मानव सम्पदा पोर्टल पर अवकाश हेतु रिपोर्टिंग अधिकारी के रूप में अपने हेडमास्टर/प्रधानाचार्य को कैसे चुने, स्टेप बाई स्टेप पूरी प्रक्रिया देखें |

मानव सम्पदा पोर्टल पर अवकाश हेतु रिपोर्टिंग अधिकारी के रूप में अपने हेडमास्टर/प्रधानाचार्य को कैसे चुने, स्टेप बाई स्टेप पूरी प्रक्रिया देखें |

मित्रों आपको बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की अवकाश प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है। अब अपने अधीनस्थ शिक्षकों व कर्मचारियों का अवकाश प्रधानाध्यापक स्वीकृत कर सकेंगे । जबकि हेडमास्टर के अवकाश खण्ड शिक्षा अधिकारी पूर्व की भांति स्वीकृत करते रहेंगे ।

अवकाश लेने के लिए अपने हेडमास्टर/विभागाध्यक्ष को अपना रिपोर्टिंग अधिकारी के रूप में चयन करना होगा । यह प्रक्रिया बेहद आसान है । यहां हम आकस्मिक अवकाश लेने के लिए हेडमास्टर को रिपोर्टिंग अधिकारी के रूप में कैसे चुने – How to change reporting officer for manav sampada portal leave.
मानव सम्पदा पोर्टल पर अवकाश हेतु अपना रिपोटिंग अधिकारी कैसे बदलें –
स्टेप 1- सबसे पहले मानव सम्पदा पोर्टल की अधिकारी वेबसाइट पर जाएं । Ehrms Login पर क्लिक करे ।
लाल तीर के माध्यम से चित्र में दर्शाया गया है ।
स्टेप 2 – USer Department में अपना विभाग Basic Education चुनें ।
User ID – अपनी मानव सम्पदा आईडी डालें ।
Password – अपना पासवर्ड डालें । मानव सम्पदा आईडी का डिफॉल्ट पासवर्ड आपके नाम के पहले तीन अक्षर व आपकी जन्मतिथि का सन होता है । जैसे – मेरा नाम KAMAL KRIPAL है और मेरी जन्मतिथि 23.02.1984 है तो मेरा मानव सम्पदा पोर्टल पासवर्ड होगा – KAMA1984 ।
नीचे CAPTCHA CODE में ALPHA न्यूमेरिक डालकर Login पर क्लिक करें ।
Login करते ही नया पेज खुलेगा । जिसमें Menu bar में ऊपर कई कालम दिखेंगे जिसमें –
General –
Leave Module –
Transfer Module –
ACR/APR –
Payroll-
Service Book –
आपको पहले कालम General पर क्लिक करना है । चित्र देखें

Step – 3 General पर क्लिक करते ही Sub Menu पर नए कॉलम दिखेंगे –
– Update Password
– Update Contact Details
– Update Reporting Officer
– Immovable Property Return
– View/Upload Document
आपको Update Reporting Officer पर क्लिक करना है ।

Step 4 – क्लिक करने पर चित्र में दिया नया पेज खुलेगा । जिसमें आपके रिपोटिंग अशिकारी नाम व उनकी मानव सम्पदा आईडी पहले से फिल होगी । सबसे आखिर में Edit का विकल्प होगा । चित्र में तीर के माध्यम से दर्शाया गया है । Edit पर क्लिक करें ।

क्लिक करने पर Edit का विकल्प आएगा । जिसमें Online Service पर Leave सेलेक्ट करें । तथा Reporting officer Ehrms Code में अपने हेडमास्टर महोदय की मानव सम्पदा आईडी डालकर Update पर क्लिक करें । अब आपके अवकाश हेतु रिपोर्टिंग अधिकारी के रूप में हेडमास्टर/विभागाध्यक्ष का चयन सफलतापूर्वक हो गया है । अब ऑनलाइन अवकाश की Request भेजने पर आपकी छुट्टी हेडमास्टर महोदय द्वारा Approve/ Reject/Forward होगी ।

आशा है आपको आकस्मिक अवकाश लेने के लिए प्रधानाध्यापक/हेडमास्टर को रिपोर्टिंग अधिकारी के रूप में चयन कैसे करें – How to select Principal / Headmaster as reporting officer for taking casual leave tutorial आर्टिकल उपयोगी साबित होगा ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.