BASIC SHIKSHA : DBT के सम्बन्ध में बीएसए के निर्देश जारी, आधार प्रमाणीकरण में छात्रों की सही पहचान न होने पर प्र0अ0 होंगे जिम्मेदार

हाथरस : DBT के सम्बन्ध में बीएसए के निर्देश जारी, आधार प्रमाणीकरण में छात्रों की सही पहचान न होने पर प्र0अ0 होंगे जिम्मेदार

DBT FEEDING MOBILE AAP DOWNLOAD HERE 👆

यूपी की शान बना बरेली का परिषदीय स्कूल, 22 AC लगे हैं, 1660 वर्तमान के एडमीशन, सांसदों विधायको तक की सिफारिश तक आती है एडमीशन के लिए, 👏📕ऐसे विद्यालय- शिक्षा भी मुफ्त📕👏

Superb! 👌👌 बरेली का परिषदीय विद्यालय “जसौली” 22 AC लगे हैं, 1660 वर्तमान के एडमीशन, सांसदों विधायको तक की सिफारिश तक आती है एडमीशन के लिए,📕ऐसे विद्यालय- शिक्षा भी मुफ्त 📕👏


प्राइवेट स्कूलों की महंगी पढ़ाई और आधुनिक सुविधाओं के बीच अगर बेसिक शिक्षा परिषद के किसी स्कूल में एडमिशन के लिए पेरेंट्स को सांसद, विधायक, प्रशासनिक अफसरों तक का जुगाड़ लगाना पड़े तो यही समझा जाएगा कि देश वाकई बदल रहा है. ये बदलाव बरेली में बेसिक शिक्षा परिषद के एक स्कूल की वजह से है, जो अपनी खूबियों की वजह से प्रदेश में भी विशेष होने का गौरव हासिल कर रहा है.

कोरोना की पाबंदियां हटने के बाद जब यह विशेष स्कूल खुला तो यहां एडमिशन की होड़ लग गई. यहां एडमिशन के लिए परेंट्स सांसद, विधायक, मेयर से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक के यहां से सिफारिशी पत्र लेकर पहुंचे हैं. इसके चलते यह स्कूल प्रदेश ही नहीं शायद देशभर के परिषदीय स्कूलों में सबसे अधिक छात्र संख्या वाला स्कूल बन गया है. यहां नए सत्र में छात्रों की संख्या 1700 का आंकड़ा छूने वाली है.


22 एसी लगे हैं स्कूल में बरेली के कंपोजिट विद्यालय जसोली

को विशेष बनाया है शहर के ही एक उद्योगपति मारिया ग्रुप के चेयरमैन शकील ने. उन्होंने दो साल पहले इस स्कूल को अपने स्तर से ही हॉलैंड के सरकारी स्कूलों की तर्ज पर संवारने का संकल्प लिया था, इस स्कूल का पूरा परिसर ही टाइल्स से सज चुका है. हर क्लास की दीवारों और फर्श पर अलग-अलग रंग और डिजाइन के टाइल्स लगाए गए हैं. इस स्कूल में 22 एसी लगाए गए हैं.

चाहिए 51 टीचर्स

यहां अभी कुल छात्र संख्या 1660 है और इनके लिए टीचिंग स्टाफ है मात्र आठ. इनमें भी दो अनुदेशक है. स्कूल, के हेड टीचर हरीश बाबू शर्मा ने बताया कि आरटीई के तहत मानक निर्धारित किए गए हैं. इस मानक के अनुसार प्राथमिक स्तर पर 30 स्टूडेंट्स पर एक टीचर तो उच्च प्राथमिक स्तर पर 35 बच्चों पर एक टीचर होना अनिवार्य है. ऐसे में यहां 51 टीचर होने चाहिए.

दो पाली में चल रहा स्कूल

छात्र संख्या अधिक होने से इस स्कूल को दो पालियों में चलाना पड़ रहा है. स्कूल के हेड टीचर हरीश बाबू शर्मा ने बताया कि उनके पास 16 क्लास रूम्स है. इनमें अधिकतम 800 बच्चों तक को ही बिठाया जा सकता है. इसके चलते ही स्कूल को दो पलियों में चलाना पड़ रहा है.

लौटाए जा रहे हैं पेरेंट्स

स्कूल में एडमिशन के लिए परेंट्स में भारी उत्साह है. यहां अभी भी रोज 20 से अधिक परेंट्स बच्चों के एडमिशन के लिए पहुंचते है. स्कूल में पहले ही बच्चों की संख्या अधिक होने से हेड टीचर को इन पेरेंट्स से हाथ जोड़ने पड़ते हैं. वह हाथ जोड़कर इन परेंट्स से एडमिशन के लिए मना करते हैं.

परिषदीय शिक्षिका के खिलाफ अभद्र भाषा के प्रयोग पर लेखाकार बर्खास्त

रायबरेली में बछरावां क्षेत्र की एक महिला शिक्षिका के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले संविदा लेखाकार को बर्खास्त कर दिया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पर बीएसए ने सेवा प्रदाता एसएस इंटरप्राइजेज को लेखाकार को हटाकर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। ऑडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है।


कई दिनों से सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल हो रहा था। ऑडियो में जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया गया, उससे शिक्षकों में आक्रोश था। बछरावां क्षेत्र में तैनात एक महिला शिक्षिका को लेकर अपशब्दों का प्रयोग किया गया। ऑडियो वायरल होने के बाद बीएसए ने बछरावां के खंड शिक्षा अधिकारी से जांच कराई। इस दौरान लेखाकार नीलेश कुमार श्रीवास्तव ने अपने जवाब में शिक्षिका के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने की बात स्वीकार कर ली।


खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट आने के बाद बीएसए ने बीआरसी बछरावां के लेखाकार नीलेश कुमार श्रीवास्तव को हटा दिया है। उन्होंने सेवा प्रदाता एसएस इंटरप्राइजेज को संबंधित लेखाकार को हटाते हुए जवाब देने के आदेश दिए हैं। कार्रवाई के बाद शिक्षकों ने खुशी जताई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जांच के बाद लेखाकार को हटा दिया गया है। इस संबंध में सेवा प्रदाता को भी पत्र भेजा गया है।

लेकिन सेवा प्रदाता पर भी उठ गए सवाल
बछरावां बीआरसी में तैनात किए गए लेखाकार द्वारा शिक्षिका के साथ किए गए अभद्र व्यवहार के बाद सेवा प्रदाता पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। कुछ लोगों का कहना है कि लेखाकार के साथ ही सेवा प्रदाता पर भी कार्रवाई करनी चाहिए, क्योंकि कर्मचारी नियुक्त करने में सेवा प्रदाता ने आखिर किन मानकों का पालन किया। लेखाकार की करतूत के बाद सेवा प्रदाता पर उंगलियां उठ रही हैं।

श्रावस्ती: सपोर्टिव सुपर विजन के अंतर्गत किए गए निरीक्षण में अनुपस्थित कर्मचारियों का रुका वेतन

श्रावस्ती: सपोर्टिव सुपर विजन के अंतर्गत किए गए निरीक्षण में अनुपस्थित कर्मचारियों का रुका वेतन

परिषदीय विद्यालयों, बीआरसी, जिला कार्यालयों के निरीक्षण / पर्यवेक्षण हेतु प्रदेश स्तर से जनपदवार अधिकारी नामित, निरीक्षण प्रारूप सह सूची देखें

HATHRAS : परिषदीय विद्यालयों में अधिक छात्र संख्या के चलते दो पालियों में चलने वाले विद्यालयों की सूची एवं कार्ययोजना जारी, देखें

HATHRAS : परिषदीय विद्यालयों में अधिक छात्र संख्या के चलते दो पालियों में चलने वाले विद्यालयों की सूची एवं कार्ययोजना जारी, देखें

Teachers Transfer NEWS : परिषदीय शिक्षकों को जनपद के अंदर मिलेगा ट्रांसफर का मौका, जिन स्कूलों में पद रिक्त, पहले वहां मिलेगा आवेदन का मौका

🛑 सितंबर के पहले हफ्ते में शुरू हो सकती है अंत:जनपदीय स्थानांतरण

http://basicshikshak.com/block-level-transfersantarjanpadiya-transfer/

कानपुर : परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए राहतभरी खबर है। शिक्षक दो वर्ष से जिस स्थानांतरण प्रक्रिया का इंतजार कर रहे थे, वह शुरू होने वाली है। सितंबर के पहले हफ्ते में शिक्षकों के लिए अंतःजनपदीय ट्रांसफर की प्रक्रिया को हरी झंडी मिल सकती है। इस संबंध में अगस्त के पहले हफ्ते में बेसिक शिक्षा मंत्री ने अपने स्तर से दिशा निर्देश जारी कर दिए थे। – ऐसे में विभागीय स्तर पर सारी तैयारियां कर ली गई हैं। प्रक्रिया आनलाइन होने के साथ ही दो चरणों में पूरी की जाएगी।

बीएसए डा. पवन तिवारी ने बताया कि अंत: जनपदीय ट्रांसफर के तहत शिक्षकों को सबसे पहले उन स्कूलों में आवेदन का मौका मिलेगा, जहां पद रिक्त हैं। इसका सबसे ज्यादा लाभ ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षकों को मिल सकेगा। अब उनके पास नगर क्षेत्र में आने का भी मौका होगा ।

विभागीय नियमों के तहत अभी तक शिक्षकों की नियुक्ति ग्रामीण क्षेत्रों में होती रही है। जिले के आठ हजार शिक्षकों में 80 फीसद शिक्षक ग्रामीण क्षेत्र में ही हैं। कुछ दिनों पहले 69000 शिक्षक भर्ती में 500 से अधिक शिक्षकों को विकास खंडों में नियुक्ति दी गई।

परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की सेवाकाल में मृत्यु हो जाने पर उनके परिवार को पारिवारिक पेंशन के साथ मृत्यु ग्रेच्युटी (उपादान) के सम्बन्ध में ।

परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की सेवाकाल में मृत्यु हो जाने पर उनके परिवार को पारिवारिक पेंशन के साथ मृत्यु ग्रेच्युटी (उपादान) के सम्बन्ध में ।

प्रधानाध्यापक को पीटने वाली शिक्षामित्र का मानदेय रोका सेवा समाप्ति का नोटिस भी: पिटे प्रधानाध्यापक और वीडियो वायरल करने वाला सहायक अध्यापक निलंबित Video of fight between in-charge headmaster and female educationist goes viralVideo of fight between in-charge headmaster and female educationist goes viral

सिद्धार्थनगर। पिटाई का वीडियो वायरल होने के मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापषक को मारने वाली महिला शिक्षामित्र का मानदेय रोककर सेवा समाप्ति का नोटिस थमा दिया गया है। मामले से जुड़े खुनियांव ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय अगरदीडीह के प्रभारी प्रधानाध्यापफः मनोज यादव और सहायक अध्यापक तेजपाल सिंह को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया। प्रधानाध्यापक पर विभाग की छवि धूमिल करने और सहायक अध्यापक पर मारपीट करने, विभाग की छवि बिगाड़ने और अनुशासनहीनता के आरोप हैं। बीईओ की रिपोर्ट पर बीएसए राजेंद्र सिंह ने उक्त कार्रवाई की है। मामले की विभागीय जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गई है। अगरदीडीह के प्राथमिक विद्यालय में महिला शिक्षामित्र ने प्रभारी प्रधानाध्यापक की चप्पल से पिटाई की थी। इसका वीडियो बृहस्पतिवार को वायरल हो गया।

वायरल वीडियो में महिला शिक्षामित्र video क्लिक करें

इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) खुनियांव ने मामले का स्वतः संज्ञान लेकर जांच की और रिपोर्ट बीएसए को भेज दी। बीईओ की रिपोर्ट के अनुसार, सहायक अध्यापक तेजपाल सिंह ने मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल किया था। इसके अलावा प्रभारी प्रधानाध्यापक के साथ मारपीट, सहकर्मियों एवं उच्चधिकारियों से अभद्र व्यवहार करना और उपस्थित पंजिका पर फर्जी हस्ताक्षर करने का भी आरोप है। वहाँ, प्रभारी प्रधानाध्यापक पर शिक्षामित्र ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

प्रधानाध्यापक की पिटाई के मामले में शिक्षामित्र ने छेड़खानी का आरोप लगाया है। प्रधानाध्यापक और शिक्षक को निलंबित किया गया है, जबकि शिक्षामित्र को सेवा समाप्ति का नोटिस दिया गया है। विभागीय जांच के लिए तीन सदस्थीय समिति गठित की गई है। जांच में जो दोषी पाया जाएगा,उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
– राजेन्द्र सिंह, बीएसए

स्कूल से लौट रहे शिक्षक पर जानलेवा हमला, गंभीर


(बहराइच ) । स्कूल से लौट रहे शिक्षक पर रास्ते में अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। शिक्षक को गंभीर चोटें आई हैं। आनन-फानन में शिक्षक को मेडिकल कॉलेज बहराइच में भर्ती कराया गया है। हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

रिसिया थाना क्षेत्र के सुकर्दपुरवा गांव निवासी ओम पाठक उच्च प्राथमिक विद्यालय जमालुद्दीन जोत में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं। रोजाना की तरह वह बृहस्पतिवार को भी वह स्कूल गए थे। दोपहर के बाद वह स्कूल से लौट रहे थे । आरोप है कि रास्ते में किशुनपुर गांव को जाने वाले मार्ग पर अज्ञात हमलावरों ने उनको रोक लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से शिक्षक को नानपारा सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। मटेरा थानाध्यक्ष आरपी यादव ने बताया कि जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

निरीक्षण करने पहुंचे BEO को शिक्षिका ने स्कूल में बनाया बंधक, एक घंटे बाद निकाला कमरे से बाहर

श्रावस्ती : प्राथमिक विद्यालय धुसवा में जांच करने पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी को शिक्षिका पर रौब झाड़ना भारी पड़ गया
श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी को वहां की शिक्षिका ने स्कूल के कमरे में बंधक बना लिया। करीब घंटे भर के बाद खंड शिक्षा अधिकारी को कमरे से बाहर निकलने दिया। यह मामला प्रदेश भर में सुर्खियां बन गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक श्रीवस्ती जिले के गिलौला ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय धुसवा में जांच करने पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी को शिक्षिका पर रौब झाड़ना भारी पड़ गया। शिक्षका ने पति के साथ मिलकर खंड को कमरे में करीब एक घंटे तक खंड शिक्षा अधिकारी को बंधक बनाए रखा। इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी शिक्षका के आगे हाथ जोड़ते भी नजर आए।

बता दें प्राथमिक विद्यालय धुसवा में गुरुवार की सुबह खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार राणा निरीक्षण करने गए थे। उनके पहुंचने पर प्रधान शिक्षिका शीला कुमारी स्कूल में मौजूद नहीं थीं। इस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने फोन कर समय से स्कूल न पहुंचने का कारण पूछते हुए उन्हें आड़े हाथों लिया।

*खंड शिक्षा अधिकारी की फटकार के चलते पति के साथ बाइक से स्कूल आ रही शिक्षका हड़बड़ाहट में गिर गई। इससे दोनों घायल हो गए। शिक्षिका का मोबाइल फोन भी खराब हो गया। पति के साथ स्कूल पहुंची शिक्षिक से देरी के लिए खंड शिक्षा अधिकारी ने फिर नाराजगी जताई।*

इस पर प्रधान शिक्षका और उनके पति खंड शिक्षा अधिकारी पर विफर पड़े और उन्हें कमरे में बंद कर इलाज कराने के लिए चले गए। लगभग एक घंटे के बाद वापस लौटने पर खंड शिक्षा अधिकारी को कमरे से बाहर निकाला।

खंड शिक्षा अधिकारी अपने चार पहिया वाहन में सवार होकर वहां से निकलने लगे तो स्थानीय ग्रामीणों के साथ शिक्षिका और उसके पति ने जबरन वाहन को रोक लिया। खंड शिक्षा अधिकारी को को कुर्सी पर बिठाकर शिक्षिका टूटी मोबाइल का पैसा मांगने लगी। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी शिक्षिका के सामने हाथ जोड़ते नजर आए। इसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।