15 बिंदुओं में जानिए आज की शिक्षक संकुल की माह दिसम्बर की ऑनलाइन यूट्यूब बैठक / सेशन का सार…


आज दिनांक 21 दिसंबर को सभी “शिक्षक संकुलों” का यू ट्यूब लाइव सेशन महानिदेशक महोदय स्कूल शिक्षा द्वारा आयोजित किया गया।यू ट्यूब लाइव सेशन की मुख्य- मुख्य बातें संक्षेप में निम्नांकित है।



1)  औपचारिक रूप से स्कूल खुलने के उपरांत 100 दिन का विशेष उपचारात्मक शिक्षण शुरू होगा। शिक्षा चौपाल ,और बैठकों का आयोजन होगा। प्रेरणा उत्सव जनांदोलन के रूप में मनाया जाएगा।

2)  मिशन प्रेरणा को अभिभावको,समुदाय का सक्रिय सहयोग लेकर जनांदोलन बनाये।

3)  प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची को प्रत्येक कक्षा कक्ष में चस्पा कराये।

4)  सभी शिक्षक संकुल का विद्यालय आदर्श विद्यालय होना चाहिए, यदि नही है तो आदर्श रूप में विकसित करें। शिक्षक संकुल की भूमिका एक रिसोर्स पर्सन की होनी चाहिए। जिससे और शिक्षक/शिक्षिकाएं प्रेरित हो सके।

5)  सभी शिक्षक संकुल अपने स्कूल के सेवित क्षेत्र का होम विजिट करे और बच्चो अभिभावको को मिशन प्रेरणा की e पाठशाला, रेडियो, दूरदर्शन के कार्यक्रमो आदि की जानकारी दे। दीक्षा एप,रीड अलोंग एप की महत्ता समझाए और उन्हें इससे जोड़े।

6)  सभी शिक्षक संकुल अपना प्रतिमाह का DCF स्वयं भरे और संकुल पर हेड मास्टर, शिक्षको की बैठक नियमित आयोजित करें, निर्धारित KPI पूरा करे।

7)  स्मार्ट फोन भी आपका क्लास रूम बन सकता है ,आपदा को अवसर में बदलने की जरूरत है।

8)  सामान्यता शिक्षक गण आपस मे एक दूसरे से मिलते समय अपने काम (शिक्षण, शिक्षण प्रक्रिया) के बारे में बात नही करते ,आपस मे मिलकर शिक्षण के अनुभव शेयर किए जाने चाहिए। संकुल की बैठक में आपस मे यही विचार विनिमय,चर्चा परिचर्चा होनी चाहिए।

9)  बच्चे सीखते कैसे है? शुरुआती दौर की पढ़ाई कैसी होनी चाहिए? आदि प्रश्नों पर गहनता से विचार विमर्श होना चाहिए, अपने काम के बारे में मंथन करना चाहिए, जैसे समुद्र मंथन से अमृत निकला था, वैसे ही यहाँ भी गुणवत्ता रूपी अमृत निकलेगा।

10)  सभी शिक्षक संकुलों के लिए बैठक की चेक लिस्ट जारी की गई है जिसमे संकुल स्तर पर बैठक के पूर्व क्या तैयारी करनी है? बैठक के दिन क्या क्या करना है? बैठक के उपरांत क्या- क्या करना है? इसको देखे ,समझे और अनुपालन करे। बैठक के अंत मे सभी प्रतिभागी शिक्षक/शिक्षिकाओ से गूगल लिंक के माध्यम से आयोजित बैठक का फीड बैक भी उसी दिन देना अनिवार्य होगा।

11)  विद्यालयों का माहौल ऐसा होना चाहिए कि बच्चे घर मे पेरेंट्स से लड़ कर , जिद करके स्कूल आये और काम करने न जाये।

12)  विद्यालय नेतृत्व विकास कार्यक्रम के तहत सभी प्रधान शिक्षको का प्रशिक्षण होना है जिसमे एकेडमिक लीडरशिप का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

13)  शिक्षक संकुल के कार्यो का मूल्यांकन किया जाएगा , जो शिक्षक संकुल बेहतर कार्य करेंगे उन्हें पुरष्कृत भी किया जाएगा।

14)  “गूगल रीड अलोंग एप” का फेज -2 शीघ्र ही लांच होने जा रहा है, जो छात्र छात्राओं के लिए बहुउपयोगी होगा।


15)  हर शाम (समय 6 से 7) पढ़ो कहानियां “दीक्षा एप” के साथ एक अभियान के रूप में चलाया जाएगा।


प्रति माह शिक्षक संकुल की बैठक के आयोजन के क्रम में दिसंबर माह की बैठक दिनांक 21 दिसम्बर 2020 (सोमवार) को यूट्यूब सेशन के माध्यम से आयोजित किये जाने के सम्बंध में।


सभी डायट प्राचार्य, BSA, BEO, SRG, ARP, डायट मेंटर एवं शिक्षक संकुल के सदस्य कृपया ध्यान दें-

अवगत कराना है कि राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा मिशन प्रेरणा के अंतर्गत प्रति माह शिक्षक संकुल की बैठक का आयोजन किया जाता है। इस क्रम में दिसंबर माह की बैठक दिनांक 21 दिसम्बर 2020 (सोमवार) को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 12:30 बजे तक यू- ट्यूब सेशन के माध्यम से आयोजित की जायेगी।

उक्त यू- ट्यूब बैठक के एजेंडा बिंदु संलग्न पत्र में उल्लिखित हैं।

दिनाँक : 21 दिसंबर, 2020
दिन : सोमवार
समय : पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 12.30 बजे;
मीटिंग लिंक : https://youtu.be/3ee8-I_Pv6s

दीक्षा एप के अनुप्रयोग संवर्धन हेतु प्रत्येक डी ० एल ० एड ० प्रशिक्षुओ द्वारा 25 छात्रों /अभिभावओ को दीक्षा एप डाऊनलोड करवाने एवं प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने के संबंध में आदेश जारी👇

दीक्षा एप के अनुप्रयोग संवर्धन हेतु प्रत्येक डी ० एल ० एड ० प्रशिक्षुओ द्वारा 25 छात्रों /अभिभावओ को दीक्षा एप डाऊनलोड करवाने एवं प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने के संबंध में

दीक्षा ऐप कर रजिस्टर कैसे करें – HOW TO REGISTER IN DIKSHA MOBILE APP FULL TUTORIAL

जिन शिक्षकों साथियों को दीक्षा एप डाउनलोड करने में अथवा ऐप पर रजिस्ट्रेशन करने में दिक्कत आ रही है, कृपया उनके साथ यह मैसेज शेयर करें।

1. सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके गूगल प्ले स्टोर से दीक्षा एप डाउनलोड करें।https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.diksha.app

2. यदि दीक्षा एप पूर्व में डाउनलोड किया हुआ है और वह सही कार्य नहीं कर रहा है तो ऐप को अनइनस्टॉल करके पुनः लिंक का उपयोग करते हुए ऐप इंस्टॉल करें।


3. ऐप में अपनी पसंद की भाषा हिंदी अथवा अंग्रेजी का चयन करें। उपयोगकर्ता कैटेगरी में शिक्षक का चयन करें। तत्पश्चात रजिस्टर करें लिंक पर जाएं।


4. अपना पूरा नाम लिखें, रजिस्ट्रेशन के लिए अपने मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी का प्रयोग करें।रजिस्ट्रेशन के लिए ओटीपी आपको दिए गए मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी पर प्राप्त होगा, जो आपको रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए अगली स्क्रीन पर दर्ज करना होगा।


5. पासवर्ड का चयन करें। पासवर्ड हेतु capital letter, small letter, special character and number आवश्यक है। पासवर्ड कम से कम 8 अंकों का आवश्यक है।


6. उदाहरण के लिए यदि शिक्षक का नाम रमेश और जन्म का वर्ष 1982 है तो आदर्श पासवर्ड Ramesh@1982 होना चाहिए।


7. पुनः कनफर्म पासवर्ड में पासवर्ड टाइप करें। दोनों जगह पासवर्ड एक जैसा होना आवश्यक है। Term and condition के कॉलम में टिक करें और रजिस्टर का बटन दबाएं।


8. सभी सूचनाएं सही होने पर अगला पेज प्रदर्शित होगा जहां ओटीपी दर्ज करना होगा, यह ओटीपी आपको दिए गए मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी पर प्राप्त होगा। यदि कोई सूचना गलत है तो ओटीपी का पेज नहीं आएगा और रजिस्ट्रेशन के पेज पर गलत हिस्सा लाल रंग से प्रदर्शित होगा।


9. सही ओटीपी दर्ज करके सबमिट करने पर सफलतापूर्वक रजिस्टर किया गया का मैसेज प्राप्त होगा। अब आप ऐप के प्रोफाइल सेक्शन में अपने से संबंधित अन्य सूचना दर्ज कर सकेंगे। रजिस्टर करने के उपरांत आपको प्रशिक्षण से संबंधित सभी लिंक एप पर प्रदर्शित होंगे।


10. इसके अतिरिक्त भी कोई परेशानी होने पर ब्लॉक के ए आर पी से तकनीकी सहायता हेतु संपर्क किया जा सकता है।