NIOS डीएलएड डिग्रीधारी याचियों को TET 2021 में मौका, PNP ने जारी की विज्ञप्ति, देखे

NIOS डीएलएड डिग्रीधारी याचियों को TET 2021 में मौका, PNP ने जारी की विज्ञप्ति, देखे

UPTET 2021 : आज नहीं आएगा यूपी-टीईटी का विज्ञापन, टलेगी परीक्षा

UPTET 2021 : 11 मई को नहीं आएगा यूपी-टीईटी का विज्ञापन, टलेगी परीक्षा

UP TET 2021 : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) का विज्ञापन मंगलवार को जारी नहीं होगा। पूर्व में जारी कार्यक्रम के अनुसार 25 जुलाई को प्रस्तावित परीक्षा के लिए 11 मई को विज्ञापन जारी होना था और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 मई से शुरू होनी थी।

हालांकि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से परीक्षा टालने का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है।


आवेदन से पूर्व की तैयारियां जैसे सॉफ्टवेयर बनवाना, उसकी ऑडिट आदि भी नहीं हो सका है। ऐसे में मंगलवार को विज्ञापन जारी नहीं होगा। वैसे भी लॉकडाउन लगा है, बमुश्किल 10 15 प्रतिशत अभ्यर्थी ही खुद से ऑनलाइन आवेदन कर पाते हैं। बाकी लाखों अभ्यर्थियों को सायबर कैफे से ही आवेदन पत्र भरवाना पड़ता है। यदि आवेदन शुरू भी होते हैं तो बड़ी संख्या में अभ्यर्थी फॉर्म नहीं भर पाएंगे।