को कोर्ट ने माना गैर शैक्षणिक कार्य

🔴 एसडीएम ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट, वेतन भी रुकवाया बेसिक शिक्षा विभाग सितंबर 27, 2022

आगरा। विकास खंड अछनेरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रसूलपुर में कार्यरत शिक्षिका नीलिमा शर्मा के विरुद्ध एसडीएम किरावली द्वारा एफआईआर के आदेश को निरस्त करते हुए हाईकोर्ट ने बीएसए आगरा को लगातार नियमित वेतन भुगतान करने के आदेश जारी किए हैं। सहायक अध्यापिका की बीएलओ ड्यूटी लगा दी गई थी।
शिक्षिका ने बीएलओ किट प्राप्त न कर, नियम विरुद्ध लगाई गई अपनी ड्यूटी को हटाने का प्रार्थना दिया था। परन्तु उपजिलाधिकारी किरावली ने ड्यूटी न हटाकर उल्टे एफआईआर दर्ज कराते हुए शिक्षिका के वेतन रोकने के आदेश प्रदान कर दिए। इससे व्यथित होकर शिक्षिका नीलिमा शर्मा ने उच्च न्यायालय में रिट याचिका दाखिल की। जिस पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने बीएलओ ड्यूटी को गैर शैक्षणिक कार्य माना। शिक्षिका नीलिमा शर्मा के विरुद्ध उपजिलाधिकारी के द्वारा दर्ज कराई एफआईआर को निरस्त कराते हुए नियमित वेतन भुगतान करने के आदेश प्रदान किये हैं। वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलामन्त्री बृजेश दीक्षित ने प्रशासन से मांग की है कि जनपद में बीएलओ ड्यूटी न करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध जो दंडात्मक कार्यवाही प्रशासन एवं विभाग द्वारा की गई है, वह तत्काल वापस की जाए, शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त किया जाए।

अवकाश के दिनों में बीएलओ/पदाभिहित का कार्य करने वाले कार्मिकों को नियमानुसार प्रतिकर अवकाश दिए जाने हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी का समस्त जिलों को निर्देश जारी

अवकाश के दिनों में बीएलओ/पदाभिहित का कार्य करने वाले कार्मिकों को नियमानुसार प्रतिकर अवकाश दिए जाने हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी का समस्त जिलों को निर्देश जारी

बी0एल0ओ0 / सुपरवाइजर जो आपके अधीनस्थ कार्यरत हैं, उनको सप्ताह के 03 दिवसों (गुरूवार, शुकवार एवं शनिवार) को निर्वाचन कार्य किये जाने हेतु विद्यालय से कार्य मुक्त करने संबंधी आदेश।

संबंधित कार्यालयाध्यक्ष / विभागाध्यक्ष को इस आशय से प्रेषित कि इस कार्यालय में बी0एल0ओ0 / सुपरवाइजर जो आपके अधीनस्थ कार्यरत हैं, उनको सप्ताह के 03 दिवसों (गुरूवार, शुकवार एवं शनिवार) को निर्वाचन कार्य किये जाने हेतु अपने स्तर से निर्देशित करें, यदि उक्त कार्मिकों को आपके विभाग से निर्वाचन कार्य हेतु 03 दिवसों (गुरूवार, शुक्रवार एवं शनिवार) के लिए अवमुक्त नहीं किया जाता है तो मा० आयोग के आदेशों / निर्देशों की अवहेलना मानते हुए संबंधित अधिकारी / कर्मचारी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही हेतु मा० भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली को संस्तुति कर दी जायेगी।

अर्थात

3 दिन गुरुवार,शुक्रवार और शनिवार को BLO विद्यालय से मुक्त रहेंगे….

बीएलओ ड्यूटी ना करने के मामले में विभिन्न आरोपों के तहत शिक्षक निलंबित

बीएलओ ड्यूटी ना करने के मामले में विभिन्न आरोपों के तहत शिक्षक निलंबित

जनपद के 58 बीएलओ के विरुद्ध एफआईआर के खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश

टूंडला । निर्वाचन संबंधी बैठक में अनुपस्थित रहने पर 58 बीएलओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही खराब कार्य करने वाले सुपरवाइजरों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

एसडीएम डॉ. बुशरा बानो के निर्देश पर बृहस्पतिवार को तहसीलदार डॉ. संतराज सिंह बघेल ने बूथ लेबल



ऑफिसर व सुपरवाइजरों की बैठक ली। बैठक में निर्वाचन संबंधी 458 बूथ लेबल ऑफिसर और 41 सुपरवाइजरों में से 58 बूथ लेबल ऑफिसर (बीएलओ) अनुपस्थित रहे। बैठक में अनुपस्थित रहने वाले बीएलओ के विरुद्ध एसडीएम के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी टूंडला, खंड शिक्षा अधिकारी नारखी तथा खंड शिक्षा अधिकारी फिरोजाबाद को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।

शिक्षकों को हाईकोर्ट की रोक के बाद भी बनाया गया बीएलओ, जबकि यह हैं कोर्ट के निर्देश

गोंडा। बेसिक शिक्षा के शिक्षकों को पहली बार मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में भी ड्यूटी लगा दी गई है। जबकि शिक्षकों से पढ़ाई के अलावा तीन कार्यों में ही ड्यूटी लगाये जाने की व्यवस्था है।



हाईकोर्ट की ओर से इसके लिए स्पष्ट निर्देश है कि शिक्षकों से अन्य कार्य में ड्यूटी न लगाई जाए। निर्वाचन कार्य में सिर्फ चुनाव के दौरान पीठासीन या मतदान अधिकारी की ही ड्यूटी लिये जाने की छूट है। इसलिए बीएलओ शिक्षकों को कभी नहीं बनाया गया। इस बार सदर व करनैलगंज में बीएलओ की ड्यूटी से सभी भौचक्के हैं।

निर्वाचन आयोग की ओर से पहली नवंबर से 30 नवंबर तक मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य शुरू किया जा रहा है। इसमें अभी तक रोजगार सेवक, शिक्षामित्र, सफाई कर्मी आदि की ही ड्यूटी लगाई जाती रही है। लेकिन इस बार शिक्षकों को भी ड्यूटी लगा दी गई।
अभी हाल ही में कोरोना संकट के बाद स्कूलों में पढ़ाई शुरू हुई थी और डीबीटी कार्य भी चल रहा है। ऐसे में ऐन वक्त पर बीएलओ बनाये जाने से शिक्षक भी हतप्रभ हैं। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आनंद कुमार त्रिपाठी कहते हैं कि ड्यूटी गलत तरीके से लगाई गई है।
निर्वाचन आयोग ने भी ऐसा कोई आदेश नही दिया है। शिक्षकों को पंचायत चुनाव, लोकसभा व विधानसभा चुनाव ड्यूटी और दस साल जनगणना का कार्य लिये जाने का आदेश है। अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी गई है।

जनवरी 2022 तक निर्वाचन कार्य मे लगे बीएलओ एवं अन्य कार्मिकों के स्थानांतरण पर रोक, आदेश देखें

जनवरी 2022 तक निर्वाचन कार्य मे लगे बीएलओ एवं अन्य कार्मिकों के स्थानांतरण पर रोक, आदेश देखें