बांदा : उच्च प्राथमिक विद्यालयों में आपूर्ति किए गए 7 करोड़ के फर्नीचर घोटाले में जांच समिति गठित

बांदा जनपद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में आपूर्ति किए गए 7 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के घटिया फर्नीचर घोटाले में जांच के लिए डीएम ने सीडीओ की अध्यक्षता में चार सदस्यीय टीम गठित कर एक हफ्ते में रिपोर्ट मांगी है। उधर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आपूर्तिकर्ता फर्म को 15 दिन के अंदर घटिया फर्नीचर न बदलने पर काली सूची में डालने और एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी है।

जनपद के 494 उच्च प्राथ स्कूलों में 14.957 डेस्क बेच / फर्नीचर की आपूर्ति की गई है। इसके लिए शासन ने 7 करोड़ 11 लाख 95 हजार 530 रुपये जारी किए हैं। प्रत्येक डेस्क की कीमत 4760 रुपये की दर से भुगतान किया जा रहा है। फर्नीचर की आपूर्ति सीतापुर की एक फर्म को सौंपी गई है। फर्म जो फर्नीचर स्कूलों को आपूर्ति किया है यह इतना घटिया है कि उठाने धरने में ही टूट रहा है।


30 मार्च (बुधवार) को प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला यूनिट ने जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी के नेतृत्व में बीएसए व अन्य अधिकारियों की शिकायती पत्र देकर घटिया फर्नीचर आपूर्ति की गैर विभागीय अधिकारियों से जांच कराने की मांग की थी।

डीएम अनुराग पटेल ने घटिया फर्नीचर संबंधी अमर उजाला में छपी खबर का हवाला देकर जारी आदेश में इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए सीडीओ की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की है। समिति के सदस्यों में डिप्टी कलेक्टर लाल सिंह सहित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, आईटीआई अनुदेशक (काष्ठ) नरेंद्र प्रजापति शामिल किया गया है। समिति को निर्देश दिया है कि एक सप्ताह के अंदर जांच करके अपनी विस्तृत संयुक्त जांच रिपोर्ट उन्हें पेश करें।


उधर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल सिंह ने फर्नीचर आपूर्ति करने वाली सीतापुर की फर्म को जारी आदेश में कहा है कि 15 अप्रैल तक सभी अति/खराब फर्नीचर बदलना सुनिश्चित करें वरना उच्चाधिकारियों को सूचित करके फर्म को काली सूची में डालकर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। बीएसए ने फर्म को इस बात के लिए भी लताड़ा है कि फर्नीचर बदलने के बारे में पहले भी आदेश दिए गए थे लेकिन इस पर अमल नहीं हुआ। बीएसए ने सभी खंड शिक्ष कारियों को निर्देश दिए हैं. कि अपने क्षेत्र के स्कूलों में क्षतिग्रस्त या खराबडेस्क मैच की सूची दो दिन में उपलब्ध कराएं।

‘एकता दिवस’ पर परिषदीय बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कराने के संबंध में शिक्षकों को दिशा निर्देश जारी👇



‘एकता दिवस’ पर परिषदीय बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कराने के संबंध में शिक्षकों को दिशा निर्देश जारी

69000 शिक्षक भर्ती मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई जारी, अगली सुनवाई 6 नवंबर को

69000 शिक्षक भर्ती मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई जारी, अगली सुनवाई 6 नवंबर को

जनपद बांदा में 349 नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान का आदेश हुआ जारी

जनपद बांदा में 349 नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान विवरण डाऊनलोड करने के लिए क्लिक करें👈

बाँदा : परिषदीय स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों के 1600 बच्चे मिले बीमार, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के सर्वे में सामने आए भयावह आंकड़े

मॉडल कॉलेज में डीएम को मिलीं खामियां

बांदा : डीएम हीरालाल ने गुरुवार को पचनेही (बड़ोखर खुर्द) स्थित राजकीय माडल इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्हें गंदगी सहित कई खामियां मिलीं। शैक्षिक गुण?वत्ता न्यून होने पर उन्होंने प्रबंधक को कड़ी फटकार लगाई और कार्रवाई की चेतावनी दी।

डीएम ने कॉलेज के निरीक्षण में नवनिर्मित विद्यालय की खिड़कियां व शीशे टूटे होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। विद्यालय परिसर में बेहद गंदगी व धूल जमा मिली। छत पर देखा तो पेड़ पौधे उगे थे। पानी जमा था। डीएम ने प्रबंधक से कहा कि प्रधान, सचिव, लेखपाल इस पर तत्काल अभियान चलाएं। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।विद्यालय के खेल मैदान में सफाई कराने को सप्ताह भर का समय दिया। कहा कि यहां फलदार व फूलदार पौधे लगाए जाएं। क्लासवार बच्चों से उन्होंने सवाल भी किए। लेकिन बच्चे मुंह ताकते रह गए। इस पर डीएम ने कहा कि शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ तो अगले माह कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

———–

हस्ताक्षर न मिलने पर खफा

बांदा : डीएम हीरालाल ने बड़ोखर ब्लाक के झील का पुरवा स्थित पूर्व व प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने बीएसए से कहा कि परिषदीय विद्यालयों में वह क्षमता है जो अन्य में नहीं। बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दी जाए। कक्षावार उपस्थिति रजिस्टर में बच्चों के हस्ताक्षर करवाए जाएं। बीएसए हरिश्चंद्रनाथ ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर बीइओ जगत ¨सह राजपूत, कमल ¨सह, अंजू दमेले, विधु त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

FATEHPUR : विज्ञान प्रदर्शनी में 5 जनपदों में शिवा के मॉडल को पहला स्थान

पढ़ेगा तभी तो बढ़ेगा इंडिया….

चित्रकूट : अब जिले के परिषदीय स्कूलों के भवन जल्द बेहतर होंगे। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूरल और अरबन मिशन योजना के तहत पहले चरण में मऊ व कसहाई क्लस्टर के 85 विद्यालयों को दुरुस्त किया जाएगा। जनवरी 2019 से इनमें काम शुरू होगा। संबंधित ग्राम पंचायतों के खातों मे एक करोड़ रुपये की धनराशि भेजी जा चुकी है। अलग-अलग स्कूलों में एक से लेकर पांच लाख रुपये जरूरत के हिसाब से खर्च होंगे। इससे शैक्षिक व्यवस्था भी बेहतर होगी।

यह विद्यालय किए गए चयनित

कसहाई क्लस्टर

प्राथमिक विद्यालय : खोह प्रथम, खोह द्वितीय, कोलगदहिया, कछारपुरवा, मरजादपुरवा, गदहिया, धोबिनपुरवा, कालूपुर, कुम्हारनपुरवा, कसहाई प्रथम व द्वितीय, नई दुनिया, कुंजनपुरवा।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय : खोह, कोलगदहिया, कालूपुर, नई दुनिया, कुंजनपुरवा, कसहाई प्रथम और द्वितीय।

मऊ क्लस्टर

प्राथमिक विद्यालय : बंबुरी, बरुआ, बरवार, मंडौर प्रथम व द्वितीय, बंबुरा, हरिजन बस्ती, मऊ, मऊ द्वितीय व तृतीय, मैदाना, बौसड़ा, छिपिहा, गेरुहा, डाक बंगला, मवई कला प्रथम व द्वितीय, बरमबाबा का पुरवा, मिक्खी का डेरा, मनकुआंर, दौलतपुर, भिटारी, नौबस्ता, छिवलहा प्रथम व द्वितीय, चंदई, झगरई, तिलौली, हटवा, दुबारी, सखौंहा, सुरौंधा, सुरजी का पुरवा, शेषा, शेषा का पुरवा, कटिया-पटौरी, कालूराम का पुरवा, जग्गी का डेरा, ताड़ी प्रथम व द्वितीय, चकलैय्या, अहिरी, छिवली, बालापुर।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय : ताड़ी, अहिरी, चकलैय्या, कालूराम का पुरवा, शेषा, सुरौंधा, सखौंहा, हटवा, छिपिहा, मवईकला, मनकुंआर, भिटारी, छिवलहा, कन्या छिवलहा, चंदई, बंबुरी, बरवार, कन्या मंडौर, कन्या मऊ, मैदाना।

यह होंगे काम-बाउंड्रीवाल व फर्श मरम्मत, टाइल्स लगाना।

-विद्यालय परिसर में इंटरला¨कग, शौचालय निर्माण।

26 स्कूलों में स्मार्ट क्लास

– मऊ में 19 और कसहाई क्लस्टर के सात।

– प्रोजेक्टर व इंटरेक्टिव बोर्ड से विषय ज्ञान।

– सॉफ्टवेयर युक्त बोर्ड में सुरक्षित रहेगा डाटा।

– विज्ञान, गणित, पर्यावरण व ज्ञानवर्धक लघु फिल्में।

धनराशि ग्राम पंचायतों को भेजी जा चुकी है। जल्द निर्माण और मरम्मत के कार्य शुरू होंगे। भवन बेहतर करने के साथ शैक्षणिक वातावरण में बदलाव लाने की कोशिश की जाएगी।

प्रकाश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, चित्रकूट

बाँदा : समीक्षा बैठक में डीएम ने समस्त बीईओ को दिए निर्देश

बाँदा : समीक्षा बैठक में डीएम ने समस्त बीईओ को दिए निर्देश

चित्रकूट: जनपद में ठंड के मद्देनजर परिषदीय विद्यालयों का बदला स्कूल संचालन का समय

चित्रकूट: जनपद में ठंड के मद्देनजर परिषदीय विद्यालयों का बदला स्कूल संचालन का समय