Category: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्रदेश इकाई
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की मांग पर बेसिक शिक्षा मंत्री ने अफसरों को दिया निर्देश : अब शिक्षकों की पहली नियुक्ति तिथि से होगा वरिष्ठता का निर्धारण
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की मांग पर बेसिक शिक्षा मंत्री ने अफसरों को दिया निर्देश : अब शिक्षकों की पहली नियुक्ति तिथि से होगा वरिष्ठता का निर्धारण
शिक्षकों पर विश्वास ही बेहतर शिक्षा माहौल बनाने का एकमात्र रास्ता : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ,8 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल द्वारा शिक्षक समाज हित हेतु बेसिक शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा 20 सूत्री मांग पत्र
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ व शासन के मध्य शिक्षकों की समस्याओं पर विचार मंथनप्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व एवं मार्गदर्शन मा० ओमपाल जी राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा किया गया।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के श्री भगवती सिंह प्रांतीय महामंत्री प्राथमिक संवर्ग, श्रीयुत श्रीकृष्ण द्विवेदी संगठन मंत्री प्राथमिक संवर्ग, श्री शिवशंकर सिंह संयुक्त महामंत्री प्राथमिक संवर्ग , श्री पवन शंकर दीक्षित संगठन मंत्री अवध मंडल तथा लखनऊमंडल महामंत्री डॉ श्वेता सहित 8 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल द्वारा डॉ सतीश द्विवेदी शिक्षा मंत्री बेसिक (स्वतंत्र प्रभार) कि उपस्थिति में राज्य परियोजना निदेशक श्री विजय किरण आनंद, बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ सर्वेंद्र विक्रम सिंह, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद श्रीमती रूबी सिंह तथा बेसिक शिक्षा विशेष सचिव शासन स्तर के अधिकारियों से गत 3 सितंबर 2019 को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश द्वारा माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री को संबोधित पंद्रह सूत्रीय ज्ञापन पर बिंदुवार चर्चा हुई। जिसमें उपस्थित अधिकारियों एवं संगठन के प्रतिनिधियों के मध्य कई बिंदुओं पर सहमति बनी।जिनके सम्बन्ध में मंत्री महोदय द्वारा शासनादेश जारी किए जाने का भरोसा प्रदेश नेतृत्व को दिलाया गया।प्रदेश महामंत्री एवं संयुक्त महामंत्री द्वारा विशेष जोर देकर प्रेरणा ऐप के माध्यम से शिक्षकों की निगरानी का जो माहौल बेसिक शिक्षा में बनाया जा रहा है और आए दिन शासन स्तर से तरह-तरह के बयान दिए जा रहे हैं,उन पर रोक लगाने और शिक्षकों पर विश्वास व्यक्त करते हुए बेहतर शिक्षा का माहौल बनाए जाने का आग्रह किया गया।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश ने शिक्षक समाज के व्यापक हित के दृष्टिगत आज 20 सूत्री मांग पत्र माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री को सौंपा और आग्रह किया गया कि संगठन और शासन के अधिकारियों के मध्य नियमित वार्ता के द्वारा उक्त मांग पत्र को वृहद शिक्षक समाज के हित में लागू किया जाए, जिससे शिक्षक सुरक्षित व सुखद वातावरण में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में सक्षम होगा।
शिक्षकों को सशर्त मिलेगा अवकाश, पर स्कूल नहीं होना चाहिए बंद
शिक्षकों को सशर्त मिलेगा अवकाश, पर स्कूल नहीं होना चाहिए बंद
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ :उत्तर प्रदेश प्राथमिक संवर्ग के अधिवेशन दिनांक 8,9 व 10 नवंबर 2019 में शिक्षकों के प्रतिभाग करने के संबंध में सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद का आदेश
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ :उत्तर प्रदेश प्राथमिक संवर्ग के अधिवेशन दिनांक 8,9 व 10 नवंबर 2019 में शिक्षकों के प्रतिभाग करने के संबंध में सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद का आदेश
प्रेरणा ऐप विरोध : कर्तव्य और शिक्षक सम्मान बचाने हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने चलाया अनोखा अभियान, शिक्षकों में खासा उत्साह , कर रहे जोर शोर से सहभागिता
प्रेरणा एप के विरोध में जहां एक तरफ शिक्षण कार्य को करते हुए कई संघ द्वारा जिला मुख्यालय तथा ब्लॉक स्तर पर आंदोलन की कार्यवाही की जा रही है जिसका कुछ ना कुछ असर बच्चों के शिक्षण कार्य पर भी दिखाई देता है परंतु इसी बीच राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का एक अनोखा तरीका सामने आया है राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर बहुत ही संगठित ढंग से प्रेरणा ऐप विरोध का तरीका खोज निकाला है इस तरीकों को देख शहरवासी तथा ग्रामीण वासी भी खासा उत्साहित नजर आ रहे हैं और सरकार के द्वारा किए गए मांगो को पूरा किए जाने के पश्चात ही कुछ शिथिलता के साथ प्रेरणा ऐप लगाने की बात कर रहे हैं
प्रेरणा ऐप विरोध का यह तरीका निश्चित तौर पर अपने कर्तव्यों तथा अपने सम्मान बचाने के बीच किया गया सर्वोत्तम उपाय है तथा संघ ने या अभी बात कबूल की कि जब तक पंजा सूत्री मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तथा प्रेरणा ऐप में शिथिलता नहीं दी जाएगी हस्ताक्षर अभियान चलता रहेगा और आने वाले समय में यह अभियान संपूर्ण प्रदेश स्तर तक किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर ग्रामीण वासी की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी
दुखद : शिक्षक दिवस के दिन खुद शिक्षक लड़ रहे अपने सम्मान की लड़ाई , एकजुट होकर कर रहे शिक्षक सम्मान दिवस आयोजन परंतु प्रशासन मना रहा शिक्षक दिवस , विभिन्न जिलों में हो रहे शिक्षक सम्मान दिवस के कार्यक्रम
बड़े ही दुख की बात है की आज 5 सितंबर जोकि अध्यापकों का दिन माना जाता सभी जगह अध्यापकों को पुरस्कृत किया जाता है समाज उनके बताए हुए रास्तों पर चलता है पर शायद कोई यह कल्पना नहीं कर सकता कि वह अध्यापक जो संपूर्ण समाज को आगे ले जाने का प्रयत्न करता है बालक का संपूर्ण विकास करता है आज खुद सड़कों पर अपने सम्मान के लिए लड़ा रहा है यह महज एक संयोग नहीं है परंतु शिक्षकों के ऊपर थोपे जाने वाली हिटलर वादी नियम और कानून जो उन्हें विवश करते हैं अपने सम्मान को प्राप्त करने के लिए लड़ाई करने पर , आज सभी अध्यापक एक है और तब तक एक रहेंगे जब तक उन्हें भरोसा नहीं हो जाता समाज में उनके पुराने पहचान की
समस्त शिक्षक भाई व बहनों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ यह अपील है कि सरकार द्वारा प्रेरणा ऐप लागू करने से सभी शिक्षकों के मान सम्मान व प्रतिष्ठा पर कुठाराघात किया गया है अतएव आप सभी से पुनःनिवेदन है कि प्रेरणा ऐप के विरोध में आज सभी शिक्षक साथी शत प्रतिशत अपनी ताकत दिखाकर प्रेरणा ऐप के विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
Breaking News : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने रखी 15 सूत्री मांग , EL , गृह जनपद ,प्रेरणा ऐप में शिथिलता , स्थानांतरण आदि पर सहमत नजर आए शिक्षा मंत्री ,जल्द कार्रवाई करने का दिया आश्वासन
आज दिनांक 03-09-2019 को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश महामंत्री माननीय भगवती सिंह जी नेतृत्व में माननीय शिक्षा मंत्री जी द्वारा प्रेरणा ऐप पर आयोजित बैठक महासंघ के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
माननीय शिक्षा मंत्री महोदय द्वारा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रेरणा ऐप सहित शिक्षकों की अन्य समस्याओं से संबंधित 15 सूत्रीय मांग पत्र पर बिंदुवार समीक्षा की गई और सबसे खास बात यह रही कि माननीय शिक्षा मंत्री महोदय द्वारा महत्वपूर्ण बिंदुओं का लेखन स्वयं अपनी डायरी पर किया गया।
महासंघ द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि प्रदेश के उच्चाधिकारियों व उनके संरक्षण में फल-फूल रहे एनजीओ द्वारा शिक्षकों के विरुद्ध सुनियोजित दुष्प्रचार कर उन्हें बदनाम किया जा रहा है। इससे समस्त शिक्षक समाज स्वयं को अपमानित महसूस कर रहा है। राष्ट्र निर्माण के प्रति संकल्पित शिक्षक समाज बेसिक शिक्षा के उत्थान हेतु प्रेरणा ऐप की अग्निपरीक्षा से गुजरने को तैयार है किंतु शिक्षक समाज की मूलभूत आवश्यकता एवं सामाजिक प्रतिष्ठा के दृष्टिगत प्रेरणा ऐप उल्लिखित विषयों के सुधार के पश्चात ही लागू किया जाए।
1. महासंघ की प्रथम मांग प्रत्येक विद्यालय में टेबलेट व आधारभूत संसाधन की उपलब्धता पर माननीय मंत्री जी ने कहा कि निश्चित रूप से ऐसा ही किया जाएगा। जब तक सभी प्रधानाध्यापकों को टेबलेट उपलब्ध नहीं करा दिए जाते तब तक यह व्यवस्था स्वैच्छिक है किसी भी शिक्षक के साथ जबरदस्ती नहीं की जाएगी। प्रेरणा ऐप लागू होने के पश्चात भी इसकी नियमित समीक्षा की जाएगी। जिससे यह शिक्षकों का सहयोगी बन सके और शिक्षकों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।
2. महासंघ की द्वितीय मांग शिक्षकों की तैनाती उनके निवास स्थान के नजदीक किए जाने पर माननीय मंत्री जी ने कहा कि शिक्षकों को शीघ्र ही अक्टूबर से उनके ग्रामसभा के निकट के विद्यालय में नियुक्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।
3. महासंघ की तृतीय मांग शिक्षकों के उनके निवास स्थान के नजदीक नियुक्त होने तक प्रत्येक माह के पास की और दिवस में न्यूनतम 30 मिनट की शिथिलता पर माननीय मंत्री जी ने कहा कि इस पर शीघ्र ही विचार कर निर्णय से आपको अवगत करवाया जाएगा।
4. प्राकृतिक आपदा और प्रतिकूल परिस्थितियों में प्रेरणा एप से शिक्षकों को छूट दिए जाने पर मंत्री जी ने विचार करने का आश्वासन दिया।
5. मध्यान भोजन की व्यवस्था से शिक्षकों को पृथक किया जाने पर मान. मंत्री जी ने कहा कि इस पर विचार किया जाएगा।
6. एमडीएम सहित अन्य गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त होने तक प्रधानाध्यापक को सप्ताह में 3 दिन 1-1 घंटे की छूट प्रदान की जाने पर माननीय मंत्री जी ने इस पर शीघ्र विचार किए जाने का आश्वासन दिया।
7. सातवी मांग चिकित्सकीय अवकाश, मातृत्व अवकाश, वेतन- एरियर भुगतान, विद्यालय में उत्पन्न तात्कालिक समस्या का निवारण सहित अन्य विभागीय कार्रवाई का नियत समय में निस्तारण की व्यवस्था पर माननीय मंत्री जी ने कहा कि मानव संपदा पोर्टल पर कई व्यवस्थाएं की गई हैं। और भी सुधार किए जाएंगे।
8. आठवीं मांग के संदर्भ में माननीय मंत्री जी ने डायरेक्टर महोदय से ई एल व पी एल व्यवस्थाओं पर विचार कर निर्णय लेने को कहा।
9. विद्यालय की स्वच्छता की दृष्टिगत विद्यालय में साफ-सफाई के लिए रसोइयों की भांति एक सफाई कर्मी रखने का निवेदन किया गया जिस पर माननीय शिक्षा मंत्री महोदय ने गंभीरता से विचार करने को कहा।
10. विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने हेतु प्रधानाध्यापक सहित प्रत्येक कक्षा के लिए सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की मांग की गई। जिस पर मान. मंत्री जी ने नियुक्ति की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने का आश्वासन दिया।
11. बिना स्पष्टीकरण प्राप्त किए शिक्षकों पर कोई भी कार्यवाही ना करने का निर्देश माननीय शिक्षा मंत्री महोदय ने शिक्षा निदेशक महोदय को दिया।
12. प्रेरणा ऐप के अंतर्गत खंड शिक्षा अधिकारी को भी सम्मिलित करने पर माननीय शिक्षा मंत्री महोदय ने अपनी सहमति प्रदान की।
13. शिक्षकों को गैर शिक्षण कार्यों से पृथक करने पर माननीय शिक्षा मंत्री महोदय ने अपनी सहमति प्रदान की पर इस कार्य को पूरा करने में कुछ समय लगने की बात कही।
14 माननीय शिक्षा मंत्री महोदय ने एबीआरसी को शीघ्र उनके मूल विद्यालय में वापस भेजे जाने, तहसीलदार व BDO स्तर के अधिकारी द्वारा ही विद्यालय का निरीक्षण किए जाने, विभिन्न जिलों में सीडीओ व जिलाधिकारी द्वारा शिक्षकों के साथ तरह-तरह के प्रयोग व शिक्षकों का उत्पीड़न रोकने का पत्र समस्त जिलाधिकारियों को लिखने का निर्देश निदेशक महोदय( बेसिक शिक्षा) को दिया। माननीय मंत्री जी ने कहा कि जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी शिक्षा विभाग द्वारा सौंपे कार्य की निगरानी ही कर सकते हैं।
माननीय मंत्री महोदय जी ने कहा कि हमारी सरकार शिक्षकों के मान सम्मान की सुरक्षा के प्रति कृतसंकल्प है। उन्होंने शिक्षकों से निश्चिंत रहकर शिक्षण कार्य करने की अपील की।
बैठक में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रांतीय संयुक्त महामंत्री शिव शंकर सिंह जी, अयोध्या मंडल के संगठन मंत्री पवन शंकर दीक्षित, जनपद सीतापुर के जिला अध्यक्ष अनिल मिश्रा जी, कार्यकारी जिलाध्यक्ष महेश मिश्र जी, संगठन मंत्री राजेश वर्मा जी व जनपद बाराबंकी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शशि भूषण सिंह जी उपस्थित रहे।