फतेहपुर – टेक्निकल डिग्री धारकों को नहीं देनी कोई स्नातक वेरिफिकेशन फीस

फतेहपुर के बहुत से नवनियुक्त अभ्यर्थियों खासकर जिन्होंने बीटेक या कोई टेक्निकल डिग्री की है के लिए स्नातक की डिग्री के वेरिफिकेशन के लिए बहुत ज्यादा उपाओह की स्थिति है क्योंकी इन सभी यूनिवर्सिटीज की डिग्री अब ऑनलाइन वेरीफाई होती है जैसे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी की डिग्री 1 सितंबर 2018 के बाद से ऑनलाइन वेरीफाई होगी जिसके लिए जिस विभाग में जॉइनिंग हुई ह उसके अधिकारी द्वारा वेरिफिकेशन के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन भरना होगा परंतु विभाग के किसी भी अधिकारी के द्वारा उक्त विषय मे कोई जानकारी नही दी गई । आज बीएसए कार्यालय द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार टेक्निकल यूनिवर्सिटी के अभ्यर्थियों को वेरिफिकेशन के लिए कोई पैसा नहीं देना है उन्हें बस अपने डाक्यूमेंट्स जमा करने हैं ।

एक्सक्लूसिव: 68500 शिक्षक भर्ती में 62 फीसदी आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 41556 सहायक शिक्षकों की भर्ती में 62 फीसदी आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नौकरी मिली है। सामान्य वर्ग के 38 प्रतिशत अभ्यर्थी ही भर्ती की रेस में थे। बेसिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव डॉ. प्रभात कुमार ने 68500 सहायक शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में वर्गवार सफल अभ्यर्थियों का आंकड़ा ट्विटर साझा किया है।

शिक्षक भर्ती को लेकर ट्विटर पर एक अफवाह फैलाई जा रही थी कि सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को फायदा दिलाने के लिए 68500 लिखित परीक्षा का कटऑफ 45/40 कर दिया गया। इसके चलते 33/30 अंक पाने वाले ओबीसी व एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थी भर्ती की रेस से बाहर हो गए। इस पर डॉ. प्रभात कुमार ने दो दिन पहले ट्विटर पर सफल अभ्यर्थियों के आंकड़े साझा किए।

उनके अनुसार 41556 सफल अभ्यर्थियों में से 15772 (37.95 या 38 प्रतिशत) सामान्य वर्ग के हैं। 19168 ओबीसी (46.12 या 46 प्रतिशत) और 6616 एससी/एसटी (15.92 या 16 फीसदी) वर्ग के अभ्यर्थी हैं। इससे साफ है कि नौकरी की रेस में 62 प्रतिशत ओबीसी व एससी/एसटी वर्ग के बेरोजगार हैं।

41556 में से 15772 अभ्यर्थी सामान्य वर्ग के हुए हैं सफल
ओबीसी के 19168 और एससी एसटी के 6616 अभ्यर्थी हुए पास
41556 में से 15772 अभ्यर्थी सामान्य वर्ग के हुए हैं सफल
ओबीसी के 19168 और एससी एसटी के 6616 अभ्यर्थी हुए पास

सीबीएसई बोर्ड के 10 वीं तथा 12 वीं से उत्तीर्ण अध्यापकों को वेरिफिकेशन के लिए नही देनी डीडी

सीबीएसई बोर्ड से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों  जिनका 68500 भर्ती में सिलेक्शन हुआ है उनके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के संदर्भ में मेरी बात सीबीएसई बोर्ड में हुई है ( आप भी इस 05322400119 पर बात कर सकते हैं )प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी भी सरकारी विभाग में चयनित उम्मीदवार को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा ।

यह होती है पूरी प्रक्रिया –

सर्वप्रथम जिस सरकारी विभाग में अभ्यर्थी चयनित हुआ है उस विभाग के मुख्य अधिकारी द्वारा मार्कशीट को हस्ताक्षरित करके  बोर्ड को भेजा जाता है फिर बोर्ड द्वारा वेरीफाई करके उसे संबंधित अधिकारी को फिर भेज दिया जाता है ।

शिक्षा विभाग में यह कार्य बीएसए द्वारा हस्ताक्षर करके भेजने पर होता है ।

प्रत्येक मनुष्य को मर्यादापूर्वक व गौरवपूर्ण जीवन जीने का अधिकार है तथा उन्हें मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध हों, येअति आवश्यक है। आओ आज विश्व मानवाधिकार दिवस पर मनुष्य के मौलिक अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित हो, इसका हम सभी प्रण लें ! समस्त देशवासियों को इस दिवस की अनंत शुभकामनाएँ।

कानपुर यूनिवर्सिटी : वेतन भुगतान हेतु निम्न अकाउंट नंबर तथा इनके नाम बनवाएं डिमांड ड्राफ्ट

जिनका ग्रेजुएशन CSJM का है
उनके लिए C.S.J.M.U. KANPUR ACC NO- 349502050000603 ,IFSC-UBIN0534951 (UNION BANK) को 300RS RTGS कराकर और ग्रेजुएशन की फोटोकॉपी करवाकर जमा करे
और सभी लोग अपनी detail के साथ अपना फ़ोन न. जरूर लिखे

शिक्षा विभाग तथा सरकारी नौकरी से जुड़ी हुई सभी   official खबरों की अपडेट जानने के के लिए daily विजिट करें-  basicshikshak.com
Facebook page – basicshikshak.com                             share kare 🙏🙏🙏

68500 सहायक अध्यापक भर्ती में चयनित शिक्षक 10 को हों कोर्ट में पेश

68500 सहायक अध्यापक भर्ती में चयनित शिक्षक 10 को हों कोर्ट में पेश

68500 शिक्षक भर्ती : 68500 शिक्षक भर्ती की सीबीआई जांच शुरू, अधिक अंक वाले नाकाम कम अंक वालों का चयन

68500 शिक्षक भर्ती : 68500 शिक्षक भर्ती की सीबीआई जांच शुरू, अधिक अंक वाले नाकाम कम अंक वालों का चयन

बड़ी खबर: 68500 शिक्षक भर्ती का मामला , टीचर भर्ती मामले में सीबीआई ने एफआईआर लिखी, हाईकोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई एफआईआर