माध्यमिक स्कूलों में 235 दिन होगी पढ़ाई, छुट्टियों व पढ़ाई का कैलेंडर हुआ जारी

लखनऊ : माध्यमिक स्कूलों में नए शैक्षिक सत्र 2021-22 में 235 दिन पढ़ाई होगी और 115 दिन छुट्टियां रहेंगी। नए साल में छुट्टियों व पढ़ाई का कैलेंडर माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय की ओर से बुधवार को जारी कर दिया गया। फिलहाल मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल में प्रस्तावित यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 दिनों में निपटेंगी।


वर्ष 2021 में 28 मार्च को होलिका दहन, 25 अप्रैल को महावीर जयंती, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 22 अगस्त को रक्षाबंधन, 19 सितंबर को अनंत चतुर्दशी की छुट्टी के दिन रविवार है। ग्रीष्मावकाश 21 मई से लेकर 30 जून तक होगा। सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि कैलेंडर के अनुसार शिक्षण कार्य कराएं।

09 हजार से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाएं अंतर्जनपदीय तबादले के दायरे से बाहर, शिक्षक का पांच वर्ष और शिक्षिका का दो वर्ष की सेवा के बाद ही होगा तबादला

09 हजार से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाएं अंतर्जनपदीय तबादले के दायरे से बाहर, शिक्षक का पांच वर्ष और शिक्षिका का दो वर्ष की सेवा के बाद ही होगा तबादला

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के नौ हजार से अधिक शिक्षक अंतर्जनपदीय तबादलों के दायरे से बाहर हो गए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने तबादलों को लेकर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश के तहत गाइडलाइन जारी की है। प्रदेश सरकार ने करीब 54 हजार परिषदीय शिक्षकों के एक जिले से दूसरे जिले में तबादला करने की मंजूरी दी है। तबादलों को लेकर दायर याचिका पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने सशर्त तबादले करने की मंजूरी दी है। विभाग मे उच्च न्यायालय के आदेश के तहत स्पष्ट किया है कि शिक्षकों का पांच वर्ष और शिक्षिकाओं का दो वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद ही तबादला किया जा सकेगा। अंतर्जनपदीय तबादले के लिए आवेदन करने वाले 9057 शिक्षक ऐसे हैं जिन्होंने 14 दिसंबर 2015 के बाद कार्यभार ग्रहण किया है, वहीं छह शिक्षिकाएं ऐसी हैं जिन्होंने 20 दिसंबर 2018 के बाद कार्यभार ग्रहण किया है।

विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिन शिक्षिकाओं ने विवाह से पहले एक बार अंतर्जनपदीय तबादला सुविधा का लाभ ले लिया है उन्हें पुनः तबादले का अवसर दिया जाएगा। वहीं असाध्य रोग से ग्रसित शिक्षकों को छोड़कर किसी भी शिक्षक या शिक्षिका का सामान्य परिस्थिति में दूसरी बार अंतर्जनपदीय तबादला नहीं किया जाएगा। विभाग के विशेष सचिव मनीष कुमार वर्मा ने स्कूल शिक्षा महानिदेशक को गाइडलाइन के अनुसार तबादला करने के निर्देश दिए हैं। अंतर्जनपदीय तबादला सूची 30 दिसंबर को जारी की जाएगी।

अंतर्जनपदीय स्थानांतरण सम्बंधित नवीन सम्पूर्ण दिशा निर्देश जारी

अंतर्जनपदीय स्थानांतरण सम्बंधित नवीन सम्पूर्ण दिशा निर्देश जारी

रजिस्ट्रेशन नंबर फीड कर अपने सामान्य अंतर्जनपदीय स्थानांतरण आवेदन की स्थिति एवं भारांक देखने हेतु क्लिक करे👆

रजिस्ट्रेशन नंबर फीड कर अपने सामान्य अंतर्जनपदीय स्थानांतरण आवेदन की स्थिति एवं भारांक देखने हेतु क्लिक करे

सामान्य ट्रांसफर आवेदन का भारांक एवं स्टेटस देखने हेतु यहां क्लिक करें

यूपी में चार चरणों में एक साथ होंगे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, हर वोटर को मिलेंगे 4 मतपत्र

यूपी में चार चरणों में एक साथ होंगे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, हर वोटर को मिलेंगे 4 मतपत्र

प्रदेश में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य. क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के चुनाव इस बार एक साथ होंगे। अभी तक की तैयारियां मार्च 2021 में चुनाव कराने की हैं। आरक्षण का फार्मूला जल्द तय हो जाएगा। वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया फरवरी के तीसरे सप्ताह तक पूर्ण कर ली जाएगी।

प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतों, ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत का कार्यकाल क्रमश: 25 दिसंबर, 14 जनवरी और 18 मार्च को समाप्त हो रहा है। 25 दिसंबर को आधी रात से ग्राम पंचायतें भंग हो जाएंगी। कोविड-19 के चलते प्रदेश में पंचायत चुनाव समय से नहीं हो पाए हैं। 
ग्राम पंचायतों में 26 दिसंबर से विकास खंडों के सहायक विकास अधिकारियों (एडीओ पंचायत) को प्रशासक नियुक्त कर दिया जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा होने पर जिलाधिकारी और क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष (ब्लाक प्रमुख) का कार्यकाल पूरा होने पर उप जिलाधिकारी (एसडीएम) को प्रशासक तैनात किया जाएगा। शासन ने पंचायत चुनावों कराने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी प्रारंभ कर रखी है। सरकार की मंशा मार्च में पंचायत चुनाव कराने की है। पिछली बार ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य के चुनाव एक साथ हुए थे। क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य के चुनाव अलग से हुए थे। इस बार समय बचाने के लिए चारों पदों के चुनाव एक साथ कराने की तैयारी है। यानी, एक मतदाता को इस बार चार बैलेट पेपर पर मुहप लगानी होगी। मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर ग्राम प्रधान-ग्राम पंचायत सदस्य और बीडीसी-जिला पंचायत सदस्य के लिए अलग-अलग बूथ बनाए जाएंगे। यानी, प्रत्येक बूथ में वोटर को दो बैलेट पेपर देकर भेजा जाएगा।
त्रिस्तरीय पंचायतों के वार्डों का आरक्षण फरवरी के तीसरे सप्ताह तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। पिछली बार क्षेत्र पंचायतों व जिला पंचायतों का आरक्षण चक्रानुक्रम में किया गया था जबकि ग्राम पंचायतों के आरक्षण की शून्य से शुरुआत हुई थी।  इस बार आरक्षण का क्या फार्मूला होगा, यह जल्द ही तय हो जाएगा। 
वार्डों का आरक्षण पूरा होने पर शासन इसकी जानकारी निर्वाचन आयोग को देगा। इसके बाद आयोग कभी भी चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकता है। राज्य सरकार चार चरणों में चुनाव कराना चाहती है। 
चारों चरण का मतदान मार्च में होगा। कोशिश है कि 31 मार्च तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। पंचायतराज विभाग की अभी तक की तैयारियों के मुताबिक फरवरी के अंतिम सप्ताह में चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है।वार्डों का आरक्षण फरवरी के तीसरे सप्ताह तकशासन ने पंचायत चुनाव मार्च में कराने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी प्रारंभ कर रखी है। आरक्षण का फॉर्मूला जल्द तय हो जाएगा। त्रिस्तरीय पंचायतों के वार्डों का आरक्षण फरवरी के तीसरे सप्ताह तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। पिछली बार क्षेत्र पंचायतों व जिला पंचायतों का आरक्षण चक्रानुक्रम में किया गया था। वहीं, ग्राम पंचायतों के आरक्षण की शून्य से शुरुआत हुई थी। इस बार आरक्षण का क्या फॉर्मूला होगा, यह जल्द ही तय हो जाएगा।
वार्डों का आरक्षण पूरा होने के बाद निर्वाचन आयोग कभी भी चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकता है। राज्य सरकार की कोशिश है कि 31 मार्च तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। पंचायतराज विभाग की अभी तक की तैयारियों के मुताबिक फरवरी के अंतिम सप्ताह में चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है।
कोविड-19 के चलते पंचायत चुनाव समय से नहीं हो पाए हैं। ग्राम पंचायतों में 26 दिसंबर से विकास खंडों के सहायक विकास अधिकारियों (एडीओ पंचायत) को प्रशासक नियुक्त कर दिया जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा होने पर जिलाधिकारी और क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष (ब्लाक प्रमुख) का कार्यकाल पूरा होने पर उप जिलाधिकारी (एसडीएम) को प्रशासक तैनात किया जाएगा।
नई नगर पंचायतों के गठन व निकायों के सीमा विस्तार से बढ़ी शहरी क्षेत्र की जनसंख्या28 नई नगर पंचायतों के गठन और पुराने के विस्तार के बाद प्रदेश के शहरी क्षेत्र की जनसंख्या में 9,05,700 और क्षेत्रफल में 57,474 हेक्टेयर की वृद्धि हुई है। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर 31.16 प्रतिशत शहरी क्षेत्र है। वहीं प्रदेश में मात्र 22 फीसदी ही शहरी क्षेत्र हैं। इसे राष्ट्रीय स्तर तक लाने के लिए ही सरकार शहरीकरण का आंकड़ा बढ़ाने पर ध्यान दे रही है।

UP B.Ed. Admission 2020: बीएड में कॉलेज 24 दिसंबर से कर सकेंगे सीधे दाखिले, पूल काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी, 9,341 अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित

UP B.Ed. Admission 2020: बीएड में कॉलेज 24 दिसंबर से कर सकेंगे सीधे दाखिले, पूल काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी, 9,341 अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित

राजधानी समेत प्रदेश के बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित पूल काउंसलिंग की प्रक्रिया सोमवार को पूरी हो गई। इस 5 दिन चली प्रक्रिया में 9341 अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित किए गए हैं। इसके बाद भी करीब 1,40,000 सीटें अभी खाली हैं। इन खाली सीटों पर अब कॉलेज के स्तर पर सीधे दाखिले के लिए जाएंगे।

संयुक्त प्रवेश-परीक्षा बीएड-2020-22 की राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेई ने बताया कि सीधे दाखिले की प्रक्रिया अब 24 दिसंबर से शुरू होगी। काउंसलिंग का यह अंतिम चक्र है। महाविद्यालय स्तर पर प्रवेश केवल बीएड काउंसलिंग पोर्टल के द्वारा ही किया जायेगा।

काउंसलिंग के इस चक्र में केवल वैध स्टेट-रैंक धारक अभ्यर्थी ही सम्मिलित हो सकते हैं। इस काउंसलिंग में केवल वही अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं जिन्होंने मुख्य काउन्सलिंग में प्रतिभाग नहीं किया है अथवा मुख्य काउंसलिंग अथवा पूल काउंसलिंग में प्रतिभाग किया था, किन्तु उन्हें कोई सीट आवंटित नहीं हो सकी है। अभ्यर्थी को रुपये 750 मात्र का नॉन रिफंडेबल केवल ऑनलाइन मोड (नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड अथवा क्रेडिट कार्ड के माध्यम से) का काउंसलिंग शुल्क जमा करना होगा। महाविद्यालय लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट से अभ्यर्थी के विवरण को सत्यापित करेगा और नियमों के अनुसार अभ्यर्थी को सीधे प्रवेश देगा। शुल्क महाविद्यालय स्तर पर जमा किया जाएगा।

लखनऊ: संयुक्त प्रवेश-परीक्षा बीएड की पूल काउंसलिंग के सीट आवंटन का परिणाम घोषित कर दिया गया। पूल काउंसिलिंग के लिए कुल 9,960 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया था। जबकि 9,880 अभ्यर्थियों ने अपने विकल्प प्रस्तुत किये। इनमें से 9,341 अभ्यर्थियों को महाविद्यालयों में सीटें आवंटित की गईं। इनमें सामान्य श्रेणी की 9312 व आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के 29 अभ्यर्थी हैं।

लविवि की प्रो. अमिता बाजपेयी बताया कि 24 दिसंबर से महाविद्यालय स्तर से सीधे प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होगी। इस अंतिम चरण में महाविद्यालय स्तर पर केवल पोर्टल के जरिये ही काउंसिलिंग की जा रही है। इसमें केवल वैध स्टेट-रैंक धारक अभ्यर्थी ही शामिल हो सकते हैं। इस काउंसलिंग में केवल वही अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं, जिन्होंने मुख्य काउंसिलिंग में प्रतिभाग नहीं किया है अथवा मुख्य काउंसिलिंग या पूल काउंसिलिंग में प्रतिभाग किया था, किन्तु उन्हें कोई सीट आवंटित नहीं हो सकी। अभ्यर्थी को 750 रुपये का नॉन रिफंडेबल केवल ऑनलाइन मोड (नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड अथवा क्रेडिट कार्ड के माध्यम से) का काउंसिलिंग शुल्क जमा करना होगा। महाविद्यालय लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट से अभ्यर्थी के विवरण को सत्यापित करेगा और नियमों के अनुसार अभ्यर्थी को सीधे प्रवेश देगा। शुल्क महाविद्यालय स्तर पर जमा किया जाएगा।

15 बिंदुओं में जानिए आज की शिक्षक संकुल की माह दिसम्बर की ऑनलाइन यूट्यूब बैठक / सेशन का सार…


आज दिनांक 21 दिसंबर को सभी “शिक्षक संकुलों” का यू ट्यूब लाइव सेशन महानिदेशक महोदय स्कूल शिक्षा द्वारा आयोजित किया गया।यू ट्यूब लाइव सेशन की मुख्य- मुख्य बातें संक्षेप में निम्नांकित है।



1)  औपचारिक रूप से स्कूल खुलने के उपरांत 100 दिन का विशेष उपचारात्मक शिक्षण शुरू होगा। शिक्षा चौपाल ,और बैठकों का आयोजन होगा। प्रेरणा उत्सव जनांदोलन के रूप में मनाया जाएगा।

2)  मिशन प्रेरणा को अभिभावको,समुदाय का सक्रिय सहयोग लेकर जनांदोलन बनाये।

3)  प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची को प्रत्येक कक्षा कक्ष में चस्पा कराये।

4)  सभी शिक्षक संकुल का विद्यालय आदर्श विद्यालय होना चाहिए, यदि नही है तो आदर्श रूप में विकसित करें। शिक्षक संकुल की भूमिका एक रिसोर्स पर्सन की होनी चाहिए। जिससे और शिक्षक/शिक्षिकाएं प्रेरित हो सके।

5)  सभी शिक्षक संकुल अपने स्कूल के सेवित क्षेत्र का होम विजिट करे और बच्चो अभिभावको को मिशन प्रेरणा की e पाठशाला, रेडियो, दूरदर्शन के कार्यक्रमो आदि की जानकारी दे। दीक्षा एप,रीड अलोंग एप की महत्ता समझाए और उन्हें इससे जोड़े।

6)  सभी शिक्षक संकुल अपना प्रतिमाह का DCF स्वयं भरे और संकुल पर हेड मास्टर, शिक्षको की बैठक नियमित आयोजित करें, निर्धारित KPI पूरा करे।

7)  स्मार्ट फोन भी आपका क्लास रूम बन सकता है ,आपदा को अवसर में बदलने की जरूरत है।

8)  सामान्यता शिक्षक गण आपस मे एक दूसरे से मिलते समय अपने काम (शिक्षण, शिक्षण प्रक्रिया) के बारे में बात नही करते ,आपस मे मिलकर शिक्षण के अनुभव शेयर किए जाने चाहिए। संकुल की बैठक में आपस मे यही विचार विनिमय,चर्चा परिचर्चा होनी चाहिए।

9)  बच्चे सीखते कैसे है? शुरुआती दौर की पढ़ाई कैसी होनी चाहिए? आदि प्रश्नों पर गहनता से विचार विमर्श होना चाहिए, अपने काम के बारे में मंथन करना चाहिए, जैसे समुद्र मंथन से अमृत निकला था, वैसे ही यहाँ भी गुणवत्ता रूपी अमृत निकलेगा।

10)  सभी शिक्षक संकुलों के लिए बैठक की चेक लिस्ट जारी की गई है जिसमे संकुल स्तर पर बैठक के पूर्व क्या तैयारी करनी है? बैठक के दिन क्या क्या करना है? बैठक के उपरांत क्या- क्या करना है? इसको देखे ,समझे और अनुपालन करे। बैठक के अंत मे सभी प्रतिभागी शिक्षक/शिक्षिकाओ से गूगल लिंक के माध्यम से आयोजित बैठक का फीड बैक भी उसी दिन देना अनिवार्य होगा।

11)  विद्यालयों का माहौल ऐसा होना चाहिए कि बच्चे घर मे पेरेंट्स से लड़ कर , जिद करके स्कूल आये और काम करने न जाये।

12)  विद्यालय नेतृत्व विकास कार्यक्रम के तहत सभी प्रधान शिक्षको का प्रशिक्षण होना है जिसमे एकेडमिक लीडरशिप का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

13)  शिक्षक संकुल के कार्यो का मूल्यांकन किया जाएगा , जो शिक्षक संकुल बेहतर कार्य करेंगे उन्हें पुरष्कृत भी किया जाएगा।

14)  “गूगल रीड अलोंग एप” का फेज -2 शीघ्र ही लांच होने जा रहा है, जो छात्र छात्राओं के लिए बहुउपयोगी होगा।


15)  हर शाम (समय 6 से 7) पढ़ो कहानियां “दीक्षा एप” के साथ एक अभियान के रूप में चलाया जाएगा।


प्रति माह शिक्षक संकुल की बैठक के आयोजन के क्रम में दिसंबर माह की बैठक दिनांक 21 दिसम्बर 2020 (सोमवार) को यूट्यूब सेशन के माध्यम से आयोजित किये जाने के सम्बंध में।


सभी डायट प्राचार्य, BSA, BEO, SRG, ARP, डायट मेंटर एवं शिक्षक संकुल के सदस्य कृपया ध्यान दें-

अवगत कराना है कि राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा मिशन प्रेरणा के अंतर्गत प्रति माह शिक्षक संकुल की बैठक का आयोजन किया जाता है। इस क्रम में दिसंबर माह की बैठक दिनांक 21 दिसम्बर 2020 (सोमवार) को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 12:30 बजे तक यू- ट्यूब सेशन के माध्यम से आयोजित की जायेगी।

उक्त यू- ट्यूब बैठक के एजेंडा बिंदु संलग्न पत्र में उल्लिखित हैं।

दिनाँक : 21 दिसंबर, 2020
दिन : सोमवार
समय : पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 12.30 बजे;
मीटिंग लिंक : https://youtu.be/3ee8-I_Pv6s

‘दीक्षा’ को मानव संपदा पोर्टल से मर्ज न कराने वाले की सूचना के संबंध में आदेश

‘दीक्षा’ को मानव संपदा पोर्टल से मर्ज न कराने वाले की सूचना के संबंध में

Basic shiksha parishad Teacher Transfer 2020 – उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद् द्वारा संचालित विद्यालयों के अध्यापकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण को जांचने हेतु महत्वपूर्ण लिंक

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद् द्वारा संचालित विद्यालयों के अध्यापकों के शैक्षिक सत्र 2019- 20 हेतु अंतर्जनपदीय स्थानांतरण प्रणाली का डायरेक्ट लिंक क्लिक करें।👆

http://upbasiceduparishad.gov.in/Mutual/

अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें👆

http://upbasiceduparishad.gov.in/

अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के आवेदन 21 तक, बेसिक शिक्षा परिषद ने जारी किया कार्यक्रम 30 को जा रही होगी स्थानांतरण सूची

गोरखपुर : अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के आवेदन 21 तक, बेसिक शिक्षा परिषद ने जारी किया कार्यक्रम 30 को जा रही होगी स्थानांतरण सूची

परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण स्थानांतरण के ऑनलाइन प्रक्रिया 18 दिसंबर से शुरू हो गई है कोरोना संक्रमण के कारण 10 माह से शिक्षक तबादले का इंतजार कर रहे थे मंगलवार की रात उच्च न्यायालय के आदेश के बाद शिक्षकों को राहत मिली है। 30 दिसंबर को स्थानांतरण सूची प्रकाशित की जाएगी।

जिले के 3000 विद्यालयों में लगभग 8000 से अधिक शिक्षक कार्यरत हैं परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया सितंबर में पूर्व करनी थी पूर्व में अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के तहत जिले के 480 सहायक अध्यापकों ने ऑनलाइन आवेदन किया था अब शासन से आवेदन करने की तिथि घोषित होने के बाद केवल यही महिला शिक्षिका आवेदन कर सकती है जो शादी से पूर्व स्थानांतरण का लाभ ले चुके हैं और किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है वह ऑनलाइन आवेदन 18 से 21 दिसंबर के बीच कर सकेंगी ऐसे अभ्यर्थियों की जिले स्तर पर काउंसलिंग 22 से 24 दिसंबर के बीच होगी काउंसलिंग के बाद बीएसए जिले की सूची का डाटा 26 दिसंबर तक अपलोड कर सकेंगे । उसके बाद 30 दिसंबर को स्थानांतरण सूची प्रकाशित की जाएगी जिला बेसिक अधिकारी बीएन सिंह ने कहा कि शासन 18 दिसंबर से शुरू होगी जो 24 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी