फतेहपुर:- फतेहपुर जनपद में निम्न खंड शिक्षा अधिकारियों की हुई नवीन तैनाती एवं निम्न खंड शिक्षा अधिकारी हुए स्थानांतरित
➡️ BEO Trasnfer 2022
फतेहपुर से स्थानांतरित-
1- राजीव रंजन (जौनपुर) 2- देवेंद्र कुमार सिंह ( उन्नाव) 3-सुनील कुमार सिंह (कानपुर) 4- विश्वनाथ पाठक ( उन्नाव) 5- राजीव गंगवार( बलिया) 6- 7- फतेहपुर में आये-
1- पवन कुमार द्विवेदी (कन्नौज) 2- जिलेदार सिंह (कानपुर) 3- राजेश कुमार (उन्नाव) 4- संजय कुमार सिंह (प्रयागराज) 5- नरेंद्र सिंह (प्रयागराज). 6-श्रीमती दीप्ति रिझारिया (झांसी) 7-विनोद कुमार (उन्नाव)
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बेसिक शिक्षा कर्मचारियों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा हेतु महानिदेशक के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दे त्वरित विरोध दर्ज कराया
राज्य कर्मचारियों के तर्ज पर आयुष्मान योजना के तहत कैशलेस इलाज की सुविधा बेसिक शिक्षा परिषद के कर्मचारियों को भी मिलनी चाहिए। विदित है कि राज्य कर्मचारी जिला अस्पतालों के साथ चिकित्सा संस्थानों मेडिकल कॉलेज में भी मुफ्त इलाज करा सकेंगे। इस योजना के अंतर्गत 5लाख तक का मुफ्त इलाज निजी अस्पतालों में भी कराया जा सकता है। शिक्षकों की आकस्मिक दुर्घटनाओं एवं उत्पन्न स्वास्थ संबंधित गंभीर जटिलताओं के दृष्टिगत राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त शिक्षकों हेतु कैशलेस चिकित्सा सुविधा लागू किए जाने की मांग उत्तर प्रदेश शासन से निरंतर करता रहा है। परंतु उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक दिनांक 31 12 2021 में लिए गए निर्णय में केवल राज्य कर्मचारी व पेंशनर को ही यह सुविधा दी जाने की घोषणा की गई है जिससे उत्तर प्रदेश के समस्त बेसिक शिक्षा के शिक्षकों में असंतोष व्याप्त है। अभीहाल ही में कोरोना महामारी की जीवन की अनिश्चिता में शिक्षक पैसेके अभाव में बिना इलाज के ,अपने जीवन को खोने को मजबूर हुए है। आक्रोशित और दुखी शिक्षकों की मांग को रखते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राज्य कर्मचारियों व पेंशनर्स की तरह बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत कार्यरत सभी शिक्षकों को भी कैशलेस चिकित्सा सुविधा से आयोजित करने की मांग करता है। प्रांतीय पदाधिकारी अध्यक्ष अजीत सिंह,महामंत्री भगवती सिंह, संगठन मंत्री शिव शंकर सिंह के निर्देशानुसार मंडल लखनऊ अध्यक्ष महेश मिश्रा तथा कार्यकारी अध्यक्ष रीना त्रिपाठी ने टीम के साथ महानिदेशक को सौंपा ज्ञापन।
ओमिक्रोन का हवाला : केंद्र सरकार के कर्मचारियों को जुलाई 2022 तक महंगाई भत्ता और महंगाई राहत पर लगा ग्रहण , देखे सेंट्रल गवर्नमेंट ऑर्डर,क्या यह भी है फेक
NOTE:-
dearness allowance and dearness relief to Central Government employee till July 2022
विषय: जुलाई 2022 तक केंद्र सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और महंगाई राहत।
अधोहस्ताक्षरी को यह कहने का निदेश हुआ है कि OMICRON (COVID-19) के बढ़ते मामलों को देखते हुए, SARS-2), यह निर्णय लिया गया है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ता और केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों को मौजूदा दरों पर देय महंगाई राहत को स्थगित रखा जाए ताकि किसी भी अभूतपूर्व स्थिति से निपटा जा सके।
जब कभी भी 1 जनवरी 2022 से देय महंगाई भत्ता और महंगाई राहत जारी करने का निर्णय सरकार द्वारा लिया जाता है, महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दरों को 1 जनवरी 2022 से प्रभावी रूप से बहाल कर दिया जाएगा और इसे संचयी में शामिल कर लिया जाएगा। संशोधित दर..
ये आदेश केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों और केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों पर लागू होंगे। सभी मंत्रालयों के वित्त विभाग को अतिरिक्त व्यय जैसे – टीए, मानदेय, सीटीजी आदि को उचित के रूप में नियंत्रित करने का निर्देश दिया जाता है।
रसद सहायता, चिकित्सा सहायता आदि में मानव संसाधनों का प्रभावी ढंग से उपयोग करने के लिए, ऐसे मंत्रालय उचित समझे जाने पर स्थानांतरण और पोस्टिंग को नियंत्रित कर सकते हैं। (आनंद प्रकाश) कार्यपालक निदेशक, वित्त (बजट)।
बेसिक शिक्षा विभाग में मिशन प्रेरणा का पाठ्यक्रम रद्द हुआ। अब निपुण भारत का होगा लागू। भाषा लक्ष्य
मिशन प्रेरणा हेतु
कक्षा 1 – 5 शब्द पहचान ले कक्षा 2 – 20 शब्द प्रति मिनट पढ़ ले कक्षा 3 – 30 शब्द प्रति मिनट पढ़ ले
निपुण भारत हेतु
कक्षा 1 – सरल वाक्य 4-5 शब्द वाले अर्थ के साथ पढ़ ले कक्षा 2 – 45 से 60 शब्द प्रति मिनट पढ़ ले अर्थ के साथ कक्षा 3 – न्यूनतम 60 शब्द प्रति मिनट पढ़ ले अर्थ के साथ
गणित लक्ष्य
मिशन प्रेरणा हेतु
कक्षा 1 – 5 अंक पहचान ले कक्षा 2 – जोड़ व घटाव बिना हासिल के कक्षा 3 – जोड़ व घटाव हासिल के साथ
निपुण भारत हेतु
कक्षा 1 – 99 तक की संख्याओं को पढ़ व लिख ले। सरल जोड़ व घटाव कर ले। कक्षा 2 – 999 तक की संख्याओं को पढ़ व लिख ले। 99 तक की संख्याओं का घटाव कर ले। कक्षा 3 – 9999 तक की संख्याओं को पढ़ व लिख ले। सरल गुणा हल कर ले।
निपुण भारत:- मिशन प्रेरणा फेस 2 “निपुण भारत” के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में आदेश हुआ जारी, कक्षा 1-3 तक के बच्चों में इन योग्यताओं को किया जाएगा विकसित, देखें पूरा सिलेबस
राज्यकर्मियों को पांच लाख रुपये तक कैशलेस इलाज की सुविधा
लखनऊ : राज्य कर्मचारियों व पेंशनर्स को अब पांच लाख रुपये तक कैशलेस इलाज की सुविधा दी जाएगी। पंडित दीन दयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। निजी अस्पतालों में इलाज कराने पर कर्मचारियों को यह सहायता राशि दी जाएगी। वहीं, दूसरी ओर अब मेडिकल कालेजों और संजय गांधी पीजीआइ जैसे विशिष्ट संस्थानों में भी कर्मचारियों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी। अभी तक सिर्फ जिला अस्पतालों में उन्हें यह सुविधा दी जाती थी। अब इसका दायरा बढ़ा दिया गया है। इस फैसले से 16 लाख राज्य कर्मचारियों और 12 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा।
उप्र सरकारी सेवक (चिकित्सा परिचर्या) नियमावली-2011 यथा संशोधित 2016 (द्वितीय संशोधन) में आवश्यक संशोधन किए जाने को हरी झंडी दे दी गई है। राज्य कर्मचारियों व पेंशनर्स को नए साल पर सरकार की ओर से बड़ा तोहफा दिया गया है।
14 मेडिकल कालेजों के संचालन के लिए सोसाइटी : निर्माणाधीन 14 मेडिकल कालेज और इससे संबद्ध जिला चिकित्सालय व रेफरल अस्पतालों के संचालन के लिए सोसाइटी के गठन को भी कैबिनेट से मंजूरी दे दी गई है। सोसाइटी के माध्यम से ही इन मेडिकल कालेजों के संचालन के लिए नीतिगत निर्णय लिए जाएंगे। यह अन्य चिकित्सा संस्थानों के कार्य परिषद की तर्ज पर ही कार्य करेगी।
एक जनवरी 2022 से महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि संभावित
प्रयागराज : एक जनवरी 2022 से केंद्रीय कर्मियों एवं पेंशनरों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत वृद्धि की संभावना है। नवंबर 2021 का औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (कन्ज्यूमर प्राइस इंडेक्स) आधार वर्ष 2021 केआधार पर 362 अंक हुआ है।
यदि दिसंबर 2021 में भी सूचकांक में कोई वृद्धि या कमी नहीं होती और सूचकांक स्थिर रहता है तब भी महंगाई भत्ते के लिए 12 माह के सूचकांक का औसत 351.41 होगा।
एक जनवरी 2022 से केंद्रीय कर्मियों एवं पेंशनरों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत वृद्धि की संभावना है। नवंबर 2021 का औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (कन्ज्यूमर प्राइस इंडेक्स) आधार वर्ष 2021 के आधार पर 362 अंक हुआ है। यदि दिसंबर 2021 में भी सूचकांक में कोई वृद्धि या कमी नहीं होती और सूचकांक स्थिर रहता है तब भी महंगाई भत्ते के लिए 12 माह के सूचकांक का औसत 351.41 होगा।
इस पर कुल मिलाकर अब तक 34 प्रतिशत डीए देय होगा। चूंकि 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता पहले ही मिल रहा है, इसलिए जनवरी 2022 से शुद्ध अतिरिक्त महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत ही होगा। न इससे अधिक देय होगा और न ही कम। दशकों से डीए की सटीक गणना कर रहे एजी ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी का मानना है कि यदि दिसंबर 2021 के सूचकांक में आधार वर्ष 2001 के आधार पर 14 अंकों की कमी होती है तो महंगाई भत्ता दो प्रतिशत देय होगा। किंतु यदि 18 अंकों की वृद्धि होती है तो महंगाई भत्ता चार प्रतिशत देय होगा।
किसी एक माह में सूचकांक में इतनी कमी या वृद्धि संभव नहीं है। अतः महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत ही देय होगा। दिसंबर 2021 का सूचकांक जनवरी माह के अंतिम तिथि में ज्ञात होगा। उन्होंने बताया कि सातवें वेतन आयोग द्वारा निर्धारित मूल वेतन एवं मूल पेंशन पर महंगाई भत्ता देय होने पर लगभग 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों एवं लगभग 65 लाख केंद्रीय पेंशनर तथा उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के कर्मचारी एवं पेंशनर लाभान्वित होंगे। इस महंगाई भत्ते का भुगतान आगामी अप्रैल या उसके बाद होगा।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्य़ालयों /मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में वर्ष 2022 में दिये जाने वाले अवकाशों की तालिका का प्रेषण। UP Primary, UPS School Holiday Calendar List 2022
बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों एवं मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में वर्ष 2022 में दिये गये जाने वाले अवकाशों की तालिका जारी, देखें और करें डाउनलोड