अशासकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों को ऑनलाइन मान्यता आवेदन के सम्बन्ध में आदेश जारी

शासन ने अशासकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों की मान्यता प्रक्रिया को पारदर्शी बनाते हुए इसके लिए आनलाइन पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है। नए नियम के तहत अब मान्यता के लिए मिशन प्रेरणा की वेबसाइट पर पहले आनलाइन पंजीकरण कराना होगा। गुरुवार को शिक्षा निदेशक बेसिक डा.सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह का आदेश बीएसए कार्यालय पहुंच गया।

मान्यता के लिए पोर्टल पर विभाग द्वारा मान्यता संबंधी गाइडलाइन एवं अन्य कार्रवाई उपलब्ध करा दी गई है। जिसके अनुसार संबंधित विद्यालय को अपनी मान्यता संबंधी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके लिए मंडल व जनपद स्तर पर प्रेरणा पोर्टल की आइडी व पासवर्ड का प्रयोग लागिन के लिए किया जाएगा।


पोर्टल से ही मिलेगा प्रमाणपत्र: आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में सबसे पहले निजी प्रबंधन द्वारा प्रेरणा पोर्टल पर मान्यता के लिए तय प्रारूप पर आनलाइन आवेदन किया जाएगा। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा आनलाइन जांच की जाएगी।

बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों व योजनाओं की महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने मांगी समीक्षा, 16 मई को ज़ूम मीटिंग हेतु जारी आदेश देखें

बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों व योजनाओं की महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने मांगी समीक्षा, 16 मई को ज़ूम मीटिंग हेतु जारी आदेश देखें

समस्त BSAs : अपर मुख्य सचिव महोदया द्वारा मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि इस सप्ताह में गुरुवार एवं शुक्रवार को जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा की जाएगी उसमें वे स्वयं निम्नलिखित बिंदुओ पर समीक्षा करेंगी

समस्त BSAs कृपया ध्यान दें:

अपर मुख्य सचिव महोदया द्वारा मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि इस सप्ताह में गुरुवार एवं शुक्रवार को जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा की जाएगी उसमें वे स्वयं निम्नलिखित बिंदुओ पर समीक्षा करेंगी:-(1) 69000 शिक्षक भर्ती में जितनी भी विसंगतियों के बारे में जनपद लेवल की कमेटी को निर्णय लेना था, वह पूर्ण कर लिया गया है, या नहीं। किसी भी स्तर पर उसको लंबित रखना स्वीकार्य नहीं होगा।(2) अंतर्जनपदीय स्थानांतरण, पारस्परिक स्थानांतरण एवं नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन आहरण के लिए जो कार्यवाही पूर्ण करनी थी, वो पूर्ण करके सूचनाएं अद्यावधिक कर दी गई या नहीं?
कृपया उक्त का संज्ञान लेते हुए पूर्ण तैयारी के साथ बैठक में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

उपर्युक्त जनपदों द्वारा अद्यतन अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण की सूचना प्रेेषित नही की गयी है। जबकि परिषद के पत्र संख्या-बे0शि0प0/3647-3702/2021-21, दिनांक 04.05.021 द्वारा दिनांक 05.05.2021 को सायं 04 बजे तक सूचनायें उपलब्ध कराने हेतु निर्देश प्रेषित किये गये थेें।साथ ही कल दिनांक 06.05.2021 को होने वाली वी0सी0 में जनपद शामली, मेरठ, पीलीभीत, कासगंज, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, बाराबंकी, देवरिया, चन्दौली, मीरजापुर, बुलन्दशहर, हापुड़, सम्भल, शाहजहाॅपुर, बांदा, अम्बेडकरनगर, बहराइच, कुशीनगर, सोनभद्र, मऊ की 69000 सूचना भी अद्यतन अप्राप्त है।उपर्युक्त सूचनायें तत्काल प्रेषित करें।

कोर्ट पर टिप्पणी मामले में सहायक अध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी

कोर्ट पर टिप्पणी मामले में सहायक अध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी

कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत प्रदेश के कक्षा 1 से 8 तक समस्त परिषदीय /सहायता प्राप्त/मान्य प्राप्त/कस्तूरबा विद्यालय एवं अन्य बोर्ड के विद्यालयों में पठन-पाठन रहेगा 20 मई तक स्थगित, देखें यह आर्डर

कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत प्रदेश के कक्षा 1 से 8 तक समस्त परिषदीय /सहायता प्राप्त/मान्य प्राप्त/कस्तूरबा विद्यालय एवं अन्य बोर्ड के विद्यालयों में पठन-पाठन रहेगा 20 मई तक स्थगित, देखें यह आर्डर

30 अप्रैल 2021 तक बेसिक शिक्षकों/शिक्षामित्रों/अनुदेशकों को मिली कोरोना महामारी में वर्क फ्रॉम होम की अनुमति, बेसिक शिक्षा परिषद सचिव का वर्क फ्रॉम होम आदेश देखें

30 अप्रैल 2021 तक बेसिक शिक्षकों/शिक्षामित्रों/अनुदेशकों को मिली कोरोना महामारी में वर्क फ्रॉम होम की अनुमति, बेसिक शिक्षा परिषद सचिव का वर्क फ्रॉम होम आदेश देखें – work from home order for up primary teachers in up

कोरोना महामारी के कारण कक्षा 8 तक के स्कूलों में 30 अप्रैल तक शैक्षणिक कार्य बन्द, यदि स्कूल में प्रशासनिक कार्य हो रहे हों तो शिक्षक भी जाएंगे स्कूल, आदेश देखें

कोरोना महामारी के कारण कक्षा 8 तक के स्कूलों में 30 अप्रैल तक शैक्षणिक कार्य बन्द, यदि स्कूल में प्रशासनिक कार्य हो रहे हों तो शिक्षक भी जाएंगे स्कूल, आदेश देखें

बाल्य देखभाल अवकाश व प्रसूति कालीन अवकाश हेतु आवेदन पत्र प्रारूप देखें, सुरक्षित करें

दो जनपदों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) हटाये गये

दो जनपदों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हटाये गये
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन की कार्यवाही में दो जिलों के बी.एस.ए. पर गिरी गाज। विभागीय कार्यों के प्रति उदासीनता एवं शिथिल कार्यपद्धति के चलते बीएसए लखनऊ को पद से हटाते हुए शिक्षा निदेशक (बेसिक) कार्यालय में किया गया सम्बद्ध।

इसी प्रकार बीएस.ए चित्रकूट को भी उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कार्यमुक्त कर दिया गया है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की भर्ती के लिए तीन दिनों में जिलेवार विज्ञापन जारी करने के निर्देश, ऑनलाइन भरे जाएंगे फार्म

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की भर्ती के लिए तीन दिनों में जिलेवार विज्ञापन जारी करने के निर्देश, ऑनलाइन भरे जाएंगे फार्म

लखनऊ : प्रदेश सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की भर्ती के लिए तीन दिनों में जिलेवार विज्ञापन जारी करने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले विभागीय वेबसाइट पर जिलेवार रिक्तियों का ब्यौरा आनलाइन फीड किया जाएगा। भर्ती के आवेदन पत्र ऑनलाइन भरे जाएंगे। चयन प्रक्रिया पूरी करने के लिए 45 दिनों की समय सीमा निर्धारित की गई है।

बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार निदेशक डा. सारिका मोहन ने मंगलवार को सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर भर्ती की समय सारणी तय कर दी है। आदेश के मुताबिक एनआइसी द्वारा विकसित वेबसाइट पर अगले तीन दिनों में रिक्त पदों का ब्यौरा फीड कर जिलेवार विज्ञापन जारी किए जाने की बात कही गई है। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि विज्ञापन जारी होने की तिथि से 21 दिन रखी गई है। साथ ही पूरी प्रक्रिया निस्तारित करने के लिए 45 दिनों से अधिक समय न लगने के निर्देश दिए गए हैं।

दरअसल, विभाग में करीब 53 हजार पद रिक्त चल रहे हैं। सरकार ने इसी साल 29 जनवरी को चयन प्रक्रिया का निर्धारण कर दिया है। सभी जिलों में डीएम की देखरेख में गठित चयन समिति इन पदों पर भर्ती करेगी। चयन समिति की संस्तुति के बाद डीएम के अनुमोदन के बाद भर्ती प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी। डीएम की देखरेख में गठित चयन समिति में जिले में तैनात समूह ‘क’ व ‘ख’ संवर्ग की महिला अफसर भी सदस्य बनाई गईं हैं। नई चयन प्रक्रिया मे बीपीएल परिवारों की अभ्यर्थियों की वरीयता दी जाएगी।